आईफोन की प्राइस - aaeephon kee prais

ऐपल ने नई iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस बार भी चार नए मॉड्ल लॉन्च किए हैं. हालांकि, लेटेस्ट सीरीज में मिनी वर्जन को हटा दिया गया है. ऐपल ने प्लस वेरिएंट जोड़ा है. खौर हर बार की तरह नए आईफोन्स के लॉन्च होते ही पुराने की कीमत कम हुई है. iPhone 14 सीरीज के आते ही iPhone 13 सीरीज सस्ती हो गई है. 

अगर आप नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 13 सीरीज पर विचार कर सकते हैं. ना सिर्फ इस सीरीज की कीमत कम हुई है, बल्कि Flipkart-Amazon पर आने वाली सेल्स का फायदा भी आपको मिल सकता है. वहीं iPhone 11 को कंपनी ने डिसकंटीन्यू कर दिया है. आइए जानते हैं iPhone 13 सीरीज की नई कीमत. 

iPhone 13 सीरीज की कीमत कितनी है? 

Apple ने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होते ही पुराने फोन्स की कीमत घटा दी है. अब आप iPhone 13 Mini को 64,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे, यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है. iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये हो गई है. 

सम्बंधित ख़बरें

क्या आपको iPhone 13 खरीदना चाहिए? 

वैसे iPhone 13 खरीदना एक फायदे का सौदा हो सकता है. नए आईफोन के साथ आपको कुछ ही फीचर्स नए मिलेंगे, लेकिन खर्च काफी ज्यादा करना होगा. नए आईफोन में भी आपके iPhone 13 वाला डिजाइन, कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा. ऐसे में पुराने डिवाइस को कम कीमत पर खरीदना बेहतर ऑप्शन है. 

iPhone 13 में आपको A15 Bionic चिपसेट मिलता है. हैंडसेट 12MP + 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें आपको बॉक्सी डिजाइन दिया गया है. हैंडसेट फ्रंट में 12MP कैमरा के साथ आता है. iPhone 13 Mini में भी आपको यही फीचर्स मिलेंगे. दोनों में सिर्फ स्क्रीन साइज का अंतर है.

Apple iphone 14 India price Launch date ये चारों मॉडल डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। यही वजह है कि इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स...

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Apple iphone 14 India price Launch date: ऐपल (Apple) की तरफ से iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल है। यह चारों मॉडल डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। यही वजह है कि इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स.. 

कीमत 

iPhone 14:

  • 128GB - 79,900 रुपये
  • 256GB - 89,900 रुपये
  • 512GB - 1,09,900 रुपये

iPhone 14 Plus:

  • 128GB - 89,900 रुपये
  • 256GB - 99,900 रुपये
  • 512GB - 1,19,900 रुपये

iPhone 14 Pro:

  • 128GB - 1,29,900 रुपये
  • 256GB - 1,39,900 रुपये
  • 512GB - 1,59,900 रुपये
  • 1TB - 1,79,900 रुपये

iPhone 14 Pro Max:

  • 128 GB - 1,39,900 रुपये
  • 256 GB - 1,49,900 रुपये
  • 512 GB - 1,69,900 रुपये
  • 1TB - 1,89,900 रुपये

इन सभी मॉडल की बिक्री 16 सितंबर 2022 से शुरू होगी। जबकि iPhone 14 मॉडल की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी। iPhone 14 के सभी मॉडल को 9 सितंबर 2022 से प्री-बुक किया जा सकेगा। फोन को ऐपल के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही iPhone 14 मॉडल की बिक्री चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से होगी.

आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन और आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 14 के सभी मॉडल्स में कंपनी अन्य आईफोन के मुकाबले सबसे पावरफुल बैटरी मिलेगी। कंपनी ने नए आईफोन में 12 मेगापिक्सल का बैक और 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल ने दावा किया है कि इससे लो लाइट इमेज क्वालिटी में 49 फीसदी का सुधार हुआ है।

Edited By: Saurabh Verma

सितंबर महीने की शुरुआत में Apple ने लेटेस्ट iPhone 14 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। एक बार फिर दूसरे देशों के मुकाबले भारत में आईफोन मॉडल्स की कीमत ज्यादा है और नया लाइनअप 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। वहीं, अन्य देशों के मुकाबले भारत में इन डिवाइसेज के हाई-एंड मॉडल्स की कीमत का अंतर बढ़कर 40,000 रुपये से ज्यादा तक पहुंच जाता है। 

भारत और अमेरिकी मार्केट में इतना अंतर

आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 63,700 रुपये) रखी गई है। वहीं, भारत में इसे 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस की कीमत अमेरिका में 899 डॉलर (करीब 71,600 रुपये) है और भारत में इसे 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

