विश्व का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है? - vishv ka sabase bada stok eksachenj kaun sa hai?

Table of Contents

  • 1 Top Stock Exchanges In World
    • 1.1 Stock Market क्या हैं :-
      • 1.1.1 भारतीय स्टॉक मार्केट की पुरानी बातें       
      • 1.1.2 भारतीय शेयर बाजार की ताजा बातें
    • 1.2 विश्व के शीर्ष 10 स्टॉक एक्सचेंजीस :-
    • 1.3 विश्व के प्रमुख शेयर बाज़ार (Stock Exchanges) –
      • 1.3.1 न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज
      • 1.3.2 नस्डैक
      • 1.3.3 बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
      • 1.3.4 जापान एक्सचेंज ग्रुप
      • 1.3.5 लंदन स्टॉक एक्सचेंज
      • 1.3.6 शंघाई स्टॉक एक्सचेंज
      • 1.3.7 हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज
      • 1.3.8 कोरिया एक्सचेंज
      • 1.3.9 ताइवान स्टॉक एक्सचेंज
    • 1.4 निष्कर्ष :-
    • 1.5 विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?
    • 1.6 दुनिया में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?
    • 1.7 दुनिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?
    • 1.8 Related

विश्व का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है? - vishv ka sabase bada stok eksachenj kaun sa hai?

चलिए दोस्तों आज हम आपके लिए हम एक ऐसा टोपिक लेकर आए है जिसे पढ़ के आपको विश्व के प्रमुख मानेजाने वाले स्टॉक एक्सचेंजों के बारेंमे कुछ अतिरिक्त जानकारीयां मिलेंगी, जिसमे हम पुराने और हालके  स्टॉक मार्केट के बारेंमे कुछ बातें जानेंगे, देश के लिए स्टॉक मार्केट का क्या महत्व है और दुनीया के टॉप 10 Stock Exchanges के बारेंमे जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं (top stock exchanges in world)

Stock Market क्या हैं :-

स्टॉक मार्केट जहा कंपनीयों के शेयरों को ख़रीदा और बेचा जाता है जिसमे हमारे दो एक्सचेंजीस शामिल है बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)

यह दोनों ही Securities and Exchange Board of India (SEBI) के कन्ट्रोल में कार्य करते है आजके हमारे इस आर्टिकल (top stock exchanges in world) में न केवल हम भारतीय शेयर बाजार बल्कि दुनियाके प्रमुख स्टॉक मार्केट के बारेंमे चर्चा करने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं

भारतीय स्टॉक मार्केट की पुरानी बातें       

पहले हमे भारत के पुराने स्टॉक मार्केट की कुछ बातोँ को समज ना बेहद अनिवार्य है तो पहले के बाजार और आज के बाजार में एक सामान्य तफावत ये है की पहले इतनी टेक्नोलॉजी नहीं थी और टेक्नोलॉजी के अभाव से यह शेयर बाज़ार किस तरह चलता था यह समज ते है

तब के दौर में शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा नियुक्त नीले यूनिफोर्म वाले कर्मचारियों के द्वारा एक विशाल खंड (होल) में सभी इकठा होते थे

बाजार की शुरुआत घंटी से कंपनीयों के शेयर की बोली लगना सुरु हो जाती है और निश्चित समय पर दूसरी घंटी के साथ बाजार की बोलिया बन्ध हो जाती है

इन समय के दौरान अलग – अलग कंपनी के शेयर के भाव एक स्क्रीन पर दिखाये जाते है और उसपर बोलिया लगनी सुरु हो जाती है जिसे भी उस शेयर को खरीदना है

वो नीले यूनिफोर्म वाले कर्मचारियों से अपना सौदा लिखवा सकता है और उसके पेमेंट के बाद उसके नाम का शेयर सर्टिफिकेट बन जाता है

तब के दौर में केवल मुहजबानी (मौखिक) सौदे होते थे और इतना स्पष्ट ना होने के कारन आये दिन नए फ्रौड़ और धोखा धड़ी के मामले सामने आते रहते थे

