ट्रेन वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें - tren vaala epp kaise daunalod karen

ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड : रेल में सफर करने के लिए बहुत सी जानकारी हमें चाहिए होता है। जैसे – आज कौन सी ट्रैन किस स्टेशन से कितने बजे निकलेगी ? कौन सी ट्रेन कैंसिल है और कौन सी डाइवर्ट किया गया है ? अभी train की लोकेशन क्या है ? इसमें ट्रेन देखने वाला ऐप्स हमारी काफी मदद कर रहा है।

गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक ट्रेन का पता लगाने वाला ऐप्स उपलब्ध है। लेकिन इस पोस्ट में आपको बेस्ट और सिलेक्टेड रेलवे एप्स डाउनलोड करने की जानकारी देंगे। जिसे ट्रेन की जानकारी के लिए सबसे ज्यादा पसंद और उपयोग किया जा रहा है।

फ्री में ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें ?

गूगल प्ले स्टोर पर आप train का पता लगाने वाला apps सर्च करेंगे, तो ढेर सारे एप्लीकेशन मिलेंगे। लेकिन इन सभी ऐप में एक्यूरेट और सटीक जानकारी किस एप्प पर मिलेगा ये जानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

इसी समस्या को सुलझाने के लिए हमने 3 बेहतरीन रेल जानकारी ऐप्स इस पोस्ट में बता रहे है जिसे यूजर सबसे ज्यादा पसंद और उपयोग कर रहे है। अगर आपको ट्रेन एप्स डाउनलोड करना है तो ये ऐप्स ही आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।

1. Where is my Train

Train का पता लगाने वाला apps में where is my train सबसे बेस्ट और टॉप rated app है। इसे 4.6 की बेस्ट रेटिंग और 50,000,000+ (5 करोड़) डाउनलोड मिला हुआ है। इससे आप समझ सकते है कि ये कितना पसंद और उपयोग किया जाने वाला ट्रेन एप है। ये है इसके हाइलाइटेड फीचर्स –

  • एक्यूरेट लाइव ट्रेन स्टेटस शो करता है।
  • बिना इंटरनेट के यानि ऑफलाइन चलता है। (सेल टॉवर का उपयोग करेगा)
  • ऑफलाइन Indian Railways time table शो करता है।
  • Coach position and seat/berth layout  की सही जानकारी प्रोवाइड करेगा।
  • Seat availability and PNR status देखने की सुविधा।
  • ये एप्प बहुत ही कम बैटरी खपत करता है।

इसके अलावा इंग्लिश, हिंदी, मराठी के साथ आठ भाषाओं में ये ऐप उपलब्ध है। बेस्ट और स्मार्ट ट्रेन देखने वाला ऐप्स चाहिए तो where is my train app को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।

ट्रेन वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें - tren vaala epp kaise daunalod karen

2. My Train: Live Status

ये Railyatri.in द्वारा उपलब्ध कराया गया काफी बढ़िया train का पता लगाने वाला app है। इसे 4.4 की रेटिंग और 10,000,000+ (एक करोड़) डाउनलोड मिला हुआ है। रेल की जानकारी के लिए ये भी बेहतरीन app है। इसके ख़ास फीचर्स इस प्रकार है –

  • Live Train Running Status शो करेगा।
  • ट्रेन की वर्तमान स्थिति, कितनी देर लेट है, किस स्टेशन पर ट्रेन खड़ी है ये सभी जानकारी मिलेगा।
  • PNR Status देखने की भी सुविधा है। जिससे आपका सीट, बोगी नंबर के साथ अन्य सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
  • इस एप्प के द्वारा ही ट्रेन पर आप खाना आर्डर कर सकेंगे।
  • Indian Railways Train Time Table डाउनलोड करके ऑफलाइन चेक कर सकते हो।

इसके अलावा hotel booking और bus ticket book करने की सुविधा my train app पर मिलेगा। आप चाहे तो ट्रेन का पता लगाने वाला इस ऐप को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो। 

ट्रेन वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें - tren vaala epp kaise daunalod karen

3. NTES

ये Indian Railways का Official app है। इसकी रेटिंग 4.3 और 10,000,000+ (एक करोड़) डाउनलोड मिला हुआ है। भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया इस app के फीचर्स इस प्रकार है –

  • Live Station शो करता है।
  • दो स्टेशन के बीच ट्रैन की जानकारी प्रोवाइड करता है।
  • आज कौन सी train Cancelled है इसकी जानकारी मिलेगा।
  • आज कौन सी Diverted  है ये आप देख सकेंगे।
  • ट्रैन का नाम और नंबर पता कर सकेंगे।
  • कौन सी ट्रेन किस स्टेशन से कितने बजे छूटेगी ये आप पता कर सकेंगे।

इस तरह बेहद उपयोगी जानकारी के साथ Indian Railways का ये Official NTES app सभी रेल यात्रियों के लिए बहुत काम की है। यहाँ से आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है – 

ट्रेन वाला एप्प कैसे डाउनलोड करें - tren vaala epp kaise daunalod karen

यहाँ आपको 3 बेस्ट और सिलेक्टेड ट्रैन का पता लगाने वाला Apps डाउनलोड करने की जानकारी दिया गया है। जब भी आप रेल में सफ़र करें, रेल की जानकारी के लिए इन तीनों apps की मदद जरूर लें।

  1. गाने पर फोटो लगाने वाला apps डाउनलोड करे
  2. वायरस हटाने वाला apps डाउनलोड करे फ्री में
  3. फोटो से वीडियो बनाने का Apps Download करे

सारांश : इस पोस्ट में रेटिंग और फीचर्स के साथ ट्रेन देखने वाला ऐप्स की जानकारी बताया गया है। अगर इसमें से किसी भी रेलवे एप्स को डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है।

फ्रेंड्स, ये Train का पता लगाने वाला apps ट्रेन में सफ़र करने वाले सभी यात्रियों के लिए बहुत ही उपयोगी और जरुरी है। इसलिए इस जानकारी को नीचे शेयर बटन के द्वारा उन्हें शेयर जरूर करें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी Apps के बारे में बताया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

ट्रेन की लाइव लोकेशन जानने के लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले पर जा कर NTES ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप के डाउनलोड होने के बाद आपको ये ऐप ओपन करनी होगी. यहां आपको 08 विकल्प मिलेंगे.

कैसे पता करे की ट्रेन कहां पहुंची है?

ये हैं - https://www.railyatri.in/live-train-status और https://erail.in/train-running-status. इसके अलावा रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (NTES) ने भी काम करना शुरू कर दिया है। रेलवे के NTES ऐप में ट्रेन की स्थित मैप पर लाइव देखी जा सकती है। साथ ही ट्रेन का लाइव स्टेशन भी देख सकते हैं।

ट्रेन पता करने वाला ऐप कौन सा है?

My Train-live status, IRCTC PNR status & enquiry इस App को railyatri. in वेबसाइट ने लांच किया है। इस App का में आप ट्रेन की live location, time देख सकते हैं और आप इस App की मदद से ऑफलाइन यानि इंटरनेट के बिना भी ट्रेन का टाइम टेबल देख सकते हैं। इस App का सबसे अच्छा फीचर यह है कि आप इससे खाना भी आर्डर कर सकते हैं।