सप्लीमेंट्री का रिजल्ट कब आएगा 2022 12th CG? - sapleementree ka rijalt kab aaega 2022 12th chg?

CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022

सप्लीमेंट्री का रिजल्ट कब आएगा 2022 12th CG? - sapleementree ka rijalt kab aaega 2022 12th chg?

Show

CGBSE 10th 12th Supply Result 2022 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है.

CGBSE 10th 12th Supply Result 2022 release: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 8,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत 25.51 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.73 प्रतिशत रहा है.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : August 22, 2022, 20:47 IST

    CGBSE 10th 12th Supplementary Result 2022: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education, CGBSE) ने आज, 22 अगस्त को सीजी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 घोषित कर दिया है. सीजी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट – cgbse.nic.in पर परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके अपने सीजीबीएसई सप्लीमेंट्री परिणाम 2022 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

    CGBSE 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 में, कुल 35,149 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 35,126 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 8,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत 25.51 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.73 प्रतिशत रहा है.

    CGBSE 10th Supply Result 2022 – Direct Link
    CGBSE 12th Supply Result 2022 – Direct Link

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: 12th results, Board Results, Class 10th Results

    FIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 20:47 IST

    CG Board Supplementary Result 2022 Class 10th 12th : छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं,12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 (CGBSE result 2022 supplementary ) कब आएगा और आप cg board supply results 2022 kaise dekhe पाएंगे? इससे संबंधित बोहोत जरूरी खबर Cgbse supplementary result 2022 kab aayega कर आई है ।

    Click Here to Join Our PDF Group

    नमस्कार दोस्तों ApniStudy.in के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है ,

    अगर आप भी कक्षा दसवीं बारहवी सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे हैं तो यह पोस्ट खास आपके लिए ही है ।

    इस पोस्ट मे हम आपकी cg board supplementary result 2022 से रिलेटेड सारी परेशानियों को दूर करने वाले हैं ।

    Click Here to Join Our PDF Group

    आप सभी को पता होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 जुलाई से 12 जुलाई तक, जबकि 12वीं कक्षा के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की गई थी ।

    Gg Board Supplementary Exam 2022 Class 10th 12th को पूरा हुए काफी समय बीत चुका है और अब छात्र बेसब्री से cg board supply results 2022 का वेट कर रहे हैं ।

    Cg Board supplementary exam ka result kab aaega

    दोस्तों दरसल Cg Board supplementary Exam ka Result 2022 बनाने के लिए नियुक्त किए गए शिक्षकों की हड़ताल होने से उत्तर पुस्तिकाओं की चेकिंग समय से नही हो पाई है इसकी वजह से सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 में देरी हो रही है।

    सप्लीमेंट्री का रिजल्ट कब आएगा 2022 12th CG? - sapleementree ka rijalt kab aaega 2022 12th chg?

    अभी तक की बात करें तो सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 की अब तक 40 प्रतिशत कॉपियां ही जंच पाई हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 के मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष व जेआरडी स्कूल के प्राचार्य संगीता नायर ने बताया कि अब तक 40 प्रतिशत कॉपी ही जंच पाई है. कापियां जांचने निजी स्कूलों के शिक्षकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और यथाशीघ्र कॉपी जांचने का कार्य पूरा किया जाएगा।

    Cg Board 10th Supplementary Result 2022

    Cg board class 10th supplementary result 2022 कक्षा दसवीं की 7000 से ज्यादा कापियां – मूल्यांकन केंद्र प्रभारी व सीनियर व्याख्याता आरके दुबे ने बताया कि दसवीं पूरक परीक्षा की 7000 से ज्यादा कॉपी जांचने के लिए भेजी गई है.