उस दौर में काफ़ी सारे लोगो ने पैसे कमाए भी है और कही लोगो ने अपना सब कुछ गवाया भी है तब के ज़माने में ऐसे काफी सारे स्कैम और फ्रौड़ हो चुके है

जैसे की; Harshad Mehta Securities Scam (₹50 billion), Ketan Parekh securities scam (₹320 million), Indian Bank scandal (₹13 billion), Preferential allotment scam (₹50 billion) इन जेसे बहोत सारे स्कैम और फ्रौड़ सामने आये है

भारतीय शेयर बाजार की ताजा बातें

चलिए अब हालके शेयर बाजार को थोडा समजते है पुराने स्टॉक मार्केट के तोर तरीको के मुकाबले आज के स्टॉक मार्केट में काफी सारे बदलाव देखने को मिले है

इसमें हमे सबसे ज्यादा तफावत टेक्नोलॉजी में देखने को मिला है साथ ही पुरानी सर्टिफिकेट वाली जनजत से भी हमें छुटकारा मिला है

इस कम्प्यूटर के कारन पुरे स्टॉक मार्केट को इतना एडवांस कर दिया है की इसके कारन हमारे काफी समय का बचाव भी होता है और जरा यह भी सोचिये की आज भी अगर पुरानी बोलियों से सर्टिफिकेट के द्वारा अगर शेयर की खरीद – बिक्री होती तो हर एक कंपनी के लाखो करोड़ो शेयरों का कारोबार किस प्रकार होता

उनसे भी कठिन शेयर का सेटलमेंट किस तरह होता इन सभी प्रश्नों के कारन SEBI का गठन होता है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के जरिये Online Trading System के द्वारा Electronic Trading Platform की रचना हुई

इसी बदलाव के कारन आज शेयर मार्केट में निवेश करने का इतना चलन हो गया है इसका एक मुख्य कारन यह भी है की बैंकिंग सेक्टर में आये दिन गिरावट के कारन बैंकों के ब्याज दर में भी काफी कटोती देखने को मिली है

इसकी वजह से लोग अपने सेविंग को बैंक में रखने से बेहतर शेयर में निवेश करना पसंद करते है भारतीय स्टॉक मार्केट को मुख्य दो भागो में विभाजित किया गया है

विश्व के शीर्ष 10 स्टॉक एक्सचेंजीस :-

स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहापर निवेश करने के हमें कही सारे ऑप्शन मिलते है यह न केवल एक इन्वेस्टमेंट करने का स्त्रोत है बल्कि यह पुरे देश के अर्थतंत्र की छबी को प्रस्तुत करता है

हमे न केवल हमारे देश के स्टॉक मार्केट की जानकारी लेना जरुरी है बल्कि हमें विश्व के प्रमुख स्टॉक मार्केट की बेसिक जानकारी रखना भी जरुरी है

हमारे देश की तरह दुसरे देशो के स्टॉक मार्केट भी उतने ही प्रचलित और ऐतिहासिक है हम सभी को इसकी सामान्य नॉलेज होनी चाहिए

इस लेख को जारी करने का मेरा सिर्फ एक ही उपदेश है की हमारे देश में शेयर बाज़ार की जो ख़राब छबी है वो दूर हो और इसके बारेंमे ज्यादा से ज्यादा Awareness (जागरूकता) फैले

तो चलिए पहले हम विश्व के टॉप स्टॉक एक्सचेंजों के नाम की पूरी लिस्ट देख लेते है उसके बाद वन बाय वन उसकी सामान्य बातो की चर्चा करेंगे 

  1. न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange)
  2. नस्डैक (Nasdaq)
  3. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange)
  4. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange)
  5. जापान एक्सचेंज ग्रुप (Japan Exchange Group)
  6. लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange)
  7. शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (Shanghai Stock Exchange)
  8. हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (Hong Kong Stock Exchange)
  9. कोरिया एक्सचेंज (Korea Exchange)
  10. ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (Taiwan Stock Exchange)  

