अपने आसपास तुम किसे साथी मानते हो और क्यों इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो - apane aasapaas tum kise saathee maanate ho aur kyon isase milate-julate kuchh aur shabd khojakar likho

अपने आसपास तुम किसे साथी मानते हो और क्यों ? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो।

Solution

हमारे माता-पिता, भाई-बहन, मित्र, सहपाठी, शिक्षक, पड़ोसी-ये सभी हमारे साथी हैं। क्योंकि ये सब हमें किसी न किसी रूप में सहयोग करते हैं। साथी से मिलते-जुलते शब्द हैं-सहायक, सखा, संगी, सहचर, शुभचिंतक, मित्र, मीत आदि।

प्रश्न 7-4: अपने आसपास तुम किसे ‘साथी’ मानते हो और क्यों? इससे मिलते-जुलते कुछ और शब्द खोजकर लिखो।

उत्तर 7-4: हमारे आसपास जितने भी लोग हमसे जुड़े हुए हैं वे सब हमारे साथी हैं। जैसे भाई, मित्र, पड़ोसी अन्य रिश्तेदार आदि।
इनसे मिलते-जुलते शब्द हैं जैसे:- सहायक, सखा, संगी, सहचर, मित्र, मीत आदि।

प्रश्न 7-5: ‘अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक’ कक्षा, मोहल्ले और गाँव/शहर के किस-किस तरह के साथियों के बीच तुम्हें इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती है और कैसे?

उत्तर 7-5: सभी की आम समस्याएं हमारी भी समसयाएं होती है जैसे बिजली, पानी, भ्रष्टाचार आदि। वहीं हमारी खुशी में भी सबकी साझेदारी होती है जैसे कोई पदक जीतना किसी खुषी का मिलना आदि। उसमें भी सभी की साझेदारी होती है ।

प्रश्न 7-6: इस गीत को तुम किस माहौल में गुनगुना सकते हो?

उत्तर 7-6: इस गीत को हम हर उस माहौल में गा सकते हैं जहॉं पूरे समूह को जोष की जरूरत हो। जैसे खेल का मैदान, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि

अपने आसपास तुम किसे साथ ही मानते हो और क्यों इससे मिलते जुलते कुछ और शब्द खोज कर लिखो?

Solution. हमारे माता-पिता, भाई-बहन, मित्र, सहपाठी, शिक्षक, पड़ोसी-ये सभी हमारे साथी हैं। क्योंकि ये सब हमें किसीकिसी रूप में सहयोग करते हैं। साथी से मिलते-जुलते शब्द हैं-सहायक, सखा, संगी, सहचर, शुभचिंतक, मित्र, मीत आदि।

अपने आसपास तुम किसे अपना साथी अथवा मित्र मानते हो और क्यों इस विषय पर अपने विचार लिखिए?

This is Expert Verified Answer मनुष्य अपने परिश्रम के बल पर अपना भाग्य बदल सकता है। मैं अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्रों ,रिश्तेदारों, शिक्षक ,पड़ोसी सभी को अपने साथी मानता हूं क्योंकि यह सब हमेशा किसी न किसी रुप में मेरा सहयोग करते हैं। वह मेरे हर सुख दुख में मेरा साथ देते है। वह हमेशा मेरी भलाई की बातें करते है।