दिल्ली में घूमने की जगह कहां-कहां है - dillee mein ghoomane kee jagah kahaan-kahaan hai

tourist प्लेस delhi in hindi :मेरे प्रिय पाठको अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे तो यह लेख आपको दिल्ली घूमने में बहुत सहूलियत देने बाला है आगे इस आर्टिकल में आप जानेगे दिल्ली में घूमने की जगह कौन कौन सी है और साथ में जानेगे दिल्ली घूमने कब जाये ? , दिल्ली कैसे पहुंचे ? दिल्ली घूमने का सही समय क्या है ? और अंत में जानेगे दिल्ली घूमने का खर्च क्या आएगा ? आपके इन सभी सभी ाबालो के जबाब अंत तक मिल जायेंगे तो चलिए जानते है दिल्ली के पर्यटन स्थल के बारे में ।

Show

दिल्ली में घूमने की जगह कहां-कहां है - dillee mein ghoomane kee jagah kahaan-kahaan hai

भारत की राजधानी नयी दिल्ली औद्योगिक , व्यापारिक , शिक्षा के साथ साथ पर्यटन स्थल की दृष्टि से भी काफी शानदार शहर है इसी बजह से यहाँ देश और विदेश से भारी संख्या में टूरिस्ट दिल्ली की यात्रा पर जाते है ।

भारत में दिल्ली ही एक ऐसा शहर है जहाँ सम्पूर्ण राज्य और पूरी दुनिया के लोग निवास करते है यहाँ हर तरह के टूरिस्ट स्पॉट देखने को मिल जाते है दिल्ली में भारी संख्या में लोग नौकरी पाने के लिहाज से इस शहर का पलायन करते है ।

  • दिल्ली में घूमने की जगह
    • 1. अक्षरधाम टेम्पल 
    • 2. इंडिया गेट 
    • 3. लोटस टेम्पल
    • 4. इस्कॉन टेम्पल
    • 5. नेशनल जूलॉजिकल
    • 6. संजय वन मयूर विहार 
    • 7. हांथी पार्क नॉएडा सेक्टर 15
    • 8. जामा मस्जिद
    • 9. Waste to wonder  park 
    • 10. कुतुम मीनार
    • 11. फन एंड फ़ूड क्राफ्ट द्वारिका 
    • 12. Five senses garden delhi 
    • 13. ओखला पक्षी विहार
    • 14. लाल किला 
    • 15. DLF Mall
    • 15. नेशनल रिसर्च सेंटर दिल्ली
    • 16. जंतर मंतर
    • 17. हुमायु का  मकबरा 
    • 17. लोधी गार्डन
    • 18. शिल्प संग्रहालय – क्राफ्ट म्युसियम
    • 19. पुराना किला
    • 20. गाँधी स्मारक
    • 21. राष्ट्रीय रेल म्युसियम
    • 22. दिल्ली हट
    • 23. हौज खास किला 
    • 24. मेट्रो म्युसियम
    • 25. द्वारका लेक
    • 26. एडवेंचर आईलैंड
  • दिल्ली कैसे घूमे?
  • दिल्ली के पास घूमने की जगह
  • दिल्ली के पास 1 दिन सैर
  • दिल्ली के प्रसिद्द बाजार
    • 1. करोल बाग़ 
    • 2. नेहरू प्लेस 
    • 3. कनॉट प्लेस राजीव चौक 
    • 4. गाँधी मार्किट
    • 5. चांदनी चौक
  • दिल्ली घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है ?
  • दिल्ली कैसे पहुंचे ?
    • बया हवाई जहाज 
    • बया ट्रैन
    • बया रोड
  • FAQ – दिल्ली घूमने के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न ?
    • दिल्ली में बच्चो की घूमने की जगह
    • दिल्ली में क्या मशहूर है ?

