सूचना तकनीकी का शिक्षा में सबसे पहले उपयोग किस देश में किया गया - soochana takaneekee ka shiksha mein sabase pahale upayog kis desh mein kiya gaya

131. 1919 में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना विजयसिंह पथिक, रामनारायण चौधरी और हरिभाई किंकर के योगदान से कहाँ हुई ?
(A) भीनमाल
(B) रायपुर
(C) अलवर
(D) वर्धा

132. पिछोला झील का निर्माण किस शासक के काल में हुआ ?
(A) बप्पा रावल
(B) महाराणा लाखा
(C) राणा साँगा
(D) राव चूण्डा

133. सवाई जयसिंह द्वारा लिखित “जयसिंह कारिका” नामक ग्रंथ किस विषय से संबंधित है ?
(A) ज्योतिष
(B) अर्थशास्त्र
(C) राजनीति
(D) सैन्य-प्रशासन

134. ‘पिछवई चित्रांकन’ किस चित्रकला शैली से संबंधित है ?
(A) किशनगढ़ चित्रकला शैली
(B) बीकानेर चित्रकला शैली
(C) अलवर चित्रकला शैली
(D) नाथद्वारा चित्रकला शैली

135. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ किस राजस्थानी बोली की उपबोलियाँ हैं ?
(A) मालवी
(B) वागड़ी
(C) हाड़ौती
(D) शेखावटी

136. कौन ‘वागड़ की मीरा’ के नाम से भी जानी जाती थी ?
(A) मीरा बाई
(B) गवरी बाई
(C) कोयल बाई
(D) काली बाई

137. निम्न में से कौन सा सामाजिक विज्ञान का लक्ष्य नहीं है ?
(A) बौद्धिक व मानसिक विकास
(B) अवकाश के समय का सदुपयोग करना
(C) सामाजिक परिवर्तन लाने में सहायक बनना
(D) शिक्षण शिष्टाचार

138. सामाजिक विज्ञान में शिक्षण-अधिगम सामग्री का महत्त्व है :
(A) समय और परिश्रम की बचत
(B) विषय वस्तु की स्पष्टता
(C) (A) और (B) दोनों गलत हैं।
(D) (A) और (B) दोनों सही हैं।

139. “सामाजिक विज्ञान से तात्पर्य अध्ययन की उन शाखाओं से है जो मानव मात्र को उनके सामाजिक सम्बन्धों के सन्दर्भ में समझने में सहायता करते हैं ।” यह परिभाषा दी है –
(A) कोलम्बिया एनसाइक्लोपीडिया
(B) ब्रिटेनिका एनसाइक्लोपीडिया
(C) एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइंसेज
(D) सामाजिक अध्ययन आयोग, यू.एस.ए. की रिपोर्ट

140. सूचना तकनीकी का शिक्षा में सबसे पहले उपयोग किस देश में किया गया ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू.एस.ए.
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

141. एक अच्छे मूल्यांकन के लिए कौन सा मापदंड सही नहीं है ?
(A) वैधता
(B) विश्वसनीयता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) व्यक्तिपरकता

142. सामाजिक विज्ञान शिक्षण के मूल्य हैं –
(A) सामाजिक मूल्य
(C) कलात्मक और मनोरंजनात्मक मूल्य
(B) जनतांत्रिक मूल्य
(D) उपरोक्त सभी

143. संकलनात्मक मूल्यांकन निम्न के लिए अनुपयुक्त है –
(A) श्रेणी (ग्रेड) निश्चित करने में
(B) विद्यार्थी अधिगम का सार संक्षेप तैयार करने में
(C) सत्रांत मूल्यांकन में
(D) शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की प्रगति पर निगरानी में

144. निम्न में से कौन सा विषय उच्च प्राथमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान में सम्मिलित नहीं है ?
(A) इतिहास
(B) नागरिकशास्त्र
(C) भूगोल
(D) मनोविज्ञान

145. निम्न में से शिक्षण के ‘अनुप्रयोग उद्देश्य’ का सही उदाहरण है –
(A) परिभाषा देना
(B) वर्गीकरण करना
(C) स्थापित करना
(D) प्रत्यास्मरण करना

146. सूचना तकनीकी के मुख्य घटक हैं –
(A) सॉफ्टवेयर
(C) उपयोगकर्ता
(B) हार्डवेयर
(D) उपर्युक्त सभी

147. कौन सी स्थायी पवनें 30° दक्षिणी अक्षांशों से 60° दक्षिणी अक्षांशों के मध्य प्रवाहित होती हैं ?
(A) दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक पवनें
(B) ध्रुवीय पूर्वी पवनें
(C) पछुआ पवनें
(D) उत्तर-पूर्वी व्यापारिक पवनें

148. विली-विलीज चक्रवात कहाँ उत्पन्न होते हैं ?
(A) पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया
(B) प्रशांत महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) हिंद महासागर

149. निम्नलिखित महासागरीय धाराओं में से कौन सी धाराएँ दक्षिणी अटलांटिक महासागर में स्थित हैं ?
(1) ब्राजीलियन धारा
(2) गुएला धारा
(3) ओयाशिवो धारा
(4) गल्फ स्ट्रीम धारा
(A) 2, 4
(B) 1, 2
(C) 3, 4
(D) 1, 2, 4

150. देहरादून, कोटलीदून एवं पाटलीदून स्थित हैं –
(A) हिमाद्री व हिमाचल के मध्य
(B) हिमाचल व शिवालिक के मध्य
(C) शिवालिक के दक्षिणी भागों पर
(D) हिमाद्री के उत्तरी भागों पर

Read Also :
  • REET Previous Year Exam Papers
  • RPSC Previous Year Exam Papers
  • RSMSSB Previous Year Exam Papers
  • RJ Police Previous Year Exam Papers
  • Rajasthan GK in Hindi

Read Related Posts

भारत में सूचना प्रौद्योगिकी की शुरुआत कब हुई?

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्‍थान, इलाहबाद 1999 में स्‍थापित किया गया और इसे वर्ष 2000 में सम विश्‍वविद्यालय का दर्जा दिया गया।

आईसीटी क्या है आईसीटी का उपयोग किन किन क्षेत्रों में किया जाता है?

आईसीटी का प्रयोग आईसीटी उपकरणों का प्रयोग जिम्मेदारी के साथ तथा बिना किसी भेदभाव के सूचना को ढूंढने, अन्वेषित करने, विश्लेषित करने, उसका आदान-प्रदान करने तथा प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

शिक्षण प्रक्रिया में सूचना एवं संचार तकनीकी की क्या उपयोगिता है?

शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीकी ने मानवीय ज्ञान में वृद्धि की है, जिसके प्रमुख पक्ष-(1) ज्ञान को संचित करना (Preservation of Knowledge) (2) ज्ञान का प्रसार करना (Transmission of Knowledge) तथा (3) ज्ञान का विकास करना (Advancement of Knowledge) है। प्रथम पक्ष ज्ञान को संचित करना है।

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी के पितामह कौन है?

कांग्रेस प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजकुमार राय ने आज के दौर में तेजी से विकसित हो चुकी सूचना प्रौद्योगिकी को भारत में विस्तृत रूप प्रदान करने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिया है।