स्टेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मिस कॉल मार के? - stet baink ka bailens kaise chek karen mis kol maar ke?

होम /न्यूज /व्यवसाय /बड़े काम का है नंबर 09223766666, एक मिस्ड कॉल से मिलेगी SBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी

स्टेट बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मिस कॉल मार के? - stet baink ka bailens kaise chek karen mis kol maar ke?

मिस्ड कॉल के जरिए चेक करें SBI अकाउंट बैलेंस

एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग (SBI Quick – Missed Call Banking) सर्विस के जरिए आप कई जानकारी मिस्ड कॉल या एसएमएस भेज ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 17, 2022, 07:30 IST

नई दिल्ली. आज के डिजिटल दुनिया में सब कुछ अब आपके मोबाइल में पूरी दुनिया कैद हो गई है. इस दौर में मोबाइल में वो तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिसके लिए आज से कुछ साल पहले तक लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे. अब ऐसे काम मिनटों में अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते हैं. अगर आपका एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है तो आपको अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे और बिना इंटरनेट के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.

एसबीआई क्विक सेवाओं के लिए जरूरी है वन टाइम रजिस्ट्रेशन
‘एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस’ के तहत कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आपको REG टाइप करना है फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 09223488888 पर SMS भेज देना है. जैसे REG <space>Account Number और भेज दें 09223488888 पर. आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से यह मैसेज भेजें, जो आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.

टोल फ्री नंबर से कैसे चेक करें बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया है. ऐसे में अगर आप भी अपने एसबीआई अकाउंट में बैलेंस संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करना
अगर आपको अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस जानना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL टाइप कर 09223766666 पर SMS भेजना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news in hindi, Sbi, SBI Bank

FIRST PUBLISHED : April 17, 2022, 07:30 IST

नई दिल्ली. अगर आपका एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में अकाउंट है तो आपको अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे और बिना इंटरनेट के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. दरअसल, एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग (SBI Quick – MISSED CALL BANKING) सर्विस के जरिए आप कई जानकारी मिस्ड कॉल या एसएमएस भेज कर प्राप्त कर सकते हैं.

एसबीआई क्विक सेवाओं के लिए जरूरी है वन टाइम रजिस्ट्रेशन
‘एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस’ के तहत कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आपको REG टाइप करना है फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 09223488888 पर SMS भेज देना है. जैसे REG <space>Account Number और भेज दें 09223488888 पर. आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से यह मैसेज भेजें, जो आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.

ये भी पढ़ें- Good News- इस बार धनतेरस पर सिर्फ 1 रुपये में खरीदें सोना, जानिए क्या है तरीका?

टोल फ्री नंबर से कैसे चेक करें बैलेंस
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया है. ऐसे में अगर आप भी अपने एसबीआई अकाउंट में बैलेंस संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करना
अगर आपको अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस जानना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL टाइप कर 09223766666 पर SMS भेजना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

एसएमएस के जरिए कैसे जानें मिनी स्टेटमेंट
अगर आपको अपने एसबीआई अकाउंट का मि​नी स्टेटमेंट चाहिए तो इसके लिए आप MSTMT टाइप कर 09223866666 पर SMS भेजना होगा.

ये भी पढ़ें- त्योहारों में है पैसों की जरूरत लेकिन खाते में है जीरो बैलेंस, तब भी निकाल सकते हैं बैंक से पैसे, जानिए कैसे?

एसएमएस के जरिए चेकबुक के लिए कर सकते हैं आवेदन
अगर आपको एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपको CHQREQ टाइप कर 09223588888 पर SMS भेजना होगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news in hindi, Sbi, SBI ATM card, SBI Bank

FIRST PUBLISHED : October 31, 2021, 12:28 IST

स्टेट बैंक में मिस कॉल मार के बैलेंस कैसे चेक करें?

आपको टोल फ्री नंबर 09223766666 पर आपको मिस्ड कॉल करना है जिसके बाद आपको आपके अकाउंट बैलेंस से सम्बंधित जानकारी हासिल हो जाएगी।

स्टेट बैंक का मिस कॉल नंबर क्या है?

भारतीय स्टेट बैंक ने इसके तहत ग्राहकों को खाते में बैलेंस बताने नई सुविधा शुरू की है। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर 092237-66666 पर मिस्ड कॉल कर, कभी भी खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये – BAL और इसे भेज दें 919220055222 नंबर पर। जैसे ही मिस्ड कॉल या मैसेज सेंड करेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में वर्तमान बैंक बैलेंस की जानकारी होगा। इस तरह आप अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

खाते में कितना पैसा है कैसे पता करें?

ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करे.
आपको सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना है।.
अपना यूजरनाम और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करना है।.
लॉगइन करने के बाद ऊपर डैशबोर्ड में My Account पर क्लिक करना है।.
अब Check Balance अथवा Account Statement पर क्लिक करे।.
आपके बैंक खाते में मौजूद रकम आपको दिख जाएगी।.