दिल्ली में घूमने की जगह

चलिए जानते है आखिर घूमने के लिए दिल्ली के पर्यटन स्थल कौन से है जिसका दीदार किये बिना आपका दिल्ली की यात्रा अधूरी रह जाएगी –

1. अक्षरधाम टेम्पल 

वैसे तो भारत में स्वामीनारायण का मंदिर कई बड़े शहरो में स्थापित है लेकिन दिल्ली का यह अक्षरधाम मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा स्वामीनारायण मंदिर है जिसकी बेहतरीन नक़्क़शी और कलाकारी देखने के लिए दुनिया के कोने कोने से भीड़ इकठा होती है ।

दिल्ली के क्षारधम मंदिर को अच्छी तरह से देखने के लिए आपके पास कम से कम 3 से 4 घंटे का समय होना चाहिए तभी इसे अच्छे तरह से एक्स्प्लोर कर पाएंगे ।

  • यहाँ किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल , कैमरा या फिर अन्य कोई डिवाइस साथ में ले जाना पूर्ण रूप से वर्जित है इसके लिए मंदिर में लॉकर सुबिधा उपलब्ध जहाँ अपने कीमती सामान जमा कर सकते है और मंदिर दर्शन के बाद वापस वही से अपने सामान ले पाएंगे जो बिलकुल फ्री है ।
  • मंदिर परिसर में आये हुए टूरिस्टो के लिए खाने पीने के कैंटीन की सुबिधा उपलब्ध है .

2. इंडिया गेट 

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा टूरिस्ट होगा जो इंडिया गेट को नहीं जनता होगा ये इस शहर का मशहूर टूरिस्ट अट्रैक्शन बाली जगह है यहाँ हर समय विदेशी पर्यटक की भीड़ रहती है ।

इंडिया गेट के निर्माण कराने की मुख्य बजह पहले विश्व युद्ध और अफगान युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय जवानो की कुर्वानी को हमेशा याद रखने के लिए करवाया गया था इसीलिए इसे युद्ध स्मारक के नाम से भी जाना जाता है इस स्मारक के परिसर में स्थित जवान ज्योति साल 1971 से लगातार उज्ज्वलित है ।

इंडिया गेट में ही हर बर्ष स्वतत्रता दिवस और 26 जनवरी के दिन शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के द्वारा परेड का आयोजन किया जाता है जिसमे दुनिया भर से लोग इसे देखने के लिए इक्कट्ठा होते है ।

इसके आस पास के चारो तरफ का वातावरण काफी शांत और स्वक्ष होता है तो आपसे अनुरोध है जब भी कभी इंडिया गेट जाये तो कचड़े बिलकुल भी न फैलाये और और अपने देश की शान बनाये रखे ये हम सब का पहला कर्तब्य है ।

3. लोटस टेम्पल

कमल के फूल के आकर में बना यह मंदिर दक्षिणी दिल्ली के नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है आपको जानकर हैरानी होगी की इस मंदिर के भीतर कोई भी मूर्ती स्थापित नहीं है क्योंकि यह एक बहाई उपासना मंदिर है जो दुनिया में शांति का परिचय करता है ।

लोटस टेम्पल में जाने बाला हर व्यक्ति अपनी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए जाता है । इसके अलाबा इसकी वास्तुकला और बेहतरीन नक़्क़शी और चारो तरफ के हरे भरे वातावरण पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करते है इसी बजह से यहाँ हर मौसम में देश और विदेशो से टूरिस्ट आते है ।

और पढ़े : दार्जिलिंग घूमने की जानकारी

4. इस्कॉन टेम्पल

दिल्ली के नेहरू प्लेस और लोटस टेम्पल के समीप ही बना यह खूबसूरत मंदिर राधा कृष्णा के प्रेम का प्रतीक है जब आप दिल्ली घूमने के लिए निकले तो इस्कॉन टेम्पल को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करे ।

5. नेशनल जूलॉजिकल

दिल्ली के नेशनल चिड़िया घर में भारत से बिलुप्त हो चुके पशु पक्षियों के समूहों को देख सकते है इस चिड़ियाघर की खास बात यह है की यहाँ आपको भारत के ही नहीं बल्कि विदेशो में पाए जाने बाले बिभिन्न प्रकार के जंगली जानवर जैसे – जिराफ , अफ्रीकन हांथी , ऊंट , टाइगर , भालू , याक गोरिल्ला , इत्यादि और साथ में रंग बिरंगे पक्षियों के समूहों को देख पाएंगे ।

