अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

आइये आज जानते हैं जिओ का बैलेंस डाटा कैसे चेक करें इन नंबर को डायल करके अगर आप जियो यूजर्स है तो आज आपको बहुत काम की खबर मिलने वाली है. पहले Jio Sim का Balance और Data को चेक करने के लिए माय जिओ एप में जाना पड़ता था इस प्रोसेस में काफी समय भी लगता है लेकिन अब आप कुछ नंबर डायल करके अपने Jio नंबर में उपलब्ध Balance और Data का पता कर सकते हैं.

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?
Jio ka Balance Data kaise check kare

जिओ सिम की बात करे तो इसने लांच होते ही बाकि टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है और अभी तक सस्ते प्लान लांच करके इंडिया के इन्टरनेट यूजर्स की नंबर 1 कंपनी बनी हुई है. Jio की वजह से देश में इन्टरनेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है पहले डेटा प्राइज ज्यादा होने के कारण लोग नेट यूज़ नहीं करते थे लेकिन Jio के सस्ते प्लान की वजह से अप हर कोई नेट यूज़ कर रहा है.

जिओ का बैलेंस डाटा कैसे चेक करें

यहाँ हम आपको दो ऐसे नंबर बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपना जिओ नेट बैलेंस प्लान, डाटा, वैलिडिटी सब पता कर सकते हैं Balance और Data जानने के लिए आपको माय जिओ एप में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी इस तरह आप अपना समय बचाने के साथ एप चलाने में खर्च हो रहे डेटा और मोबाइल की बैटरी को भी बचा सकते हैं.

तो सबसे आपको अपने मोबाइल का डायलर पेज ओपन करना है और वहां 1299 नंबर डायल करना है इस नंबर को डायल करके के कुछ सेकंड बाद फोन कट जाएगा लेकिन इसके बाद आपके मोबाइल में एक मेसेज आएगा जिसमें आपका प्लान, मौजूदा डाटा, एक्सपाइरी डेट जैसी सभी डिटेल होंगी आपको बता दे कि ये मेसेज जिओ कंपनी की तरफ से होगा इस नंबर को डायल करने का कोई चार्ज नहीं लगता है. इस तरह इस नंबर से आप Jio का Balance और Data चेक कर सकते हैं.

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

पहली ट्रिक में आपको जिओ का नेट बैलेंस पता करने के लिए नंबर डायल करना पड़ता है लेकिन दूसरी ट्रिक में आपको जिओ सिम का बैलेंस और नेट डाटा पता करने के लिए एक मैसेज सेंड करना पड़ेगा तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है और वहां आपको BAL लिखकर 199 पर सेंड करना है. इसके बाद जिओ की तरफ से एक मेसेज आएगा जिसमे आपका बैलेंस बताया जायेगा इसी तरह अगर आप प्लान की सारी डिटेल्स जानना चाहते है तो आपको मैसेज बॉक्स में MYPLAN लिखकर सेंड कर देना है इसके बाद आपको आपके प्लान की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी.

ऊपर दिए गए नंबर को जानने के बाद अब आप जान गए होंगे कि बिना माय जियो एप के जिओ का बैलेंस डाटा कैसे चेक करें तो अगर आप Jio यूजर्स हैं तो ये नंबर आपके बहुत काम आयेंगे पहले बैलेंस के लिए आपको माय जियो एप को ओपन करना पड़ता था लेकिन अब बिना माय जिओ एप के Jio का Balance Data पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़े –

  • भारत का एक अनोखा शहर जहाँ न पैसा चलता है और न सरकार
  • Whatsapp वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
  • बिना Internet के Website कैसे चलाये इस ट्रिक से

किसी सिम का इन्टरनेट डाटा बैलेंस कैसे चेक करे

आज हम आपको डाटा बैलेंस पता करने के कोड के बारे में बताये . हर सिम ऑपरेटर कंपनी का एक यूनिक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड होता है .और उनकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने फ़ोन में डाटा , बैलेंस की जाकारी पा सकते है .अगर आपको भी ऐसे कोड का पता है तो नीचे कमेंट करके जरुर बताये .और अगर इन में से कोई कोड काम न कर तो भी कमेंट करके बताये .

लेकिन अगर आपको Jio 4G का बैलेंस चेक करना है तो उसके लिए आपको Jio IDबनानी पड़ेगी .और इसके बारे में पहले ही पोस्ट की है वो आप यंहा देखे (Reliance Jio ID कैसे बनाये) . 

