एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड ऐड तथा डिलीट डिलीट करने की प्रक्रिया समझाइये? - emes ekses mein rileshanaship kya hai rileshanaship ko ed aid tatha dileet dileet karane kee prakriya samajhaiye?

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड ऐड तथा डिलीट डिलीट करने की प्रक्रिया समझाइये? - emes ekses mein rileshanaship kya hai rileshanaship ko ed aid tatha dileet dileet karane kee prakriya samajhaiye?

विषय-सूचि

  • रिलेशनशिप क्या है? (what is relationship in ms access in hindi)
  • रिलेशनशिप के प्रकार (types of relationship in ms access in hindi)
  • रिलेशनशिप कैसे क्रिएट करें? (how to create relationship in ms access in hindi)

रिलेशनशिप क्या है? (what is relationship in ms access in hindi)

एमएस एक्सेस में दो अलग-अलग टेबल के डाटा को कम्बाईन करने के लिए रिलेशनशिप का प्रयोग किया जाता है।

रिलेशनल डेटाबेस में दो टेबल के डाटा आपस में जुड़े होते हैं यानि उनमे कोई न कोई सम्बन्ध होता है। एमएस एक्सेस के डेस्कटॉप एप्प में Relationships कमांड में जाकर रिलेशनशिप क्रिएट किया जा सकता है।

यूँ समझ लीजिये कि रिलेशनशिप का प्रयोग दो टेबल के बीच क्रॉस-रिफरेन्स देने के लिए किया जाता है। आगे हम जानेंगे कि इसके कितने प्रकार हैं और इसे बनाते कैसे हैं।

रिलेशनशिप के प्रकार (types of relationship in ms access in hindi)

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप तीन प्रकार के होते हैं:

  1. वन टू वन- इस रिलेशनशिप में एक टेबल के अंदर के रिकार्ड्स से सम्बन्धित दुसरे टेबल में ज्यादा से ज्यादा एक रिकॉर्ड ही होता है। ये तभी बनता है जब सम्बन्धित फील्ड एक प्राइमरी की हो।
  2. वन टू मैनी- इसे मास्टर डिटेल या पैरेंट-चिल्ड्रेन रिलेशनशिप भी कहा जाता है। ये बहुत ही सामान्य है।  इसके अंदर एक टेबल का दुसरे के अंदर बहुत सारे मिलान हो सकते हैं लेकिन दोस्सरे टेबल का पहले टेबल के रिकार्ड्स में सिर्फ एक ही मिलान होगा। ये तभी बनता है जब दोनों रिलेटेड फील्ड प्राइमरी की हो और उनके इंडेक्स भी unique हो।
  3. मैनी टू मैनी– इस रिलेशनशिप में दो टेबल के अंदर के रिकार्ड्स में आपस में कितने भी मिलान यानी matches हो सकते हैं। इसे आप दो ओने टू मैनी रिलेशनशिप समझ लीजिये जिसमे तीसरा टेबल का प्राइमरी की बांकी दोनों के फॉरेन की को रखता है।

अभी आपने जाना कि रिलेशनशिप के कितने प्रकार होते हैं अब हम एमएस एक्सेस में इसे बनाने की प्रक्रिया सीखेंगे।

रिलेशनशिप कैसे क्रिएट करें? (how to create relationship in ms access in hindi)

एक्सेस के डेस्कटॉप डेटाबेस में रिलेशनशिप क्रिएट करने की प्रक्रिया निम्न है:

इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

Post navigation

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड तथा डिलीट करने की प्रक्रिया को समझाइए?

जहााँ पर एक सेअधिक टेबि का उपयोग हो रहा हैं, वहााँ क्वेरी का महत्व और अधिक बढ़ जाता हैं। क्वेरी की सहायता से प्रयोगकताय इस्छछत डाटा को तेजी सेप्राप्त कर सकता हैं। Access में क्वेरी सेप्राप्त डाटा को Form, Report आहद में भी प्रयोग कर सकते हैं।

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप क्या है रिलेशनशिप को एड Add तथा डिलीट delete करने की प्रक्रिया समझाइये 16?

RDBMS में जब दो tables के बिच Relationship स्थापित की जाती है, तब Data एक दूसरे पर आधारित हो जाते हैं|.
डाटा के बिच परस्पर एक सम्बन्ध बन जाता है ।.
Relationship बनने के बाद Data अपने से सम्बंधित Data के साथ समूह में प्राप्त किये जा सकते है,.
इस कारण से Data के बिच एक से अधिक प्रकार से Relationship बनती है।.

रिलेशनशिप को ऐड तथा डिलीट कैसे करते हैं?

अब डेटिंग ऐप डिलीट कर दें! फिलहाल सीरियस रिलेशनशिप को कुछ समय के लिए भूल जाते हैं

एमएस एक्सेस में रिलेशनशिप से आप क्या समझते हैं?

एक संबंध, डेटाबेस के संदर्भ में, एक ऐसी स्थिति है जो दो संबंधपरक डेटाबेस तालिकाओं के बीच मौजूद होती है जब एक तालिका में एक विदेशी कुंजी होती है जो दूसरी तालिका की प्राथमिक कुंजी को संदर्भित करती है ।