वैसे तो भारत में हर राज्य में चिड़ियाघर देखने को मिल जायेंगे लेकिन यहाँ विदेशी जंगली जानवरो का अत्यधिक बसेरा है ।

6. संजय वन मयूर विहार 

दिल्ली के पूर्वी छोर में लक्ष्मी नगर के पास स्थित एक खूबसूरत पर्यटक स्थल मौजूद है जिसे संजय वन के नाम से जाना जाता है ।

संजय वन पूर्वी दिल्ली के लोगो को कुछ समय बिताने के लिए पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है ।

हुत बड़े क्षेत्र में फैला एक सुहाना पार्क के साथ स्वक्ष पानी की झील है जहाँ नौका विहार के लिए स्थानीय पर्यटक अपनी छुट्टिया एन्जॉय करने के लिए जाते है ।

यह भी पढ़े : श्रीनगर घूमने की जानकारी

7. हांथी पार्क नॉएडा सेक्टर 15

दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र में नॉएडा बॉर्डर पर मायावती के द्वारा बनवाया गया 800 करोड़ रूपए का हांथी पार्क में सैकड़ो हाथियों की मूर्तिया स्थापित की गयी है जो दिखने में बिलकुल जीवंत सी लगती है ।

अगर आप फैमिली के साथ घूमने जा रहे है और आपके साथ बच्चे भी है तो यहाँ जरूर जाईयेगा क्योंकि बच्चो को ये पार्क काफी खूबसूरत लगेगा उसके साथ में उनका मनोरंजन भी हो जायेगा ।

8. जामा मस्जिद

दिल्ली की मशहूर चांदनी चौक में भोजला नाम की पहाड़ी पर स्थित भारत की सबसे बड़ी मस्जिद जो शाहजहाँ के दरवार लाल किले के सामने स्थित है

कहते है एक बादशाह ने सपना देखा और उस सपने की तवीर बनी दिल्ली की जामा मस्जिद

शाहजहां चाहते थे की खुदा का दरवार उसके तख़्त से ऊँचा हो इसके लिए उनके लाल किले के ठीक सामने किसी स्थान की जरूररत थी और वो स्थान आज एक इतिहास बन चूका है जहाँ आज जमा मस्जिद बानी हुयी है और वो भी ऐसी की इस देश की सबसे बड़ी मस्जिद के नाम से विख्यात है ।

9. Waste to wonder  park 

दिल्ली के सराय काले के पास स्थित इस पार्क को बेस्ट हो चुके सामने को recycle  करके बनाया गया है दिल्ली का ये कोई गार्डन पार्क नहीं है बल्कि ये एक ऐसा प्लेस है जहाँ दुनिया के इन 7 आजुवो को एक ही स्थान पर देखा सकता है जैसे –

  • एफिल टावर
  • ताजमहल
  • मिश्र की पिरामिड
  • लाइनिंग टावर ऑफ़ पिज़ा
  • रिओ रिडीमर
  • स्टेचू ऑफ़ लिवर्टी
  • माचू पिचू

7 एकड़ की एरिया में फैले इस पार्क की सुंदरता देखते बनती है यहाँ लाइटिंग के लिए हर जगह सोलर सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है और साथ में कई ऐसे वाटर फाउंटेन देखने को मिल जायेंगे जो काफी शानदार लगता है ।

Waste to wonder  park दिल्ली के सराय काले खा और इंद्रप्रस्थ पार्क के पास स्थित है इस पार्क को घूमने के लिए टिकट निर्धारित किया गया है जो की इस प्रकार है

  • 3 साल से 12 साल के बच्चो की टिकट 25
  • वयस्कों के लिए 50 रूपए
  • सीनियर सिटीजन 60 वर्ष अधिक आयु के लोगो के लिए बिलकुल फ्री टिकट है.

खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक

10. कुतुम मीनार

दिल्ली के इतिहास का सबसे पुराना स्मारक कुतुम मीनार हिंदुस्तान के इतिहास की उस दौर की निशानी है जब भारत की सरजमीं में अंग्रेजो का राज था आप सभी ने कुतुम मीनार के बारे में कभी न कभी जरूर पढ़ा होगा ।

1220 वी ईस्वी में 337 fit ऊँचे इस मीनार को क़ुतुब उद्दीन अबिक ने जो तुर्किस्तान से भारत में राज करने के लिए दिल्ली आय था और वही था इस राजधानी का पहला राजा ।

दोस्तों कुतुम मिनार भारत की शान इसलिए भी कही जाती है क्योंकि यहाँ बहुत सारे प्राचीन स्मारकों के अवशेस आज भी मौजूद है जब आप वहां जायेंगे तो देख पाएंगे की ये स्मारके भारत की उस समय के मुगलो की परम्पराये वखान कर रहे है ।

11. फन एंड फ़ूड क्राफ्ट द्वारिका 

राजधानी दिल्ली में बहुत से वाटर पार्क मौजूद है लेकिन द्वारिका स्थित इस फन क्राफ्ट की खास बात है की इसे आधुनिकी तरीके से तैयार किया गया है जो भारत में इसके टक्कर का किसी भी शहर में मौजूद वाटर पार्क अभी तक नहीं है इसमें बहुत साड़ी वाटर स्लाइड और झरनो का मजा उठा पाएंगे ।

12. Five senses garden delhi 

नई दिल्ली के ऐतिहासिक इलाके महरौली में कुतुम मीनार के पास स्थित five  senses garden मानव जाती के पांच इन्द्रियों को संतुष्टि देने वाली ये जगह दिल्ली में घूमने लायक जगह में काफी पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट है ।

13. ओखला पक्षी विहार

NCR के नॉएडा दिल्ली बॉर्डर में स्थित ओखला पक्षी विहार दिल्ली में घूमने की प्रमुख जगह है दिल्ली में बर्ड वाचिंग के शौकीन लोगो के लिएओखला पक्षी विहार एक अच्छी जगह है इसके हरे भरे जंगल के भीतर सैकड़ो प्रकार के पक्षियों का बसेरा है इनकी चहचाहट की आवाज बहुत ही मधुर होती है इसे सुनने के लिए हजारो शैलानी इस स्थान को प्रतिदिन विजिट करते है ।

इसके भीतर एक बहुत बड़ी झील बनी हुयी है जिसके चारो तरफ व्यू पॉइंट बनाये गए और जगह जगह पर पर्यटकों को बैठने के लिए उत्तम सुबिधाये मौजूद है ।

14. लाल किला 

भारत के इतिहास से जुड़े कुछ पहलुओं को नजदीक से जानने के लिए इस ऐतिहासिक ईमारत लाल किला को देखने के लिए जा सकते है यहाँ प्रतिदिन हजारो देश और विदेशी पर्यटक आते है

मुगलो की शान दिल्ली का लाल किला शाहजहां के द्वारा बनबाया गया था यही उनकी राजधानी हुआ करती थी इसके भीतर विशाल पार्क मौजूद है और साथ में कई महल बने हुए जो अब खंडहर में तब्दील हो चुके है यहाँ जाने से आपको मुगल बादशाहो की उस समय के रहन सहन के वातावरण और उनके दवरा उस समय उपयोग किये जाने बाले औजार के अलाबा कलाकृतिया और भी बहुत कुछ देखने को मिल जायेगा ।

लाला किला के भीतर कुछ दुकाने भी है जहाँ पर शॉपिंग कर सकते है । लाल किला सप्ताह में हर सोमवार को बंद रहता है ।

और पढ़े : आगरा के ताजमहल का ऐसे करे दीदार

15. DLF Mall

दिल्ली के पास नॉएडा सेक्टर 18 में स्थित DLF  mall एशिया का सबसे बड़ा मॉल है इसका आर्किटेक्चर इतना शानदार है की भीतर प्रवेश करते ही ऐसा लगता ही की किसी दूसरी दुनिया में प्रवेश कर चुके है ।

यहाँ जाना अपने आप में गर्व की बात होती है की आप एशिया के सबसे बड़े और सुन्दर शॉपिंग माल में है ।

दोस्तों जब भी आप दिल्ली जाये तो इस मॉल को विजिट करने अवश्य जाये

15. नेशनल रिसर्च सेंटर दिल्ली

दिल्ली का नेशनल साइंस सेंटर यहाँ का पॉपुलर प्लेस है जिसमे विज्ञानं से जुडी हुई कई रिसर्च को देख पाएंगे जैसे – जय जल संरक्षण , पर्यावरण , मानव जीवन गतिविधिया और भी कई विज्ञानं की उपलब्धि को प्रदर्शित करता है।

