विंडोज क्या है विंडोज की विशेषताएं लिखिए? - vindoj kya hai vindoj kee visheshataen likhie?

विंडोज क्या है विंडोज की विशेषताएं लिखिए? - vindoj kya hai vindoj kee visheshataen likhie?

Contents

  • 1 कंप्यूटर पर नियंत्रण – Computer Control
  • 2 सॉफ्टवेयर चलना –  Running Software
  • 3 कंप्यूटर पर काम करना – Working on Computer 
    • 3.1 यूजर को फंक्शन टूल प्रोवाइड करना – Providing function tools to the user
    • 3.2 यूजर फ्रेंडली –  User Friendly 
    • 3.3 इंटरनेट –  Internet 
    • 3.4 विंडोज संस्करण –  Windows Versions 

कंप्यूटर पर नियंत्रण – Computer Control

विंडोज की सबसे पहली और प्रमुख विशेषता यह है कि इसकी वजह से पूरा कंप्यूटर कण्ट्रोल होता है यदि किसी भी कंप्यूटर में विंडोज नहीं होगी तो वो कंप्यूटर कभी-भी चालु नहीं होगा और ना ही हम उस कंप्यूटर को ऑपरेट कर पायेगें कहने का मतलब साफ़ है कि जब तक कंप्यूटर में विंडोज इस्टॉल नहीं होगी तब तक कंप्यूटर में स्थापित किसी भी फंक्शन को कोई भी यूजर किसी भी तरह से नियंत्रित नहीं कर पायेगें इसलिए कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को पूरी तरह से नियंत्रित करने के लिए कंप्यूटर में विंडोज का होना अनिवार्य है ?

सॉफ्टवेयर चलना –  Running Software

विंडोज की दूसरी विशेषता यह है कि जब तक कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल नहीं होगी तब तक कंप्यूटर पर आप किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग नहीं कर पायेगे क्योंकि कंप्यूटर पर किसी भी सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए उसके अंदर विंडोज का होना अनिवार्य है क्योंकि विंडोज के माध्यम से ही कंप्यूटर पर सभी सॉफ्टवेयर चल पाते है और उनपर हम काम कर पाते है कंप्यूटर  में छोटे से लेकर बड़े तक यानी हर प्रकार के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए विंडोज का इनस्टॉल होना अनिवार्य है।  

कंप्यूटर पर काम करना – Working on Computer 

कंप्यूटर के अंदर यदि विंडोज इनस्टॉल नहीं होगी तो हम कंप्यूटर पर किसी भी प्रकार का काम नहीं कर सकते क्योंकि कंप्यूटर को हम तभी चला सकते है जब कंप्यूटर के अंदर विंडोज इनस्टॉल होगी इसलिए कंप्यूटर पर काम करने के लिए विंडोज का होना अनिवार्य है.

यूजर को फंक्शन टूल प्रोवाइड करना – Providing function tools to the user

अपने को यूजर बहुत से फंक्शन और टूल प्रोवाइड कराती है विंडोज जिससे कंप्यूटर उपयोगकर्ता को कंप्यूटर उपयोग करते समय किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जो अपने यूजर को ऐसे फंक्शन टूल प्रोवाइड कराता है जिसकी वजह से कंप्यूटर और भी आसान बनता है कुछ विंडोज फंक्शन और टूल जैसे – 

  • MY COMPUTER/THIS PC – इसके अंदर आपको कंप्यूटर की सभी स्टोरेज डिवाइस और पेण्ड्रीवे, डीवीडी रीडर मिलेगें।
  • CONTROL PANEL – इसके अंदर आपको कंप्यूटर की पूरी सेटिंग मिलेगी।
  • RECYCLE BIN NETWORK – इसके अंदर आपको अपने कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड मिलेगा।
  • ACCESSORIES – इसके अंदर आपको कंप्यूटर की छोटी-मोटी चीजें मिलेगी जिसका आप कंप्यूटर में छोटे-मोटे काम करते समय उपयोग कर सकते है जैसे – Snipping Tool , Character Map , Symbol , आदि.