अब हम सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों की सामान्य जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे की; उसकी स्थापना कहा और कब हुई थी, उसका शोर्ट नाम क्या है, उस स्टॉक एक्सचेंज की कन्ट्री कौन सी है

उसके समय का क्षेत्र, उसके खुलने और बंद होने का स्थानीय और UTC दोनों में समय और उसके स्टॉक का हालमे क्या भाव चल रहा है इन सभी बातो के जवाब को ख़ोजते है

विश्व के प्रमुख शेयर बाज़ार (Stock Exchanges) –

तो चलिए अब वक्त आ गया है हमारें इस आर्टिकल (top stock exchanges in world) के महत्वपूर्ण टोपिक को शुरू करनेका जिसमें हम जानेंगे की दुनियाभर में कौनसे ऐसे प्रमुख 10 स्टॉक एक्सचेंज हैं जो इस सूचि (List) में शामिल होने लायक़ हैं तो चलिए इन सभी शेयर बाजारों की सामान्य इन्फोर्मेशन को एकत्रित करते है और इसे समझने में बेहतर बनाएं

न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज

जिसका शोर्ट नाम NYSE है इसकी स्थापना न्यूयार्क सिटी, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में March 8, 1817 में हुई थी

यह स्टॉक मार्केट अगस्त, 2010 में US $ 11.92 ट्रिलियन पर अपनी सुचिबंध कंपनीयों के बाजार पूंजीकरन और फरवरी, 2018 तक US $ 30.1 ट्रिलियन पर अपनी सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के साथ यह विश्व का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बन गया हैं

उसके समय का क्षेत्र EST/EDT है न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज खुलने का स्थानीय समय 9:30 बजे और बंद होने का समय 4 बजे का है जबकि UTC के हिसाब से इसके खुलने का समय 2:30 बजे और बंद होने का समय 9 बजे का है 

नस्डैक

इसका शोर्ट नाम NASDAQ है और इसका पूरा नाम “National Association of Securities Dealers Automated Quotations” है यह एक अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज है

यह अमेरिका का सबसे बड़ा इक्विटी सिक्योरिटी बाज़ार है इसमें 3,200 से भी ज्यादा कंपनीयां जुडी हुई है यह न्यूयार्क सिटी, अमेरिका में स्थित है

इसकी ट्रेडिंग वॉल्युम विश्व के किसी भी स्टॉक एक्स्चेंज से अधिक है नस्डैक को नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिक्योरिटीज डीलर्स (NASD) के द्वारा बनाया गया था

नास्डैक पर सूचीबद्ध कुछ लोकप्रिय कंपनियां है जैसे की; ऐप्पल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओरेकल, अमेज़ॅन, इंटेल और एमजेन शामिल है इसके समय का क्षेत्र EST/EDT है इसका समय न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक ही है 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

जिसका शोर्ट नाम BSE And NSE है यह दोनों स्टॉक एक्सचेंजीस भारत की प्रमुख स्टॉक मार्केट है इन दोनों एक्सचेंज में हजारों कंपनीया लिस्टेड है

यह दोनों एक्सचेंजीस मुंबई में स्थित है इन दोनोकी कामगिरी को हालही में एक कर दिया गया है यानि इन दोनों का सेटलमेंट अब नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में होता है

इसका मतलब यह है की अब से हम इंट्राडे भी किसीभी सेगमेंट में कर सकते है पहले यह मुमकिन नहीं था पहले अगर हमने BSE में शेयर ख़रीदे है तो उसे केवल BSE में ही बेच सकते थे अगर इंट्राडे पोसीशन में है तो

मगर अब यह परेशानी नहीं होती इन दोनों के इंडेक्स की तुलना न केवल भारत के अहम इंडेक्स में होती है बल्कि विश्व के मुख्य इंडेक्स में इसकी गणना होती है

BSE का इंडेक्स Sensex है जिसने हाल ही में 50,000 के अंक को पार किया था और NSE का इंडेक्स Nifty 50 है जिसने हाल ही में 15,000 के अंक को स्थापित किया था

