स्कूल के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? - skool ke lie epleekeshan kaise likhen?

आपको बुख़ार लगी है तो आप अपने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए एक आवेदन पत्र या प्रार्थना-पत्र कैसे लिखेंगे? यह सवाल काफ़ी सारे छात्र-छात्राओं के मन में हमेशा रहती है कि यदि हम अच्छे-से school leave application letter नहीं लिखेंगे तो शायद शिक्षक तो डाटेंगे ही, साथ में छुट्टी भी नहीं मिल सकती है।

अगर आपको भी School se Chhutti ke liye Application लिखना नहीं आता है, तो घबराइए नहीं। क्योंकि आज हम School/College Leave Application Kaise Likhe? हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से अच्छा आवेदन पत्र लिखने के बारे में बात करेंगे।

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,
आर.पी.एस. पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।

विषय: छुट्टी के संबंध में प्रार्थना-पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं ए. के. कुमार आपके विद्यालय का एक नियमित छात्र हूँ। और कल से मेरी तबियत थोड़ी ख़राब है। विद्यालय से लौटते वक्त तेज धूप लगने से थोड़ा बुख़ार लग गया है। इस वजह से मैं और दो दिन विद्यालय में अनुपस्थित रहूँगा।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मुझे दो दिन की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी बना रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम: ए. के. कुमार
कक्षा: नवम
क्रमांक संख्या: 01
दिनांक: ../../….

Fever Application Letter in English

To,
The Principal,
R.P.S. Public School,
New Delhi

Through: The Class Teacher

Subject: Regarding leave due to fever.

Sir/Madam,

Most humbly and respectfully, I beg to say that I’m a regular student of your school and have been suffering from fever for the last few days. Due to this, I won’t be present in my class for 3 days, from ../../… to ../../… as per the doctor’s prescription.

Therefore, I request you to please grant my leave. I will be highly obliged to you for your this act of kindness.

Your Obedient Pupil
Name: A.K. Kumar
Class: IX
Roll No.: 01
Date: ../../….

School Leave Application Writing Tips

School Leave Application :- सभी स्कूलों में छुट्टी लेने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन देनी होती है। लेकिन कई छात्रों को आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट पता नहीं होता। कई बार परीक्षाओं में भी एप्लीकेशन लिखने के लिए दे दिए जाते हैं। आर्टिकल के माध्यम से स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें, एप्लीकेशन लिखने का फॉर्मेट क्या है आदि लेख में दिया जा रहा है। जिसमे अलग-अलग तरह से एप्लीकेशन लिखने के बारे में दिया जा रहा है जैसे – तबियत खराब होने के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना, शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखना, घर में किसी आवश्यक कार्य होने की वजह से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र (Leave Application for School in hindi) आदि की पूरी प्रक्रिया लेख में नीचे दी जा रही है।

अभी तक कोरोना के चलते सभी स्कूलों को बंद किया गया था अब वैक्सीन लगने के साथ स्कूलों को भी खोल जा रहा है। और सभी छात्रों का स्कूलों में आना अनिवार्य कर दिया है। यदि अब छात्रों को छुट्टी लेने हो तो उन्हें पहले स्कूल में एप्लीकेशन देने होगी तभी उन्हें छुट्टी मिलेगी। स्कूलों में छात्र सबसे ज्यादा बिमारी होने के कारण ना चाहते हुए भी छुट्टी करनी पड़ती है। उसके लिए भी छात्रों को पहले एप्लीकेशन देनी होती है। ऐसे ही अब शादियों के सीजन आने पर कई छात्रों के द्वारा छुट्टी ली जाती है। आर्टिकल में प्रधानाचार्य को एप्लीकेशन लिखने की पूरी प्रकिया दी जा रही है जैसे- एप्लीकेशन को किस फॉर्मेट में लिख सकते हैं किन-किन विषयों पर एप्लीकेशन लिख सकते हैं आदि लेख में दिया जा रहा है।

यहां से देखें फॉर्मेट और जाने टिप्स – leave letter in hindi

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ? उसकी पूरी जानकारी आर्टिकल में दी जा रही यदि छात्र ने साफ़-साफ़ सही फॉर्मेट में अवकाश आवेदन पत्र लिखा है तो इसका प्रभाव टीचरों पर भी पड़ेगा जिससे छुट्टी मिलने में आसानी रहेगी। छुट्टी लेने के कारण व कैसे लिख सकते हैं उसकी जानकारी लेख में नीचे दी जा रही है। हमारे इस आर्टिकल में विभिन्न कारणों के माध्यम से लिए जाने वाले अवकाश का विवरण नीचे दिया गया है।

स्कूल के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? - skool ke lie epleekeshan kaise likhen?