आप यहाँ के नेशनल साइंस सेण्टर जरूर जाये क्योंकि ये बहुत scientific knowledge और एन्जॉयमेंट पर भरा टूर होगा ।

इसके अलाबा यहाँ पर हिस्ट्री म्युसियम भी है जहाँ पर 3 D show , science show और planitorium show  जिसकी अलग अलग timing  होती है जिसे स्क्रीन में देख पाएंगे ।

यदि आप यहाँ फॅमिली या बच्चो के साथ जा रहे है तो उनको यहाँ बहुत ही मजा आएगा ।

16. जंतर मंतर

जयपुर के राज सवाई मानसिंघ ने भारत में 4 जगह पर जंतर मंतर बनवाया था इसके डरा उस समय ग्रहो को सटीक से जानकारी इकठ्ठा की जाती थी और ये उस काल कलेण्डर का काम करते थे – दिल्ली के लबा इन सभी जगहों पर इस तरह के उपकरण मौजूद है ।-

  • जयपुर
  • मथुरा
  • उज्जैन
  • वाराणसी
  • नई दिल्ली

17. हुमायु का  मकबरा 

ये मकवारा केवल हुमायु का ही नहीं बल्कि इसमें लगभग 100 और भी मुग़ल शाशक परिवार की कब्रे मौजूद है जिस बजह से इसे मुग़ल बंशजों का सहनगार भी कहा जाता है ।

इसका निर्माण हुमायु के मरने के 9 बर्ष बाद 1565 में करवाया गया था और दिल्ली में घूमने के लिए हुमायु का मकवारा काफी शानदार प्लेस है इसीलिए इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए सम्पूर्ण भारत से लोग दिल्ली का टूर करते है ।

17. लोधी गार्डन

हुमायु मकवारा के पास में ही स्थित है दिल्ली का लोधी गार्डन स्थानीय टूरिस्टो का पसंदीदा पर्यटन स्थल है यहाँ ज्यादा कुछ नहीं ये एक हरा भरा पार्क है जिसमे टाइम स्पेंड करने के लिए लोग जाते है ।

18. शिल्प संग्रहालय – क्राफ्ट म्युसियम

दिल्ली में गांव का मजा लेने के लिए क्राफ्ट म्युसियम बेस्ट बिकल्प है अगर आप शहरी इलाके में रहते है और गांव के रहन सहन को देखना चाहते है इसके लिए शिल्प संग्राहलय पहुंचकर आपको गांव के रहन सहन उनके द्वारा उपयोग की जाने बलि सभी वस्तुए जैसे – बैलगाड़ी , झोपडी , बाबली , पेस पौधे घर इनकेअलाबा और बी बहुत सारी छोटी छोटी चीजे मिलेंगे .

इसकी डिजाइन जैसे गांव में घर बनते है और जिस तरह उनका रहन सहन होता है ठीक उसी प्रकार से इसका आर्किटेक्चर किया गया यदि आप शहर में रह कर गांव के कल्चर को देखना छह रहे है तो दिल्ली का शिल्प म्युसियम में एक बार जरूर विजिट करियेगा सच में बहुत आनंद आएगा ।

19. पुराना किला

दिल्ली के नेशनल जूलॉजिकल पार्क के पास स्थित पुराना किला यहाँ का काफी पॉपुलर पर्यटन स्थल है इस किले में बहुत ही historical look देखने को मिल जायेगा इसके भीतर एक काफी बड़ा गार्डन है जहाँ कई बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग भी हुयी है

20. गाँधी स्मारक

भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी के स्मारक दिल्ली के राजघाट इलाके में स्थित काफी बड़े क्षेत्रफल में स्थित है स्मारक के चारो तरफ विशाल खूबसूरत पार्क के साथ एक सुन्दर सी झील बनी हुयी है चाहे तो वहां नौका विहार भी कर सकते है ।

