बारिश होने से पहले बादल काला क्यों हो जाता है? - baarish hone se pahale baadal kaala kyon ho jaata hai?

बारिश होने से पहले बादल काले हो जाते है।

जब बारिश के कोई आसार नहीं होते है और आसमान सफेद बादलों से भरा होता है ,लेकिन जैसे ही बारिश होने वाली होती है बादल काले नजर आने लगते है,मानो की जैसे किसी ने उनके रंग की ही पूरी तरह बदल दिया है। काले बादल हो जाने के बाद वातावरण भी अंधकारमय हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों होता है क्यों बादल बारिश से पहले ही काले हो जाते है ,अगर नहीं तो आप बिल्कुल सही जगह आए है।

credit: third party image reference

बारिश होनेसे पहले बादल काले क्यों हो जाते है।

बादल पानी के वाष्प के छोटी छोटी बूंदों से बना होता है,जब धरती पर गर्म जलवाष्प निकलते है तो गर्म जलवाष्प ऊपर आकाश की तरफ उड़ने लगते है और ऊपर जाते जाते संघनित होकर बर्फ के एक बड़े बड़े गोले में तब्दील होने लगते है और तब ही बादल का निर्माण होता है जिसे हम पृथ्वी पर से देख पाते है।

बारिश से पहले बादल क्यों काले दिखाई देते हैं?

बारिश से पहले बादल काला क्यों दिखाई देता है।

बरसात के मौसम में बादल काला क्यों होता है?

इस वजह से दिखते हैं काले बादल आसमान में काले बादल दिखाई देने का कारण भी कुछ ऐसा ही है, बस फर्क सिर्फ इतना है कि बारिश से पहले बादलों में पानी की बूंदों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है, जिससे बादल घने हों जाते है, और वे सूर्य के प्रकाश को परावर्तित करने के बजाय अवशोषित करने लगते है.

बादल ब्लैक क्यों होते हैं?

प्रकाश के कारण होता है ऐसा 'द सन' की रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह से प्रकाश पृथ्वी के साथ संपर्क करता है, उसके कारण आकाश नीला दिखाई देता है. जैसे ही सूर्य का प्रकाश वायुमंडल में गैस के कणों से टकराता है तो यह इंद्रधनुष के सभी रंगों में बिखर जाता है.

बारिश आने से पहले क्या होता है?

बारिश आने से पहले प्रकृति हमें कुछ संकेत देती है,क्या आप वो संकेत बता सकते हैं ? - Quora. तापमान बढ़ जाता है, हवा रुक जाती है, आसमान मे बादल छा जाते है. गर्मी के मौसम मे 3–4 दिन भीषण गर्मी हुई तो बारिश जरूर आएगी. क्या सचमुच बारिश के साथ केंचुए भी गिरते हैं, यदि नहीं तो अचानक कहाँ से आते हैं ?