आप अंग्रेजी में भाषण भाषण कैसे शुरू करते हैं? - aap angrejee mein bhaashan bhaashan kaise shuroo karate hain?

भाषण की शुरुआत कैसे करें | how to start a speech in Hindi

how to start a speech in hindi – भाषण की सुरुवात का तरीका हिंदी, बहुत अधिक लोगों तक अपनी बात पहुँचने के लिए सबसे प्रभावी तरीका भाषण को ही माना जाता है। अच्छे बोलने की कला होने के साथ साथ आपके पास शब्दों का कभी न ख़त्म होने वाला ऐसा भंडार होना चाहिए। 

जिसमे ऐसे शब्दों की भरमार हो जिनका अर्थ  लोगों को आसानी से समझ आ सके। एक अच्छे भाषण की सुरुवात करते समय आपके शब्दों में लय और प्रभाव होना जरूरी है। कई ऐसे लोग है। 

जिसके पास बोलने की अद्भुत क्षमता होती है तथा वे किसी विषय पर एक बार बोलने की शुरुआत करते है तो फिर रूकने का नाम ही नहीं लेते है। 

भाषण देते समय आपकी सुरुवात ही सबसे ज्यादा जरूरी होती है। भाषण की सुरुवात जितनी प्रभावी और व्यावहारिक होगी लोग उतने ज्यादा आपके भाषण को अहमियत देंगे और ध्यान से सुनेंगें। 

और ऐसा होना भी बेहद जरूरी है तभी आप अपने विचार अपने शब्दों के माध्यम से लोगों तक पहुंचा पाएंगें। यदि आपने पहले कभी भी भाषण नहीं दिया है। 

लेकिन अब ऐसा समय आ गया  है की आपको एक बढ़िया भाषण देना है और आपको नहीं पता की एक अच्छे और प्रभावी भाषण की सुरुवात कैसे करें तो यह आर्टिकल आप के लिए ही है। आइए जानते है how to start a speech in hindi, speech ki shuruaat kaise karen

speech starting lines in hindi |भाषण की शुरुआत और सम्बोधन
speech ki shuruaat kaise karen:- एक अच्छे भाषण की शुरुआत हमेशा अच्छे सम्बोधन के साथ की जाती हैं।

सभी को नमस्कार के पश्चात हिन्दी में माननीय अतिथि महोदय सभा में उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन के साथ की जाती हैं।

यदि आप अपने स्कूल के किसी कार्यक्रम में भाषण देने जा रहे है तो सम्बोधन के दौरान इन पक्तियों का भी उपयोग कर सकते है इससे आपका और आपके भाषण की शुरुवात का एक प्रभावी असर लोगों पर होगा।

जैसे – “हमारे परम् आदरणीय अध्यक्ष महोदय, हम सभी के चहेते व समाज के लोकप्रिय माननीय मुख्य अतिथि जी, इस कार्यक्रम को विशिष्टता प्रदान कर रहे विशिष्ट अथिति जी व इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग हमारे दर्शक गण”। (आप अपना भाषण अपने स्कूल या कॉलेज में दे रहे है और वहाँ आपके सहपाठी है तो ऐसे में आप दर्शक गण के स्थान पर सहपाठी भाईयों कहें। )

भाषण के संबोधन के साथ ही वक्ता को भाषण के विषय पर आ जाना चाहिए, सर्वप्रथम आयोजकों द्वारा उक्त विषय पर बोलने के लिए अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करना अथवा आज मैं इस विषय पर भाषण देने जा रहा हूँ।

स्कूल कॉलेज के भाषण के मुख्य भाग की शुरुआत से इस उदहारण से की जा सकती है।

आज आपके समक्ष अमुक विषय पर ( topic …..) अपने विचार व्यक्त करने के लिए यहां इस सभा में उपस्थित हुआ हूं कृप्या मेरे विचारों को सुने।

इसके तुरंत बाद आपको भाषण की शुरुआत कर देनी चाहिए। भाषण की समाप्ति पर आप सब का धन्यवाद करता हूं, बोलने के बाद भाषण वक्ता अपने स्थान को ग्रहण करने के लिए चला जाता हैं।

