स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

प्रश्न 16 : वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं ? रन्ध्रों के खुलने तथा बंद होने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाइये।

उत्तर– वाष्पोत्सर्जन (Transpiration)- पौधे अपने मूलतंत्र द्वारा मृदा से भारी मात्रा में जल को अवशोषण करते हैं। इस प्रकार अवशोषित जल का परिवहन जड़ों से पादप के विभिन्न भागों तथा अंगों में होता है। अवशोषित जल का केवल कुछ भाग पादप की वृद्धि व अन्य जैविक क्रियाओं के लिए प्रयुक्त होता है तथा शेष जल पादप के वायवीय भागों द्वारा जल के वाष्प के रूप में ह्रास की प्रक्रिया वाष्पोत्सर्जन (Transpiration) कहलाती है।

रन्ध्र के खुलने का सारांश- प्रकाश → प्रकाश संश्लेषण → CO2 की सान्द्रता कम होना → PH का बढ़ना- स्टॉर्च का शर्करा में परिर्वतन → परासरण सान्द्रता में वृद्धि → जल का चूषण → स्फीत दाब में वृद्धि → बाहरी भित्तियों का बाहर की ओर खींचना → रन्ध्र का खुलना।

रन्ध्र बन्द होने का सारांश- रात्रि → प्रकाश संश्लेषण बन्द → CO2 की सान्द्रता बढ़ना → pH का मान कम होना → शर्करा का स्टॉर्च में परिर्वतन → परासरण सान्द्रता में कमी → बाह्य परासरण- स्फीत दाब में कमी → भित्तियों का पूर्व स्थिति में होन → रन्ध्र छिद्र बन्द होना।

स्टीवार्ड (1964) के अनुसार द्वार कोशिकाओं के परासरण दाब में तर्क विशेष परिवर्तन नहीं होगा जब तक कि ग्लूकोस -I- फॉस्फेट, ग्लूकोस एवं अकार्बनिक फॉस्फेट में नहीं टूट जाता है।

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

इसी प्रकार स्टीवार्ड ने बताया कि रन्ध्र बन्द होते समय ATP की आवश्यकता होती है।

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

चित्र-स्टीवार्ड परिकल्पना का चित्र रन्ध्र खुलने तथा बन्द होने की क्रियाएँ

(2) ग्लाइकोलेट उपापचय सिद्धान्त- इस सिद्धान्त को जिटिट्क (1936) ने प्रतिपादित किया। इसके अनुसार CO2 की सान्द्रता कम होने से द्वार कोशिकाओं में ग्लाइकोलिक अम्ल बनता है। ग्लाइकोलेट से कार्बोहाइड्रेट संश्लेषण होता है। ग्लाइकोलेट के बनने से द्वार कोशिकाओं का OP बढ़ जाता है। इस क्रिया के लिए एटीपी (ATP) की आवश्यकता होती है। यह क्रिया निम्न प्रकार से सम्पन्न होती है।

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

(3) सक्रिय पौटेशियम आय स्थानान्तरण सिद्धान्त-

इस सिद्धान्त को लेविट (Levitt) ने अपने प्रोटॉन स्थानान्तरण मत (proton transport concept) में प्रस्तुत किया।

इस मत के अनुसार पोटेशियम आयन (K+) का महत्वपूर्ण कार्य होता है। रन्ध्रों की रक्षक कोशिकाओं (guard cells) में K+ का सक्रिय स्थानान्तरण उसके अन्दर तथा बाहर होने के कारण ही रन्ध्र क्रमशः खुलते तथा बन्द होते रहते हैं। इन K+ का संग्रह, रक्षक कोशिकाओं के समीप स्थित एपीडर्म कोशिकाओं में होता है। अधिकांश K+ को सन्तुलित करने वाले आयन्स कार्बनिक अम्ल, जैसे- मैलिक अम्ल (malic acid) से प्राप्त एनायन्स (anions) पाये जाते हैं।