इन दोनों के समय का क्षेत्र IST है इन दोनों के खुलने का स्थानीय समय 9:15 बजे और बंद होने का समय 3:30 बजे का है जबकि UTC के हिसाब से इसके खुलने का समय 3:45 बजे और बंद होने का समय 10 बजे का है 

जापान एक्सचेंज ग्रुप

इसका शोर्ट नाम JPX है इसकी स्थापना टोक्यो, जापान में मई 16, 1949 में हुई थी यह अपनी सुचिबंध कंपनीयों के कुल बाजार पूंजीकरण के आधार पर एशिया का सबसे बड़ा वह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है

जापान एक्सचेंज ग्रुप जो कही ओर भी स्टॉक एक्सचेंज को समाविष्ट किया है जैसे की; टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज और ओसाका सिक्योरिटीज एक्सचेंज आदि इसके इंडेक्स का नाम Nikkei225 है

जिसका हाल का भाव 29,400 है इसके समय का क्षेत्र JST है इसके खुलने का स्थानीय समय 9 बजे और बंद होने का समय 3 बजे का है 

लंदन स्टॉक एक्सचेंज

इसका शोर्ट नाम LSE है इसकी स्थापना लंदन, यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड) में सन 1801 में हुई थी यह स्टॉक मार्केट दुनियाके सबसे पुराने और बड़े स्टॉक एक्सचेंजों में से एक हैं

यह ब्रिटेन के अलावा दुनिया के दूसरे हिस्सों में स्थित कंपनियां इसमें सूचीबद्ध हैं इसके इंडेक्स का नाम FTSE है और इसके हाल का भाव 6,700 है

इसके समय का क्षेत्र GMT/BST है इसके खुलने का स्थानीय समय 8 बजे और बंद होने का समय 4:30 बजे का है जबकि UTC के हिसाब से इसके खुलने का समय इसके स्थानीय समय जितना ही है 

शंघाई स्टॉक एक्सचेंज

इसका शोर्ट नाम SSE है यह चीन के शंघाई शहर में स्थित एक स्टॉक मार्केट है जिसकी स्थापना नवंबर 26, 1990 में हुई थी

शंघाई स्टॉक एक्सचेंज नवंबर 2018 में $4 ट्रिलियन पर बाजार पूंजीकरण के मुताबिक दुनिया का चोथा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज बन गया था

इसके इंडेक्स का नाम Shanghai Composite है और इसकी हाल की बाज़ार कीमत (भाव) 3,400 है इसके समय का क्षेत्र GMT/BST है

इसके खुलने का स्थानीय समय 9:30 बजे और बंद होने का समय 3 बजे का है जबकि UTC के हिसाब से इसके खुलने का समय 1:30 बजे और बंद होने का समय 7 बजे का है 

हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज

इसका शोर्ट नाम SEHK है इसकी स्थापना सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, हांगकांग में फरवरी 3, 1891 में हांगकांग असोसिएशन स्टॉक ब्रोकर के नाम से हुई थी बाद में फरवरी 21, 1914 को इसका नाम बदल कर हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज कर दिया गया

इसमें तकरीबन 2,600 से ज्यादा सूचीबद्ध कंपनियां शामिल हैं इसके इंडेक्स का नाम Hang Seng है और इसकी हाल की बाज़ार कीमत (भाव) 28,500 है

इसके समय का क्षेत्र HKT है इसके खुलने का स्थानीय समय 9:30 बजे और बंद होने का समय 4 बजे का है जबकि UTC के हिसाब से इसके खुलने का समय 1:30 बजे और बंद होने का समय 8 बजे का है 

कोरिया एक्सचेंज

इसका शोर्ट नाम KRX है इसकी स्थापना बुसान और सियोल, दक्षिण कोरिया में 1956 में हुई थी

कोरिया एक्सचेंज को कोरिया स्टॉक एक्सचेंज (KSE), कोरिया फ्यूचर्स एक्सचेंज और KOSDAQ स्टॉक मार्केट के एकीकरण के माध्यम से कोरिया स्टॉक एंड फ्यूचर्स एक्सचेंज के अधिनियम के तहत बनाया गया था

