अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था सब के सब नागराजन को क्यों घेरे रहते थे? - alabam churaate samay raajappa kis maanasik sthiti se guzar raha tha sab ke sab naagaraajan ko kyon ghere rahate the?

अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुजर रहा था?

Solution

अलबम चुराते समय राजप्पा का मन घबरा रहा था, उसका पूरा शरीर जल रहा था, गला सूख रहा था और चेहरा तमतमाने लगा था, क्योंकि उसे यह पता था कि वह गलत कर रहा है और ऐसा करने से वह पकड़ा जाएगा।

Home

अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था?

Question

अलबम चुराते समय राजप्पा किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था?

Open in App

Solution

अलबम चुराते समय राजप्पा का मन घबरा रहा था, उसका पूरा शरीर जल रहा था, गला सूख रहा था और चेहरा तमतमाने लगा था, क्योंकि उसे यह पता था कि वह गलत कर रहा है और ऐसा करने से वह पकड़ा जाएगा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

Suggest Corrections

17

Same exercise questions

Q.

केशव और श्यामा ने चिड़िया और अंडों की देखभाल के लिए किन तीन बातों का ध्यान रखा?

Q.

नंबर एक, नंबर दो और नंबर तीन अजनबी से निबटने के कौन से तरीके सुझाते हैं और क्यों?

Q.

कहानी में अंतरिक्ष यान को किसने भेजा था और क्यों?

Q.

कंट्रोल रूम में जाकर छोटू ने क्या देखा और वहाँ उसने क्या हरकत की?

Q.

अंडों के टूट जाने के बाद माँ के यह पूछने पर कि-'तुम लोगों ने अंडों को छुआ होगा।' के जवाब में श्यामा ने क्या कहा और उसने ऐसा क्यों किया?

View More

अलबम चुनते समय रायपुर किस मानसिक स्थिति से गुज़र रहा था सब के सब नागराजन को क्यों घेरे रहते थे?

अलबम चुराते समय राजप्पा का मन घबरा रहा था, उसका पूरा शरीर जल रहा था, गला सूख रहा था और चेहरा तमतमाने लगा था, क्योंकि उसे यह पता था कि वह गलत कर रहा है और ऐसा करने से वह पकड़ा जाएगा। Q.

राजप्पा के अलबम को कौन खरीदना चाहता था और क्यों?

नागराजन के मामा जी ने सिंगापुर से एक अलबम भिजवाया था। वह लड़कों को दिखाया करता । सुबह पहली घंटी के बजने तक सभी लड़के नागराजन को घेरकर अलबम देखा करते। आधी छुट्टी के वक्त भी उसके आसपास लड़कों का जमघट लगा रहता।

राजप्पा ने अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन से क्यों नहीं कह पता है?

उत्तर:- राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को नहीं कह पाता क्योंकि इससे उसका विश्वास टूट जाता। अगर कह देता तो उसे सब भला-बुरा कहते और नागराजन उससे लड़ भी सकता था।

नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा के मन की क्या द?

नागराजन के अलबम के हिट हो जाने के बाद राजप्पा का मन दुःखी हो गया और नागराजन के प्रसिद्ध होने के कारण उसके मन में जलन की भावना आ गई, क्योंकि इससे पहले राजप्पा के अलबम की धूम थी। Q.