बच्चा होने से पहले दूध क्यों निकलता है? - bachcha hone se pahale doodh kyon nikalata hai?

प्रेगनेंसी में डिलीवरी के पहले स्तन में दूध कब आता है

बच्चा होने से पहले दूध क्यों निकलता है? - bachcha hone se pahale doodh kyon nikalata hai?

प्रेगनेंसी में डिलीवरी के पहले स्तन में दूध कब आता है, प्रेगनेंसी के दौरान ब्रेस्ट में दूध कब बनता है, डिलीवरी के पहले स्तन में दूध कब आता है

बच्चा होने से पहले दूध क्यों निकलता है? - bachcha hone se pahale doodh kyon nikalata hai?

-- Advertisement --

गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला के शरीर में बहुत से बदलाव आते हैं। ऐसे ही बदलाव महिला के ब्रेस्ट में भी देखने को मिलते हैं। जैसे की स्तनों में भारीपन, उनके आकार में वृद्धि, ब्रेस्ट के आगे के भाग का रंग और गहरा होना, ब्रेस्ट में दर्द आदि महसूस होना। इसका कारण प्रेगनेंसी के दौरान शिशु के लिए दूध का उत्पादन करने वाली ग्रंथियां होती है, साथ ही गर्भवती महिला का शरीर शिशु को स्तनपान करवाने के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है। माँ के दूध को शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार कहा जाता है इसीलिए प्रेगनेंसी के दौरान ही शिशु के लिए ब्रेस्ट में इसका उत्पादन शुरू हो जाता है।

कई महिलाओं को प्रेगनेंसी के सोहलवें हफ्ते के बाद ब्रेस्ट में से सफ़ेद गाढ़ा पानी स निकलता हुआ महसूस हो सकता है। ऐसे में घबराने की कोई बात नहीं होती है क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान ऐसा होना बहुत ही नोर्मल होता है। लेकिन यदि ब्लड आए तो इसके लिए आपको डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए। ऐसा भी जरुरी नहीं है की हर महिला के साथ ऐसा हो, यह गर्भवती महिला के बॉडी में हो रहे हार्मोनल बदलाव पर निर्भर करता है। तो आइये अब जानते हैं की प्रेगनेंसी में डिलीवरी के पहले स्तन में दूध कब आता है।

प्रेगनेंसी में डिलीवरी से पहले कब आता है ब्रेस्ट में दूध

जैसे ही महिला गर्भवती होती है वैसे ही बॉडी में तेजी से हार्मोनल बदलाव होने शुरू हो जाते हैं। इन बदलाव के कारण महिला को प्रेगनेंसी में परेशानी भी हो जाती है। और इस दौरान गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भरपूर पोषक तत्वों से युक्त दूध का उत्पादन भी महिला के ब्रेस्ट में शुरू हो जाता है, ब्रेस्ट के उत्तक में फैलाव होने लगता है, साथ ही दुग्ध नलिकाएं भी खुलने लगती है। यह प्रेगनेंसी के तीसरे महीने तक होता रहता है, और उसके बाद कई महिलाएं ब्रेस्ट से हल्का दूध निकलता हुआ भी महसूस करती है। और उसके बाद जैसे ही शिशु जन्म लेता है तो पहले कोलेस्ट्रम निकलता है जो की शिशु के विकास के लिए बहुत फायदेमंद होता है, और उसके बाद शिशु के विकास के लिए जरुरी सभी पोषक तत्व भी शिशु को माँ के दूध से ही मिलते रहते हैं।

डिलीवरी से पहले ब्रेस्ट से दूध निकलना सही या गलत

डिलीवरी से पहले हो सकता है महिला की ब्रेस्ट से थोड़ा बहुत दूध निकलता हुआ महसूस हो। ऐसे में आपको घबराने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है और न ही इसके कारण गर्भ में पल रहे शिशु के लिए दूध में कमी आती है। ऐसा होना प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ही आम बात होती है इसीलिए इसे देखकर गर्भवती महिला को बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए।

तो यह हैं कुछ टिप्स जिनसे आप जान सकते हैं की प्रेगनेंसी में डिलीवरी के पहले स्तन में दूध कब आता है। इसके अलावा यदि महिला को ब्रेस्ट में दर्द आदि की समस्या रहती है, तो ऐसे में आप अपने साइज की ब्रा पहने, साथ ही ज्यादा दर्द का अनुभव होने पर एक बार डॉक्टर से भी राय ले सकते हैं।

नई माँ के रूप में, खासकर आज की व्यस्त दुनिया में, कभी-कभी स्तन दूध को निकालकर संग्रहित करने की आवश्यकता जरूरी होती हैं। चाहे काम पर लौटना  हो, बीमारी  हो, या रात को बाहर जाने के लिए तैयारी हो, संग्रहित स्तन दूध कई मौको पर काम में आ सकता है। स्तनपान के शुरुआती दिनों में आपका शरीर अतिरिक्त मात्रा में दूध निर्माण करता है, कई महिलाएं इस युक्ततम समय में स्तन दूध को निकालकर संग्रहित करने के लिए, इस अवसर का उपयोग करती हैं।

इसकी शुरुआत करते समय ध्यान में रखनेवाले कुछ उपयोगी कदम और सुझाव यहां बताए गये हैं!

