भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लाइव - bhaarat-inglaind ka chautha test maich laiv

Show

aajtak.in | लंदन | 06 सितंबर 2021, 9:20 PM IST

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लाइव - bhaarat-inglaind ka chautha test maich laiv
India vs England (IND vs ENG) 4th Test

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच
  • इंग्लैंड की टीम 210 रनों पर ऑल आउट
  • टीम इंडिया ने 157 रनों से जीता ओवल टेस्ट
  • 5 मैचों की सीरीज में इंडिया 2-1 से आगे

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

9:20 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021

9:14 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया ने 157 रनों से जीता मैच

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हरा दिया है. ओवल में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया था. इंग्लिश टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

8:54 PM (एक वर्ष पहले)

उमेश यादव ने इंग्लैंड को दिया 9वां झटका

Posted by :- Devang Gautam

उमेश यादव ने इंग्लैंड को 9वां झटका दिया है. उन्होंने क्रेग ओवरटन को बोल्ड कर दिया है. ओवरटन 10 रन बनाकर आउट हुए. 202 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा है. 
 

8:36 PM (एक वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. उमेश यादव ने बॉलिंग की शुरुआत की है. क्रीज पर क्रेग ओवरटन और ऑली रॉबिन्सन हैं. इंग्लैंड का स्कोर 197-8 है. 

8:18 PM (एक वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 193-8

Posted by :- Devang Gautam

क्रिस वोक्स के आउट होने के साथ टी ब्रेक भी हो गया है. चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 193-8 है. टीम इंडिया ने दूसरे सत्र में 6 विकेट झटके हैं और इसी के साथ उसने जीत भी तय कर ली है. 

8:14 PM (एक वर्ष पहले)

रूट को आउट करने के बाद शार्दुल की खुशी का ठिकाना नहीं

Posted by :- Devang Gautam

भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लाइव - bhaarat-inglaind ka chautha test maich laiv

8:13 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया को 8वीं सफलता

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया जीत के बेहद करीब है. उसने 8वीं सफलता हासिल कर ली है. उमेश यादव ने क्रिस वोक्स को राहुल के हाथों कैच कराया है. 193 के स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा है. टीम इंडिया जीत से 2 विकेट दूर है. 

7:55 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021

7:54 PM (एक वर्ष पहले)

'Lord Shardul' ने टीम इंडिया को दिलाई बहुत बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को बहुत बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जो रूट को बोल्ड कर दिया है. शार्दुल ने ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट झटका है. 182 के स्कोर पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा है. टीम इंडिया जीत से 3 विकेट दूर है. 

7:29 PM (एक वर्ष पहले)

लंच के बाद टीम इंडिया ने झटके 4 विकेट

Posted by :- Devang Gautam
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2021

7:17 PM (एक वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 150-6

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए हैं. रूट 19 और वोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

6:57 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021

6:55 PM (एक वर्ष पहले)

मोईन अली भी लौटे पवेलियन

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद मैच एकदम से पलट गया है. टीम इंडिया की तरफ ये मुकाबला झुक गया है. उसने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है. जडेजा ने मोईन अली को पवेलियन भेज दिया है. सूर्यकुमार ने मोईन का कैच पकड़ा. 147 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. 

6:52 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह ने इंग्लैंड को दिया 5वां झटका

Posted by :- Devang Gautam

जसप्रीत बुमराह खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. पोप का विकेट उखाड़ने के बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया है. बुमराह की यॉर्कर बेयरस्टो को समझ नहीं आई. बेयरस्टो बिना खाता खोले आउट हुए. 146 के स्कोर पर इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा है. 

6:40 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया को चौथी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

जसप्रीत बुमराह ने क्या कमाल की गेंद डाली है. उन्होंने शानदार इन स्विंग पर ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. पोप 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 146 के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है. रूट 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट और चाहिए. 

6:23 PM (एक वर्ष पहले)

लंच के बाद जडेजा ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सेट बल्लेबाज हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर दिया है. हमीद 63 रन बनाकर आउट हु्ए हैं. 141 के स्कोर पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा है. 