तो इस तरह आप अपने एक अच्छे भाषण की शुरुवात कर सकते हैं।

अच्छे भाषण की कुछ विशेषताएं और सावधानियाँ।
मंच पर बोलने से पहले वक्ता द्वारा बोलने वाले विषय पर भली प्रकार विचार करना चाहिए। भाषण के जरिए हम किसी भी प्रकार के बैठक, संगोष्ठी या सम्मेलन में एकत्र होकर अपने शब्दों का आदान-प्रदान कर सकते है | अपनी बातों और भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने का भाषण, एक सरतम तरीका है।

एक अच्छा भाषण सुनना एक बहुत ही दिलचस्प अनुभव होता है। प्रत्येक व्यक्ति को बोलने में कौशल हासिल करने के लिए आवश्यक परिश्रम करना चाहिए, क्योंकि व्यक्ति अपनी बातों को अच्छी तरह से दूसरों के सामने व्यक्त कर सके |

भाषण को लिखित रूप से तैयार कर लिया जाना चाहिए। मंच पर आने से पूर्वअपनी वेशभूषा पर विशेष ध्यान दें, असभ्य व अव्यवस्थित रूप से मंच पर नहीं जाना चाहिए।

स्पीकर की आवाज़ स्पष्ट होनी चाहिए | विचारों, भावनाओं और तर्कों को सीधे दिल से आना चाहिए ताकि दर्शक इसे आसानी से समझ सकें। इसे श्रोताओं के साथ पंजीकृत होना चाहिए और उनकी भावनाओं और विचारों के साथ कंपन करना चाहिए।

भाषण आरंभ करने से पहले अध्यक्ष अतिथियों व सौदागरों को संबोधित करने की औपचारिकताएं निभाई और अंत में धन्यवाद भी करना चाहिए। भाषा अत्यंत सरल प्रभावशाली सजीव और श्रोताओं के अनुरूप हो।

आत्मविश्वास धैर्य व स्पष्टता के साथ उचित भाव मुद्राओं के माध्यम से अपनी बात प्रस्तुत करें। समय का ध्यान रखें निर्धारित समय में ही अपना भाषण समाप्त करें |

भाषण का अर्थ क्या है?
भाषण का शाब्दिक अर्थ व्याख्यान होता है। भाषण को अंग्रेजी में स्पीच कहते हैं जिसका अर्थ होता है अपनी बात को व्यक्त करना।

भाषण की परिभाषा क्या है ?
“एक व्यक्ति द्वारा अपने विचारों एवं भावनाओं को दूसरे व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के समूह तक पहुंचाने की कला भाषण कहलाती है।”

“धाराप्रवाह रूप में अपने विचारों की अभिव्यक्ति ही भाषण है।”

“एक समूह के समक्ष अपने विचारों की मौखिक रूप में अभिव्यक्ति एक अच्छे भाषण की पहचान है।”

“एक व्यक्ति द्वारा अपने विचारों के अभिव्यक्ति में संस्कृति, भाषा का उतार-चढ़ाव, वाक शक्ति का प्रदर्शन भाषण कहलाता है।”

मुझे उम्मीद है, यह जानकारी how to start a speech in hindi आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। और भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्स्क्राइब कर लें और विजिट करें।

आपने हमें इतना समय दिया आपका बहुत धन्यवाद।

इस लेख में जाने कि  भाषण कैसे दे/ भाषण के लिए विषय-- स्वतंत्रता दिवस पर भाषण देने की कला, भाषण संग्रह, भाषण प्रतियोगिता में भाषण की शुरुआत !

मंच पर बिना भय के कैसे बोले-  कैसे बने एक कुशल वक्ता?