यूजर फ्रेंडली –  User Friendly 

कंप्यूटर विंडोज की वजह से बहुत यूजर फ्रेंडली  बनता है क्योंकि विंडोज की वजह से कंप्यूटर में ऐसे-ऐसे फंक्शन टूल आ जाते है जिसकी वजह से यूजर को कंप्यूटर पर काम करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और कंप्यूटर पर आसानी से काम होता है विंडोज की वजह से कंप्यूटर में एक बार में दो या तीन काम कर सकते है जैसे – एक ही समय में कॉपी पास्ट प्रोसेसिंग, सांग्स सुनना , टाइपिंग करना। 

इंटरनेट –  Internet 

जब तक कंप्यूटर के अंदर विंडोज इनस्टॉल नहीं है तब तक कंप्यूटर पर कोई भी यूजर इंटरनेट नहीं चला सकता है क्योंकि इंटरनेट एक ब्राउज़र के द्वारा चलाया जाता है और कंप्यूटर में ब्राउज़र इनस्टॉल करने के लिए विंडोज इनस्टॉल होना चाहिए जब तक कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल नहीं होगी तब तक कंप्यूटर में इंटरनेट नहीं चलाया जा सकता है. 

विंडोज संस्करण –  Windows Versions 

 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अभी तक विंडोज के काफी संस्करण लॉन्च कर दिए है जिसमें 2021 में एक और विंडोज का संस्करण लॉन्च क्या है जिसका नाम  windows 11 है और यह सबसे लेटेस्ट संस्करण है विंडोज का। 

  • Computer की विशेषता कौनसी-कौनसी होती है ? [Characteristic Of Computer]
  • Corel Draw की विशेषता क्या है [Corel Draw Characteristics Hindi] ?

विंडोज क्या है विंडोज की विशेषताएं लिखिए? - vindoj kya hai vindoj kee visheshataen likhie?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, Wordpress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

विंडोज क्या है इसकी विशेषताएं बताइए?

Windows OS कम्प्यूटर्स के लिए विकसित किया गया, यह सॉफ्टवेयर, ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस पद्धति पर आधारित है। जिन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर्स से हम विण्डोज में कार्य करते हैं वे सभी स्क्रीन पर एक आयताकार क्षेत्र में प्रदर्शित होते हैं। इसी आधार पर इस सॉफ्टवेयर का नाम विण्डोज पड़ा है।

विंडोज 10 क्या है और इसकी विशेषताएं?

Windows 10 एक GUI (Graphics User Interface) पर आधारित एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft ने 30 सितम्बर 2014 को लॉन्च किया था। इसको Develop करने में C, C++ और C# प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम 32-Bit और 64-Bit दोनों प्लेटफॉर्म के लिये उपलब्ध है।

विंडोज 8.1 से आप क्या समझते हैं इसकी विशेषताएं समझाइए?

विंडो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएं/Features of Window 8.1. स्टार्ट स्क्रीन/Start Screen :- स्क्रीन पर हमारे द्वारा कार्य किया जाता है या इसका उपयोग करते हैं इसे ही स्टार्ट स्क्रीन कहा जाता है इस Operating System में मौजूद सभी एप्लीकेशन दिखाई देंगे साथी आप इस पर कलर बैकग्राउंड, इमेज, स्क्रीन को मैनेज भी कर सकते हैं

विंडोज क्या है हिंदी में?

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ कंप्यूटर यूज़र्स के द्वारा बहुत ज्यादा उपयोग में लाया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है, यह आमतौर पर आपको आपके कॉलेज, स्कूल या घर के कंप्यूटरों में मिल जायेगा. Microsoft विंडोज Graphical Interface ऑपरेटिंग system है इसका मतलब यह सूचना को दर्शाने के लिए Graphics या Icons आदि का इस्तेमाल करता है.