राजघाट के गाँधी स्मारक में गाँधी जी की समाधी के साथ उनके जीवन के कुछ पहलुओं को शब्दों और चित्रों के द्वारा अच्छे तरीके से वर्णित किया गया है ।

राजघाट वही स्थान है जहाँ पर नाथूराम गोडसे ने गाँधी जी को गोली मरकर उनकी हत्या कर दी थी लेकिन आज के तौर पर ये दिल्ली का मशहूर टूरिस्ट स्पॉट में से एक है इसके आस पास के हरे भरे गार्डन, झील और प्राकृतिक सौंदर्य वातावरण काफी मनमोहक है ।

21. राष्ट्रीय रेल म्युसियम

दिल्ली के रेल म्युसियम में भारतीय रेलवे की शुरूआती दौर से लेकर आज के आधुनिकीकरण तक के सभी तरह के इंजन और भारतीय रेलवे के उतार ] चढ़ाव की सभी गाथाये ये म्युसियम वयां करता है ।

इतना ही नहीं अगर आप फॅमिली के साथ जाते है तो वहां छोटी छोटी रैगडिया चलती है जिसमे चार्ज जमा करके हर कोई बैठा सकता है सच में जब आप वहां जायेंगे तो बहुत ही मजा आएगा । यहाँ एक कैंटीन भी है जहाँ आप अपना लंच कर सकते है ।

22. दिल्ली हट

दिल्ली के जनकपुरी इलाके में स्थित दिल्ली पर्यटन स्थल का एक हिस्सा है जो जानी जाना जाता है शिल्पकार, हैंडीक्राफ्ट , भारतीय संस्कृति , हस्तशिल्प , भोजन जैसी गतिविधियों का मिश्रण के लिए ।

  • दिल्ली हट में आप भारत के सभी राज्यों के पहनावों को खरीद सकते है ।
  • आप भारत के बिभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय पकवानो का स्वाद ले सकते है क्योंकि यहाँ हर राज्य के स्थानीय भोजन मिलता है जैसे – मराठी , गुजरती , असम, नागालैंड , जम्मू , कश्मीरी इत्यादि स्थानों के भोजन का यह मिश्रण है ।

23. हौज खास किला 

दक्षिणी दिल्ली इलाके में बना हौज़ खास किला भारतीय ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है इसका निर्माण 1284 ईस्वी में अलाउद्दीन खिलजी के द्वारा करवाया गया था ।

किले के आस पास का हराभरा शांत वातावरण के मध्य एक विशाल झील मौजूद है जिसे जल संरक्षण के लिए करवाया गया था ।

किले में प्रवेश करते ही उस समय के रहन सहन की गतिविधियों को जानेगे सोचिये भला आपको 900 साल पुराने इतिहास के कुछ पहलुओं को चित्रों और किला में माध्यम से जानेगे इसकी सभी दीवारे उसे समय के इतिहास की गवाही है ।

24. मेट्रो म्युसियम

दिल्ली के पटेल चौक इलाके में स्थित मेट्रो musium  बनाया गया है जिसम मेट्रो ट्रैन से सम्बंधित जानकारियों को अच्छे तरीके से प्रदर्शित कर रहा है ।

25. द्वारका लेक

इस शहर के द्वारिका इलाके में दिल्ली में घूमने लायक जगह में द्वारिका लेक बनकर तैयार हो गया है इसमें पर्यटकों को बोटिंग जैसी सुबिधाये उपलब्ध है इसका सौंदर्यीकरण दिल्ली पर्यटन बोर्ड के द्वारा करवाया गया है ।

26. एडवेंचर आईलैंड

जैसा की नाम से ही पता चलता है यहाँ एडवेंचर एक्टिविटी कराई जाती है इसमें हर आयु बर्ग के लोगो के लिए कुछ न कुछ एक्टिविटी करने के लिए मिल जाएँगी जैसे बिभिन्न प्रकार के झूले , वाटर स्लाइड्स , बोटिंग ये स्थान दिल्ली में बिलकुल फिल्मो जैसा अनुभव दिलाएगा ।

दिल्ली कैसे घूमे?

