वन संरक्षण के लिए क्या उपाय? - van sanrakshan ke lie kya upaay?

वन संरक्षण के उपाय बताओ

पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए वन्य जीवन का संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए निम्नलिखित दो उपाय किए जा सकते हैं —
(1) सरकार को ऐसे कानून बनाने चाहिएं जिससे शिकारियों को प्रतिबंधित वन्य पशु का शिकार करने पर दंड मिलना चाहिए।
(2) राष्ट्रीय पार्क और पशु-पक्षी विहार स्थापित किए जाने चाहिएं जहां पर वन्य पशु सुरक्षित रह सकें।
(3) वनों को काटने पर रोक लगानी चाहिए।
(4) पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए और रोपित पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए। |
(5) वनों की आग से रक्षा करनी चाहिए। प्रति वर्ष विश्व में अनेक वन जल कर नष्ट हो जाते हैं।
(6) वनों को अधिक चराई से बचाना चाहिए।

भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा हो उसमे भौतिक विज्ञान के प्रश्न उत्तर जरुर पूछे जाते है .वैसे तो हमे स्कुल समय से ही भौतिक विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता है .लेकिन बहुत से विद्यार्थी उस समय ध्यान नहीं देते है .और बाद में उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत होती है .अगर कोई उम्मीदवार किसी भी कॉम्पीटिशन के एग्जाम की तैयारी कर रहा है तो उन्हें इस पोस्ट में भौतिक विज्ञान से संबधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देगें .जोकि आपके सामान्य ज्ञान के लिए बहुत आवश्यक है . इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करें ,यह आपके लिए फायदेमंद होंगे

1.प्रकृति में सबसे सशक्त बल है

(A) वैद्युत बल
(B) गुरुत्वीय बल
(C) नाभिकीय बल
(D) चुम्बकीय बल

2.द्रव्यमान-ऊर्जा सम्बन्ध किसका निष्कर्ष है?

(A) क्वांटम सिद्धान्त
(B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धान्त
(C) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धान्त
(D) सापेक्षता का विशिष्ट सिद्धांत

Answer

सापेक्षता का सामान्य सिद्धान्त

3.पर्वतीय स्थलों में ठण्डी तुषार वाली रात में अक्सर पानी के पाइप फट जाते हैं, क्योंकि:

(A) जिस वस्तु से ये पाइप बने होते हैं, वे ठण्ड के कारण सिकुड़कर फट जाते हैं
(B) पाइप के अन्दर वाला पानी हिमीकृत होकर फैलता है और पाइप फट जाते हैं
(C) तुषार के कारण पाइप पर जंग लग जाता है और वे टूट जाते हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer

पाइप के अन्दर वाला पानी हिमीकृत होकर फैलता है और पाइप फट जाते हैं

4.वायु में प्रचक्री क्रिकेट बॉल के दोलन की व्याख्या की जा सकती है

(A) पवन की दिशा में अचानक परिवर्तन के आधार पर।
(B) वायु की उत्प्लावकता के आधार पर।
(C) पवन द्वारा पैदा किए गए प्रक्षोभ के आधार पर।
(D) बर्नमौली के प्रमेय के आधार पर।

Answer

वायु की उत्प्लावकता के आधार पर।

5.यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि हो तो आपेक्षिक आर्द्रता

(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) घटती-बढ़ती रहती है

6.पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?

(A) घनत्व
(B) सौर विकिरण की तीव्रता
(C) भूकम्प की तीव्रता
(D) उच्च तापमान

7.पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से. से 10° से. तक गरम करने से उसके आयतन में

(A) आनुक्रमिक वृद्धि होगी
(B) आनुक्रमिक कमी आएगी
(C) बढ़ने के बाद कमी होने लगेगी
(D) घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी

Answer

घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी

8.आपेक्षिकता सिद्धान्त के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सदा एकसमान रहता है?