  • 4G Reliance JIO all USSD codes to check Balance, Offer, Plan, Alert
  • USSD CODE
  • Vodafone USSD Code
  •  Tata Docomo USSD Code
  • Relience USSD Code
  • BSNL USSD Code
  •  Airtel USSD Code
  • यह भी देखे

4G Reliance JIO all USSD codes to check Balance, Offer, Plan, Alert

USSD Code Description
*367# or *333*1*1*1# Check main balance of Reliance
*333*1*3*# Check GPRS or internet balance of Reliance
*367*2# Check free SMS balance of Reliance
*367*2# Check local call minutes
*333*1*2*1# Check Latest Balance information in Reliance
*333*1*4*1# Check VAS balance of Reliance
*333*3*2*1# Activate miss call alert (charges apply)
*333*3*2*2# Deactivate Miss call alert
*333*3*1*1# Activate Caller Tune in Reliance (charges apply)
*333*3*1*2# Deactivate caller tune in Reliance
*1# Know your Reliance Number
*789# Special deals and discounts
*123# Service
packs of hot news, bestsellers, cricket, news, sports, movie masala, love fun,
astrology
*999# Hot news, my tunes, ring tones
*368#
or *305*<14 digit pin>#
Recharge with scratch card
*333
Or *369
Reliance Customer care

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?
USSD CODE

  • *212# or *130# or *123#  Balance Check
  • *147#  Idea Service Menu
  • *789# or *100# or *1#  Check Your Number
  • *456# or ‘457#  Account balance
  • *125# or *131*3#  Check GPRS Balance
  • *451#  SMS Balance
  • *567″Mobile Number*Rs.#  Balance Transfer
  • *147#  Idea Service 
  • *369# Idea Pack 
  • *567# Idea Price
  • 12345 Customer Care 
  • *111# Idea Menu 
  • SET to 12345 GPRS Setting

Idea का फ्री इंटरनेट रिचार्ज Trciks की जानकारी

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

Vodafone USSD Code

  • *141# Balance Check
  • *147# V2V Night Minutes
  • *111*2# Check SIM Card Number
  • *142# Free SMS Balance
  • *145# Calling Balance
  • *148# Free Local Minutes
  • *111*6*1# Active Data Plans
  • *111*61# Usage Allowance
  • *111*8# Best Offers
  • *121# Offers
  • *111*9# Low Balance Services
  • * 111*7*# Bonus Cards
  • *111*1# Vodafone Delights
  • *111*3*1# Last Three Calls
  • *111*362# Last Three SMS
  • *111*4# Last Three Charges

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

 Tata Docomo USSD Code

  • *1# or *580#  Know Your Number
  • *111# Balance Check
  • *111*11# GPRS or Internet Data Check
  • 121 Customer Care
  • *135*2<Recharge Pin>#  Recharge
  • *191*2#  Balance Inquiry
  • *191*3#  Validity
  • *19144#  Service Points
  • *191’5#  Last 3 Recharge History
  • *191*6#  Status of free usage
  • *191*7#  Start/Stop Services
  • *191*8#  Service Request

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

Relience USSD Code

  • *367# or *306# or *402# Balance Check
  • *333*1*3*1# or *367*3# Check Internet Data
  • *1# Check Your Number
  • *368# or *305*<14 digit pin># Recharge
  • *777# Special Packs
  • *999# Caller Tunes
  • *123# or *321# Packs

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

BSNL USSD Code

  • *123# Balance Check
  • *112# GPRS/3G Data, All Active STVs by SMS
  • *123*1# SMS Local
  • *123*2# National SMS
  • *123*5# Network Call
  • *123*6# Local Network Call
  • *123*8# Night GPRS Pack 

अपने फोन का डाटा कैसे चेक करें? - apane phon ka daata kaise chek karen?

 Airtel USSD Code

  • 121 Customer Care.
  • *123# Main Balance 
  • *123*1# A to A Mins Balance.
  • *123*2# Local SMS Balance.
  • *123*6# Local A to A Night Min Balance.
  • *123*7# SMS Balance.
  • *123*8# Free STD Minutes Balance.
  • *123*10# Free 2G Data Balance.
  • *123*11# 3G Data Balance.

यह भी देखे

  • Free Recharge के लिए  Android Apps List 2016
  • किसी भी wifi का पासवर्ड कैसे पता करे
  • Idea का फ्री इंटरनेट रिचार्ज Trciks की जानकारी

इस पोस्ट में आपको किसी सिम का इन्टरनेट डाटा बैलेंस कैसे चेक करे | mobile ka balance kaise dekhe | internet kitna bacha hai kaise pata kare | Internet data check code  के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

मोबाइल का डाटा कैसे देखें?

Smartphone Data: आपके Android स्मार्टफोन में कहां कितना डेटा हो रहा है खर्च, कैसे करें इसकी निगरानी और कंट्रोल.
सबसे पहले अपने फोन में सेटिंग्स ओपन करें..
अब Connections/Network & internet के ऑप्शन पर जाएं. ... .
अब डेटा यूजेज पर टैप करें..
अब बिलिंग साइकल और डेटा वॉर्निंग पर टैप करें..

यह मोबाइल का डाटा कितना बचा है?

अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें. इंटरनेट पर टैप करें. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग पर टैप करें. सबसे ऊपर, आपको दिखेगा कि आपका कुल कितना डेटा इस्तेमाल किया जा चुका है.

डाटा देखने के लिए क्या करना चाहिए?

Open Data Kit (ODK), ओपन-सोर्स टूल का ऐसा सुइट है जो Android मोबाइल डिवाइसों का इस्तेमाल करके डेटा इकट्ठा करने और उसे ऑनलाइन सर्वर पर भेजने की सुविधा देता है. डेटा इकट्ठा करते समय, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी की सेवा या इंटरनेट कनेक्शन की भी ज़रूरत नहीं होती.