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

इस प्रकार H+, K+ से बदल जाते हैं और H+ बाहर निकल जाते हैं तथा K+ अन्दर चले जाते हैं। प्रकाश की उपस्थिति में रक्षक कोशिकाओं (guard cells) के भीतर K+ द्वारा मैलिक अम्ल (malate) का संश्लेषण होता रहता है। जो मैलेट (malate) बनता है। K+ मैलेट से क्रिया करके पौटेशियम मैलेट (postassium malate) का निर्माण करता और एपीडर्मल कोशिकाओं से जल परासरण क्रिया द्वारा रक्षक कोशिकाओं (guard cells) से बाहर निकल जाते हैं।

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

चित्र-रन्ध्र के खुलने तथा बन्द होने पर सक्रिय K+ का स्थानान्तरण का प्रदर्शन

इस क्रिया को निम्न प्रकार से भी व्यक्त कर सकते हैं-

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

रन्ध्र का खुलना

उद्देश्य

हमारा उद्देश्य पत्ती की ऊपरी और निचले सतहों के बीच वाष्पोत्सर्जन की दर की तुलना करना है।

सिद्धांत

वाष्पोत्सर्जन क्या है?

वाष्पोत्सर्जन पौधे के माध्यम से होने वाले पानी के आवागमन और इसके हवाई भागों से वातावरण में होने वाले वाष्पीकरण की प्रक्रिया है। पत्तियों में और युवा कलियों में एपिडर्मल (बाह्यत्वचा) परत में सूक्ष्म  रंध्र की तरह की संरचनाएं होतीं है, इसे स्टोमेटा कहा जाता है। वाष्पोत्सर्जन मुख्य रूप से पत्तियों के स्टोममेटा के माध्यम से होता है। स्टोमेटा मुख्य रूप से प्रकाश संश्लेषण और श्वसन की प्रक्रिया के दौरान गैसों के आदान-प्रदान से संबंधित होता हैं। हरेक स्टोममेटा में दरार जैसे निकासमुख होते हैं । इन्हें स्टोमेटल रंध्र कहा जाता है। यह पहरेदार कोशिकाओं (गार्ड सेल्‍) नामक दो विशेष कोशिकाओं से घिरा रहता है। ये विशेष कोशिकाएं स्टोमेटा को खोल और बंद करके वाष्पोत्सर्जन की दर को विनियमित करने में मदद करती हैं।

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

वाष्पोत्सर्जन का महत्व

  1.  वाष्पोत्सर्जन मिट्टी से पानी के अवशोषण में मदद करता है।
  2. अवशोषित पानी जड़ों से पत्तियों तक जाइलम वाहिकाओं के माध्यम से जाता है। ये बहुत हद तक वाष्पोत्सर्जन खिंचाव से प्रभावित होते हैं।
  3. वाष्पीकरण के दौरान वाष्पोत्सर्जन पौधे की सतह ठंडी रखने में मदद करता है।

वाष्पोत्सर्जन की दर को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारक

  1. प्रकाश: स्‍टोमेटा प्रकाश में खुलना शुरू होता हैं इसलिए पौधे अंधेरे की तुलना में प्रकाश की उपस्थिति में और ज्‍यादा तेजी से वाष्‍पोत्‍सर्जन करते हैं।
  2. तापमान: पौधे अधिक तापमान में ज्यादा तेजी से वाष्पोकत्सार्जन करते हैं क्‍योंकि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है पानी और ज्यादा तेजी से भाप बनकर उड़ता है।
  3. आर्द्रता: आर्द्रता को वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प के प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाता है। बाहरी वायुमंडल की सापेक्ष आर्द्रता जितनी ज्यादा होती है वाष्पोत्सर्जन की दर उतनी ही कम होती है।
  4. हवा: जब कोई हवा नहीं चलती है, तो पत्ती की सतह के चारों ओर की हवा ज्‍यादा से ज्‍यादा नम हो जाती है। इस प्रकार वाष्पोत्सर्जन की दर कम हो जाती है। हवा के वेग में वृद्धि पत्ती की सतह से नमी हटाकर वाष्पोत्सर्जन की दर बढ़ा देती है।

