19 फरवरी को क्या हुआ था? - 19 pharavaree ko kya hua tha?

19 February History in hindi: आज के दिन का इतिहास,19 फरवरी,आज 19 फरवरी 2022 के मुख्य समाचार,19 फ़रवरी,आज का इतिहास हिंदी में,फ़रवरी 2022,19 फरवरी 2022,19 फरवरी राशिफल,19 फरवरी मेष राशिफल,मेष राशिफल 19 फरवरी,19 और 19 फरवरी,इतिहास रचेगा,19 फरवरी,19 february,आज का मौसम,19 फरवरी 2022 today history in hindi | आज का इतिहास हिंदी में | current affairs | #savitacademy,आज 19 फरवरी 2022 के मुख्य समाचार,19 february ka itihas,19 feb,19 february day,19 february history,19 february affairs

प्रतिवर्ष 19 फ़रवरी का दिन आता है, और इस दिन के बीतते ही इतिहास में कुछ नई घटनाएं भी शामिल हो जाती हैं। जैसे कि अभी साल 2022 चल रहा है। यह साल गुजरते गुजरते भी 19 फरवरी के दिन कुछ अन्य घटनाएं अवश्य शामिल हो जाएंगी, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगी या फिर किताबों में भी आ सकती हैं। चलिए आज 19 फरवरी की हिस्ट्री जान लेते हैं।

19 फरवरी को क्या हुआ था? - 19 pharavaree ko kya hua tha?
19-February-History-in-hindi—19-फ़रवरी-का-इतिहास

 देश के महान शासक हुए छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म19 फ़रवरी को हुआ था। गुरिल्ला युद्ध शैली के जनक के तौर पर उनको जाना जाता है।  19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में शिवाजी जन्मे. शिवाजी एक महान देशभक्त होने के साथ ही कुशल प्रशासक थे. उन्होंने साल 1670 में मुगलों की सेना से लोहा लिया था और सिंहगढ़ के किले पर अपना परचम लहराया था. 1674 में उन्होंने ही पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी. वहीं इस दिन देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, विचारक और सुधारक गोपाल कृष्ण गोखले का निधन हुआ था। नरम दल के नेता गोपाल कृष्ण गोखले गांधीजी के राजनीतिक गुरु थे।

19 फरवरी का इतिहास (19 February History)

युद्ध के मैदान से लेकर भारतीय राजनीति तक कई अहम तथ्य को समेटे 19 फरवरी का दिन वाकई बेहद खास है। आइए जानते हैं भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में क्या कुछ इस दिन घटित हुआ, जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

