यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें - yootyoob par short veediyo vaayaral kaise karen

Youtube shorts video viral kaise kare:- अगर आपका भी यही सवाल है तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको youtube short video viral करने के कुछ tips and tricks बताने वाला हूं अगर इन्हे फॉलो करते हैं तो आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जायेंगे |

youtube shorts video यूट्यूब का एक नया फीचर है इसमें आप  60 सेकंड या इससे कम सेकंड की वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं| यूट्यूब ने यह feature 2020 के लास्ट में लांच किया क्योंकि जैसे ही भारत में tik tok app बंद हुआ तो लोग टिक टॉक की तरह short video app ढूंढ रहे थे और इसी को देखते हुए यूट्यूब ने youtube shorts video ka feature लांच कर दिया|

यूट्यूब चाहता है कि जो यूजर tik tok चलाते थे  वह भी यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकें इससे यूट्यूब का इस्तेमाल बढ़ेगा और यूट्यूब को बहुत ज्यादा फायदा होगा बस एक यही कारण है कि यूट्यूब ने youtube shorts video बाला feature लॉन्च किया है|

लेकिन दोस्तों आप यूट्यूब shorts वीडियो का इस्तेमाल कर अपना यूट्यूब चैनल बहुत तेजी से grow कर सकते हैं क्योंकि दोस्तों अभी youtube का यह फीचर्स नया है और यूट्यूब इसे बहुत support करता है अगर हम short  वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं तो यूट्यूब हमारी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है और मैंने बहुत सारे चैनल देखे हैं जिन्होंने 3 से 4 महीने में ही million से ज्यादा subscriber कर लिए हैं वह भी youtube shorts video डालकर|

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें - yootyoob par short veediyo vaayaral kaise karen

तो आप भी यूट्यूब shorts वीडियो डालकर अपना चैनल ग्रो कर सकते हैं और youtube shorts video से आप पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन कुछ condition के साथ इसलिए अगर आप भी एक यूटूबेर बनना चाहते तो youtube short video डालना शुरू कर दीजिए क्योंकि आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है|

 चलिए अब मैं आपको कुछ tips or tricks बता देता हूं जिनका इस्तेमाल कर आप अपनी short video को वायरल कर सकते हैं|

Youtube shorts video viral kaise kare

एक niche (topic)  सिलेक्ट करें

दोस्तों अगर आप youtube पर एकदम नया चैनल बना रहे हैं तो सबसे पहले तो आपको एक niche (topic )  सिलेक्ट करना पड़ेगा कि आप किस topic पर वीडियो बनाएंगे| |

जैसे कि अगर आपका मोटिवेशन का चैनल बनाते है तो आपको  Motivation की शॉर्ट वीडियो बनानी है आपको ऐसा नहीं करना कि एक वीडियो आपने motivation की बना दी और दूसरी comedy की इससे आपकी एक वीडियो पर तो views आएंगे और दूसरी पर नहीं तो सबसे पहले आप एक टॉपिक सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद उस टॉपिक से releated video बनाना शुरू कर दीजिए|

ध्यान रखें कि आपको अपनी वीडियो की quality बहुत अच्छी रखनी है और आपको 60 सेकेंड  से कम की वीडियो बनानी है और अपनी वीडियो में जो जानकारी आप दें वह सच्ची और अच्छी होनी चाहिए|

Tags का इस्तेमाल करें

दोस्तों आपको अपनी shorts वीडियो में tags का इस्तेमाल भी करना चाहिए मुझे पता है कि आप जब youtubes shorts video को अपलोड करते हैं तो आपको वहां पर tags लगाने का ऑप्शन नहीं मिलता|

तो दोस्तों आपको youtube studio app google play store से डाउनलोड कर लेना है और जब आप अपने चैनल को youtube studio में ओपन करेंगे फिर आपको टैग लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा आप वहां से अपने टॉपिक के अनुसार tags लगा सकते हैं tags लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपकी वीडियो उन्हीं लोगों के पास पहुंचती है जो आपके topic से रिलेटेड वीडियो सर्च करते हैं और इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा|

#short का इस्तेमाल करें

दोस्तों यह सबसे जरूरी बात है आपको अपनी shorts वीडियो के tittle में #shorts का इस्तेमाल जरूर करना है क्योंकि जब तक आप अपनी वीडियो के tittle में #shorts नहीं लिखेंगे तब तक आपकी वीडियो यूट्यूब shorts फीचर्स में नहीं जाएगी इसलिए वीडियो का टाइटल लिखने के बाद #short जरूर लिखें|

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें - yootyoob par short veediyo vaayaral kaise karen

Watchtime पर ध्यान दें

दोस्तों मान लीजिए कि आपने 50 सेकंड की shorts video बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर दी उसके बाद अगर किसी ने आपकी वीडियो पूरे 50 सेकंड या 45 सेकंड तक देखी तो आपकी वीडियो वायरल होने में देर नहीं लगेगी लेकिन अगर आपकी वीडियो 50 सेकंड की है और लोग आपकी वीडियो को केवल 10 सेकंड या 20 सेकंड तक देख रहे हैं तो ऐसे में आप की वीडियो वायरल नहीं होगी आप कितनी भी कोशिश कर लीजिए आपकी वीडियो वायरल हो ही नहीं सकती|

