डाक स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें? - daak speed post kaise chek karen?

यह वेबसाइट डाक विभाग, संचार मंत्रालय, भारत सरकार की है।   टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा निर्मित एवं अनुरक्षित है। 
सामग्री का स्वामित्व और उनको अद्यतित करने की जिम्मेदारी डाक विभाग के पास है। पिछला अपडेट: 02 नवम्बर 2022

दोस्तों अगर डाकघर (Speed Post) के माध्यम से आपके पास कोई जरूरी दस्तावेज या अन्य चीजें आपके पास भेजी गई है | लेकिन अभी तक आपके पास नहीं पहुंची तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए | क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से मैं पूरे विस्तार के साथ आपको बताने वाला हूं, कि आप Apna Speed Post Tracking Kaise Kare | कि आपका स्पीड पोस्ट पार्सल अभी कहां पहुंचा है, या कितने दिनों के बाद आपके पास आ जाएगा | चलिए सबसे पहले हम विस्तार से जानते हैं कि स्पीड पोस्ट क्या होता है|

इसे भी पढ़ें

Contents

  • 1 स्पीड पोस्ट क्या होता है? | Speed Post Kya Hota Hai
  • 2 स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे पता करें?| Apna Speed Post Tracking Kaise Kare
    • 2.1 भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट के माध्यम से स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे चेक करें?
    • 2.2 मोबाइल एप्प से अपना Speed Post Tracking Kaise Dekhye?
    • 2.3 S.M.S. के द्वारा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें?
  • 3 स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के अंतर्गत किन वस्तुओं को ट्रैक किया जा सकता है?
  • 4 स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग संबंधित हेल्पलाइन नंबर
  • 5 स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का फायदा
  • 6 Apna Speed Post Tracking Kaise Kare (FAQ)
  • 7 निष्कर्ष
  • 8 इसे भी पढ़ें

स्पीड पोस्ट क्या होता है? | Speed Post Kya Hota Hai

जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में भारतीय डाक सेवा पहले की अपेक्षा ज्यादा विकसित हो गए हैं | आज के वक्त में बदलती डिजिटल दुनिया के कारण भारतीय डाक सेवा भी अपने अंदर कई प्रकार की ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करती है | आज के वक्त में देश-विदेश रजिस्टर्ड पोस्ट स्पीड पोस्ट, पार्सल, जैसी फास्ट सर्विस भारतीय डाक सेवा प्रदान करती है | और अगर देखा जाए भारत में लगभग 1500000 से भी ज्यादा शहरों और गांवों में डाकघर खुल गए हैं|

आज के वक्त में आप घर बैठे किसी भी भारतीय डाक सेवा का लाभ उठा सकते हैं, और अपना सामान भारत के किसी भी कोने में बड़ी आसानी से सुरक्षित तरीके से भेज सकते हैं | और इसके साथ ही घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से बड़ी आसानी से ऑनलाइन अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग भी कर सकते हैं | कि आपका Speed Post Parsal 2022 अभी कहां तक पहुंचा है या कितने दिनों तक आपके पास पहुंच जाता जाएगा|

अगर आप भी पार्सल ट्रैकिंग नंबर से भारतीय डाक Speed Post Location Check चेक करना चाहते हैं | या फिर स्पीड पोस्ट का पता करना, Speed Post Tracking Number 2022, स्पीड पोस्ट की लोकेशन, इंडियन डाक सेवा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करना | आज के इस आर्टिकल में मिलेगा, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए चलिए आगे हम जान लेते हैं मोबाइल फोन से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें|

दोस्तों यहां पर आपको हम बता दें कि आप अपना स्पीड पोस्ट का लोकेशन दो प्रकार से चेक कर सकते हैं पहला है वेबसाइट के माध्यम से दूसरा है मोबाइल ऐप के माध्यम से तू चली सबसे पहले हम जान लेते हैं|

भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट के माध्यम से स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे चेक करें?

1.अपना Speed Post Tracking Dekhne के लिए आपको सबसे पहले भारतीय डाक सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।

डाक स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें? - daak speed post kaise chek karen?

2.यहां पर आपको स्पीड पोस्ट नंबर/Consignment Number/Tracking ID/Parsal Tracking Number तथा कैप्चा कोड भर कर Track Now पर क्लिक करना है|

डाक स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें? - daak speed post kaise chek karen?

3.क्लिक करते ही आपके सामने आपकी स्पीड पोस्ट का पूरी डिटेल खुल जाएगा|

मोबाइल एप्प से अपना Speed Post Tracking Kaise Dekhye?

1.इसके लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर सर्च करना है Speed Post Tracking

डाक स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें? - daak speed post kaise chek karen?

2.आपको इंस्टॉल पर क्लिक करके स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ऐप डाउनलोड कर लेना है|

3.डाउनलोड करने के बाद जब इसे ओपन करेंगे, तो आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा|

डाक स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें? - daak speed post kaise chek karen?

4.यहां पर आपको अपना Tracking ID Number (Consignment Number) भरकर Track पर क्लिक करना है|

5.क्लिक करते ही आपके सामने आपका स्पीड पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी, लोकेशन दिखाई देने लगेगी|

6. कि आपका स्पीड पोस्ट अभी कहां पहुंचा है, और कितने दिनों में आपके पास पहुंच जाएगा|

S.M.S. के द्वारा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें?

Speed Post Tracking SMS के माध्यम से अगर आप अपना Speed Post Location Tracking Check करना चाहते हैं | तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में लिखना है इस प्रकार से Speed Post Tracking <Space>स्पीड पोस्ट| इस मैसेज को आपको 55352 नंबर पर भेज देना है, मैसेज भेजने के 5 मिनट के अंदर आपके डाक पार्सल की पूरी जानकारी आ जाएगी|

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के अंतर्गत किन वस्तुओं को ट्रैक किया जा सकता है?

