बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

Birthday Party Room Decoration:बर्थडे पार्टी के लिए आप अपना रूम इन टिप्स को फॉलो करके सजा सकते हैं। 

बर्थडे का दिन सबके लिए स्पेशल होता है। कई लोग घर से बाहर जा कर किसी स्पेशल जगह सेलिब्रेट करते हैं। वहीं कुछ लोग अपने घर में बर्थडे पार्टी को स्पेशल तरह से अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ सेलिब्रेट करते हैं। 

ज्यादातर लोग बर्थडे पार्टी पर अपने रूम में गुब्बारे लगा कर सजावट करते हैं पर हम इस लेख में आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे जिससे आप अलग और खूबसूरत तरह से अपने रूम को सजा सकते हैं। अपने बर्थडे को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप इन तरीकों से अपने रूम को सजा सकते हैं। 

1) न्यू लुक में सजाएं अपना रूम 

बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

अगर आपको ज्यादा डेकोरेशन करना नहीं पसंद है और सिंपल लुक के साथ ही अपना रूम सजाना चाहते हैं तो आप हैप्पी बर्थडे का बैनर यूज करके अपना रूम सजा सकते हैं। हैप्पी बर्थडे के बैनर आपको आसानी से ऑनलाइन या दुकान पर भी मिल जाएंगे। इसमें कई वैरायटी भी शामिल हैं।

आप गोल्डन फॉयल या सिल्वर फॉयल डेकोरेटिव पर्दे के साथ भी हैप्पी बर्थडे का बैनर लगा सकते हैं। हैप्पी बर्थडे का बैनर आप उसी दीवार पर लगाएं जिसके आगे आपकी टेबल रखी हो ताकि आप जब बर्थडे केक कट करें तो आपकी फोटो में भी यह बैनर नजर आए।

इस भी पढ़ें: हर बार बर्थडे पर पार्टी ही क्यों, इस बार करें कुछ अलग और खास

2) क्रेप पेपर से सजाएं रूम

बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

आप क्रेप पेपर से भी तरह-तरह की डिजाइन बना कर अपना रूम सजा सकते हैं। रंग बिरंगे क्रेप पेपर को कर्ल करके आप दीवारों पर इसे सजा सकते हैं। इसके अलावा आप मल्टी कलर क्रेप पेपर को सीधा या वेव की तरह डिजाइन बना कर भी दीवार पर टेप से चिपका सकते हैं।

इस भी पढ़ें: कम बजट में मचाना है बैचलर पार्टी में धमाल, तो ये 5 जगह हैं आपके लिए बेस्ट

3) इन गुब्बारों से करें सजावट

बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

बिना गुब्बारों के जन्मदिन की सजावट की कल्पना अधूरी लगती है। गोल आकार से लेकर अक्षरों के आकार में आपको कई तरह के गुब्बारे दुकानों पर आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने बर्थडे थीम के अनुसार भी गुब्बारे सेलेक्ट कर सकते हैं। आप हीलियम बैलून को अपने रूम के अंदर की छत पर उन्हें सजा सकते हैं। आप टेबल या कुर्सी की मदद से इन्हें छत पर चिपका सकते है।

बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

इसके अलावा आप वॉल बैलून का भी यूज कर सकते हैं। वॉल बलून का यूज आप तब कर सकते हैं जब आपने कोई फोटो बूथ भी बनाया हो। फोटो बूथ के आस पास आप वॉल बैलून से सजावट करेंगे तो यह आपकी वॉल को एक अलग लुक देगा।

4) फैंसी लाइट्स के साथ पोम पोम का करें यूज

बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

आप अपने रूम में फैंसी लैंटर्न लाइट्स से लेकर फेयरी लाइट्स और डिस्को लाइट्स भी लगा सकते हैं। आप अपने बर्थडे पार्टी डेकोरेशन को ब्राइट करने के लिए कुछ कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने रूम के हर कॉर्नर पर फैंसी लैंटर्न का प्रयोग करके उसके आस पास पोम पोम से भी सजा सकते हैं।