भाषण तैयार करना और अकेले में बोलकर देखना बहुत आसान काम है। लेकिन जब हम स्टेज पर खड़े होकर सब लोगो के सामने भाषण देते है तो घबराहट होने लगती है,पसीना छूटने लगता है और हड़बड़ी में सब भूलने लगते है जो हमे मंच पर बोलना था।  हालाँकि मंच पर जाकर बोलने से 3 -4 बार में डर निकल जाता है या घबराहट काफी हद तक काम हो जाती है,इस तरह से आप वक्ता तो बन जाते है किन्तु एक कुशल वक्ता बनना इतना आसान नही है।

नीचे दी गई वीडियो को ध्यान से देखें क्योंकि ये महत्त्वपूर्ण टिप्स है |

वीडियो पूरा देखें (सब कुछ अंत तक देखें) Click Below Video- 


जीवन के हर क्षेत्र में चाहे वो कॉलेज हो, पोलटिक्स मंच हो या कोई सोसाइटी नेतृत्व मंच हो या कोई समुदाय नेतृत्व क्षेत्र हो ,हर जगह कुशल वक्ता  ही कमान सम्भाल सकता है और वो ही अपने सभी साथियो को अपने भाषण से एकजुट बंधे रख सकता है और उचित मार्गदर्शक भी  कर सकता है।

आप अंग्रेजी में भाषण भाषण कैसे शुरू करते हैं? - aap angrejee mein bhaashan bhaashan kaise shuroo karate hain?

अगर आप भी एक कुशल वक्ता  बनना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख से जुड़ जाइये। कुशल वक्ता बनना थोड़ा मुश्किल जरूर है किन्तु नामुमकिन नही।यदि आप चाहते है कि आपके मंच पर जाते ही सब जोर शोर और उत्साह से आपका स्वागत करे और जूनून से भर जाये तो आज के इस लेख में दिए गए सुझाव को जरूर अपनाइये।

1. सबसे पहले भाषण तैयार करे---

जिस भी विषय पर आपको भाषण देना है,सबसे पहले उस विषय का गहराई से अध्ययन करे ताकि आपको भाषण की और उससे सम्बंधित सभी विषय वस्तु का पूर्णतय ज्ञान हो। पूर्णतय ज्ञान आपको आत्मविश्वास से भर देगा। इसके बाद अपने भाषण को तैयार करे और कुछ नोट्स तैयार करके अपने साथ रखे,ताकि अगर मंच पर आपका ध्यान भी भटके तो उन नोट्स में देखकर आप वापिस मुद्दे को सम्भाल सके।

आप अंग्रेजी में भाषण भाषण कैसे शुरू करते हैं? - aap angrejee mein bhaashan bhaashan kaise shuroo karate hain?

 

2. देख देखकर कभी भाषण न दे----

यदि आप अपने भाषण को प्रभावपूर्ण बनाना चाहते है  और चाहते है कि लोग आपको  कुशल वक्ता के रूप में जाने तो कभी भी भाषण को देख देखकर न बोले। देखकर बोला गया भाषण कभी भी उत्साह नही जगा पाता।  अक्सर  ऐसा भाषण नीरस हो जाता है । आप सिर्फ एक नोट्स लेकर जा सकते है जिस पर आपके भाषण से सम्बंधित मुद्दे लिखे हो ताकि आपको ध्यान रहे कि  आपको भाषण के दौरान किन किन मुद्दों पर प्रकाश डालना है।

3. दर्पण  में देखकर हाव- भाव के साथ भाषण को कई बार बोलकर देखे---

अपने भाषण को बार बार पुरे हाव- भाव के साथ बोलकर देखे। दर्पण में देखकर बोलने से आपको आपके हाव भाव उसी के अनुरूप देने का अभ्यास हो जायेगा। दर्पण में देखकर बोलने से आपका आत्मविश्वास भी काफी हद तक बढ़ जायेगा। इस तरह से आपकी घबराहट  भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

4.  मोबाइल में रिकॉर्ड करके देखो और कमियां छांट लो-----

अपने भाषण को मोबाइल में रिकॉर्ड करके सुने ,बार बार सुनने पर आपको आपकी कमियां खुद नजर आएगी और आप उन कमियों को दूर करके अपने भाषण को अति उत्तम बना सकेंगे। यह तरीका अपनाकर आप भाषण को आकर्षक और सार्थक  प्रस्तुत कर  सकेंगे। मोबाइल में रिकॉर्ड करके आप अपने भाषण के उतार -चढ़ाव आदि लय को भी सुधार सकते है।