(A) किसी वस्तु की लम्बाई
(B) समय
(C) आकाश D) प्रकाश का वेग

9.दाब बढ़ाने से बर्फ का गलनांक :

(A) बढ़ता है
(B) अपरिवतत रहता है
(C) घटता है
(D) बर्फ में अशुद्धताओं पर निर्भर करता है

10.पानी की सतह पर हल्के रखी गई एक लोहे की सूई उस पर क्यों तैरती रहती

(A) जब वह पानी के भीतर रहेगी तब वह अपने वजन से अधिक पानी का विस्थापन करेगी
(B) सूई की सघनता पानी की सघनता से कम होती है
(C) उसके पृष्ठीय-तनाव के कारण
(D) उसके आकार के कारण

Answer

उसके पृष्ठीय-तनाव के कारण

11.किसी रेलवे प्लेटफार्म पर खड़ा व्यक्ति आती एवं जाती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवाज सुनता है । उसे सीटी की आवाज

(A) दोनों मामलों में सभी दृष्टियों से एक समान सुनाई दी
(B) रेलगाड़ी के आने पर अधिक तीव्र सुनाई दी
(C) रेलगाड़ी के आने पर ऊँची सुनाई दी
(D) रेलगाड़ी के छूटने पर ऊँची सुनाई दी

Answer

रेलगाड़ी के आने पर ऊँची सुनाई दी

12.जब बर्फ के दो घनों (क्यूब)को एक दूसरे के ऊपर दबाया जाता है, तो उनके मिलकर एक हो जाने का कारण क्या है?

(A) वॉन्डर वाल के बल
(B) द्वि-ध्रुव आघूर्ण (मोमेन्ट)
(C) हाइड्रोजन आबंध (बांड) रचना
(D) सहसंयोजक आकर्षण

13.यदि किसी कण का वेग ≤ ग्राफ Y=Mt+C द्वारा निरूपित हो, तो कण चल रहा है:

(A) एकसमान चाल के साथ
(B) एक समान वेग के साथ
(C) एकसमान त्वरण के साथ
(D) परिवर्ती त्वरण के साथ

Answer

एकसमान त्वरण के साथ

14.बरसात की बूंदे बहुत ऊँचाई से गिरती हैं, उनके बारे में निम्नलिखित में से कौनसी बात सही है ?

(A) वे उन अन्तिम वेगों के साथ गिरती हैं, जो विभिन्न आकारों की बूंदों के लिए विभिन्न होते हैं।
(B) वे समान अन्तिम वेग के साथ गिरती हैं
(C) उनके वेग बढ़ते रहते हैं और जमीन पर विभिन्न वेगों के साथ गिरती हैं
(D) उनके वेग बढ़ते रहते हैं और वे जमीन पर समान वेग के साथ गिरती हैं

Answer

वे उन अन्तिम वेगों के साथ गिरती हैं, जो विभिन्न आकारों की बूंदों के लिए विभिन्न होते हैं।

15.कक्षा में अन्तरिक्ष-यान में भारहीनता की अनुभूति का कारण है:

(A) बाहरी गुरुत्वाकर्षण का अभाव
(B) कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है।
(C) बाहरी गुरुत्वाकर्षण, किन्तु अन्तरिक्ष-यान के भीतर नहीं
(D) कक्षा में अन्तरिक्ष-यान में ऊर्जा का न होना

Answer

कक्षा में त्वरण बाहरी गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण के बराबर होता है।

16.जब एक कार की गति दोगुनी कर दी जाती है तब उसको उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल (Braking Force) कितना होगा?

(A) चौगुना
(B) दोगुना
(C) आधा
(D) एक-चौथाई

17.जब बस सहसा मुड़ती है तब बस में खड़ा यात्री बाहर की ओर गिरता है । इसका कारण है :

(A) उस पर बाहर की ओर कर्षण
(B) गति का जड़त्व
(C) संवेग में परिवर्तन
(D) त्वरण में परिवर्तन

18.असमान वेग और एकसमान त्वरण के साथ चल रहे पिंड के लिए

(A) विस्थापन-काल ग्राफ रैखिक होता है।
(B) विस्थापन-काल ग्राफ अरैखिक होता है ।
(C) वेगः ग्राफ अरैखिक होता है ।
(D) वेगः ग्राफ रैखिक होता है ।