  • 1: 19 फरवरी के दिन साल 1389 में सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक द्वितीय की घातकी हत्या दिल्ली में कर दी गई।
  • 2: फ्रांसीसी सेना की मदद की सहायता से आज ही के दिन 19 फरवरी को साल 1570 में एंजाऊ के ड्यूक ने साउथ नीदरलैंड पर भीषण हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हुए और सैकड़ों लोगों की मौत हुई।
  • 3: लंबे समय से चले आ रहे वेनिस और ऑस्ट्रेलिया के बीच का युद्ध वर्ष 1618 में 19 फरवरी के दिन तब समाप्त हुआ। जब दोनों देशों के बीच वेनिस शांति संधि हुई, इस प्रकार दोनों ही देशों ने युद्धविराम को करने की घोषणा की।
  • 4: लंबे समय तक डच युद्ध में शामिल रहे, ब्रिटिश गवर्नमेंट की फौज साल 1674 में 19 फरवरी के दिन युद्ध से पीछे हट गई।
  • 5: साल 1719 में 19 फरवरी के दिन फर्रुख सियर की हत्या कर दी गई। बता दे कि यह एक मुगल शासक थे।
  • 6: ब्रिटिश गवर्नमेंट के आदेश पर ब्रिटिश सेना साल 1807 में रसिया की सहायता करने के लिए इस देश में पहुंची। बता दे कि तब रसिया और तुर्की का आपस में युद्ध चल रहा था। इसी युद्ध में रसिया का साथ देने के लिए ब्रिटिश सेना पहुंची थी।
  • 7: साल 1878 में फोनोग्राफ का पेटेंट अपने नाम पर थॉमस एडिसन ने 19 फरवरी को करवाया था।
  • 8: साल 1891 में 19 फरवरी के दिन दैनिक प्रकाशन के तौर पर अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन आरंभ हुआ।
  • 9: जब दूसरा विश्व युद्ध चल रहा था, तब वर्ष 1942 में जापानी लड़ाकू विमान ने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के डार्विन शहर पर भीषण बमबारी की, जिसमें 200 से भी अधिक लोग मारे गए थे और कई इमारतों को नुकसान हुआ था तथा कई लोग घायल भी हुए थे।
  • 10:साइप्रस की स्वतंत्रता को लेकर के तुर्की,ब्रिटेन और यूरोप के बीच एक समझौता हुआ, जो कि साल 1959 में किया गया था।
  • 11: साल 1963 में क्यूबा से अपने काफी अधिक सैनिकों को हटाने के लिए सोवियत संघ मान गया।
  • 12: आज ही के दिन यानी कि 19 फरवरी को साल 1978 में पंकज मलिक का निधन हो गया था। बता दे कि पंकज मलिक हमारे  देश के बांग्ला और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध सिंगर, म्यूजिसियन और एक्टर थे।
  • 13: कंप्यूटर द्वारा रेलवे टिकट को निकालने की शुरुवात 18 फरवरी के दिन साल 1986 में पहली बार इंडिया में चालू हुई थी।
  • 14: हैतो के पास एक समुद्री जहाज डूबने के कारण तकरीबन 1500 लोगों की मौत हो गई थी। बता दे कि यह जहाज साल 1993 में हैतो के समुद्र में डूब गया था।
  • 15: आज ही के दिन भारत के पड़ोसी देश चाइना में साल 1997 में डेंग शियाओपिंग की मौत हो गई थी। बता दे कि यह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने चाइना देश में आर्थिक सुधारों को चालू करने की शुरुआत की थी।
  • 16: प्रकाश की स्पीड को धीमा करने में आज के दिन डॉक्टर लेन वेस्टेर्गार्ड ने सफलता हासिल की थी। बता दे कि यह घटना साल 1999 में हुई थी और डॉक्टर डेनमार्क देश के निवासी थे।
  • 17:: संयुक्त राष्ट्र का 189वां मेंबर बनने में तूवालू ने साल 2000 में सफलता हासिल की।
  • 18: साल 2000 में मिस्र के राष्ट्रपति ने 19 फरवरी के दिन ही लेबनान का दौरा किया था। उस टाइम मिस्र देश के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक थे।
  • 19: साल 2001 में ब्राजील देश की जेल में भीषण दंगे हुए थे। इस भीषण दंगे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि इस दंगे में तकरीबन 7000 लोगों को कैदियों ने अपनी कस्टडी में ले लिया था।
