आईसीसी टेस्ट रैंकिंग प्वाइंट टेबल 2022 - aaeeseesee test rainking pvaint tebal 2022

Curated by ऋषिकेश कुमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 20, 2022, 6:04 PM

Show

ICC Test Championship 2021-23: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका, आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में कौन कहां। ICC टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स। इंग्लैंड दौरे पर गई साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 12 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम WTC के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि भारत चौथे स्थान पर है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग प्वाइंट टेबल 2022 - aaeeseesee test rainking pvaint tebal 2022

इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने पारी और 12 रनों से जीत दर्ज करने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बरकरार। वही ऑस्ट्रेलिया की टीम अब दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा इस अंक तालिका में भारतीय टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। इससे पहले श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान पर जीत से भारत को फायदा मिला था।साउथ अफ्रीका इस सत्र में खेले गए अब तक अपने 8 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है जबकि उसे सिर्फ दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 में 6 मैच जीतकर अब दूसरे स्थान पर मौजूद है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल की स्थिति:

टीम मैच जीत हार ड्रॉ पेनल्टी अंक PCT
साउथ अफ्रीका 8 6 0 0 0 75 71.43%
ऑस्ट्रेलिया 10 6 1 3 0 84 70.70
श्रीलंका 10 5 4 1 0 64 53.33
भारत 12 6 4 2 -5 75 52.08
पाकिस्तान 9 4 3 2 0 56 51.85
वेस्टइंडीज 9 4 3 2 -2 54 50.00
इंग्लैंड 16 5 7 4 -12 64 33.33
न्यूजीलैंड 9 2 6 1 0 28 25.93
बांग्लादेश 10 1 8 1 0 16 13.33

इस बार आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे। मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा। टीमों को पर्सेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा।

हर मैच के अंक PCT*
जीत 12 100
टाई 6 50
ड्रॉ 4 33.33
हार 0 0

*टीमों का आकलन पर्संटेज ऑफ पॉइंट्स (PCT) के हिसाब से होगा

सीरीज में मैच कुल अंक
2 24
3 36
4 48
5 60

*हर ओवर शॉट करने पर टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में से एक अंक काटा जाएगा

देखिए पूरा पॉइंट्स टेबल (2019-21)

टीम सीरीज मैच जीत हार ड्रॉ अंक PCT
IND 6 17 12 4 1 520 71.0
NZ 5 11 7 4 0 460 70.0
AUS 4 14 8 4 2 332 69.2
ENG 6 21 11 7 3 442 61.4
PAK 5.5 12 4 5 3 286 43.3
WI 4 9 3 6 0 160 33.3
SA 4 11 3 8 0 144 30.0
SL 4 7 1 5 1 80 16.7
B'DESH 2.5 5 0 5 0 0 0.00

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

इंडिया टेस्ट रैंकिंग में कितने नंबर पर है?

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग.

टेस्ट की नंबर वन टीम कौन सी है?

Test Batsman Ranking.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत कौन से स्थान पर है?

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम WTC के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है जबकि भारत चौथे स्थान पर है।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर कौन है?

1 ऑस्ट्रेलिया - 123..
2 भारत - 114..
3 दक्षिण अफ्रीका - 110..
4 इंग्लैंड - 100..
5 न्यूजीलैंड - 100..
6 पाकिस्तान - 92..
7 श्रीलंका - 88..
8 वेस्टइंडीज - 80..