चिंकारा को राज्य पशु का दर्जा कब दिया गया - chinkaara ko raajy pashu ka darja kab diya gaya

राजस्थान का राज्य पशु

  • राज्य पशु   –    चिंकारा , ऊंट 
  • चिंकारा को राज्य पशु का  दर्जा 1981 को दिया गया
  • चिंकारा  वैज्ञानिक नाम  गजेला गजेला  
  • चिंकारा एसटीलोप प्रजाति का मुख्य जिव है |
  • चिंकारा को छोटा हिरन उपनाम से जाना जाता है
  • चिंकारा नाम से एक वाध्य यंत्र है जो की तत वाद्य है
  • चिंकारा के लिए जयपुर का नाहरगढ़ अभ्यारण्य प्रशिद्ध है
  • ऊंट को  2014 राजस्थान  राज्य पशु घोषित किया गया 

राजस्थान का राज्य पक्षी

  • राज्य पक्षी – गोडावण
  • गोडावण का वैज्ञानिक नाम –क्रायोटीस नाइग्रीसेट्रस
  • गोडावण को राज्य पक्षी का दर्जा – 1981 में दिया गया
  • गोडावण का अंग्रेजी नाम – ग्रेट इंडियन बस्टर्ड
  • गोडावण का उपनाम – सोहन चिड़िया और शर्मिला पक्षी
  • गोडावण को शोरशन बारां (हाड़ोती ) में माल मोरडी के नाम से भी जाना जाता है
  • गोडावण के अन्य नाम – हुकमा , तुक्दर , बड़ा तिलोर , गुछ्नमेर,
  • गोडावण राज्य में तीन जगह ज्यदा देखा जाता है मरु उद्यान,सोकलिया (अजमेर), शोरशन (बारां)
  • गोडावण के प्रजनन के लिए जोधपुर जन्तुआलय प्रशिद्ध है
  • गोडावण मूलतः अफ्रीका का पक्षी है
  • गोडावण का उपरी भाग नीला होता है
  • गोडावण की कुल ऊंचाई 4  फिट होती है
  • गोडावण का प्रजनन काल – अक्टुबर नवम्बर का महिना है
  • राजस्थान का राज्य  पुष्प
  • राज्य पुष्प – रोहिड़ा
  • रोहिड़ा को राज्य पुष्प का दर्जा 1983  में दिया गया
  • रोहिड़ा का वनस्पतिक नाम टिकुमेला अडूलेटा
  • रोहिड़ा राज्य में सर्वाधिक पश्चिमी क्षेत्र में देखा जा सकता है
  • रोहिड़ा को राजस्थान के सागवान के नाम से भी जाना जाता है
  • जोधपुर में रोहिड़ा के पूष्प को मारवाड़ टोका के नाम से भी जाना जात है
  • रोहिड़ा के पूष्प मुख्यतः मार्च अप्रैल के महीने में खिलते है
  • रोहिड़ा पूष्प का रंग गहरा केसरिया हिरमिच पीला है