5. खुद पर विश्वास रखो----

जो कार्य आप करने जा रहे हैं निश्चित रूप से आप उसमे सफल होंगे,ऐसा खुद पर विश्वास रखना अति आवश्यक है।  पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर जाओ और अपनी हर बात की छाप पूरे उत्साह और  आत्मविश्वास के साथ दर्शको के दिल और दिमाग पर  छोड़ते जाइये। अपनी बात पर अडिग रहे और खुद पर  पूरा विश्वास रखे। अगर आप अपनी बात पर विश्वास रखेंगे तभी तो दुसरो का विश्वास हासिल कर  सकेंगे।इसीलिए एक कुशल वक्ता बनने के  लिए खुद पर विश्वास रखना अति  आवश्यक है।

6.  दर्शको को हँसने का और सोचने का मौका दो ---

भाषण में कुछ ऐसी बातों को शामिल करें जिससे दर्शको को हँसने का भी मौका मिले। एक ही लय में भाषण देने पर भाषण  नीरस और बोझिल लगने लगेगा,जिससे आपके भाषण का दर्शको पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। भाषण को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ हँसी से पूर्ण तथ्य वश्य जोड़े ताकि दर्शको को हंसने का मौका मिले और भाषण  को पुरे उत्साह से अंत तक सुना जा सके। भाषण में कुछ ऐसे तथ्य भी जोड़े जिसमे दर्शको से सवाल पूछे जा सके और दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाये। इस तरह इन तथ्यों को  भाषण में शामिल करने पर भाषण दिलचस्प भी बना रहेगा और दर्शको का रुझान भी भाषण में अंत तक बना रहेगा। भाषण की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि भाषण  पुरे उत्साह के साथ सुना गया।  इस तरह आप  एक कुशल वक्ता की श्रेणी में आ जायेंगे।

आप अंग्रेजी में भाषण भाषण कैसे शुरू करते हैं? - aap angrejee mein bhaashan bhaashan kaise shuroo karate hain?

7.  दर्शको को भाषण के साथ जोड़ दे----

भाषण देते समय सवाल जवाब करके दर्शको को अपने भाषण के साथ जोड़ ले। ऐसा करने से दर्शकों की रूचि भी बढ़ेगी और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। धीरे-धीरे आपकी झिझक और डर मिटने लगेगा। अपनी बातों में लय, रस और एक दिलचस्प शैली शामिल  करना बहुत जरूरी है। बस अपनी बात को फील करिए, और उसी भावनात्मक अंदाज में दर्शको  के सामने रख दीजिए, देखिएगा श्रोता कैसे बहे चलेगा आपके साथ। आप भी अपने दर्शकों को इस तरह अपने भाषण में जोड़ेगें तो आप भी बहुत जल्द एक प्रख्यात वक्ता बन जायेंगे।

8. बातों को अच्छे ढंग से कहने का प्रयास कीजिये---

यदि आप एक कुशल  चाहते है और अपने भाषण को सफल बनाना चाहते है तो अपनी बत्तो को अच्छे  ढंग से कहने का प्रयास करना होगा।  

जैसे ये कहने की बजाये:- यदि तुम्हें तुम्हारा यह शहर सुंदर बनाना है तो तुमको गंदगी को हटाना ही होगा!

इसे अलग शब्दों में कुशलता से सजाकर यह कहिये:- यदि हमें हमारे इस शहर को सुंदर बनाना है तो हम सबको मिलकर गंदगी को हटाना होगा।  

 9. आँखों से संपर्क (ऑय कांटेक्ट) बनाये रखे----

यदि आप अपने भाषण की  अमिट छाप दर्शको के मन में छोड़ना चाहते है तो उनसे  आँखों से संपर्क बनाये रखे। दर्शको की आँखों में आंखे डालकर सवाल पूछिये और अपनी बातों को प्रभावी ढंग से उनको समझा दीजिये।  इस तरह से भाषण का पूरा प्रभाव दिलो दिमाग पर पड़ेगा,जो कि एक कुशल  वक्ता के भाषण की पहचान है।  