अलग-अलग पौधों में स्टोमेटा का वितरण, संख्या, आकार और प्रकार अलग-अलग होता है। यहां तक कि पौधे के अंदर ही पत्ती की ऊपरी और निचली सतहों में अलग-अलग वितरण हो सकता है। कुछ पौधों में पत्ती की ऊपरी सतह की तुलना में निचली सतह पर बड़ी संख्या में स्टोमेटा मौजूद होते हैं। इसलिए, निचली सतह से होनेवाली पानी की हानि ऊपरी सतह से ज्यांदा होती है।

हम पत्ती की दो सतहों से होने वाली जलवाष्प की हानि की तुलना करके पत्ती की दो सतहों से होने वाले वाष्पोत्सर्जन की दर का अध्ययन कर सकते हैं।

वाष्पोत्सर्जन की दर को आसानी से कोबाल्ट क्लोराइड पेपर परीक्षण के जरिए प्रदर्शित किया जा सकता है। नीले रंग वाला सूखा कोबाल्ट क्लोराइड पेपर जब पानी के संपर्क में आता है तो गुलाबी हो जाता है। कोबाल्ट क्लोराइड पेपर के इस गुणधर्म का उपयोग करके हम वाष्पोत्सर्जन के दौरान होने वाली पानी की हानि का प्रदर्शन कर सकते हैं ।

हम पेपर का रंग नीले से गुलाबी में बदलने में लगने वाले समय का उपयोग करके वाष्पोत्सर्जन की दर का मापन कर सकते हैं।

सीखने के परिणाम

● छात्र वाष्पोत्सर्जन की अवधारणा समझते हैं।

● छात्र वाष्पोकत्सर्जन का महत्व समझते हैं।

● छात्र वाष्पोत्सर्जन की दर को प्रभावित करने वाले कारकों को समझते हैं।

● एक बार जब छात्र एनीमेशन और सिमुलेशन के माध्यम से चरणों को समझ लेंगें वे वास्तविक प्रयोगशाला में और ज्यादा सही ढंग से प्रयोग करने में सक्षम हो जाएंगे

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को कौन नियंत्रित करता है - stometa ke khulane aur band hone kee kriya ko kaun niyantrit karata hai

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने को कौन नियंत्रित करता है?

स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की प्रक्रिया को कौन नियंत्रित करता है? रुधिरों का खुलना एवं बंद होना रक्षक कोशिकाओं की सक्रियता पर निर्भर करता है। इसकी कोशिका भित्ति असमान मोटाई की होती है। जब यह कोशिका स्फीत दशा में होती है तो छिद्र खुलता है व इसके ढीली हो जाने पर यह बंद हो जाता है।

रंध्र के खुलने और बंद होने का नियमन कैसे होता है?

रंध्रों का खुलना और बंद होना द्वार-कोशिकाओं में स्फीति-परिवर्तनों के कारण होता है। द्वार-कोशिकाएँ जब स्फीति होती हैं तब रंध्र खुल जाते हैं, जबकि शिथिल अवस्था में रंध्र बंद हो जाते हैं।

कौन सी कोशिकाएं रंध्र के खुलने और बंद होने को नियंत्रित करती हैं?

द्वार कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट होता है और यह रंध्र के खुलने तथा बंद होने के क्रम को नियमित करता है।

रंध्र को खोलने में बंद करने का कार्य किसका है?

Question
Subject
Biology (more Questions)
Class
10th
Type of Answer
Video & Image
Question Language
In Video - Hindi In Text - Hindi
रंध्रों का खुलना और बंद होना किससे नियंत्रित होता है ? - Doubtnutwww.doubtnut.com › qa-hindinull