    Cg Board 12th Supplementary Result 2022

    Click Here to Join Our PDF Group

    आरके दुबे के मुताबिक cg board class 12th supplementary result 2022 के लिए वहीं कक्षा 12वीं की कॉपियां 4000 से अधिक है. उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से कापी जांचने में थोड़ा व्यवधान हुआ है । अब आगे यह देखा जायेगा की शिक्षकों की हड़ताल कब खत्म होगी जिससे आपका रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जा सके।

    न्यू अपडेट >>> छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। आधिकारिक वेबसाईट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं |

    Cg Board Supplementary Result 2022 Overview

    BOARD CGBSE (Chhattisgarh Board Of Secondary Education)
    Exam Cg Board Supplementary Exam 2022
    Class 10th & 12th
    Result Date April 2022
    Result mode Online
    Website Cgbse.nic.in

    सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 कब आएगा

    Click Here to Join Our PDF Group

    शिक्षकों की हड़ताल शिक्षा विभाग की गतिविधियां पूरी तरह ठप दिखाई पड़ रही है. एक ओर जहां बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है, वहीं अति महत्वपूर्ण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. सीजी दसवीं बारहवीं बोर्ड कीपूरक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जांचने शिक्षक नहीं मिल रहे हैं।

    सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने हड़ताल का हवाला देते हुए कापियां जांचने से हाथ खड़े कर दिए हैं. इस वजह से निर्धारित समय में उत्तर पुस्तिका जांचना एक कठिन चुनौती बन गई है. पूरक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए जिले के एकमात्र जेआरडी स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. विषम परिस्थिति को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य संगीता नायर ने कापी जंचवाने प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों से संपर्क कर रही है।

    CG Board सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएगा 2022

    Cg board 10th 12th supplementary results 2022 की मूल्यांकन केंद्र शासकीय जेआरडी स्कूल में 10वीं-12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा की करीब 12000 कॉपियां भेजी गई है. इन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 21 जुलाई से शुरू हुआ।

    7 दिनों के भीतर यानी 28 जुलाई तक मूल्यांकन पूरा करने के निर्देश जारी किए थे । इसी बीच 25 जुलाई को शिक्षकों की हड़ताल के कारण मूल्यांकन कार्य पूरी तरह बंद रहा. मूल्यांकन से जुड़े शिक्षक हड़ताल में शामिल होने मूल्यांकन से अलग हो गए, पूरी तरह प्रभावित हो गया. इसे देखते हुए प्राचार्य ने प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों से मूल्यांकन के लिए संपर्क किया । मंगलवाल को गिनती के ही शिक्षक मूल्यांकन के लिए पहुंचे ।

    Click Here to Join Our PDF Group

    Cg Board Class 10th 12th Supplementary Result 2022 : ऐसे चेक करें पूरक परीक्षा परिणाम —

    • CG BOARD की वेबसाइट cgbse.nic.in या Results.nic.in पर जाएं
    • होम स्क्रीन पर विद्यार्थी कॉर्नर वाले सेक्शन में आप परीक्षा परिणाम के लिए क्लिक करें
    • यहां आपको Cg Board Class 10th 12th Supplementary Result 2022 का लिंक मिल जायेगा
    • यहां अपना रोल नंबर तथा आवेदन क्रमांक डालकर अपना रिजल्ट प्राप्त करें तथा इसकी हार्ड कॉपी निकालकर रख लें

    सप्लीमेंट्री का रिजल्ट कब आएगा 2022 12th CG? - sapleementree ka rijalt kab aaega 2022 12th chg?

    Click Here to Join Our PDF Group

    Cg board supplementary result 2022 #FaQ

    Q.1 छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 कब आएगा ?

    ans— सीजी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 का रिजल्ट अगस्त माह में जारी होगा, डेट जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें ।

    Q.2 CG बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 कैसे देखें ?

    ans – इसके लिए आपको सीजी बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा ।

    Q.2 सीजी बोर्ड पूरक परीक्षा 2022 का रिजल्ट कहां पर आएगा ?

    CG सप्लीमेंट्री रिजल्ट कब आएगा 2022?

    इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्टरिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cgbse.nic.in पर. यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - 'Exam Result – 10th 12th Supplementary Exam 2022'. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.

    MP 12th सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2022 कब आएगा?

    MP board Supplementary Result Overview.

    छत्तीसगढ़ पूरक परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?

    सीजीबीएसई रिजल्ट 2022 12वीं कक्षा आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर उपलब्ध है। छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करके सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 देख सकते हैं। Latest:छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं तथा 12 वीं कक्षा की परीक्षा के लिए त्रैमासिक टाइम टेबल पीडीएफ जारी किया गया।