उत्तर प्रदेश में बिजली कैसे यूनिट है? - uttar pradesh mein bijalee kaise yoonit hai?

Author: Umesh TiwariPublish Date: Thu, 28 Jul 2022 11:39 PM (IST)Updated Date: Thu, 28 Jul 2022 11:39 PM (IST)

उत्तर प्रदेश में बिजली कैसे यूनिट है? - uttar pradesh mein bijalee kaise yoonit hai?

UP Electricity New Rate सार्वजनिक सूचना प्रकाशित होने के सात दिन बाद बिजली की नई दरें प्रभावी होती हैं। ऐसे में आयोग का नया टैरिफ चार अगस्त से राज्य में लागू हो जाएगा। इस संबंध में बिलिंग साफ्टवेयर आदि में बदलाव की तैयारी कर ली गई है।

UP Electricity New Rate: लखनऊ, राज्य ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (Uttar Pradesh Electricity Regulatory Commission) द्वारा 23 जुलाई को घोषित बिजली की नई दरें चार अगस्त से लागू हो जाएंगी। बिजली की नई दरों संबंधी सार्वजनिक सूचना गुरुवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (Uttar Pradesh Power Corporation) के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आयोग द्वारा अनुमोदित रेट शेड्यल की सार्वजनिक सूचना गुरुवार को प्रकाशित कराई जा चुकी है।

सार्वजनिक सूचना प्रकाशित होने के सात दिन बाद नई दरें प्रभावी होती हैं। ऐसे में आयोग का नया टैरिफ चार अगस्त से राज्य में लागू हो जाएगा। एम. देवराज ने बताया कि इस संबंध में बिलिंग साफ्टवेयर आदि में बदलाव की तैयारी कर ली गई है ताकि उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत न आए।

बता दें कि इस वर्ष भी बिजली और महंगी नहीं होगी। पिछले शनिवार को घोषित टैरिफ में बिजली की दरें तो यथावत रही गई हैं लेकिन स्लैब 80 से 59 किए जाने से ज्यादातर श्रेणियों के उपभोक्ताओं को कुछ न कुछ राहत ही मिली है। इससे बड़ी संख्या में घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिजली के मौजूदा खर्चे में कमी आएगी।

नई दरों से 100 यूनिट से कम और 500 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली का बिल घटना तय है। तकरीबन 1.39 करोड़ गरीबों की बिजली और सस्ती हो जाएगी। एनपीसीएल के उपभोक्ताओं को तो बिजली के बिल में सीधे तौर पर 10 प्रतिशत की छूट मिलने लगेगी।

शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की प्रति यूनिट बिजली दर (रुपये में)

  • वर्तमान दर - नई दर
  • यूनिट - दर - यूनिट - दर
  • 000-150 - 5.50 000-100 - 5.50
  • 151-300 - 6.00 101-150 - 5.50
  • 301-500 - 6.50 151-300 - 6.00
  • 500 के ऊपर-7.00 300 के ऊपर-6.50

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की प्रति यूनिट बिजली दर (रुपये में)

  • यूनिट - दर - यूनिट - दर
  • 000-100 - 3.35 000-100 - 3.35
  • 101-150 - 3.85 101-150 - 3.85
  • 151-300 - 5.00 151-300 - 5.00
  • 300 के ऊपर-6.00 300 के ऊपर-5.50

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट : जिस तरह से शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अब अधिकतम 6.50 रुपये यूनिट ही होगी उसी तरह ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट ही देना होगा। शहरी उपभोक्ताओं के सात रुपये यूनिट के साथ ही गांव के छह रुपये यूनिट वाला स्लैब भी आयोग ने खत्म कर दिया है। गांव के ऐसे उपभोक्ता जो बिना मीटर के बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं उन्हें पहले की तरह प्रतिमाह 500 रुपये ही देना होगा।

Edited By: Umesh Tiwari

  • # lucknow-city-common-man-issues
  • # news
  • # state
  • # UP Electricity New Rate
  • # Electricity rate will not increase
  • # electricity bill
  • # electricity consumers
  • # Uttar Pradesh Power Corporation
  • # UP Electricity Regulatory Commission
  • # UP Government
  • # UP CommonmanIssue
  • # Lucknow News
  • # UP News
  • # News
  • # National News
  • # Uttar Pradesh news

विस्तार

प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए वर्ष 2022-23 के लिए जारी बिजली की नई दरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं किया है। यानि लगातार तीसरे वर्ष भी बिजली दरें यथावत ही रहेंगी। उप्र विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दर की नई टैरिफ जारी कर दिया है।  इससे पहले 3 सिंतबर 2019 में बिजली दर बढ़ी थी। नई बिजली दर में घरेलू उपभोक्ताओं के अधिकतम 7 रुपये प्रति यूनिट के स्लैब को समाप्त कर दिया गया है। यानि अब घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं (शहरी) की अधिकतम बिजली दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट और ग्रामीण क्षेत्र में 5.50 रुपये प्रति यूनिट ही होगी। इसके अलावा नोएडा पावर कंपनी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत देते हुए बिजली दरों में 10 प्रतिशत की कमी की गई है। सरकार के इस फैसले से 500 यूनिट तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं यानि मध्यम वर्ग के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।

