सुबह उठकर भगवान का नाम कैसे लेना चाहिए - subah uthakar bhagavaan ka naam kaise lena chaahie

हाइलाइट्स

सप्तऋषियों के मंत्र को हिंदू धर्म में बहुत लाभकारी माना जाता है.
सप्तऋषियों के नाम का जप करने से आर्थिक परेशानियां ख़त्म होती हैं.

हिन्दू धर्म में प्रचीन काल से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पूजा-पाठ करने का विशेष महत्व है. धर्म शस्त्रों में ऐसा बताया गया है कि सुबह उठकर सबसे पहले देवी-देवताओं के नामों का स्मरण करने से दिन अच्छा गुजरता है. साथ ही दिन के सभी काम पूरे होते हैं. आपने अपने घर के बुजुर्गों से प्रातः काल उठकर खुद की हथेली देखकर “कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम” इस मन्त्र का उच्चारण करने के लिए कहते सुना होगा. इसके अलावा सुबह उठकर सप्त ऋषियों का नाम लेने के लिए भी शास्त्रों में उल्लेख मिलता है, जिसके कई फायदे हैं. इस विषय में जानते हैं भोपाल के ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

कौन हैं सप्तऋषि?

हिन्दू धार्मिक ग्रंथों में सप्तऋषियों का विशेष स्थान है. बहुत से हिन्दू प्राचीन ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि सप्तऋषियों की उत्पत्ति ब्रम्हाजी के मस्तिष्क से हुई है. ये सप्तऋषि हैं कश्यप, अत्रि, वशिष्ठ, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और भारद्वाज. इन्होनें भगवान ब्रम्हा से ही ज्ञान प्राप्त किया. इन्हे भगवान ब्रम्हा के पुत्रों के रूप में भी देखा जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि आगे चलकर इन सप्तऋषियों ने ही पृथ्वी पर लोगों को धर्म और ज्ञान का महत्व बताया था.

यह भी पढ़ें – भगवान शिव के आंसुओं से हुई रुद्राक्ष की उत्पत्ति, जानें इसे धारण करने के नियम

सप्तऋषियों का क्यों जन्म हुआ?

हिन्दू पुराणों के अनुसार, सप्तऋषियों का जन्म धरती पर संतुलन बनाए रखने के लिए हुआ था. पृथ्वी पर धर्म और मर्यादा की रक्षा करना और भगवान के सभी कार्यों को धरती पर सुचारू रूप से करवाने के लिए सप्तऋषियों का जन्म हुआ था. सप्तर्षि अपनी तपस्या से संसार में सुख और शांति कायम करते हैं.

क्यों लेना चाहिए सुबह उठकर सप्तऋषियों का नाम?

भगवान कृष्ण ने गीता के एक उपदेश में कहा कि सुबह उठकर जो व्यक्ति सप्तऋषियों के नामों का उच्चारण करता है, उसका पूरा दिन उत्साहमय और आनंदित रहता है. गरुड़ पुराण के अनुसार, प्रतिदिन प्रातः उठकर सप्तऋषियों के नाम का जप करने से जीवन में आने वाली सभी परेशानियों का अंत होता है. इसके अलावा यदि आप आर्थिक तंगी और गरीबी से गुजर रहे हैं तो सप्तऋषियों के नाम का जप करने से आर्थिक परेशानियां भी ख़त्म होती है.

सप्तऋषि पूजन का मंत्र

कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोथ गौतमः।
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥
दहन्तु पापं सर्व गृह्नन्त्वर्ध्यं नमो नमः’॥

यह भी पढ़ें – रत्न धारण करने से चमक उठेगी किस्मत, खरीदने से पहले जान लें ये नियम

जप करने के नियम

सप्तऋषियों के मंत्र को हिंदू धर्म में बहुत लाभकारी माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि सप्तऋषियों के इस मंत्र का प्रतिदिन उच्चारण करने से सभी ऋषियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस मंत्र का उच्चारण करने से पहले घर में साफ-सफाई कर लें. स्नान करके घर के किसी स्थान पर हल्दी, रोली, कुमकुम, चंदन आदि से चौकोर मंडल बनाए और वहां सप्तऋषियों की स्थापना करें और अगरबत्ती, धूप, पुष्प आदि अर्पित कर जल से अर्घ्य दें इसके बाद इन मंत्रों का उच्चारण करें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Dharma Aastha, Religion

FIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 18:03 IST

रोज सुबह उठते ही कर लिया ये काम और इस मंत्र का केवल एक बार जाप, तो बनते चले जाएंगे सारे काम

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: Shashi Shashi Updated Tue, 13 Apr 2021 05:58 PM IST

सुबह उठकर भगवान का नाम कैसे लेना चाहिए - subah uthakar bhagavaan ka naam kaise lena chaahie

प्रातः उठकर सबसे पहले करें अपनी हथेलियों के दर्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शास्त्रों में मनुष्य की दिनचर्या के बारे में भी महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं। यदि शास्त्रों में बताए गए नियमों के अनुसार दिन का आरंभ किया जाए, तो मनुष्य अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। कहां भी जाता है कि यदि दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा जाता है। हालांकि आज के समय में लोग शास्त्रों में बताए गए नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं, लेकिन सुबह के समय यदि कुछ कार्य नियमपूर्वक किए जाएं तो जीवन की परेशानियां कम होने लगती हैं। ज्योतिष और शास्त्रों में एक ऐसे कार्य और मंत्र के बारे में बताया गया है जिसका प्रतिदिन सुबह उठते ही जाप करने से आपके पूरे दिन के सभी कार्य बिना किसी विघ्न-बाधा के सफल हो जाते हैं और आपका पूरा दिन अच्छा जाता है। तो चलिए जानते हैं कि कौन सा है वह मंत्र...

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

अपने फेसबुक का सुबह उठते ही भगवान का नाम लेना चाहिए अवश्य लेना चाहिए कि सुबह उठते भगवान का नाम लेंगे तो पॉजिटिव एनर्जी हमारे पास में आएगी और पॉजिटिव एनर्जी आने के बाद जो आजादी से जुड़े लोग हैं अगर वह आध्यात्म को मानते हैं तो ईश्वर की कृपा पूरे दिन बनी रहेगी

Romanized Version

सुबह उठते ही कौन सा भगवान का नाम लेना चाहिए?

करमूले तू ब्रह्मा, प्रभाते कर दर्शनम्।। “ अर्थात् हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान गोविन्द (ब्रह्मा) का निवास है। प्रभात यानि (सुबह का समय) में मैं इनका दर्शन करता हूं।

रात को सोते समय कौन से भगवान का नाम लेना चाहिए?

-ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्। -राम शिव हरे राम शिव राम राम शिव हरे. रात को सोने से पहले इन सबी मंत्रों का जाप आपके लिए लाभदायक हैं. अगर किसी को रात में नींद न आने की परेशानी है तो वे तो इन मंत्रों का जाप अवश्य करें.

सुबह उठते ही किसका चेहरा देखना चाहिए?

कई लोगों का सवाल होता है कि अगर आईने में अपना नहीं तो किसका चेहरा देखना चाहिए। इस सवाल का जवाब है कि व्यक्ति को सुबह उठकर अपने ईष्ट देव का चेहरा देखना चाहिए क्योंकि सुबह सोकर उठने के वक्त हर व्यक्ति के चेहरे पर अलग-अलग भाव होते हैं। ऐसे में जब किसी का चेहरा देखकर हमारे अंदर भी उसकी नकारात्मकता आ सकती है।

सुबह उठते से कौन सा मंत्र बोलना चाहिए?

Mantra Jaap: ऐसा कहा जाता है कि सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठना बहुत चाहिए और रात को जल्दी सो जाना चाहिए। ... .
सुबह उठने के बाद से सोने तक इन 5 मंत्रों का करें जाप:.
कर दर्शन मंत्र:.
कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती।.
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम॥.
स्नान मंत्र:.
गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति।.