125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

नई दिल्लीः भारत में किफायती बाइक्स का क्रेज हमेशा से ही रहा है. कम कीमत, छोटा इंजन और भरपूर माइलेज का का अच्छा खास तालमेल मिलता है. लेकिन 125cc बाइक का सेगमेंट तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है. यहां हम आपके लिए तीन लेटेस्ट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं जो न सिर्फ बजट में फिट हैं बल्कि इनकी माइलेज और परफॉरमेंस भी दमदार हैं.

Show

BS6 बजाज पल्सर 125 Neon

हाल ही में बजाज ऑटो ने BS6 पल्सर 125 Neon को पेश किया है. इसमें दो वेरिएंट मिलते हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 69,997 रुपये है तो डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 74,118 रुपये है. इंजन की बात करें तो बाइक में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है. एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक का लुक पल्सर 150 Neon के जैसा ही है. सिटी और हाइवे पर इस बाइक की परफॉरमेंस काफी बढ़िया है. यह आरामदायक है.

BS6 होंडा SP125

News Reels

125cc  बाइक सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड बाइक के रूप में होंडा की SP125 को देखा जाता है. इसमें नया फ्यूल-इंजेक्टेड BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जो 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.बाइक का लुक्स स्पोर्टी है और इसमें फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं. इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम की सुविधा मिलेगी. कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 73,452 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 77,652 रुपये रखी  गई है.

BS6 हीरो ग्लैमर 125

हाल ही में हीरो ने BS6 ग्लैमर 125 को भारत में उतारा है नई ग्लैमर में BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड इस इंजन को 19 फीसदी ज्यादा पावर मिलती है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि नई ग्लैमर  में अब 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. जबकि पहले यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी. 5 स्पीड गियर की मदद से अब हाई स्पीड में इसे राइड करने में दिक्कत नहीं होगी और ना ही इसमें वाइब्रेशन की शिकायत होगी.

यह भी पढ़ें 

चार वेरिएंट के साथ BS6 Nissan Kicks भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

  • NEWS
  • COVID-19
  • STATES
  • LIVE-TV
  • PHOTOS

  • Logout

photoDetails1hindi

अगर आप बाइक्स के शौकीन हैं और रोजाना अपने ऑफिस भी उसी से जाना पसंद करते हैं तो खास आप ही के लिए है. आज हम 125cc की उन बेस्ट बाइक्स के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को सूट करेंगी बल्कि आपके बजट में भी होंगी. डेली ऑफिस यूज के हिसाब से इन बाइक्स को बेस्ट माना जाता है, क्योंकि इन्हें चलाने पर राइडर को ज्यादा थकावट नहीं होती. साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में होने के कारण इनका इंजन भी दमदार होता है. चलिए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में...

Updated:Sep 20, 2021, 09:25 PM IST

TVS रेडर 125cc

1/5

125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

टीवीएस कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को Striking Red, Blazing Blue, Wicked Black और Fiery Yellow जैसे कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च किया है. इस बाइक में 124.8cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 11.22 hp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. स्पोर्टी डिजाइन वाली इस कम्यूटर बाइक में LED DRL, डिजिटल डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो राइडर के बहुत काम आने वाले हैं. इस बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है जो 5.9 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. बाइक का  इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ETFI) तकनीक इंजन बेहतर माइलेज देता है. कंपनी 67 KM प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है. दिल्ली में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 77,500 रुपये है. 

बजाज पल्सर 125cc

2/5

125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

Bajaj Pulsar 125cc अपने शानदार लुक और अच्छी स्पीड के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है. ये बाइक दो वेरिएंट में आती है. पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड सीट वाला है जबकि दूसरा स्प्लिट सीट में आता है. स्डैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 77,843 रुपये और स्प्लिट सीट वेरिएंट की कीमत 80,698 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस बाइक में भी 124.4cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 11.64 bhp की पावर और 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन गैस शॉक एब्सॉर्बर दिए गए हैं. वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक 54 से 55kmpl का माइलेज देती है.