भारतीय डाक सेवा के अंतर्गत कस्टमर ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा के माध्यम से बुकिंग के समय ट्रैकिंग जानकारी तक पहुंचने और उस वस्तु की डिलीवरी को सत्यापित करने की अनुमति देता है| बुकिंग के दौरान पोस्ट ऑफिस काउंटर पर आपके पास भेजी गई डाक रसीद पर एक ट्रैकिंग नंबर होता है| जिसके माध्यम से आप अपने वस्तु की ट्रैकिंग कर सकते हैं| नीचे दी गई निम्नलिखित आइटम्स को ट्रैक करने के लिए स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग सेवा का उपयोग किया जा सकता है| 

Speed Post

Registered Letter

Insured Letter

Value Payable Letter

Insured Value Payable Letter

Insured Parcel

Value Payable Parcel

Insured Value Payable Parcel

Business Parcel

Business Parcel COD

Registered Packets

Registered Periodicals

Registered Parcel

Express Parcel

Express Parcel COD

Electronic Money Order (e-MO)

Complaint registration at http://ccc.cept.gov.in/complaintregistration.aspx

International EMS

Electronic Value Payable Parcel (eVPP)

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग संबंधित हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको स्पीड पोस्ट संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या जैसे स्पीड पोस्ट कैसे करें | Apna Speed Post Tracking Kaise Kare 2022 | स्पीड पोस्ट करने पर कितना पैसा लगता है, आदि जानकारी दिए स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके पूछ सकते हैं| Speed Post Costumer Care Number : 1800-2666-868

स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का फायदा

Speed Post 2022 Tracking करने का फायदा यही है कि आपके द्वारा भेजा गया कोई भी स्पीड पोस्ट या आपके लिए भेजा गया कोई Speed Post Parsal Tracking को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रह जाती है|

क्योंकि आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के माध्यम से डाक पार्सल के विषय में आसानी से पता लगा सकते हैं, कि आपका डाक पार्सल अभी कहां पहुंचा है | ऑनलाइन सुविधाएं हो जाने से आपको बार-बार डाकखाना का चक्कर भी नहीं काटना पड़ता है| जिससे आपके समय का बचत होता है, और डाक पार्सल को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं रहती है|

Apna Speed Post Tracking Kaise Kare (FAQ)

1.स्पीड पोस्ट कहां पर है पता करना?

स्पीड पोस्ट कहां पर है पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप सीधे भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं | या फिर गूगल प्ले स्टोर में Postinfo एप्लीकेशन डाउनलोड करके आप अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कर सकते हैं|

2.Speed Post Delivery time कैसे पता करें?

स्पीड पोस्ट किसी भी स्थान पर कम से कम 2 दिन ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ता के अंदर पहुंच जाता है|

3.स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर कौन सा होता है?

अगर देखा जाए तो आप स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर को Speed Post Tracking Number भी कह सकते हैं, क्योंकि कंसाइनमेंट नंबर से ही आप अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं|

4.मेरा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नहीं दिखा रहा है क्या करूं?

अधिकांश करके Speed Post Tracking ना दिखाएं ऐसा संभव नहीं है | लेकिन अगर आपको फिर भी स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग से संबंधित कोई परेशानी आ रही है, तो आप अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर सकते हैं|

5.ट्रैकिंग नंबर कितने अंक का होता है?

ट्रैकिंग नंबर 13 अंको का होता है|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Apna Speed Post Tracking Kaise Kare 2022 | मोबाइल ऐप से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें, आज के बारे में पूरी जानकारी पूरे विस्तार से बताया है | अगर फिर भी इस आर्टिकल से संबंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं| और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें|

इसे भी पढ़ें

किस्तों पर बाइक कैसे लें

आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं

पासपोर्ट को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ कैसे जोड़ें

केबीसी में रजिस्ट्रेशन कैसे होता है

अपनी जमीन पर मोबाइल टावर कैसे लगवायें

घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

स्पीड पोस्ट कैसे चेक करें कि कहां पहुंचा है?

अपने प्रेषित माल को खोजें.
अपने डाकघर का पता लगाएँ.
अपना पिनकोड ढूढ़ें.
डाक शुल्क गणना.

पार्सल ट्रैकिंग कैसे करें?

मैं एसएमएस द्वारा भारतीय डाक पैकेज की स्थिति की जांच कैसे करूं? ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अपने इंडिया पोस्ट पार्सल को ट्रैक कर सकते हैं। इसका एक तरीका इंडिया पोस्ट एसएमएस सेवा है। इसके लिए आपको केवल 166 या 51969 पर एसएमएस के माध्यम से 13-अंकीय इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग नंबर टाइप करना है।

ट्रैकिंग नंबर कितने अंक का होता है?

डीएचएल ट्रैकिंग नंबरों का कोई अक्षर नहीं होता है, वे आमतौर पर 10 या 11 अंकों से बने होते हैं। डीएचएल एक्सप्रेस ट्रैकिंग नंबर केवल 10 अंकों (जैसे: 1234567890) या "000" से शुरू होकर "JJD01", "JJD00" या "JVGL" (जैसे: JD019666666) से बना है।

स्पीड पोस्ट कितने दिन में पहुंच जाता है?

सामान्य तौर पर इसमें 2-3 दिन का समय लगता है, लेकिन यह पोस्ट और दूरी पर भी निर्भर करता है, जिसके लिए स्अपीड पोस्ट डिलीवरी के लिए अधिकतम 5 दिन लग सकते हैं।