  • दूध निकालने से पहले हमेशा अपने हाथ धोएं, स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण हैं।
  •  शुरू करने से पहले शांत जगह ढूंढकर वहाँ बैठकर आराम करना हमेशा मददगार साबित होता हैं।
  • हाथ में पानी का ग्लास रखें।
  • कुछ महिलाओं का कहना है कि अपने शिशु की तस्वीर को देखने से प्रवाह में मदद मिलती हैं।
  • सुनिश्चित करें कि आपके सभी उपकरण पूरी तरह से साफ और रोगाणुहीन हैं, स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण हैं।
  • संग्रह करने से पहले हमेशा प्रत्येक पात्र पर तारीख लिख लें।
  • प्लास्टिक भंडारण बैग जमाने के लिए आदर्श होते हैं। आपका स्थानीय कैमिस्ट इस विषय में आपकी मदद करने में सक्षम होगा।
  • फ्रीज में 24 घंटे संग्रहण के बाद दूध को जमा देने की सलाह दी जाती है।
  • आपका संग्रहित दूध पूरे 3 महीनों के लिए फ्रीजर में रह सकता हैं।
  • जमे हुए स्तन दूध को फ्रीज में ही सामान्य अवस्था में लाना सबसे अच्छा हैं।
  • आप बोतल को गर्म पानी के एक जग में या बोतल वार्मर यंत्र में रखकर फिर से गर्म कर सकते हैं। सीधे गर्म न करे।
  • गंभीर सलाह दी जाती है कि आप स्तन दूध को गर्म करने के लिए माइक्रोवेव का उपयोग न करें, क्योंकि उससे दूध के फैट और प्रोटीन पर प्रभाव पड़ता हैं।

बच्चा होने से पहले दूध क्यों निकलता है? - bachcha hone se pahale doodh kyon nikalata hai?

by Neha Khandelwal |

बच्चा होने से पहले दूध क्यों निकलता है? - bachcha hone se pahale doodh kyon nikalata hai?
Medically reviewed by Geetika Gangwani, Breastfeeding Counsellor and Antenatal Educator |

यदि आप पहली बार माँ बनी हैं, तो स्तनों में दूध आने में तीन से चार दिन का समय लग सकता है। अगर यह आपका दूसरा या तीसरा शिशु है, तो दूध पहले भी आ सकता है। शिशु के जन्म के दो से तीन दिन बाद आपके स्तन भरे हुए लगने लगेंगे, यह संकेत है कि दूध आने लगा है।

जो हॉर्मोन आपके शरीर को स्तनदूध का उत्पादन करने के लिए कहता है, उसे प्रोलैक्टिन कहा जाता है। पूरी गर्भावस्था के दौरान आपके शरीर में इस हॉर्मोन का स्तर बढ़ रहा होता है।

हालांकि, आपकी अपरा (प्लेसेंटा) के हॉर्मोन (विशेषकर प्रोजेस्टीरोन हॉर्मोन) आपके शरीर को प्रोलैक्टिन के प्रति प्रतिक्रिया करने से रोकते हैं। इसका मतलब है कि आप तब तक दूध का उत्पादन नहीं कर सकती, जब तक आपके शिशु का जन्म नहीं हो जाता और प्लेसेंटा के हॉर्मोन आपके शरीर से निकल नहीं जाते।

हो सकता है गर्भावस्था के दौरान आपके स्तनों से थोड़े दूध का रिसाव हुआ हो। यह गाढ़ा, मलाईदार पहला दूध होता है, जिसे कोलोस्ट्रम कहा जाता है। गर्भावस्था के मध्य से यह आपके स्तनों में बनने लगता है। आपका दूध आने से पहले के दिनों में यह कोलोस्ट्रम ही आपके शिशु को सभी जरुरी पोषण प्रदान करेगा।

आप शिशु के जन्म के तुरंत बाद उसे स्तनपान करवा सकती हैं। इसके बाद शिशु जब भी स्तनपान करना चाहे आप उसे स्तनपान करवाती रहें।

यदि जरुरत हो तो शिशु को स्तन से लगाने (लैचिंग) में आप नर्स या डॉक्टर की मदद ले सकती हैं। इस तरह सुनिश्चित हो सकेगा कि आपके शिशु को पर्याप्त कोलोस्ट्रम मिल रहा है और आपके निप्पल में दर्द व संवेदनशीलता भी नहीं होगी।