दोस्तों दिल्ली घूमना बहुत ही आसान है क्योंकि यहाँ पर घूमने के लिए किराये से बाइक मिल जाती है और बाइक में 2 लोग बैठकर बड़े आराम से दिल्ली में घूमने की अच्छी जगह को कवर कर सकते है ।

  • किराये की बाइक का चार्ज अलग अलग होता है अगर आप स्कूटी लेते है तो ५०० से ७०० रूपए में बड़े आराम से मिल जाती है
  • इसके लिए आपसे ओरिजनल डॉक्युमनेट जमा करवाया जाता है और जब आप गाड़ी वापस करेंगे तो आपके कागज लौटा दिया जाता है । इसके लिए आप लाल किला के पास से गाड़ी ले सकते है ।
  • दूसरा बिकल्प है दिल्ली घूमने के लिए वहां चलने बलि टूरिस्ट बसों से जो केवल मोस्ट पॉपुलर प्लेस को ही कवर करते है ।
  • दिल्ली घूमने के लिए सस्ता बिकल्प वहां चलने वाली डीटीसी बस जिसका पास बनवाकर बस में बैठकर आराम के साथ पूरे दिल्ली का सैर कर सकते है ।

दिल्ली के पास घूमने की जगह

ये है दिल्ली के आस पास घूमने की कुछ प्रसिद्द जगह – जो लगभग 250 किलोमीटर की दायरे के अंदर है –

  • जयपुर का हवामहल
  • मथुरा , वृन्दावन , गोकुल , बरसाना , गोवर्धन
  • अमृतसर का गोल्डन टेम्पल
  • आगरा का ताजमहल दिल्ली के पास घूमने की जगह
  • हरिद्वार
  • ऋषिकेश

दिल्ली के पास 1 दिन सैर

यदि आपके पास एक दिन का समय है और दिल्ली के पास बेस्ट टूरिस्ट प्लेस की तलाश में है तो मथुरा आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता क्योंकि वहां पर आपको दर्शन के साथ साथ राधा कृष्ण के व्रजभूमि को ठीक तरीके से जान पाएंगे ।

दिल्ली से एक दिन के टूर प्लान के लिए मथुरा , वृन्दावन , गोकुल , बरसाना , और आगरा सबसे बेस्ट हिस्टोरिकल प्लेस है ।

दिल्ली के प्रसिद्द बाजार

Top 5 दिल्ली के सस्ते और प्रसिद्द मार्किट इस प्रकार है

1. करोल बाग़ 

करोल बाग़ प्रसिद्द है अपने electronic  acceceries और कपड़ो के लिए जिसमे सभी सामान बहुत ही कम दाम पर मिल जाते है ।

2. नेहरू प्लेस 

दिल्ली में नेहरू प्लेस एशिया महाद्वीप की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्किट है जिसमे लैपटॉप , मोबाइल की सभी डिवाइस काफी सस्ते दाम पर मिल जाती है ।

3. कनॉट प्लेस राजीव चौक 

दिल्ली का सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन राजिव चौक में स्थित है यहाँ सभी प्रकार के सस्ते कपडे आसानी से मिल जाते है ।

4. गाँधी मार्किट

दिल्ली का गाँधी बाजार कपडे का होल सेल मार्किट है जिसमे हर वैराइटी के कपडे मिलते है ।

5. चांदनी चौक

विश्व प्रसिद्द चांदनी चौक एशिया का सबसे बड़ा होलेसले का व्यापर यहाँ किया जाता है इस बाजार में उपयोग की हर वस्तुए आसानी से मिल जाती है ।

दिल्ली घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है ?

वैसे तो दिल्ली किसी भी मौसम में घूमने जा सकते है और यहाँ हर दिन लाखो पर्यटक दिल्ली की यात्रा पर निकलते है लेकिन इसे घूमने के लिए जुलाई से नवंबर तक का मौसम सबसे बेस्ट होता है क्योंकि यहाँ सर्दियों में ज्यादा ठंडी और गर्मियों में झुलसती धुप होती है जसिकी बजह से यात्रा करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है ।

दिल्ली कैसे पहुंचे ?