उप्र नियामक आयोग मुख्यालय में शनिवार को आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह व सदस्य द्वय  कौशल किशोर शर्मा और बीके श्रीवास्तव ने बिजली की नई दरें (टैरिफ) जारी की। नई टैरिफ में अब 500 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने वाले उभोक्ताओं को अब 6.50 रुपये प्रति यूनिट के दर से ही भुगतान करना पड़ेगा। पहले यह दर 7 रुपये प्रति यूनिट थी। नियामक आयोग द्वारा जारी नये टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब में सबसे अधिक कमी की गई है। प्रदेश में पहले बिजली के दर की स्लैब 80 थीं, जिसे घटाकर 59 कर दिया गया है। इससे घरेलू उपभोक्ताओं से साथ व्यावसायिक उपयोग करने वालों को भी काफी राहत मिलेगी। वहीं, ज्यादा बिजली खर्च करने वाले शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। इसी प्रकार शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को भी 100 यूनिट बिजली उपभोग करने पर 3 रुपये प्रति यूनिट की दर से ही बिजली दर का भुगतान करना होगा।

नई टैरिफ में आयोग ने प्रदेश के 1 करोड़ 20 लाख गरीब उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए 3.50 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी घोषित की गई है। प्रदेश में पहली बार ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए 6 रुपये प्रति यूनिट व शहरी उपभोक्ताओं के लिए 7 रुपये प्रति यूनिट को खत्म कर दिया गया है। नियामक आयोग ने भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत स्लैब को सरल करते हुए वर्तमान में लागू 80 स्लैब को घटाकर 59 स्लैब कर दिया है आयोग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए बिजली कंपनियों की तरफ से दाखिल 84504.81 करोड के वार्षिक राजस्व आवश्यकता को न मानते हुए सिर्फ 78075.80 करोड के वार्षिक राजस्व आवश्यकता अनुमोदित किया गया है।

बिजली कंपनियों द्वारा दिखाए गए 126.52 विलियन यूनिट की खरीद को न मानते हुए आयोग ने सिर्फ 121.47 बिलयन यूनिट की खरीद को ही अनुमोदित किया गया है। इसी प्रकार बिजली कंपनियों द्वारा दाखिल 17.05 प्रतिशत बिजली हानि के प्रस्ताव को भी खारिज करते हुए आयोग ने सिर्फ 10.67 प्रतिशत बिजली हानि को ही अनुमोदित किया है। आयोग द्वारा 13600 करोड सब्सिडी को मानकर स्लैब वाइज टैरिफ  का निर्धारण किया गया है। उससे बिजली कंपनियों को लगभग 80046.63 करोड राजस्व प्राप्त होगा। यानी 1970 करोड़ का अधिक राजस्व प्राप्त होगा। नई टैरिफ में आयोग ने नोएडा पावर कंपनी के विद्युत उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत देते हुए  बिजली दरों में 10 प्रतिशत की कमी कर दिया है। आयोग के फैसले के मुताबिक उपभोक्ताओं का यदि बिजली कंपनियों पर सर प्लस निकलने पर लगने वाले रेगुलेटरी सरचार्ज के आधार पर अब  रेगुलेटर लाभ भी मिलेगा।

आयोग ने यह भी कहा है कि विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर निकल रहे 25133 करोड रुपए सरप्लस धनराशि को आगे टैरिफ में समायोजित करने की मांग पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा आयोग ने बिजली कंपनियों द्वारा स्मार्ट मीटर पर होने वाले खर्च की मांग को नामंजूर करते हुए इस खर्च को खुद कंपनियों को

ही वहन करने को कहा है। साथ ही आयोग ने बिजली कार्मिकों के घरों पर भी तत्काल मीटर लगाने का आदेश दिया है। कृषि उपभोक्ताओं को छोडकर विद्युत नियामक आयोग ने इस बार ग्रीन एनर्जी टैरिफ  54 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित किया है।

वाणिज्यिक दर इस प्रकार होगा
वर्तमान दर                         नई दर

  • 300 यूनिट तक 7.50 रुपये प्रति यूनिट ,     300 यूनिट तक 7.50 (4 केवी तक फिक्स चार्ज 330 रुपये )
  • 301 से 1000 तक 8.40 रुपये प्रति यूनिट  301 से अधिक 8.40 (4 केवी तक फिक्स चार्ज 330 रुपये )
  • 1000 से अधिक 8.75 रुपये प्रति यूनिट   1000 तक 7.50 (4 केवी से ऊपर 450 रुपये फिक्स चार्ज)
  • 1000 से अधिक 8.75 प्रति यूनिट (4केवी से ऊपर 450 रुपये फिक्स चार्ज)
  • फिक्स चार्ज 2 केवी तक 330 रुपये प्रति केवी
  • 2 से 4 केवी तक 390 रुपये प्रति यूनिट
  • 4 से अधिक 450 रुपये प्रति यूनिट

यूपी में घरेलू बिजली कितने रुपए यूनिट है?

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट : जिस तरह से शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली अब अधिकतम 6.50 रुपये यूनिट ही होगी उसी तरह ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिकतम 5.50 रुपये यूनिट ही देना होगा।

उत्तर प्रदेश में बिजली कितने रुपए यूनिट है 2022?

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनता को राहत देते हुए वर्ष 2022-23 बिजली दरों का सात रुपये प्रति यूनिट वाला स्लैब खत्म कर दिया है। अब शहरी क्षेत्रों में 300 यूनिट से ज्यादा बिजली का उपभोग करने पर 6.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा।

उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें क्या है?

नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर अधिकतम साढ़े 6 रुपए दर होगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। यूपी विद्युत नियामक आयोग प्रदेश के 1.20 करोड़ गरीब उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत दी है।

मीटर में यूनिट कैसे देखते हैं?

Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare.
1 > आपके घर में जो बिजली मीटर लगा है। ... .
2 > पुश बटन दबाने के बाद जब डाटा के रूप में संख्‍या शो होगी तो उसके पीछे KWh जरूर लगा होगा।.
3 > इसी किलोवाट के अधार पर पिछली और वर्तमान रीडिंग शो होगी। ... .
4 > यह जरूरी नहीं है कि आपके डिजीटल मीटर मे पुश बटन लगा हो।.