होंडा शाइन 125cc

3/5

125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

Shine 125cc का नाम होंडा की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में शामिल है. इस बाइक को दो वेरिएंट्स में मार्केट में लॉन्च किया गया है, जिसके Shine Drum वेरिएंट की कीमत 84,481 रुपये (ऑन रोड) और Shine Disc वेरिएंट की कीमत 89,715 रुपये है. 4 कलर ऑप्शन के साथ पेश इस बाइक में 124cc का BS6 सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 7500rpm पर 10.8PS की पावर जेनरेट करता है. होंडा शाइन अच्छे लुक के साथ ही शानदार माइलेज का कॉम्बो है. कंपनी के दावे के मुताबिक, होंडा शाइन की 55 kmpl का एवरेज देती है.

हीरो सुपर स्प्लेंडर 125cc

4/5

125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

अप्रैल में लॉन्च की गई नई Super Splendor मार्केट में मौजूद किफायती 125cc इंजन वाली BS6 बाइक है. इस बाइक में 124.7cc का BS6 एयर कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया गया है जो 7500 Rpm पर 10.73 Hp की पावर और 6000 Rpm पर 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है. वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Super Splendor के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है. कीमत की बात करें तो सुपर स्प्लेंडर की एक्स शोरूम कीमत (सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक एलॉय व्हील) 68,150 रुपये है और सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक एलॉय व्हील की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,650 रुपये है. ये बाइक नेक्सस ब्लू, ग्लैज ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और हैवी ग्रे जैसे 4 कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है.

केटीएम आरसी 125cc

5/5

125cc में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक कौन सी है? - 125chch mein sabase jyaada bikane vaalee baik kaun see hai?

पॉपुलर बाइक कंपनी KTM ने 125 सीसी सेगमेंट में भी शानदार बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम KTM RC 125 है. स्पोर्टी लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत 2,04,902 रुपये (ऑन-रोड) है. केटीएम आरसी 125 में 125cc का BS6 इंजन लगा है, जो कि 14.5 bhp की पावर और 12 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और इसकी दोनों व्हील्ज में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इसमें एबीएस फीचर भी है. इसकी माइलेज 40 kmpl की है.

अगली गैलरी

125cc में सबसे बढ़िया बाइक कौन सी है?

Honda CB Shine.
125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में सबसे पहला नाम Honda CB Shine का आता है। ... .
इस बाइक को पहली बारे 2006 में लाया गया था और 2020 में इसे लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त हुए हैं। ... .
भारत में इसकी शुरुआती कीमत 74,442 रुपये (एक्स-शोरूम) है जो डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 78 ,842 रुपये तक जाती है।.

125cc में कौन सी बाइक सबसे ज्यादा माइलेज देती है?

125cc में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक.
Baja Palsur 125 (45 to 50) kmpl..
लंबी दूरी के लिए सबसे अच्छा 125cc बाइक।.
Hero Glamour 125 (60-65) Kmpl..
Honda shine (59-64 Kmpl).
Honda Shine SP (59-64 Kmpl).
Hero Splendor 125 (60-65) Kmpl..

2022 की बेस्ट बाइक कौन सी है?

टॉप बाइक्स कंपेरिजन.
VS. हीरो सुपर स्पलेंडर 79,118 - 83,248 * होंडा शाइन ... .
रॉयल एनफील्ड Hunter 350. 1.50 - 1.72 लाख * रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350. ... .
1.90 - 2.21 लाख * रॉयल एनफील्ड Hunter 350. 1.50 - 1.72 लाख * ... .
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी 1.22 - 1.45 लाख * बजाज पल्सर 150. ... .
रॉयल एनफील्ड Hunter 350. 1.50 - 1.72 लाख * टीवीएस रोनिन.

सबसे आरामदायक बाइक कौन सी है?

मोटरसाइकिल मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है.
१) स्ट्रीट बाइक (स्पोर्ट्स बाइक).
२) क्रूज़ बाइक.
लंबी दूरी की रोडट्रीप के लिए हमेशा क्रूज़ बाइक ही आरामदायक होती है क्योंकि इसमें आप सीधी मुद्रा में बैठते हैं और आपके हाथ हैंडल पर अपेक्षाकृत थोड़ा उपर रहते हैं जिससे शरीर ज्यादा देर तक आरामदायक मुद्रा में रहता है।.