आप पोम पोम मार्केट से खरीद सकते हैं या खुद भी कलर पेपर की मदद से बना सकते हैं। इसके अलावा आप रंग बिरंगे कागज के बनाए हुए कई सारे फूलों से भी अपनी रूम की वॉल को नया लुक दे सकते हैं।

इस तरह से बर्थडे पार्टी के लिए आप अपने रूम को एक अलग और खूबसूरत लुक दे सकते हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit- unsplash/freepik

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

बर्थडे सेलिब्रेट कैसे किया जाता है? - barthade selibret kaise kiya jaata hai?

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, पर हमसे संपर्क करें।

बच्चों के लिए उनकी बर्थडे की पार्टी कई मायनों में खास होती है. एक ओर जहां उन्हें ढ़ेर सारे गिफ्ट मिलने की उम्मीद होती है वहीं दोस्तों के साथ केक काटने की खुशी अलग. पर माता-पिता के लिए ये खुशी के साथ-साथ चिंता की भी बात होती है. जन्मदिन आने के कुछ हफ्ते पहले से ही उनके दिमाग में पार्टी सेलीब्रेशेन, गेस्ट और बजट से जुड़ी बातें घूमने लगती हैं.

हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का बर्थडे सेलीब्रेशन ऐसा हो जो उसे पसंद आए. जिसे देखकर बच्चा खुश हो जाए. ऐसे में वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. पर ये इतना आसान भी नहीं है. एक छोटी सी पार्टी में भी हजारों का खर्च आ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इन उपायों को अपनाकर अपने बच्चे के जन्मदिन को कम बजट में ही खास बना सकते हैं.

1. थीम पार्टी है अच्छा आइडिया
आजकल ज्यादातर पार्टियां थीम बेस्ड होती हैं. इसके लिए आप अपने बच्चे के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का चुनाव कर सकते हैं. या ऐसा कुछ भी जो उसे बहुत पसंद हो. गुब्बारे और झंडियों की मदद से वेन्यू को उस थीम के अनुसार सजा दीजिए और बच्चे के लिए उस कैरेक्टर की ड्रेस खरीद लीजिए. वैसे आप चाहें तो बच्चे की ड्रेस घर पर भी बना सकते हैं. आप अपने बच्चे के दोस्तों को भी थीम से ही मिलता-जुलता कुछ पहनकर आने के लिए कह सकते हैं. अगर थीम किसी कैरेक्टर पर बेस्ड न हो तो आप अपने बच्चे के पसंदीदा रंग को भी बतौर थीम अपना सकते हैं.

2. कैंप पर जाना भी है अच्छा आइडिया
बच्चे का जन्मदिन सेलीब्रेट करने का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप पार्टी ही कीजिए. आप इस दिन किसी कैंप के लिए भी जा सकते हैं. आप चाहें तो अपने बच्चे को घूमने की जगहों के कुछ विकल्प दे सकते हैं और उसकी पसंद की जगह जा सकते हैं.

3. पेड़-पौधे लगाकर
अगर आपके बच्चे को नेचर से प्यार है तो आप उसके साथ उस दिन बगीचे में या फिर गमलों में पौधे लगा सकते हैं. हर पौधे को अपने बच्चे का पसंदीदा नाम दे सकते हैं. बर्थडे सेलीब्रेट करने का ये एक बेहतरीन तरीका है.

Birthday सेलिब्रेट कैसे करें?

अगर आप किसी का बर्थडे भूल जाएँ, तो कोई बात नहीं ! उनसे इसे भूलने की माफ़ी मांग लें और अपनी शुभकामनाएं इस तरह से जताएं जैसे वो आपका दिन हो |.
अपने फ़ोन के कैलंडर में वार्षिक रिमाइंडर में साथ बर्थडे सेट कर लें जिससे आप उन महत्वपूर्ण दिनों को भूलें नहीं |.

बर्थडे सेलिब्रेट का मतलब क्या होता है?

The birthday celebration was cancelled.