  • 20: साल 2001 में ही तालिबान लादेन के समर्पण के लिए तैयार हो चुका था।
  • 21: साल 2003 में सऊदी अरेबिया ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल शेख और इकबाल शेख के साथी एजाज पठान को भारत को समर्पित कर दिया। इसके बाद भारत ने उन पर कार्रवाई की।
  • 22: साल 2006 में 19 फरवरी के दिन ही
  • हत्फ़ द्वितीय नाम की मिसाइल का सफल परीक्षण पाकिस्तान ने किया था।
  • 23: साल 2008 में 19 फरवरी के दिन क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा के राष्ट्रपति के पद को छोड़ दिया। उनके द्वारा क्यूबा के राष्ट्रपति के पद को छोड़ने के बाद उनके भाई ने राष्ट्रपति की सत्ता संभाली।
  • 24: साल 2012 में 19 फरवरी के दिन मैक्सिको के न्यूवो लियोन की एक जेल में काफी भीषण दंगे हो गए थे। इस भीषण दंगे में 44 लोगों की मौत हो गई थी।
  • 25: साल 1473 में निकोलस कॉपरनिकस पैदा हुए थे। बता दें कि निकोलस कॉपरनिकस यूरोप देश के फेमस खगोल शास्त्री और मैथमेटिशियन थे।
  • 26: साल 1630 में मराठा साम्राज्य के ताकतवर शासक छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म जुन्नर में 19 फरवरी को हुआ था। इन्होंने आगे चलकर के विशाल मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी।
  • 26: साल 1717 में 19 फरवरी को डेविड गैरिक पैदा हुए थे। यह फेमस अंग्रेज एक्टर और मंच संचालक थे।
  • 27: गोकुलभाई भट्ट का जन्म साल 1898 में 19 फरवरी को हुआ था। यह राजस्थान के बहुत ही प्रसिद्ध क्रांतिकारी और समाज सेवक थे।
  • 28: बलवंत राय मेहता जी का जन्म भी आज ही हुआ था। इनका जन्म सन 1900 में हुआ था। यह इंडिया के बहुत ही फेमस पॉलिटिशन थे।
  • 29: इंडियन पॉलीटिशियन बेअंत सिंह आज ही के दिन साल 1922 में पैदा हुए थे।
  • 30: फेमस शिल्पकार राम सुतार का जन्म सन 1925 में 19 फरवरी को हुआ था।
  • 31: विश्वनाथ जी का जन्म आज ही के दिन साल 1930 में हुआ था। बता दें कि यह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही प्रसिद्ध डायरेक्टर थे।
  • 32: भारतीय वैज्ञानिक पी बलराम का जन्म 19 फरवरी को साल 1949 में भारत में हुआ था।
  • 33: फिल्म एक्ट्रेस सोनू वालिया जी का जन्म वर्ष 1964 में इंडिया में हुआ था।
  • 34: मुंशी नवल किशोर जी ने आज के दिन साल 1895 में धरती को अलविदा कह दिया था। यह हिंदी भाषा के फेमस प्रकाशक थे।
  • 35: गोपाल कृष्ण गोखले ने भी आज ही भारत की धरती को अलविदा कहा था। वर्ष 1915 में आज ही के दिन उनके प्राण पखेरू उड़े थे।
  • 36: देशभक्त नरेंद्र देव का निधन साल 1956 में हुआ था। यह इंडिया के फेमस विद्वान, समाजवादी, विचारक और शिक्षा शास्त्री थे।
  • 37: चित्रकार नारायण श्रीधर बेंद्रे की मौत साल 1992 में 19 फरवरी को हुई।
  • 38: निर्मल पांडे जी का निधन साल 2010 में आज के दिन हुआ था। यह एक अच्छे फिल्म अभिनेता थे।
  • 39: हार्पर ली ली की मौत साल 2016 में 19 फरवरी को हुई। यह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के प्रसिद्ध उपन्यासकार थे।
  • 40: अल्तमस कबीर की मौत साल 2017 में हुई है, यह देश के 39वे भूतपूर्व मुख्य जज थे।
  • 41: छत्रपति शिवाजी महाराज आज के दिन पैदा हुए थे। इसलिए हर साल 19 फरवरी के दिन इनकी जन्म जयंती को बड़े ही धूमधाम के साथ महाराष्ट्र राज्य के साथ ही साथ देश के अन्य कई इलाकों में सेलिब्रेट किया जाता है।