इसलिए आपको boring वीडियो नहीं बनानी है आपको अपनी वीडियो की quality अच्छी रखनी है आपको voice की quality भी अच्छी रखनी है आपको अपनी वीडियो को इस तरह से बनाना है कि लोग आपके वीडियो को last तक पूरा देख सकें अगर लोग आपकी वीडियो को पूरा देखते हैं तो आपकी वीडियो के viral होने के चांस बहुत अधिक हो जाते हैं|

Discription और Tittle सही से लिखें

दोस्तों आपको अपनी यूट्यूब shorts वीडियो का tittle और डिसक्रिप्शन सही से लिखना होगा अगर आपकी वीडियो का टाइटल ” youtube short video viral kaise kare” है तो आपको डिस्क्रिप्शन में भी सेम यही लिखना है|

इससे आपकी वीडियो का seo होता है आप चाहे तो अपनी video के डिस्क्रिप्शन में #shorts #youtubeshorts #youtubeindia #trending #viralvideo  इन हेस्टैक का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इससे बहुत ज्यादा फायदा होगा इस्तेमाल का जरूर देखें|

Consistency बनाए रखें

दोस्तों अगर आप youtube shorts video बनाते हैं तो आपको consistency बनाए रखना है आपको एक समय fix कर लेना है आपको उसी समय पर हर रोज shorts वीडियो डालना है| 

क्योंकि किसी ने सच कहा है consistency is key of success.

अगर आप एक टाइम बनाकर रोजाना वीडियो अपलोड करते हैं तो आने वाले समय में आपकी वीडियो जरूर वायरल होगी और एक बात और हमेशा ध्यान रखें कि कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है|

वीडियो को 1:1 या 9:16 ratio में बनाएं

दोस्तों आप अपनी वीडियो को 1:1 ya 9:16 के ratio में बनाएं जैसी वीडियो हम इंस्टाग्राम reels वीडियो पर देखते हैं या फिर जैसी वीडियो टिक टॉक पर हम डालते थे आपको उस तरह से वीडियो बनानी है क्योंकि टिक टॉक पर जो वीडियो होती थी उनका ratio 1.1ya 9:16 होता था और आपको अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स video को भी 1.1 या 9 : 16 के ratio में बनाना है इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जायेंगे |

Youtube shorts video features का इस्तेमाल कर वीडियो बनाएं

दोस्तों अगर आप youtube shorts video वाले फीचर्स में जाकर वहां से अपनी shorts vidoe को रिकॉर्ड करते हैं तो आपको इससे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि अभी जितने भी लोग हैं सभी पहले अपनी वीडियो को बनाते हैं फिर किसी third party app से edit कर यूट्यूब शार्ट वीडियो वाले section में जाकर अपलोड कर देते हैं|

लेकिन अगर आप youtube shorts video वाले section में जाकर अपनी शॉर्ट वीडियो को रिकॉर्ड करते हैं तो यूट्यूब आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों के पास भेजेगा और आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे|  

आज अपने क्या सीखा 

दोस्तों अगर आप मेरे द्वारा दिए गए टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करते हैं तो यकीन मानिए आपकी shorts video के वायरल होने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे|

अगर आप सभी टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो नहीं कर पाते तो आप बस दो ही tips को फॉलो करें १। पहली आपको अपनी वीडियो बहुत ही अच्छी बनानी है और २। दूसरी आपको वीडियो के tittle में #shorts जरूर लिखना है अगर आप बस इन दो बातों का ध्यान रखते हैं तो आप अपनी वीडियो को वायरल करा सकते हैं|

उम्मीद करता हूं कि आपको Youtube shorts video viral kaise kare के विषय में अच्छी जानकारी मिली होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझसे कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा आज के आर्टिकल में इतना ही मिलते हैं नए आर्टिकल और नई जानकारी के साथ |


Read more articles :-

Youtube Shorts Video Kaise Banaye-Shorts video

Youtube shorts video download kaise kare-2022

Youtube video ke liye attractive thumbnail kaise banaye

Instagram Per Attractive Reels Video Kaise Banaye

Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2022

यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल कैसे करे?

शॉर्ट्स वीडियो को वायरल करने के लिए आप को ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत नही है । आप अपने वीडियो के टाइटल के शुरू में #shorts लिख दें। इसके अलावा आप इसको अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में और टैग में भी लिख दें उसके बाद यूट्यूब खुद आप के वीडियो को वायरल कर देगा।

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे वायरल करें 2022?

Youtube shorts video viral kaise kare.
एक niche (topic) सिलेक्ट करें.
#short का इस्तेमाल करें.
Watchtime पर ध्यान दें.
Discription और Tittle सही से लिखें.
Consistency बनाए रखें.
Youtube shorts video features का इस्तेमाल कर वीडियो बनाएं.

शॉर्ट वायरल कैसे करें?

Viral हो रहे विषय को ध्यान में रखकर विडियो बनाएं। Copyright चीजों का उपयोग न करें। आकर्षित Thumbnail का उपयोग करें। विडियो का Title आकर्षिक रखें।

गूगल मेरे वीडियो वायरल कब होगी?

अगर आपके वीडियो का average view duration 40 परसेंट या इससे ज्यादा आ रहा है तो आपके Video के Viral होने का चांस बढ़ जाता है।