  • तबियत खराब होने के कारण -: यदि छात्र की तबियत खराब है तो इसके लिए छात्र को एप्लीकेशन में अपनी तबियत के विषय में बताना होगा की क्या तबियत खराब हुई है। ज्यादा तबियत खराब होने के कारण यदि छात्र को लम्बी छुट्टी चाहिए तो छात्र को छुट्टी लेने की तिथि से ले कर जब तक छुट्टी चाहिए तब तक की तिथि भी एप्लीकेशन पत्र में लिखनी होगी।
  • शादी के लिए प्रार्थना पत्र -: ज्यादातर छात्रों को शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ती है। अब शादियों का सीजन आने वाला है जिसमे इस विषय पर अधिक छात्रों को एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ेगी। जैसे शादी की तारीख पहले से ही तय हो जाती है तो छात्र उस तिथि के लिए सही से पहले से एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
  • किसी जरुरी काम के कारण -: छात्रों को कई बार ऐसे कामों के लिए भी छुट्टी लेनी पड़ती है जिसका कारण वे बता नहीं सकते तो वहां छात्र आवश्यक कार्य हेतु अवकाश आवेदन पत्र लिख सकते हैं। इस विषय पर भी छात्रों को छुट्टी मिल जाती है।
  • एप्लीकेशन प्लेन पेपर पर लिखें -: जो भी छात्र एप्लीकेशन लिखते हैं, यदि वे प्लेन पेपर पर एप्लीकेशन लिखें तो इसका प्रभाव छुट्टी लेने में ज्यादा पड़ता है। जो छुट्टी मिलने में सहायता कर सकता हैं।

बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र – बीमारी में स्कूल से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन 

सेवा में,
श्री प्रधानाचार्य महोदय
रा. इंटर कॉलेज
पथरी बाग (देहरादून)
तिथि – 04/04/2022

विषय :- बुखार होने की वजह से 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृपा करें। जिसके लिए में आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अंकित
कक्षा – 9th

यह भी देखें :- होली पर निबंध | Holi Essay in Hindi

शादी में जाने के लिए leave Application format

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
एस.जी.आर.आर. पब्लिक स्कूल
पटेल नगर (देहरादून)
तिथि – 04/04/2022

विषय :- बहन की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है की मेरी बहन की शादी की दिनांक …….. तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे चार दिन के अवकाश की आवश्यकता है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है की मुझे 4 दिन …….. से ……. तक का अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- अमित
कक्षा – 8th

किसी दुर्घटना के कारण अवकाश हेतु आवेदन पत्र (Application )

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजा राम मोहन रॉय पब्लिक स्कूल
कारगी चौक (देहरादून)
तिथि – 04/04/2022

विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि कल मैं शादी से आ रहा था और आते समय मेरा एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट में मेरे पैर पर बहुत चोट आयी है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है जिसके कारण मैं अपनी कक्षा में उपस्थित होने से असमर्थ हूँ। डॉक्टर द्वारा बताया गया है की कुछ दिनों तक मुझे बेड रेस्ट पर रहना होगा।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 04/04/2022 से 08/04/2022 तक अवकाश देने की कृपा करें। अभी बहुत कृपा होगी।
धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आरव
कक्षा – 9th

LEAVE LETTER FOR SCHOOL FOR FEVER in English

To
The principal,
Respectied Mam,

Raja Ram Mohan Roy Public School

With due respect, I beg to say that I am suffering from high fever since last night. I have been recommended by our doctor to take proper rest. Therefore, I am not able to attend school.
Kindly, grant me a leave for three days i.e. from 7th September to 10th September 2022.
Thanking You,