Know the history of February 19, about important events of the country and abroad

The day of February 19 comes every year, and as soon as this day passes, some new events are also included in the history. As the year 2022 is going on now. As this year passes, some other events will definitely be included on the day of 19th February, which will be recorded in the pages of history or may also come in the books. Let us know the history of February 19 today.

Chhatrapati Shivaji Maharaj, the great ruler of the country, was born on February 19. He is known as the father of guerrilla warfare. Shivaji was born on 19 February 1630 in Shivneri fort. Shivaji was a great patriot as well as an efficient administrator. In the year 1670, he took the iron from the Mughal army and raised his flag on the fort of Sinhagad. In 1674, he laid the foundation of the Maratha Empire in western India. On this day, Gopal Krishna Gokhale, the great freedom fighter, thinker and reformer of the country, died. The leader of the Moderate Party, Gopal Krishna Gokhale was Gandhi’s political mentor.

From the battlefield to Indian politics, the day of February 19 is really special, covering many important facts. Let us know what happened on this day in different countries of the world including India, which is important for you to know.

  • 1: On 19th February in the year 1389, Sultan Ghiyasuddin Tughlaq II was fatally murdered in Delhi.
  • 2: With the help of the French army, on this day, February 19, in the year 1570, the Duke of Anjou launched a horrific attack on the South Netherlands, in which many people were injured and hundreds of people died.
  • 3: The long-standing war between Venice and Australia ended on 19 February in the year 1618. When the Venice Peace Treaty was signed between the two countries, thus both countries announced a ceasefire.
  • 4: The Dutch were involved in the war for a long time, the British Government’s army withdrew from the war on 19 February in the year 1674.
  • 5: Farrukh Siyar was assassinated on 19 February in the year 1719. Please tell that this was a Mughal ruler.
  • 6: On the orders of the British Government, the British army reached this country in the year 1807 to help Russia. Let us tell you that then there was a war going on between Russia and Turkey. In this war, the British army had arrived to support Russia.
  • 7: In the year 1878, the phonograph was patented in his name by Thomas Edison on 19 February.
  • 8: In the year 1891, the publication of Amrit Bazar Patrika started as a daily publication on 19th February.
  • 9: When the Second World War was going on, in the year 1942, Japanese fighter planes bombed the city of Darwin in northern Australia, in which more than 200 people were killed and many buildings were damaged and many people were also injured Were.
  • 10: There was an agreement between Turkey, Britain and Europe regarding the independence of Cyprus, which was done in the year 1959.
  • 11: In the year 1963, the Soviet Union agreed to withdraw a large number of its troops from Cuba.
  • 12: On this day i.e. February 19, in the year 1978, Pankaj Malik died. Let us tell you that Pankaj Malik was a famous singer, musician and actor of Bengali and Hindi films of our country.
  • 13: The start of removing railway tickets by computer was started in India for the first time in the year 1986 on 18th February.
  • 14: About 1500 people died due to the sinking of a seaplane near Haito. Please tell that this ship sank in the sea of ​​Haito in the year 1993.
  • 15: On this day in the year 1997, Deng Xiaoping was killed in India’s neighboring country China. Let us tell you that it was this person who started the economic reforms in the country of China.
  • 16: On this day Dr. Len Westergaard succeeded in slowing down the speed of light. Let us tell you that this incident happened in the year 1999 and the doctor was a resident of Denmark country.
  • 17:: Tuvalu achieved success in the year 2000 in becoming the 189th member of the United Nations.
  • 18: In the year 2000, the President of Egypt visited Lebanon on 19 February. At that time the President of Egypt was Hosni Mubarak.
  • 19: In the year 2001, there were fierce riots in the prison of Brazil. Eight people died in this horrific riot. Let us tell you that in this riot, about 7000 people were taken by the prisoners in their custody.
  • 20: In 2001 itself, the Taliban had agreed to surrender bin Laden.
  • 21: In the year 2003, Saudi Arabia surrendered Dawood Ibrahim’s brother Iqbal Sheikh and Iqbal Sheikh’s companion Ejaz Pathan to India. After this India acted on them.
  • 22: In the year 2006, on the day of February 19 only
  • Pakistan successfully test-fired a missile named Hatf II.
  • 23: On February 19, 2008, Cuban President Fidel Castro left the post of President of Cuba. After he abdicated as the President of Cuba, his brother took over as the President.
  • 24: In the year 2012, on February 19, there were fierce riots in a prison in Nuevo León, Mexico. 44 people died in this horrific riot.
  • 25: Nicolas Copernicus was born in the year 1473. Let us tell you that Nicolas Copernicus was a famous astronomer and mathematician of Europe.
  • 26: In the year 1630, Chhatrapati Shivaji Maharaj, the mighty ruler of the Maratha Empire, was born in Junnar on February 19. He later established the vast Maratha Empire.
  • 26: David Garrick was born on February 19 in the year 1717. He was a famous English actor and stage operator.
  • 27: Gokulbhai Bhatt was born in the year 1898 on 19 February. He was a very famous revolutionary and social worker of Rajasthan.
  • 28: Balwant Rai Mehta ji was also born today. He was born in the year 1900. These were very famous politics of India.
  • 29: Indian politician Beant Singh was born on this day in the year 1922.
  • 30: Famous craftsman Ram Sutar was born in the year 1925 on 19 February.
  • 31: Vishwanath ji was born on this day in the year 1930. Let us tell you that he was a very famous director of the South Film Industry.
  • 32: Indian scientist P Balaram was born on 19 February 1949 in India.
  • 33: Film actress Sonu Walia ji was born in the year 1964 in India.
  • 34: Munshi Naval Kishore ji had said goodbye to the earth on this day in the year 1895. He was a famous publisher of Hindi language.
  • 35: Gopal Krishna Gokhale also said goodbye to the land of India today. On this day in the year 1915, his life was blown away.
  • 36: The patriot Narendra Dev died in the year 1956. This famous scholar of India

