टीपू सुल्तान की तलवार कितने में नीलाम हुई? - teepoo sultaan kee talavaar kitane mein neelaam huee?

बर्कशायर में हुई एक नीलामी में टीपू के अस्त्र-शस्त्रों का बोलबाला रहा। इन अस्त्र-शस्त्रों में टीपू की चांदी जड़ित बंदूक और सोने की तलवार शामिल हैं, जिनकी नीलामी कुल 107,000 पौंड में हुई। इस संग्रह...

टीपू सुल्तान की तलवार कितने में नीलाम हुई? - teepoo sultaan kee talavaar kitane mein neelaam huee?

Sheetalएजेंसी,नई दिल्लीWed, 27 Mar 2019 04:44 PM

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें

बर्कशायर में हुई एक नीलामी में टीपू के अस्त्र-शस्त्रों का बोलबाला रहा। इन अस्त्र-शस्त्रों में टीपू की चांदी जड़ित बंदूक और सोने की तलवार शामिल हैं, जिनकी नीलामी कुल 107,000 पौंड में हुई।

इस संग्रह में 14 बोली चांदी जड़ी 20 बोर वाली बंदूक की लगी। टीपू की इस बंदूक की नीलामी 60,000 पौंड (54.74 लाख रुपये) में हुई। इस बंदूक के उल्लेख नोट में लिखा है कि संभवत: इस बंदूक को सीधे युद्धक्षेत्र से ही उठाया गया होगा क्योंकि यह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बंदूक के बाद सबसे ज्यादा 58 बोली स्वर्ण अलंकृत तलवार की लगी जिसे करीब 18,500 पौंड (16 लाख रुपये) में खरीदा गया।

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

विजय माल्या ने तलवार खरीद तो ली खी लेकिन इस तलवार को वह अनलकी मनता था. उनके हिसाब से उनका परिवार इस तलवार को अपशकुन मानने लगा था, क्योंकि जबसे यह तलवार आई थी, उनके परिवार पर मुश्किलों का साया बना रहता था.  (फोटो: bonhams.com)

नई दिल्ली: आज ही के दिन सन 1783 में टीपू सुल्तान को मैसूर का शासक घोषित किया गया था। अपने शासन काल में टीपी सुल्तान ने अंग्रेजों की नाक में दम कर दिया था जिसकी वजह से अंग्रेजों को दक्षिण भारत से अपने हाथ खींचने पड़े थे। आज ही के दिन साल 1799 में टीपू सुल्तान की मौत हो गयी थी। लेकिन मौत के बाद उनकी कई ऐसी बेशकीमती चीजें थीं जिन्हें नीलाम किया गया था और इसी में उनकी एक तलवार भी थी जिसे तकरीबन 21 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर टीपू सुल्तान की उस तलवार की खासियत क्या थी।

18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी कुल 30 चीज़ें नीलाम की गई. इनमें उनकी एक ख़ास तलवार भी है, जो लगभग 21 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.

नीलाम घर बॉनहैम्स ने मंगलवार को टीपू सुल्तान से जुड़ी चीज़ें नीलाम कीं, जिनमें रत्न जड़ित मूठ वाली तलवारें, नक्काशीदार तरकश, खूबसूरत लोहे के टोप, बंदूकें, निशानेबाज़ी में काम आने वाली बंदूकें, पिस्टल, कांसे की तोपे भी हैं.

टीपू सुल्तान की तलवार की कीमत कितनी है?

18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान से जुड़ी कुल 30 चीज़ें नीलाम की गई. इनमें उनकी एक ख़ास तलवार भी है, जो लगभग 21 करोड़ रुपए में नीलाम हुई. इस तलवार की मूठ पर रत्नजड़ित बाघ बना हुआ है. वहीं एक तोप 13 करोड़ रुपए में नीलाम हुई.

टीपू सुल्तान की तलवार की क्या खासियत है?

Solution : टीपू की तलवार की धार इतनी सख्त और पैनी थी कि वह दुश्मन के लौह-कवच को भी आसानी से चीर सकती थी। इस तलवार में यह गुण कार्बन की अधिक मात्रा वाली वुट्ज नामक स्टील से पैदा हुआ था।

टीपू सुल्तान की तलवार कौन से स्टील से बनी हुई थी?

टीपू की तलवार वुट्ज स्टील से बनी थी

टीपू सुल्तान ने कितने युद्ध लड़े?

टीपू सुल्तान ने अपने शासनकाल के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ दो युद्ध लड़े, जिसमें तीसरा एंग्लो-मैसूर युद्ध (1790-1792) और चौथा एंग्लो-मैसूर युद्ध-1799 शामिल था, अंतिम युद्ध में वह हार गया और उसकी मृत्यु हो गई।