आईफोन की प्राइस - aaeephon kee prais
दूसरे देशों में सस्ते तो भारत में महंगे क्यों हैं आईफोन? सरकार है जिम्मेदार

प्रो मॉडल्स की बात करें तो अमेरिका में आईफोन 14 प्रो की कीमत 999 डॉलर (करीब 79,555 रुपये) से शुरू है। वहीं, भारत में ग्राहक इसे 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत अमेरिका में 1,099 डॉलर (करीब 87,530 रुपये) तो वहीं भारत में 1,39,900 रुपये है। आइए जानते हैं कि अन्य देशों में आईफोन 14 की कीमत क्या है।

कनाडा (करीब 67,000 रुपये से शुरू)
अगर कोई करीबी कनाडा जा रहा हो, तो उससे आईफोन 14 मंगवाना फायदे का सौदा साबित होगा। यहां आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रम से 1099 CAD (करीब 63,301 रुपये), 1249 CAD (करीब 76,222 रुपये), 1399 CAD (करीब 85,376 रुपये) और 1549 CAD (करीब 94,530 रुपये) रखी गई है।

हांगकांग (लगभग 70,000 रुपये से शुरुआत)
पड़ोसी देश हांगकांग में आईफोन 14 सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 70,010 रुपये है। इसी तरह आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो को क्रम से 78,129 रुपये; 87,262 रुपये और 95,380 रुपये में खरीदा जा सकता है। सभी कीमतें हांगकांग डॉलर को रुपये में बदलकर भारतीय मुद्रा में बताई गई हैं।

आईफोन की प्राइस - aaeephon kee prais

सिंगापुर (शुरुआती कीमत 74,000 रुपये के करीब)
सिंगापुर में आईफोन 14 सीरीज की कीमत की बात करें तो आईफोन 14 को 1299 SGD (करीब 73,893 रुपये), आईफोन प्लस को 1499 SGD (करीब 85,270 रुपये) और आईफोन 14 प्रो को 1649 SGD (लगभग 93,802 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं, आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत कीमत यहां 1799 SGD (करीब 102,335 रुपये) रखी गई है।

आईफोन की प्राइस - aaeephon kee prais
केवल 5,850 रुपये में मिल रहा Apple iPhone 14 Pro Max, जानें कैसे हुए यह 'जादू'

जापान (67,000 रुपये के आसपास से शुरू)
जापानी येन में आईफोन 14 मॉडल्स की कीमत बताएं तो आईफोन 14 के लिए 119,800 JPY (करीब 67,000 रुपये) चुकाने होते हैं। इसके अलावा आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के लिए ग्राहकों को क्रम से 134,800 JPY (करीब 75,000 रुपये); 149,800 JPY (करीब 83,000 रुपये) और 164,800 JPY (लगभग 92,000 रुपये) खर्च करने होते हैं।

आईफोन की प्राइस - aaeephon kee prais

चीन (करीब 69,000 रुपये में शुरुआती मॉडल)
पड़ोसी देश चीन में आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 5,999 चाइनीज युआन (CNY) है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 69,000 रुपये होती है। इसके अलावा आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रम से 6,999 CNY (करीब 80,000 रुपये); 7,999 CNY (करीब 92,000 रुपये) और 8,999 CNY (करीब एक लाख रुपये) है। 

आईफोन की प्राइस - aaeephon kee prais
आईफोन 14 मॉडल्स में SIM कार्ड ही नहीं लगा सकते यूजर्स, अब कैसे होगी कॉलिंग?

UAE (लगभग 74,000 रुपये से शुरू)
भारत से दुबई जाने वाले भी बड़ी तादाद में होते हैं, जहां दीनार में आईफोन खरीदे जा सकते हैं। यहां आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की क्रम से कीमत 3,399 AED (करीब 73,711 रुपये); 3,799 AED (करीब 81,385 रुपये); 4,299 AED (करीब 93,228 रुपये) और 4,599 AED (करीब 101,903 रुपये) रखी गई है।

iPhone 13 का क्या प्राइस है?

वहीं iPhone 13 को आप 69,990 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस है. iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये हो गई है.

आईफोन 14 की कीमत कितनी है?

यहां आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रम से 1099 CAD (करीब 63,301 रुपये), 1249 CAD (करीब 76,222 रुपये), 1399 CAD (करीब 85,376 रुपये) और 1549 CAD (करीब 94,530 रुपये) रखी गई है।

आईफोन 12 कितने का है न्यू?

iPhone 12 अब 59,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 12 mini को बंद कर दिया गया है। iPhone 12 mini की पहले की कीमत 64,900 रुपये थी जबकि iPhone 12 के लिए यह 69,900 रुपये थी।

आईफोन 7 न्यू कितने का है?

Apple iPhone 7 128GB price in India 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन 7 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 50,899 रुपए है।