शाइन 125 का एवरेज क्या है? - shain 125 ka evarej kya hai?

नई दिल्ली
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी नई बाइक, होंडा सीबी 125 शाइन एसपी को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक कम्युटर मोटरसाइकल है। इसके दो तरह के मॉडल्स आए हैं। एक ड्रम ब्रेक मॉडल है और दूसरा डिस्क ब्रेक मॉडल। माइलेज और कीमत के लिए आगे पढ़ें...

यहां क्लिक कर देखें बुलेट से भी धाकड़ बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

इस बाइक में 125सीसी का इंजन दिया गया है और इसे हाल ही आॅटो एक्सपो में पेश भी किया गया था। इसमें पुराने होंडा शाइन मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे।

शाइन 125 का एवरेज क्या है? - shain 125 ka evarej kya hai?


जानें, क्या हुए हैं अपडेट्स
होंडा ने अपनी इस नई बाइक में टैंक का डिजाइन रिवाइज़ किया है। नए बॉडी डेकल्स, ऐनलॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस बाइक का इंजन 5,500 आरपीएम पर 10.16 बीएचपी का पावर और 10.30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सस्पेंशन के लिए बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ सकते हैं: होंडा ऐक्टिवा 5जी को टक्कर देगा यामाहा फसीनो का नया मॉडल!

जानें, कीमत और माइलेज के बारे में
बेस वेरिएंट में ट्विन ड्रम ब्रेक्स हैं, जबकि दूसरे वेरिएंट में फ्रंट डिस्क ब्रेक और सीबीएस यानी कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का आॅप्शन दिया गया है। इस कम्युटर बाइक में 18 इंच के अलॉय वील्ज हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। ड्रम ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 62,032 रुपए रखी गई है। जबकि डिस्क ब्रेक मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 64,518 रुपए है।

नई बजाज डिस्कवर से है मुकाबला
Honda CB Shine SP और CB Shine हीरो ग्लैमर के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली 125सीसी बाइक्स हैं। अपग्रेड होने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि सेल्स और भी बढ़ेगी। बाजार में इसका मुकाबला बजाज डिस्कवर 125 से है जो कि जनवरी में इसी साल लॉन्च की गई है।

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक Honda की इस गाड़ी को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं. 125cc सेगमेंट की ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किमी तक का माइलेज देती है. जानें इसकी कीमत और फीचर्स...

सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल
Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) का कहना है कि उसने अब तक Honda Shine की 1 करोड़ से ज्यादा यूनिट बेची हैं. कंपनी ने 2006 में इस बाइक को इंडियन मार्केट में उतारा था. कंपनी का दावा है कि ये देश की पहली 125cc बाइक है जिसकी 1 करोड़ यूनिट बिकी हैं. इस सेगमेंट में Honda Shine की बाजार हिस्सेदारी लगभग 50% है.

दमदार परफॉर्मेस है Honda Shine की
Honda Shine में कंपनी 125cc का इंजन देती है. ये 72 bhp की मैक्स पॉवर और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है. होंडा की ये कम्युटर बाइक 4 कलर में आती है.

माइलेज जानदार, कीमत कम
इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और ये एक लीटर पेट्रोल में  65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ड्रम ब्रेक के साथ 74,943 रुपये और डिस्क ब्रेक के साथ 78,842 रुपये से शुरू होती है.

ये भी पढ़ें: 

होंडा शाइन 125cc का माइलेज क्या है?

दमदार परफॉर्मेस है Honda Shine की ये 5-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है. होंडा की ये कम्युटर बाइक 4 कलर में आती है. इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और ये एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.

होंडा शाइन 1 लीटर में कितने किलोमीटर जाती है?

ARAI के मुताबिक, होंडा शाइन 65 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। वही इतना ही नहीं आपको इसमें वेट मल्टीप्लेट क्लच भी लगा हुआ मिलता है। इस बाइक में फीचर्स तो काफी जबरदस्त है

होंडा शाइन की टंकी कितने लीटर की होती है?

शाइन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और प्राइस इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 L है | होंडा शाइन की कीमत Rs 78,414 से लेकर Rs 83,914 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.