राजस्थान का राज्य वृक्ष

  • राज्य वृक्ष – खेजड़ी
  • खेजड़ी को राज्य वृक्ष का दर्जा  1983  में दिया गया
  • खेजड़ी का वानस्पतिक नाम – प्रोसेपिस सिनेरया(Prosopis cineraria)
  • खेजड़ी के उपनाम – थार का कल्प वृक्ष,थार का वृक्ष, राजस्थान का गौरव
  • खेजड़ी वृक्ष सर्वाधिक शेखावाटी क्षेत्र में दिखते जाते है
  • खेजड़ी के सर्वाधिक वृक्ष – नागौर जिले में
  • खेजड़ी वृक्ष की पूजा – विजया दशमी (दशहरा ) पर की जाती है
  • खेजड़ी वृक्ष को विश्नोई सम्प्रदाय के लोग शम्मी तथा हरियाणवि व् पंजाबी में जांटी नाम से भी जाना जाता है
  • खेजड़ी वृक्ष को कन्नड़ भाषा में बन्ना बन्नीकहा जाता है तमिल में पेयमेय तथा सिन्धी भाषा में धोकड़ा आदि नामो से जाना जाता है
  • खेजड़ी की हरी फलियों को सांगरी कहते है जो की सब्जी बनाने के काम आती है
  • खेजड़ी की सुखी फलियों को खोखा कहते है जो की खाने के काम आती है
  • खेजड़ी की पतियों को लूम/लुंग कहा जाता है जो की पशुओ के चारे के काम आती है
  • पांड्वो ने अज्ञात वास के समय अपने अस्त्र शस्त्र खेजड़ी पर ही छुपाये थे
  • वैज्ञनिको ने खेजड़ी वृक्ष की आयु 5000 वर्ष  मानी है
  • राजस्थान में अब तक के सब से प्राचीन खेजड़ी के वृक्ष अजमेर के मांगलियावास मिले है जिनकी आयु 1000 वर्ष  मणि जाती है
  • खेजड़ी को स्थानीय भाषा में सिमलो नाम से भी जाना जाता है
  • खेजड़ी वृक्ष को नुकसान पहुचाने वाले कीड़े – सेलेस्ट्रेना व् गलाईकोट्रमा
  • खेजड़ी वृक्षों के लिए सर्वप्रथम बलिदान अमृता देवी द्वारा 1730  में दिया गया (अमृता देवी ने यह बलिदान 363 लोगो के साथ जोधपुर के खेजडली गांव में भाद्र शुक्ल पक्ष की दशमी को दिया था  अमृता देवी रामो जी  विश्नोई  की पत्नी थी विश्नोई सम्प्रदाय में दिया गया बलिदान साका/खडान कहलाता है इस बलिदान के समय जोधपुर का शासक अभय सिंह था अभय सिंह के आदेश पर उसके हाकिम गिरधर दास के द्वारा 363 लोगो की हत्या की गयी )
  • भाद्र शुक्ल पक्ष दशमी को विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष मेला खेजडली जोधपुर में लगता है
  • 12 सितम्बर को प्रतिवर्ष खेजडली दिवस मनाया जाता है
  • प्रथम खेजडली दिवस 1978  को मनाया गया
  • वन्य जीवो की सुरक्षा हेतु अमृता देवी पुरष्कार दिया जाता है अमृता देवी पुरष्कार की शुरुआत 1994 में की गयी थी
  • अमृता देवी पुरष्कार के तहत संस्था को 50000(पचास हजार ) तथा व्यक्ति को 25000(पचीस हजार) रूपये दिए जाते है
  • प्रथम अमृता देवी पुरष्कार पाली जिले के गंगाराम विश्नोई को दिया गया |

राजस्थान का राज्य  खेल

  • राज्य खेल – बास्केटबॉल
  • बास्केटबॉल को राज्य खेल का दर्जा – 1948  में मिला

राजस्थान का राज्य गीत

  • राज्य गीत – केसरिया बालम पधारो म्हारे देश
  • केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गीत को सर्वप्रथम उदयपुर की मांगी बाई द्वारा गाया गया था
  • केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गीत को बीकानेर की अल्ला जिल्ला बाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गाया गया था
  • केसरिया बालम पधारो म्हारे देश गीत मान्ड गायकी में गाया जाता है

राजस्थान का राज्य नृत्य

  • राज्य नृत्य – घूमर
  • घूमर को “राजस्थान की आत्मा ” कहा जाता है
  • राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य – कत्थक
  • राजस्थान में कत्थक के जन्मदाता – भानूजी महाराज
  • राजस्थान में कत्थक का प्रमुख घराना – लखनऊ
  • कत्थक “उत्तरी भारत ” का प्रमुख नृत्य है

राजस्थान के प्रतीक

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)

Related

चिंकारा को राज्य पशु का दर्जा कब दिया गया था?

22 मई 1981 को इसे राजस्थान का राज्य पशु घोषित किया गया था. वर्तमान में राजस्थान का वन्य श्रेणी का राज्य पशु चिंकारा तथा पालतू पशु श्रेण में ऊँट को रखा गया हैं. राजस्थान में जयपुर के नाहरगढ़ में इसे अक्सर देखा जा सकता हैं.

राजस्थान का राज्य पशु का वैज्ञानिक नाम क्या है?

राज्य पशु - चिंकारा, ऊँट इसका वैज्ञानिक नाम गजैला-गजैला है। चिंकारे को छोटा हरिण के उपनाम से भी जाना जाता है। चिकारों के लिए नाहरगढ़ अभ्यारण्य जयपुर प्रसिद्ध है। राजस्थान का राज्य पशु 'चिंकारा' सर्वाधिक 'मरू भाग' में पाया जाता है।

चिंकारा को हिंदी में क्या बोलते हैं?

चिंकारा संज्ञा पुं॰ [हिं॰ चिकार] दे॰ 'चिकारा' । चिंकारा दक्षिण एशिया में पाया जाने वाला एक प्रकार का गज़ॅल है। यह भारत, बांग्लादेश के घास के मैदानों और मरुभूमि में तथा ईरान और पाकिस्तान के कुछ इलाकों में पाया जाता है।

हिरण और चिंकारा में क्या अंतर है?

चिंकारा एक प्रकार का छोटा हिरण, जो दक्षिण एशिया में पाया जाता है। यह एक शर्मिला जीव है और मानव आबादी से दूर रहना ही पसंद करता है।