दिल्ली के टूर प्लेन में जाने के लिए भारत के सभी ट्रांसपोर्टेशन सुबिधा उपलब्द्ध है

बया हवाई जहाज 

हवाई सफर करके दिल्ली पहुंचने बाले यात्रियों के लिए भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट राजधानी दिल्ली में ही स्थित है जो अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा इंदिरागांधी के नाम से है। यहाँ किसी भी छोटे बड़े मुख्य शहरो से प्रतिदिन उड़ानें होती है ।

बया ट्रैन

भारत में सबसे ज्यादा रेलगाड़ी से यात्रा की जाती है और दिल्ली में मुख्य रूप से 15 बड़े रेलवे स्टेशन मौजूद है जिनमे प्रतिदिन देश के कोने कोने से रेलगाड़ियों का आवागमन होता रहता है इसलिए दिल्ली रेल से पहुंचना वाकई में बहुत आसान है ।

बया रोड

भारत की राजधानी होने के कारण दिल्ली देश के कोने कोने से रोड सुबिधा से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है इसीलिए यहाँ हर शहरो से बसों का आवागमन चलता रहत है ।

FAQ – दिल्ली घूमने के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न ?

दिल्ली में बच्चो की घूमने की जगह

दिल्ली में बच्चो को घूमने की कुछ मोस्ट प्लेस – अडवेंचरे आईलैंड, संजय वन, शिल्प संग्रहालय , द्वारिका लेक, मेट्रो म्युसियम, रिसर्च सेंटर , रेल म्युसियम, Waste to wonder  park , और पक्षी विहार ।

दिल्ली में क्या मशहूर है ?

दिल्ली में खाने के लिए मशहूर है पराठे , छोले कुलचे , छोले भठूरे , और कढ़ी चावल और पीने में शिकंजी का स्वाद नहीं लिया तो समझो दिल्ली में कुछ नहीं खाया पिया ।

और पढ़े :-

  • नैनीताल घूमने की जानकारी
  • मसूरी हिल स्टेशन की यात्रा
  • मनाली यात्रा की पूरी जानकारी
  • केदारनाथ यात्रा की जानकारी

दिल्ली में घूमने की जगह कौन कौन सी खुली है?

दिल्ली में घूमने की जगह.
अक्षरधाम टेम्पल ... .
इंडिया गेट ... .
लोटस टेम्पल ... .
इस्कॉन टेम्पल ... .
नेशनल जूलॉजिकल ... .
संजय वन मयूर विहार ... .
हांथी पार्क नॉएडा सेक्टर 15. ... .
जामा मस्जिद.

दिल्ली में फेमस क्या है?

दिल्ली में 3 world heritage sites हैं: लाल किला, क़ुतुब मीनार, और हुमायूँ का मकबरा, साथ ही राजघाट जहाँ महात्मा गांधी की समाधि है, बल्ली मारा जहाँ ग़ालिब की ग़ज़ल सुनाई देती है, चांदनी चौक जो लजीज पकवान के लिए प्रसिद्ध है (खासकर परांठे, जलेबी, और फालूदा साथ बंटा पीना ना भूलें), शॉपिंग के लिए दिल्ली बहुत मशहूर है (पालिका ...

दिल्ली कैसे घूमे?

यहां घूमने के लिए आप दिल्ली पर्यटन की हो-हो बस सेवा में बुकिंग करा सकते हैं। नहीं तो फिर प्राइवेट टूरिस्ट बसें भी दिन भर में दिल्ली घूमा देती हैं। और, यदि आप थोड़ा पैसा खर्च करना चाहते हैं तो दिल्ली कैसे घूमे, आपके लिए कोई प्रश्न ही नहीं है। किसी टैक्सी सर्विस से दिन भर के लिए टैक्सी हायर कर सकते हैं।

दिल्ली के पास कौन कौन से हिल स्टेशन है?

100 किमी के भीतर दिल्ली के पास हिल स्टेशन | दिल्ली के पास सबसे अच्छे हिल स्टेशन.
लांस डाउन (Lansdowne) हिल स्टेशन.
कंगोजोड़ी गांव, हिल स्टेशन.
मसूरी, हिल स्टेशन.
नैनीताल, हिल स्टेशन.
बिनसर, हिल स्टेशन.
भीमताल, हिल स्टेशन.
नौकुचियाताल, हिल स्टेशन.
सातताल, हिल स्टेशन.