भारत में चुनाव आयोग के पास पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या कितनी है? - bhaarat mein chunaav aayog ke paas panjeekrt raajaneetik dalon kee sankhya kitanee hai?

सबसे बड़ी पार्टी...जी कयास नहीं लगाएं कि कौन सबसे बड़ी है क्योंकि यह खुद ही पार्टी का नाम है और इस तरह की छोटी-बड़ी तकरीबन 2300 राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग में पंजीकृत हैं। भारत चुनाव आयोग में...

भारत में चुनाव आयोग के पास पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या कितनी है? - bhaarat mein chunaav aayog ke paas panjeekrt raajaneetik dalon kee sankhya kitanee hai?

Deepakएजेंसी।,नई दिल्ली। Mon, 18 Mar 2019 06:19 AM

सबसे बड़ी पार्टी...जी कयास नहीं लगाएं कि कौन सबसे बड़ी है क्योंकि यह खुद ही पार्टी का नाम है और इस तरह की छोटी-बड़ी तकरीबन 2300 राजनीतिक पार्टियां चुनाव आयोग में पंजीकृत हैं। भारत चुनाव आयोग में राजनीतिक दलों के नवीनतम डेटा के अनुसार देश में कुल 2293 राजनीतिक दल हैं। चुनाव आयोग में पंजीकृत इन पार्टियों में से सात मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और 59 मान्यताप्राप्त राज्य पार्टियां हैं। आम तौर पर चुनाव आने से पहले दलों के पंजीकरण का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस बार भी लोकसभा चुनाव से पहले ढ़ेर सारे राजनीतिक दलों ने पंजीकरण के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।  

फरवरी 2019 में 149 राजनीतिक दलों ने कराया EC में पंजीकरण
अकेले फरवरी और मार्च के बीच 149 राजनीतिक दलों ने आयोग में अपना पंजीकरण करवाया। राजनीतिक दलों के पंजीकरण का यह सिलसिला लोकसभा चुनावों की घोषणा के एक दिन पहले, नौ मार्च तक चला। पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों से पहले 58 राजनीतिक पार्टियों ने अपना पंजीकरण कराया था। हाल-फिलहाल आयोग में पंजीकरण करने वाली राजनीतिक पार्टियों में भरोसा पार्टी, राष्ट्रीय साफ नीति पार्टी और सबसे बड़ी पार्टी सरीखे राजनीतिक दल शामिल हैं। 

आयोग के नवीनतम सर्कुलर के अनुसार 84 मुक्त चुनाव चिह्न हैं
बिहार के सीतामढ़ी से बहुजन आजाद पार्टी, उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामूहिक एकता पार्टी और तमिलनाडु के कायंबतूतर से न्यू जेनरेशन पीपुल्स पार्टी ने अपना पंजीकरण कराया है। बहरहाल, ये पंजीकृत, लेकिन गैर-मान्यताप्राप्त राजनीतिक पार्टियां हैं। उनका अपना कोई नियत विशिष्ट चुनाव चिह्न नहीं होता है जिसपर ये चुनाव लड़ सकें। उन्हें चुनाव आयोग से जारी मुक्त चुनाव चिह्नों में से चुनना होगा। आयोग के नवीनतम सर्कुलर के अनुसार ऐसे 84 चुनाव चिह्न हैं। एक बात और, इन पार्टियों के उम्मीदवारों को हर चुनाव क्षेत्र में अलग-अलग चुनाव चिह्नों पर भी लड़ना पड़ सकता है।

Read Also: LOK SABHA ELCTIONS 2019 : पहले चरण का नामांकन आज से,12 दिन में लिखनी होगी जीत की पटकथा

भारत में चुनाव आयोग के पास पंजीकृत राजनीतिक दलों की संख्या कितनी है? - bhaarat mein chunaav aayog ke paas panjeekrt raajaneetik dalon kee sankhya kitanee hai?

भारत में राजनीतिक दलों का पंजीकरण करने वाली संस्था कौन सी है?

यदि आवेदक संघ अथवा निकाय है तो आवेदन पत्र उस संघ या, निकाय के मुक्ष्य कार्यकारी अधिकारी या सचिव या अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित किया जायेगा जिसे वह स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तरांचल को प्रस्तुत करेगा । राजनीतिक दल का नाम तथा रजिस्ट्रेशन संख्या, यदि कोई हो ।

राजनीतिक दल कितने प्रकार के होते हैं?

अनुक्रम.
1 सर्वदलीय.
2 बहुमत.
3 गठबंधन.
4 राष्ट्रीय दल.
5 राज्यीय दल 5.1 राज्य दल/पार्टियाँ 5.2 सूची.
6 पंजीकृत दल 6.1 क 6.2 द 6.3 ए 6.4 फ 6.5 ग 6.6 ह 6.7 इ 6.8 ज 6.9 क 6.10 ल 6.11 म 6.12 न 6.13 उ 6.14 प 6.15 र 6.16 स 6.17 त 6.18 यू 6.19 व 6.20 व 6.21 यू 6.22 अन्य दल ... .
7 प्रत्याशी/निर्दलीय.
8 लुप्त/राज्यीय गठबंधन.

राजनीतिक दलों का पंजीकरण और मान्यता कौन प्रदान करता है?

भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 तथा जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 29(ए) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त धारा के अंतर्गत आयोग के साथ पंजीकरण चाहने वाले राजनीतिक दल को अपने गठन की तिथि से लेकर 30 दिन की अवधि के भीतर आयोग के पास ...

लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की भूमिका क्या है?

लोकतान्त्रिक राजनैतिक व्यवस्था में राजनैतिक दलों का स्थान केन्द्रीय अवधारणा के रूप में अत्यन्त महत्वपूर्ण है। राजनैतिक दल किसी सामाजिक व्यवस्था में शक्ति के वितरण और सत्ता के आकांक्षी व्यक्तियों एवं समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे परस्पर विरोधी हितों के सारणीकरण, अनुशासन और सामंजस्य का प्रमुख साधन रहे हैं।