Answer

विस्थापन-काल ग्राफ अरैखिक होता है ।

19.भिन्न-भिन्न द्रव्यमान के दो पत्थरों को एक भवन के शिखर से एक साथ गिराया गया

(A) छोटा पत्थर ज़मीन पर पहले पहुँचता है।
(B) बड़ा पत्थर ज़मीन पर पहले पहुँचता है।
(C) दोनों पत्थर ज़मीन पर एक साथ पहुंचते हैं।
(D) पत्थर की रचना पर निर्भर करता है।

Answer

दोनों पत्थर ज़मीन पर एक साथ पहुंचते हैं।

20.गुरुत्वाकर्षण नियम की परिभाषा किसने की थी?

(A) न्यूटन
(B) आर्किमिडीज
(C) गैलिलियो
(D) फैराडे

21.रॉकेट को अन्तरिक्ष में छोड़ने के लिए कितने न्यूतम पलायन वेग की आवश्यकता होती है ?

(A) 5 किमी/से.
(B) 6 किमी/से.
(C) 11 किमी/से.
(D) 15 किमी/से.

22.किसी टावर के शीर्ष (टॉप) से समस्तरीय रूप से प्रक्षेपित किया गया कण जमीन पर उतनी दूरी पर गिरता है, जो टावर के पाद (फुट) से ऊँचाई के बराबर होती है। यह बताइए कि कण द्वारा तय किया गया पथ निम्नलिखित में से किसका भाग है?

(A) वृत्त
(B) परवलय
(C) दीर्घवृत्त
(D) अतिपरवलय

23.हाइड्रोजन का गुब्बारा ऊपर की ओर मंडराता है क्योंकि

(A) ऊँचाई में कमी से वायु दाब घटता है।
(B) वजन में कमी से वायु दाब घटता है।
(C) गुब्बारे का वजन उसके द्वारा विस्थापित वायु के वजन से कम होता है ।
(D) गुब्बारे के भीतर का दाब उसके बाहर के दाब से अधिक होता है।

Answer

गुब्बारे का वजन उसके द्वारा विस्थापित वायु के वजन से कम होता है ।

24.पानी से निकालने पर शेविंग ब्रुश के बाल आपस में चिपक जाते हैं। इसका कारण है

(A) पृष्ठ तनाव
(B) श्यानता
(C) प्रत्यास्थता
(D) घर्षण

25.सभी मूल बलों में सबसे दुर्बल है

(A) गुरुत्वीय बल
(B) स्थितवैद्युत बल
(C) चुंबकीय बल
(D) नाभिकीय बल

26 .लैम्प की बत्ती में तेल ऊपर चढ़ता है क्योंकि

(A) तेल बहुत हल्का होता है
(B) बत्ती में से तेल का विसरण होता है
(C) पृष्ठीय तनाव परिघटना के कारण
(D) केशिकीय क्रिया परिघटना के कारण

Answer

केशिकीय क्रिया परिघटना के कारण

27.निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे अधिक प्रत्यास्थ है?

(A) रबड़
(B) गीली मिट्टी
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक

28.निम्नलिखित में से किसका विमीय सूत्र आवेग के लिए सूत्र के समान है ?

(A) बल
(B) संवेग
(C) बल आघूर्ण
(D) संवेग के परिवर्तन की दर

29.निम्नलिखित में से कौन-सा मूल परिमाण है?

(A) आयतन
(B) काल/समय
(C) वेग
(D) बल

30.न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्पना देता है:

(A) ऊर्जा की
(B) कार्य की
(C) संवेग की
(D) जड़त्व की

इस पोस्ट में आपको वन संरक्षण के उपाय बताओ वन संरक्षण के लिए क्या है पेड़ पौधों की कटाई रोकने के लिए विज्ञापन बनाए वनों के लाभ और हानि अंक में जंगल के उपयोग करता है जंगलों के कटने से क्या हो रहा है वन विनाश के मुख्य कारकों को लिखिए आदिवासी जीवन के संदर्भ में वनों की कटाई भौतिक विज्ञान प्रश्न उत्तर van sanrakshan ke uddeshya bataye Van Sanrakshan Ka Upay Kya Hai से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!