रीको की स्थापना कब हुई थी? - reeko kee sthaapana kab huee thee?

Homeराजस्थान की अर्थव्यवस्थाऔद्योगिक संस्थाएं (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

औद्योगिक संस्थाएं (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

👉 उद्योगो से संबंधित प्रमुख संस्थाएं (राजस्थान के प्रमुख उद्योग)

👉 राजस्थान में स्थित उद्योग से संबंधित प्रमुख संस्थाएं-

1. रीको/ RIICO-
✍ पूरा नाम- Rajasthan State Industrial Development and Investment Corporation (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम)
✍ मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
✍ स्थापना- 28 मार्च 1969
✍ कार्य-
✍ राजस्थान के मध्यम एवं वृहत उद्योगों को विकसित करने के लिए उन्हे ऋण एवं जमीन उपलब्ध करवाना।

2. आरएफसी /RFC-
✍ पूरा नाम- Rajasthan Finance Corporation (राजस्थान वित्त निगम)
✍ मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
✍ स्थापना- 17 जनवरी 1955
✍ कार्य- राजस्थान के लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वित्तिय सहायता (ऋण देना) प्रदान करना।
✍ योजनाएं-
✍ सेमफेक्स योजना- यह योजना भूतपूर्व सेनिको के लिए है।
✍ शिल्पबाड़ी योजना- यह योजना छोटे शिल्पकारों के लिए है।
✍ टेक्नोक्रेट योजना- यह योजना तकनीकी शिक्षा प्राप्त विधार्थीयों या बेरोजगारों के लिए है।

3. राजसिको/ RAJSICO-
✍ पूरा नाम- Rajasthan Small State Industrial Corporation (राजस्थान लघु राज्य औद्योगिक निगम)
✍ मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
✍ स्थापना- 3 जून 1961
✍ कार्य-
✍ राजस्थान के लघु हस्त शिल्प उद्योगों को सहायता और प्रोत्साहन करना।
✍ राजस्थली-
✍ राजसिको ने पूरे भारत में अपने हस्त शिल्प शोरूम राजस्थली के नाम से लगा रखे है।

4. रूडा/ RUDA-
✍ पूरा नाम- Rural Non Urban Form Developement Agency (ग्रामीण गैर शहरी फॉर्म विकास एजेंसी)
✍ मुख्यालय- जयपुर (राजस्थान)
✍ स्थापना- 1995
✍ कार्य-
✍ गैर कृषि ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों को बढ़ावा देना।

राजस्थान में वित्तीय संगठन

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम(RIICO रिको)

स्थापना - 1969 में

मुख्यालय - जयपुर में

कार्य

1. राजस्थान में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना एवं विकास करना

2. औद्योगिक क्षेत्रों में आधारभुत अव्यय संरचना अपलब्ध करना

3. प्रोजेक्ट की तस्वीर एवं रूपरेखा तैयार करना

4. राजस्थान में औद्योगिक आवासीय बस्तीयों की स्थापना करना

5. राजस्थान के लघु, मध्यम, एवम् वृहद उद्यमीयों को दीर्घकालीन साख देना।

नोट - राजस्थान में वर्तमान में 323 औद्योगिक क्षेत्र है।

राजस्थान वित्त निगम(RFC)

स्थापना - 1955 में

मुख्यालय - जयपुर में

कार्य - राजस्थान के लघु, मध्यम एवम् वृहद् उद्यमीयों को दीर्घकालीन साख देना।

RFC की स्कीमें

1. सैम फैक्स योजना - भूतपूर्व सैनिकों को स्वरोजगार हेतू ऋण देने की योजना।

2. टेक्नोक्रेट स्कीम - तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण देने की योजना

3. महिला उद्यम निधि - महिलाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण

4. शिल्प बाड़ी योजना - शिल्पकारों को स्वरोजगार हेतू ऋण

5. कम्पोजिट कर्ज स्कीम - कारीगरों एवं दस्तकारों स्वरोजगार हेतू ऋण

राजस्थान लघु उद्योग निगम(RAJSICO राजसीको)

स्थापना - 1961

मुख्यालय - जयपुर

कार्य

1. राजस्थान के लघु, कुटीर खादी एवं ग्रामीण उद्यमीयों दस्तकारों एवं कारीगरों का विकास करना

2. इनके स्वरोजगार हेतु परिक्षण प्रशिक्षण अवसंरचना, कच्चामाल एवं साख एवं विपणन सुविधा देना

3. लघु एवं वृहद उद्योंगो में समन्वय करना।

ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (RUDA – Rural non Farm Development Agency)

स्थापना वर्ष – 1995

कार्य

रूडा की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में गैर कृषि आजीविका के साधनों जैसे हैंडलूम, हस्तशिल्प, ऊन, चर्म व खनिज आधारित उद्योगों के विकास के लिए प्रोत्साहन कार्य हेतु की गई। यह लघु उद्योग के क्लस्टर के विकास द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई आजीविका के साधन विकसित करने के लिए कार्य करती है। स्थानीय रूप से प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कच्चे माल के आधार पर रुड़ा ने चुने हुए उपक्षेत्रों में ही विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने की नीति अपनाई है।

Start Quiz!

रीको की स्थापना कब हुई थी राजस्थान में?

राजस्थान में उद्योग एवं खनिज विकास के लिए सबसे पहले 28 मार्च, 1969 को 'राजस्थान उद्योग एवं खनिज विकास निगम की स्थापना की गई। इससे बाद में उद्योग को खनिज से अलग करके नवंबर, 1979 में राजस्थान राज्य खनिज विकास की और जनवरी, 1980 में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास व विनियोग निगम लिमिटेड (रीको) की स्थापना की गई।

रीको का पूरा नाम क्या है?

राजस्‍थान स्‍टेट इंडस्‍ट्रीयल डेवलपमेंट एंड इंवेस्‍टमेंट कॉरपोरेशन (RIICO), जयपुर में कई पदों पर नौकरी निकली है.

राजस्थान में कितने रीको है?

रीको के चेयरमेन कुलदीप रांका ने कहा कि प्रदेश में छोटे एवं मंझले उद्यमियों को निवेश के अनुकुल माहौल प्रदान करने के लिए पॉलिसी फ्रेमवर्क तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 349 औद्योगिक क्षेत्र हैं, 23 नए औद्योगिक क्षेत्रों के आज जुड़ने के साथ अब इनकी संख्या 372 हो जाएगी।

राजस्थान में कितनी औद्योगिक नीतियां है?

राजस्थान सरकार द्वारा अब तक सात औद्योगिक नीतियाँ घोषित की गई हैं। प्रथम औद्योगिक नीति तत्कालीन मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में लागू की गई थी। इसमें रोजगारोन्मुख उद्योग (खादी, ग्रामोद्योग, हथकरघा व हस्तशिल्प) के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।