Also Read…

  • Bihar Driving License Online Banwaye 2022
  • A Thursday Download filmymeet HD 1080p 480p 720p Hotstar
  • 83 movie download 1080p 720p 480p filmyzilla filmywap
  • Patliputra University Patna – Admission, Result, courses, Fees 2022
  • Krishi Input Anudan Status Check Bihar 2022
  • Magadh University Bodh Gaya Bihar Admission, Result, courses, Fees 2022
  • Pan Card Link With LIC Policy Online- पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक करें
  • Patna University Bihar, Courses, Fees, Placement, Reviews, Ranking 2022
  • 18 February History in hindi – 18 फ़रवरी का इतिहास, जानें रोचक तथ्य इतिहास के खजाने से
  • Insurance Policy Buying online Process 2022

19 february history of india,19 february history of world,19 february history,19 february world history,19 february indian history,19 february,february 19,february 19 history,history of india,history of world,february 19 indian history,february 19 in world history,19 february history significance,history,february 18th in history,19 feb history,february 19th in indian history,19 february historical significance,this day in history,19 february ka itihas

19 फरवरी को कौन सी घटना हुई?

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उत्तरी ऑस्ट्रेलियाई शहर डार्विन पर जापानी लड़ाकू विमानों के हमले में 243 लोग मारे गए। द्वितीय विश्व युद्ध: अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन .

19 फरवरी को किसका जन्मदिन है?

जन्मदिन 19 फरवरी : देखिए आज जिन लोगों का जन्मदिन है उनके लिए यह वर्ष कैसा रहेगा (आज मराठा साम्राज्‍य की नींव रखने वाले शिवाजी महाराज और आरएसएस के मुख‍िया माधव सदाशिव गोलवलकर की जयंती है।

19 फरवरी 1630 को क्या हुआ था?

छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 ई. में महाराष्ट्र राज्य स्थित शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। इनके पिताजी का नाम शाहजी भोंसले और माताजी का नाम जीजाबाई है। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 ई.

21 फरवरी को क्या हुआ था?

1999 : यूनेस्को ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया। 1999 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच लाहौर घोषणा पर समझौता। 2001 : सहस्त्राब्दी के पहले महाकुंभ का समापन।