डेंगू कितने दिनों में ठीक हो जाता है? - dengoo kitane dinon mein theek ho jaata hai?

Dengue Fever: मच्छर के काटने से डेंगू फीवर होता है. डेंगू फीवर होने पर मरीज के शरीर में प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है. इसका साथ ही शरीर में तेज दर्द, जोड़ों में दर्द, शारीरिक कमजोरी, उल्टी होना जैसे लक्षण दिखते हैं. डेंगू होने पर अक्सर लोग डर जाते हैं कि आखिर इसका बुखार कब तक रहेगा. अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइए जानते हैं इसका सही और सटीक जबाव क्या है?

डेंगू बुखार कितने दिन तक रहता है?

CDC (central for disease control and prevention) के मुताबिक, डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. अधिकतर लोग 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते हैं. हालांकि, गंभीर स्थितियों में मरीज को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है. 

डेंगू बुखार होने पर क्या दिखते हैं लक्षण

News Reels

डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर अन्य बीमारियों का संकेत करते हैं. ऐसे में कई लोग डेंगू और वायरल फीवर में कंफ्यूज रहते हैं. डेंगू में बुखार के साथ दर्द या त्वचा पर दाने नजर आते हैं. इसके अलावा आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द इत्यादि. डेंगू में बुखार के साथ-साथ आपको कुछ अन्य लक्षण एक साथ नजर आ सकते हैं, जैसे-

  • मतली उल्टी
  • खरोंच
  • आंखों में दर्द, आमतौर पर आंखों के पीछे
  • मांसपेशियों, जोड़ों या हड्डियों में दर्द, इत्यादि. 

अगर बुखार के साथ ये लक्षण नजर आए तो तुरंत अपना ब्लड टेस्ट कराएं. ताकि डेंगू का समय पर इलाज किया जा सके. 

डेंगू होने पर क्या करें?

  • यदि आपको बुखार हो या डेंगू के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. इसके साथ ही डॉक्टर को अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में अच्छे से बताएं. 
  • बुखार को नियंत्रित करने और दर्द से राहत पाने के लिए डॉक्टर की सलाह पर एंटी-बायोटिक्स लें. ध्यान रखें कि बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी दवा का सेवन न करें. 
  • हाइड्रेटेड रहने के लिए खूब सारे तरल पदार्थ पिएं. अतिरिक्त इलेक्ट्रोलाइट्स के साथ पानी या पेय पिएं.
  • शिशु, बच्चे या बुजुर्ग में अगर डेंगू के लक्षण दिखे तो उनकी सही से  देखभाल करें. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Dengue Fever: सितंबर और अक्टूबर में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले ज्यादा सामने आते हैं. देश में 5 अक्टूबर तक 321 मामले सामने आ चुके हैं. सितंबर में 693 डेंगू के केस सामने आए थे. कुल मिलाकर देश में अब तक 1258 केस सामने आ चुके है. डेंगू हर साल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है. बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो जाता है या हमारे घरों में कई ऐसी जगहों पर पानी जमा होता है, जो कई दिनों तक खुले में पड़ा रहता है. डेंगू का मच्छर ऐसे पानी में ही पनपता है.

डेंगू क्या है (What is Dengue?) डेंगू मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है. यह बुखार डेंगू वायरस के कारण होता है. यह बीमारी बरसात के मौसम में होती है. डेंगू के बुखार में प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं.

डेंगू के लक्षण

  • सिर दर्द
  • मसल्स, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  • जी मिचलाना
  • उल्टी लगना
  • आंखों के पीछे दर्द
  • ग्रंथियों में सूजन
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना

डेंगू बुखार कितने दिन में ठीक हो जाता है? डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. अधिकतर लोग 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते हैं. हालांकि, गंभीर स्थितियों में मरीज को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है.

डेंगू में क्या खाएं

  • पपीते के पत्तों का जूस
  • नारियल पानी
  • हल्दी
  • खट्टे फल

डेंगू बुखार में क्या न खाएं चाय, कॉफी, सोडा या सॉफ्ट ड्रिंक्स जैसे चीजों के सेवन से बचना चाहिए. इससे डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है, जो डेंगू के बुखार में नुकसानदायक हो सकती हैं. डेंगू के समय चटपटे, मसालेदार भोजन से भी दूरी बनाना चाहिए. डेंगू में तली-भुनी चीजों से परहेज करना चाहिए.

डेंगू की जांच के लिए कौन सा टेस्ट एंटीजन के अलावा एलाइजा टेस्ट पर भरोसा किया जाता है. इसमें भी दो तरह के टेस्ट होते हैं पहला आईजीएम और दूसरा आईजीजी. आईजीएम टेस्ट डेंगू के लक्षण आने से 3-5 दिन के अंदर-अंदर कराना जरूरी है. वहीं, दूसरा टेस्ट आईजीजी भी 5 से 10 दिन के अंदर कराना अनिवार्य है.

डेंगू बुखार से बचाव के उपाय

  • घर के आसपास पानी जमा न होने दें.
  • कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदले.
  • घर में कीटनाशक दवाई छिड़के.
  • बच्‍चों को ऐसे कपड़े पहने जिससे उनके हाथ पांव पूरी तरह से ढके रहे.
  • सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें.
  • टंकियों और बर्तनों को ढक कर रखें.

डेंगू फीवर को ब्रेकबोन फीवर के नाम से भी जाना जाता है. ये एक मच्छर जनित इंफेक्शन है जो कि गंभीर फ्लू का कारण बन सकता है. ये एडीस मच्छरों द्वारा फैलता है. डेंगू के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक होते हैं. गंभीर लक्षणों में डेंगू शॉक सिंड्रोम (Dengue shock syndrome) और डेंगू हेमरेजिक फीवर (dengue hemorrhagic fever) शामिल है.

गंभीर लक्षणों की स्थिति में कुछ ही घंटों में अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि डेंगू की रिकवरी कितने दिन में होती है? आज इस लेख में जानेंगे कि डेंगू फीवर कितने दिन तक रह सकता है?

(और पढ़ें - डेंगू होने पर क्या करना चाहिए)

क्या डेंगू 3 दिन में ठीक हो सकता है?

डेंगू बुखार कितने दिन में ठीक हो जाता है? डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं. अधिकतर लोग 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो जाते हैं. हालांकि, गंभीर स्थितियों में मरीज को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है.

डेंगू का असर शरीर में कितने दिन तक रहता है?

साधारण (क्लासिकल) डेंगू बुखार की अवधि लगभग 5-7 दिन तक रहती है और रोगी ठीक हो जाता है। अधिकतर मामलों में रोगियों को साधारण डेंगू बुखार ही होता है । यदि साधारण (क्लासिकल ) डेंगू बुखार के लक्षणों के साथ-साथ, निम्नलिखित लक्षणो में से एक भी लक्षण प्रकट होता है तो DHF होने का शक करना चाहिए।

डेंगू में सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

डॉ. सोनिया रावत कहती हैं कि डेंगू में पैरासिटामोल का इस्तेमाल सबसे सुरक्षित माना जाता है. यह दवा बुखार को कम करने के साथ बॉडी पेन से राहत दिला सकती है.

डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए क्या खाएं?

डेंगू की बीमारी से लड़ने और प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए डाइट में हरी सब्जियों को जरूर शामिल करें। इसके लिए पालक, लौकी, पपीता, मेथी का साग आदि चीजों का सेवन करें। स्वाद के लिए कद्दू और पपीते का हलवा बनाकर सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए विटामिन-सी युक्त फल और सब्जियां खाने की सलाह देते हैं।