10. एक आम आदमी बनकर  ही अपनी हर बात कहे----

भाषण  के दौरान यदि आप चाहते है कि आपकी हर बात को दर्शको के मन में उतारा जाये और आपकी कही गयी बातों का  असर  दर्शको के सीधे मन पर पड़े तो अपनी बात को आम और सामान्य व्यक्ति बनकर  प्रस्तुत करे। दर्शको को लगना  चाहिए कि आप भी उनके ही दृश्टिकोण से सोच रहे  है। इस तरह से आप एक कुशल वक्ता बन पाएंगे।  

11. श्रोताओ को परिभाषित करे--

भाषण प्रस्तुत करते समय यह कभी न सोचे की श्रोता आपसे बहुत अधिक ज्ञानी है और आप छोटी सी भी गलती करेंगे तो वे झट से पकड़ लेंगे। श्रोताओ को आप अपना मित्र  ही समझे।  आप जो बात उनको  समझायेंगे  वो लोग उसी तरहग से उसे समझेंगे, इसी आत्मविश्वास के साथ अपना भाषण  प्रस्तुत करे।  यदि आपने भाषण के  दिलचस्प तरीके से  श्रोताओ के मन में उत्साह और जूनून जगा दिया तो समझिये आप एक कुशल वक्ता बन गए है।  

12. उत्साह रखे  और दर्शको को  भी उत्साहित रखे---

भाषण को प्रस्तुत करते समय  पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी बात उनके सामने  रखिये। आप खुद भी उत्साह बनाये रखे और दर्शको  को भी अपनी बातों से उत्साहित कीजिये। ऐसा भाषण तैयार कीजिये कि आपकी बातें उनमे उत्साह ,उमंग और जूनून भर दे। यदि आप ऐसा  करने में कामयाब हो जाते है तो समझिये  अब आप एक कुशल वक्ता बन चुके है।  

आप अंग्रेजी में भाषण भाषण कैसे शुरू करते हैं? - aap angrejee mein bhaashan bhaashan kaise shuroo karate hain?

इंग्लिश में स्पीच की शुरुआत कैसे करें?

अगर आपकी शुरुआती लाइंस बेहद इंटरैक्टिव हैं, तो लोग पूरी स्पीच या प्रेसेंटेशन को सुनना पसंद करेंगे। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप इंट्रेस्टिंग पॉइंट्स को शॉर्ट में लिखें और एक छोटा-सा सार जरूर बताएं। ऐसा कहा जाता है कि जो हम खुद लिखते हैं, उसे कभी नहीं भूलते, इसलिए ऑडिएंस का ध्यान खींचने के लिए आप शॉर्ट पॉइंट्स लिखें।

भाषण की शुरुआत कैसे करे?

अपने मुख्य उद्देश्य या उद्देश्यों की स्थापना करें: किसी भी बैठक में उद्देश्य निश्चित होना चाहिए, जैसे कि निर्णय लेना, जानकारी साझा करना, भविष्य के लिए योजनाएं बनाना, या प्रगति रेपोर्टें देना। अन्यथा, आपको पहले बैठक करनी ही नहीं चाहिए। बैठक में एक से अधिक लक्ष्य भी हो सकते हैं।

भाषण बोलने से पहले क्या बोले?

बोलने की तैयारी करना अपने विषय को जानें: खुद को एक सहज और गतिशील वक्ता बनाने के लिए जरूरी है की आपको पता हो कि आप किस बारें में बात कर रहें हैं और बहुत अच्छे से पता हो। ज्ञान की कमी आपको बोलते समय चिंता और अनिश्चय की स्थिति में डाल सकती है और यह स्थिति आपकी ओर आपके श्रोताओं की तरफ से आएगी। तैयारी सबसे जरूरी है।

भाषण से पहले संबोधन कैसे करें?

एक पुरानी कहावत के अनुसार एक प्रभावशाली भाषण का कोई दूसरी उल्लेख नहीं है: विषय का "परिचय" -- दर्शकों को बताये की आप उन्हें क्या बताना चाहते है। मुख्य भाग -- महत्वपूर्ण लक्षण के बारे में बतायें। समाप्ति -- सारांश को दर्शायें। यह एक अच्छे भाषण के लक्षण हैं।