Your’s obediently
Name
Class

आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजा राम मोहन रॉय पब्लिक स्कूल
कारगी चौक (देहरादून)
तिथि – 04/04/2022

विषय :- आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

आदरणीय महोदय,
मैं आपके विद्यालय का कक्षा 10वीं का छात्र हूँ। सविनय निवेदन यह है कि मुझे किसी आवश्यक कार्य के लिए अपने परिवार के साथ अचानक शहर से बाहर जाना पड़ रहा है। जिस कारण में विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो दिन का अवकाश प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम- आरव
कक्षा -10th

school से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन 2022 सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र छात्रों को कैसे पेपर में लिखना होगा ?

यदि छात्र छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखना चाह रहें हैं तो छात्रों प्लेन पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या अलग अलग कारणों से छुट्टी लेने के लिए अलग अलग एप्लिकेशन लिखने होंगे ?

जी हाँ, अलग अलग कारणों से छुट्टी लेने के लिए अलग अलग एप्लिकेशन लिखने होंगे। हमने अपने इस लेख में अलग अलग विषय पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की जानकारी प्रदान की है। आप ऊपर दी गई जानकार में देख सकते है।

छात्रों को application किस format में लिखना होता है ?

यदि छात्र छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं और उन्हें पता नहीं है की एप्लीकेशन को कैसे लिखा जाता है तो छात्र आर्टिकल के माध्यम से लिखने का फॉर्मेट प्राप्त कर सकते हैं।

स्कूल से छुट्टी हेतु आवेदन पत्र किस-किस विषय पर लिखे जा सकते हैं ?

तबियत खराब होने के कारण, किसी आवश्यक कार्य होने की वजह से, शादी में जाने के लिए।

हिंदी में स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?

यहां हमनें स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में कैसे लिखना है उसके बारे में बताया है।

यदि किसी विद्यार्थी को किसी भी जरुरी कार्य के लिए अवकाश लेना है तो वह किस प्रकार एप्लीकेशन लिख सकते है ?

जरुरी कार्य हेतु विद्यार्थी को एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक कार्य हेतु छुट्टी हेतु एप्लीकेशन लिखनी होगी।

इस लेख में हमने आपको स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र (School Leave Application) कैसे लिखें इसके विषय में जानकारी प्रदान की है। अगर आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

स्कूल के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखते हैं?

सविनय नम्र निवेदन इस प्रकार से है की मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9B का छात्र हूँ एवं कल रात से मुझे तीव्र ज्वर है। जिसके कारण में सामान्य काम करने में भी असमर्थ हूँ। डॉक्टर ने भी मुझे कुछ दिनों घर पर रहकर आराम करने की सलाह दी है। अतः महोदय मुझे कल दिनाँक 19/08/2020 से 23/08/2020 तक 5 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करे।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है?

आदरणीय महोदय, सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से बुखार से पीड़ित हूँ। डॉक्टर की सलाह है कि मुझे अभी कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूँ। अतः आपसे निवेदन है की मुझे दो दिन का अवकाश देने की कृपा करें।

एप्लीकेशन लिखना है तो कैसे लिखेंगे?

हिन्दी मे एप्लीकेशन कैसे लिखे | How To Write Application In Hindi.
आवेदन पत्र सबसे पहले अभिवादन ( Salutation ) से लिखना शुरू करे.
आवेदन पत्र का विषय लिखे.
महोदयजी या महाशय लिखे.
आवेदन पत्र के विषय को विस्तार से लिखे.
धन्यवाद संदेश जरूर लिखे.
एप्लीकेशन लिखने का दिनांक लिखे.
अंत मे अपना नाम, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर आदि लिखे.

प्रधानाध्यापक के पास आवेदन कैसे लिखे?

अतः महोदय जी से प्रार्थना है कि मुझे दिनांक 13 अप्रैल 2021 से 15 अप्रैल 2021 तक 3 दिवसों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। उचित विनय सेवा में पेश है। प्रिय विद्यार्थियों उपरोक्तानुसार अपने प्रधानपाठक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा जा सकता है। छुट्टी लेने के अलग अलग कारण हो सकते हैं।