6:17 PM (एक वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. जो रूट और हसीब हमीद क्रीज पर हैं. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत रवींद्र जडेजा ने की. इंग्लैंड का स्कोर 136-2 है. 

5:33 PM (एक वर्ष पहले)

पहला सत्र समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

5वें दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इस सत्र में टीम इंडिया ने दो विकेट चटकाए हैं. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 131-2 है. रूट 8 और हसीब हमीद 62 रन पर नाबाद हैं. 

5:14 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021

5:11 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया को दूसरी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को दूसरी सफलता मिल गई है. डेविड मलान रन आउट हो गए हैं. उन्हें मयंक अग्रवाल के थ्रो पर ऋषभ पंत ने रन आउट किया. 120 के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है. मलान 5 रन बनाकर आउट हुए हैं. 
 

5:01 PM (एक वर्ष पहले)

सिराज ने टपकाया कैच

Posted by :- Devang Gautam

भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच लाइव - bhaarat-inglaind ka chautha test maich laiv

4:45 PM (एक वर्ष पहले)

सिराज ने छोड़ा कैच

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया दूसरे विकेट के बेहद करीब थी. मोहम्मद सिराज ने मिड ऑन पर हसीब हमीद का कैच टपका दिया है. हमीद को 55 रन पर जीवनदान मिला है. सिराज ने जडेजा की गेंद पर कैच टपकाया है. 

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021

4:40 PM (एक वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 111-1

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं. हसीब हमीद 55 और डेविड मलान 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

4:16 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2021

4:13 PM (एक वर्ष पहले)

'Lord Shardul' का गेंद से कमाल

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने बल्ले के बाद गेंद से कमाल किया है. उन्होंने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है. शार्दुल ने ओपनर रोरी बर्न्स को आउट कर दिया है. 100 के स्कोर पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है. बर्न्स 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत ने विकेट के पीछे उनका कैच लपका. 

4:06 PM (एक वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

All three results possible as we head into the final day 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿🏏#ENGvIND pic.twitter.com/G1CpmgZVws

— England Cricket (@englandcricket) September 6, 2021

3:51 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहले विकेट की है तलाश

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. बर्न्स और हमीद ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर ली है. बर्न्स 37 और हमीद 45 रन पर खेल रहे हैं. 
 

3:32 PM (एक वर्ष पहले)

5वें दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

5वें दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव ने की है. क्रीज पर रोरी बर्न्स और हसीब हमीद हैं. पहला घंटा दोनों टीमों के लिए अहम होने जा रहा है. 

3:16 PM (एक वर्ष पहले)

ओवल में आखिरी जीत 1971 में मिली थी

Posted by :- Devang Gautam

द ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

15-18 अगस्त 1936- इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से हराया
17-20 अगस्त 1946- मुकाबला ड्रॉ रहा
14-19 अगस्त 1952- ड्रॉ
20-24 अगस्त 1959- इंग्लैंड ने पारी और 27 रन से जीता मैच
19-24 अगस्त 1971- भारत ने 4 विकेट से जीता मुकाबला
30 अगस्त-4 सितंबर 1979- ड्रॉ
8-13 जुलाई 1982- ड्रॉ 
23-28 अगस्त 1990- ड्रॉ
5-9 सितंबर 2002-ड्रॉ
9-13 अगस्त 2007- ड्रॉ
18-22 अगस्त 2011- इंग्लैंड ने पारी और 8 रनों से जीता
15-17 अगस्त 2014- इंग्लैंड ने पारी और 244 रनों से जीता
7-11 सितंबर 2018- इंग्लैंड ने 118 रनों से जीता मैच
 

3:14 PM (एक वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था इंग्लैंड का स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 77 रन बनाए थे. उसे जीत के लिए 291 रन और चाहिए. टीम इंडिया को जीत के लिए 10 विकेट चटकाने होंगे.  
 

3:08 PM (एक वर्ष पहले)

ओवल टेस्ट का आज आखिरी दिन

Posted by :- Devang Gautam
— BCCI (@BCCI) September 6, 2021