आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें MP? - aadhaar kaard se penshan kaise chek karen mp?

Aadhar Card Se Pension Kaise Check Kare : आज हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे ही आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों के लिए

केवल आधार नंबर के माध्यम से आप अपने या अपने किसी भी माता-पिता का या दादाजी का या किसी का भी जो पेंशन आता है। किसी भी मेंबर का आधार नंबर के जरिए स्टेटस चेक कर सकते हो।

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें

राजस्थान राज्य की पेंशन चेक करें आधार कार्ड से

हम आपको बताने वाले हैं कि आप पर राजस्थान में पेंशन का स्टेटस आधार नंबर के जरिए कैसे चेक कर सकते हैं। आपने आज तक देखा होगा कि जब भी पेंशन का स्टेटस चेक करते हो तो उसके लिए आपको पीपीओ नंबर की जरूरत होती है। लेकिन जो तरीका आज मैं आपको बताने वाला हूं उसके लिए आपको पीपीओ नंबर की जरूरत नहीं है।

  • सबसे पहले आप इस लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/Services/DynamicControls पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएंगा और उस पेज में आपसे बैंक अकाउंट नंबर / आधार नंबर / जन-आधार नंबर / पीपीओ नंबर (आवेदन नंबर) दर्ज़ एंटर करने को बोलेगा।
  • आपके इनमें से आधार नंबर को सेलेक्ट कर आधार नंबर डाल दें।
  • आपके सामने पेंशन की डिटेल आ जाएगी।।
आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें MP? - aadhaar kaard se penshan kaise chek karen mp?
बिहार राज्य की पेंशन चेक करें आधार कार्ड से

आप इस लिंक http://164.100.251.15/Public/BenStatuslist.aspx को ओपन कर District, Block, Panchayat, Pension Name, आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर ले। आपके सामने आपके पंचायत की पूरी लिस्ट आ जाएंगी। अब आप उस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

आधार कार्ड से उत्तर प्रदेश राज्य की पेंशन चेक करें

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/ पर वृद्धा वस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन तीनो पेंशन योजना का विकल्प दिखेगा। फिर इसके बाद आपको पेंशनर सूची 2020-2021पर क्लिक करना होगा। फिर इसके बाद आपको अपने जनपद की लिस्ट मिल जाएंगी।

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें मध्य प्रदेश राज्य की

सबसे पहले आप इस लिंक http://socialsecurity.mp.gov.in/Public/Pages/List_of_Total_Pensioners.aspx पर क्लिक करें। इसके बाद जिला : स्थानीय निकाय: ग्रामपंचायत/जोंन : ग्राम/वार्ड : पेंशन प्रकार सेलेक्ट कर पेंशन की जानकारी प्राप्त करैं

Aadhar Card Se Pension Kaise Check Kare हरियाणा राज्य की

सबसे पहले आप इस लिंक https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_List.aspx पर क्लिक करें। इसके बाद जिला / क्षेत्र / खण्ड / नगरपालिका / गाँव / वार्ड / सेक्टर / पैंशन का नाम सेलेक्ट कर पेंशन की जानकारी प्राप्त करैं

आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करें : आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से राजस्थान पेंशन चेक करने से संबंधित जानकारी देंगे। अगर आपके परिवार में से किसी सदस्य को पेंशन मिलती है तो आप इस आर्टिकल में बताये जानकारी के अनुसार उसे चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताये जानकारी के अनुसार आप अपना पेंशन आधार कार्ड के माध्यम से देख सकते हैं। तो अगर आप आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करें इसकी सभी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का पूरा अवलोकन करें।

आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए विधवा पेंशन योजना चला रहे हैं , जिससे राज्य के नागरिकों को लाभ मिल सके। पति के मृत्यु के बाद महिलाओं का कोई सहारा नहीं होता उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार उन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए विधवा पेंशन योजना चला रहे हैं। आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दिया गया है आप उसे फॉलो करके आधार कार्ड से देख सकते हैं।

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें MP? - aadhaar kaard se penshan kaise chek karen mp?

आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करें ?

  • अगर आप अपना पेंशन आधार कार्ड से चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
  • इसके होम पेज में आपको तीन विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको योजनाओं के लाभार्थी के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जिसमे Quick Access के अंतर्गत Social Security Pension Beneficiary Information को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने फिर से नया पेज ओपन होगा उसमे आपको पांच विकल्प मिलेंगे जिसमे से आप आधार कार्ड पर टिक करें।
  • उसके बाद दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर डालें और खोजें के बटन को सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद आप पेंशन की सभी जानकारी आ जाएगी जिसमें आप अपना पेंशन देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन आधार कार्ड से विधवा पेंशन चेक कर सकते हैं।

सारांश -:

आधार कार्ड से विधवा पेंशन चेक करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in को ओपन करें। इसके बाद योजनाओं के लाभार्थी के विकल्प को सिलेक्ट करें। फिर Social Security Pension Beneficiary Information के विकल्प को चुने। अब अपना आधार को सिलेक्ट करके आधार नंबर डालें। इसके बाद खोजें के बटन को चुने। इससे आप पेंशन चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए : राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनाया जाता है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें ?

हर राज्य के लिए पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए अलग – अलग वेबसाइट होता है तो आप अपने राज्य के वेबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

विधवा पेंशन लिस्ट देखने की वेबसाइट क्या है ?

अगर आप राजस्थान विधवा पेंशन लिस्ट चेक करना चाहते हैं तो jansoochna.rajasthan.gov.in में जाकर कर सकते हैं। इसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दिया है।

विधवा पेंशन के नियम क्या है ?

इस योजना के तहत विधवा महिलाएं पात्र होती है जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए।

आधार कार्ड से विधवा पेंशन कैसे चेक करें , इसकी सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से दिया है जिससे आप आसानी से अपना पेंशन चेक कर सकते हैं। इससे आप आसानी से घर बैठे पेंशन की जानकारी ले सकते है और जान सकते हैं की आपका पेंशन कब और कितना आया। तो आप इस आर्टिकल का उपयोग करके अपना पेंशन ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसमें सभी जानकारी विस्तार से दिया है।

हमने आपको आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करना है इसकी सभी जानकारी दे दिया है उम्मीद है आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ आई होगी। अगर आपको ऐसी और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी लेना है तो आपको इस वेबसाइट से मिल जायेगा तो आप अवलोकन कर सकते हैं। अवलोकन के बाद इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें , धन्यवाद।

आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करें ंप?

स्वीकृत किये गए पेंशन प्रपोजल: जिले-वार,स्थानीय निकाय-वार.
पेंशन राशि तथा पेंशनर की संख्या का सारांश: जिले-वार,स्थानीय निकाय-वार.
पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची : स्वीकृत,अस्वीकृत,लंबित.
पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का सारांश :जिले-वार.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन (बडवानी) : [पेंशनर्स की सूची].

मोबाइल से विधवा पेंशन कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश विधवा महिला पेंशनर सूची की जानकारी आप ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना होगा| इसके बाद निराश्रित महिला पेंशन पर जाये और इसके बाद पेंशनर सूची पर क्लिक करें। अब आपको जिला >> विकासखंड >> ग्राम पंचायत का चयन करें और पेंशनर सूची में अपने नाम की जाँच कर लें।

विधवा पेंशन कैसे चेक करें 2022?

Vidhwa Pension Check Online 2022 To check Vidhwa pension Online, you must go to the official website of nsap.nic.in.

मध्य प्रदेश विधवा पेंशन कैसे चेक करें?

MP विधवा पेंशन लिस्ट आप मध्य प्रदेश के ऑफिसियल वेबसाईट socialsecurity.mp.gov.in पर जाकर आसानी से अपना विधवा पेंशन लिस्ट देख सकते है.