इसके इंडेक्स का नाम KOSPI है और इसकी हाल की बाज़ार कीमत (भाव) 3,000 है इसके समय का क्षेत्र KST है इसके खुलने का स्थानीय समय 9 बजे और बंद होने का समय 3:30 बजे का है 

ताइवान स्टॉक एक्सचेंज

इसका शोर्ट नाम TWSE है इसकी स्थापना ताइपे, ताइवान में अक्टूबर 23, 1961 में हुई थी 31 दिसंबर 2013 तक, ताइवान स्टॉक एक्सचेंज में $ 24,519,622 मिलियन से संयुक्त बाजार पूंजीकरण के साथ लगभग 809 जितनी सूचीबद्ध कंपनियां शामिल थी

इसके समय का क्षेत्र NST है इसके खुलने का स्थानीय समय 9 बजे और बंद होने का समय 1:30 बजे का है जबकि UTC के हिसाब से इसके खुलने का समय 1 बजे और बंद होने का समय 5:30 बजे का है 

निष्कर्ष :-

इसीके साथ हमारा यह आर्टिकल (top stock exchanges in world) ख़तम होता है आप सभी को इसके जरिये अलग – अलग देशो के स्टॉक एक्सचेंजों के बारेंमे जानकारी मिली और साथ ही हमने हमारे दो अहम स्टॉक मार्केट के बारेंमें भी कुछ ज्यादा जानकारी मिली होंगी तो मिलते है दुसरे ऐसे ही रोमांचक आर्टिकल के साथ तबतक आप सभी का धन्यवाद

विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) जो अपनी सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के कुल बाजार पूंजीकरण (वैल्यूएशन) के आधार पर दुनिया में सबसे बड़ा इक्विटी आधारित स्टॉक एक्सचेंज माना जाता हैं, साथ ही ‘बिग बोर्ड’ के उपनाम से भी सूचीबद्ध हैं

दुनिया में कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?

दुनिया भर में सभी सार्वजनिक रूप से कारोबार वाली प्रतिभूतियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1980 में US $ 2.5 ट्रिलियन से बढ़कर 2020 के अंत में US $ 93.7 ट्रिलियन का हो गया था और साथ ही वर्ष 2016 तक देखे तो दुनियाभर में तकरीबन 60 जितनेस्टॉक एक्सचेंजीसमोजूद हैं

दुनिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?

वर्ष 1602 में स्थापित ‘एम्स्टर्डम स्टॉक एक्सचेंज’ (The Amsterdam Stock Exchange) को दुनिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंजों में से एक माना जाता है साथ ही इसे वर्तमान में Euronext Amsterdam के नाम से जाना जाता है
इसके कुल तीन व्यापक इक्विटी सूचकांक है जिसमें Blue-Chip AEX, Mid Cap AMX और Small-Cap ASCX हैं

विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा है?

न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) 11 वॉल स्ट्रीट, लोअर मैनहट्टन, न्यूयॉर्क सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित शेयर बाज़ार है। यह अगस्त 2010 US$11.92 ट्रिलियन पर अपनी सूचीबद्ध कंपनियों के बाज़ार पूंजीकरण के साथ विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाज़ार है।

भारत में नंबर 1 शेयर बाजार कौन है?

(1) मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में RIL (रिलायंस इंडस्ट्री) पहले स्थान है. (2) इसके बाद देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का नंबर आता है. (3) तीसरे नंबर पर HDFC बैंक है.

दुनिया में सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज कौन सा है?

Detailed Solution. सही उत्तर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज या बीएसई एशिया का पहला स्टॉक एक्सचेंज है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी। बीएसई को 6 माइक्रोसेकंड की गति के साथ दुनिया का सबसे तेज स्टॉक एक्सचेंज के रूप में भी जाना जाता है।

भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज कौन है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज - यह भारत का सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से सबसे अग्रणी स्टाॅक एक्सचेंज है जो मुंबई में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1992 है। यह विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टाॅक एक्सचेंज है। इसके वीसैट(VSAT)टर्मिनल भारत के 320 शहरों तक फैले हुए हैं।