जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे - jio mobail se jameen kaise naape

नक्शे में जमीन कैसे नापे | जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे | Mobile Se Ghar Ki Jameen Kaise Nape | मोबाइल से दूरी कैसे नापे | मोबाइल से जमीन नापने वाला ऐप | जमीन नापने वाला ऐप डाउनलोड | मोबाइल से जमीन नापने का तरीका | चल कर जमीन कैसे नापे

दोस्तों हमारे माता पिता या हमारे पूर्वज के द्वारा छोड़े गए जगह जमीन कितने एकड़ में फैला हुआ है यह ज्यादातर हमें जानकारी नहीं होता है | और हमारे दिमाग में अक्सर यह सवाल आता है कि जमीन कैसे नापे जाते हैं, जमीन कैसे नापे मोबाइल फोन से, अपनी जमीन कैसे नापे, चल कर जमीन कैसे नापे, जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे या फिर Mobile se Ghar ki Jameen Kaise Nape ऐसे ही कई सवाल हमारे दिमाग में आते हैं |

तो दोस्तों आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में आप बड़ी आसानी से अपने एंड्राइड मोबाइल से Apne Khet ki Jameen Nap Sakti Hai, अब पहले की तरह आपको मेजर टेप या फीते की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और उसकी मदद से आप Apne Jameen Nap Sakti Hai, तो चलिए दोस्तों हम जान लेते हैं Jameen Kaise Nape Mobile Se,

Contents

  • 1 मोबाइल से जमीन को कैसे नापते हैं |
  • 2 जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे | Jio Mobile Se Jameen Kaise Nape
  • 3 जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें
  • 4 मोबाइल फोन से जमीन नापने का फायदा
  • 5 FAQ
    • 5.1 मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प कौन सा है?
    • 5.2 चल कर जमीन कैसे नापे?
    • 5.3 जमीन नापने के लिए कौन सा ऐप सही है?
  • 6 निष्कर्ष
  • 7 इसे भी पढ़ें

मोबाइल से जमीन को कैसे नापते हैं |

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर एक App Download करना है | इसके बाद आप मोबाइल फोन अपने हाथ में लेकर अपने खेत या जमीन का पूरा एक चक्कर लगा दे, जमीन का पूरा चक्कर लग जाने के बाद मोबाइल उस App के माध्यम से बता देगा कि आपका खेत कितने एकड़ में फैला हुआ है | लेकिन हां आपको यह बात ध्यान देना जरूरी है कि यह सरकारी नाप की नजर से मान्य नहीं होंता है।

1.सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाना है | और वहां से Geo Area GPS Area Calculator नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है |

जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे - jio mobail se jameen kaise naape

2.इस ऐप को यूज करते समय आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका GPS हमेशा चालू रहना चाहिए |

3.आपके मोबाइल की Internet Speed अच्छी होनी चाहिए |

4.इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस खुलेगा |

जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे - jio mobail se jameen kaise naape

5.इसके बाद आपको बाएं तरफ सबसे ऊपर दिखाई दे रहे तीर के निशान पर क्लिक करना है |

6.क्लिक करते ही आपके सामने इस प्रकार का नया इंटरफेस दिखाई देगा |

जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे - jio mobail se jameen kaise naape

7.इसके बाद आपको तीर के सामने दिखाई दे रहे सेटिंग पर क्लिक करना है |

जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे - jio mobail se jameen kaise naape

8.यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Area Units पर क्लिक करके ac ऑप्शन को चुन लेना है |

9.इसके बाद आपको बैक होकर होम पेज पर आ जाएं |

10.आप जहां से अपनी जमीन नापना चाहते हैं सबसे पहले वहां पर खड़े हो जाएं और +(प्लस) निशान पर क्लिक करें।

11.इसके बाद आप वहां से चलना शुरू करें और जहां जहां पर आपको मुड़ना हो, वहां वहां पर आपको प्लस निशान पर क्लिक करना है |

12.इस प्रकार से आप जहां से चलना शुरू करते हैं वहीं पर आपको पुनः अपने खेत या जमीन का चक्कर लगाते हुए आ जाना है |

13.इस प्रकार से जब आप अपने घर या जमीन का पूरा चक्कर काट लेते हैं तो उसका एरिया आपके मोबाइल पर सेलेक्ट हो जाएगा और वहां पर उस एरिया का वास्तविक माफ एकड़ के रूप में दिखाई देने लगेगा, कि वह जमीन कितने एकड़ में फैला हुआ है |

जमीन नापने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें

1.जमीन को नापने हेतु Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है| वहां पर सर्च करना है Area Calculator For Land 👇

जिओ मोबाइल से जमीन कैसे नापे - jio mobail se jameen kaise naape

2.यहां Install पर क्लिक करके जमीन नापने वाला मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं|

मोबाइल फोन से जमीन नापने का फायदा

  • मोबाइल फोन से अपने खेत या जमीन नापने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप खुद बड़ी आसानी से अपनी जगह जमीन को नाप सकते हैं|
  • Mobile Phone Se Jameen Napne पर आप के समय का बचत होगा |
  • आपको अपनी जमीन नपवाने के लिए किसी पटवारी या लेखपाल की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • अपने खेत या जमीन को नपवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, इससे आपके पैसों की बचत भी होगी |

FAQ

मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प कौन सा है?

जमीन नापने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल ऐप :- Area Calculator For Land हैं, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|

चल कर जमीन कैसे नापे?

दोस्तों आज के इस बदलती डिजिटल दुनिया में चल कर जमीन/प्लाट नापना बहुत ही आसान है| इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प डाउनलोड कर सकते हैं|

जमीन नापने के लिए कौन सा ऐप सही है?

वैसे अगर देखा जाए आप को गूगल प्ले स्टोर पर जमीन नापने के लिए कई मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाएंगे, लेकिन Jameen Napne ki liye best Mobile Application :- Land calculator for Land हैं|

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Mobile se Ghar ki Jameen Kaise Nape, Jio Phone se Zameen Kaise Nape, Chal kar Jameen Kaise nape, Mobile Phone Se Jameen Napne ka Fayda, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताने का प्रयास किया है अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद है तो प्लीज कमेंट करती जरूर बताइएगा |

इसे भी पढ़ें

मंकीपॉक्स वायरस क्या है

रबी की फसल किसे कहते हैं

Jaa Lifestyle Login कैसे करें

CCC कोर्स क्या है

ब्लैक फंगस महामारी क्या है

केके अग्रवाल की जीवनी

फुगाकू सुपर कंप्यूटर क्या है