जब शिशु निप्पल चूसना शुरु करता है और सही से स्तनपान  करने लगता है, तो आपके शरीर को संकेत मिलने लगते हैं कि उसे और दूध का उत्पादन करने की जरुरत है।
चाहे आप शिशु को स्तनपान न करा रही हों या अपना दूध निकालकर (एक्सप्रेस) पिला रही हों, तो भी आपका शरीर दूध का उत्पादन शुरु कर देगा।

शुरुआत में आपका शरीर रक्तवाहिकाओं में मौजूद हॉर्मोनों के प्रति प्रतिक्रिया करते हुए स्वत: ही दूध का उत्पादन करता है। मगर शिशु की इच्छानुसार उसे बार-बार दूध पिलाने या स्तनदूध निकालने से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि आपका शरीर यह उत्पादन जारी रखे।

स्तनदूध की उच्च आपूर्ति के लिए आपको शिशु को बार-बार दूध पिलाना होगा और उसे हर बार सही ढंग से लैच करवाना होगा।

यदि स्तनों में दूध आने में चार दिन से ज्यादा का समय लगे, तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं:

  • आपके शिशु का जन्म काफी तनावपूर्ण रहा, शायद इसलिए क्योंकि आपको काफी देर तक जोर लगाना पड़ा या फिर आपका आपातकाल सीजेरियन आॅपरेशन करना पड़ा। ऐसे में स्तनों में दूध आने में दो से पांच दिन का समय लग सकता है। तब तक आपका शिशु कोलोस्ट्रम के सेवन से पूरी तरह खुश और संतुष्ट रहेगा।
  • आपको मधुमेह है, जिसके लिए इंसुलिन के उपचार की जरुरत होती है या फिर आपको गर्भावस्था में गर्भावधि मधुमेह (जैस्टेशनल डायबिटीज) हुआ है। आपके स्तनों को दूध का उत्पादन शुरु करने के लिए इंसुलिन की जरुरत होती है और उसे आपके शरीर की इंसुलिन की जरुरतों से मुकाबला करना पड़ता है। शिशु के जन्म के बाद शुरुआती दिनों में ज्यादा से ज्यादा बार स्तनपान करवाने से स्तनों को दूध का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलती है।
  • शिशु के जन्म के बाद अपरा के अंश शरीर में रह गए हैं। ये दूध का उत्पादन करने वाले हॉर्मोन (प्रोलैक्टिन) के काम में बाधा डाल सकते हैं। यदि अपरा के अंश अंदर रह जाते हैं तो इस बात की पूरी संभावना रहती है कि आपको भारी रक्तस्त्राव जारी रहेगा। चिंता न करें, अल्ट्रासाउंड के जरिये इसका पता चल सकता है, और बची हुई अपरा को निकाला जा सकता है।

कई महिलाएं स्तनदूध का उत्पादन शुरु करने के लिए पारंपरिक तरीकों को आजमाती हैं। माना जाता है कि मेथीदाना की चाय और लहसुन डालकर उबाला गया दूध पीने से दूध की आपूर्ति बढ़ती है।

अंग्रेजी के इस लेख से अनुवादित: How many days will it take for my breastmilk to come in?

हमारे लेख पढ़ें:

  • क्या मैं बुखार होने पर भी शिशु को स्तनपान करा सकती हूं?
  • मुझे शिशु को कितनी बार स्तनपान कराना चाहिए?
  • क्या गर्भावस्था के दौरान मैं अपने पहले बच्चे को स्तनपान करा सकती हूं?

बच्चा होने से पहले दूध क्यों निकलता है? - bachcha hone se pahale doodh kyon nikalata hai?

Neha translates BabyCenter India's English content into Hindi to make it available to a wider audience.

प्रेगनेंसी से पहले दूध क्यों आता है?

प्रेगनेंसी में या फिर ब्रेस्टफीडिंग के दौरान प्रोलैक्टिन हार्मोन के कारण महिलाओं के स्तनों से दूध निकलता है। जिन लोगों को गैलेक्टोरिया होता है, उनका शरीर अधिक बहुत अधिक मात्रा में प्रोलैक्टिन का उत्पादन करता है, जिसके कारण दूध निकलता है।

क्या प्रेगनेंसी से पहले स्तन से दूध निकलता है?

इसे कोलोस्‍ट्रम कहते हैं जो कि मां का पहला दूध होता है। दूध से पहले शिशु को इसी से पोषण मिलता है। प्रेग्‍नेंसी के 14वें हफ्ते से ही ब्रेस्‍ट में यह दूध बनना शुरू हो जाता है। ब्रेस्‍ट लीक होने पर अक्‍सर महिलाओं को शर्मिंदगी महसूस होती है लेकिन यह चीज बिलकुल नॉर्मल है।

क्या गर्भावस्था के दौरान पति पत्नी का दूध पी सकता है?

गर्भावस्‍था के दौरान कभी भी दूध का सेवन किया जा सकता है। प्रेग्‍नेंसी में दूध लेना नुकसानदायक नहीं होता है लेकिन आपको इसे सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए। दूध मां और बच्‍चे दोनों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है।