राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर आयु सीमा - raajasthaan pulis kaanstebal draivar aayu seema

SK ResultGovt. Jobs की अपडेट सबसे पहले..

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4800 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 4800 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा। वर्तमान समय में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती चल रही है। जिसका रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाने वाला है। इस भर्ती के पूरा होने के बाद जल्द ही राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल की नई भर्ती निकाली जाएगी। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की नई भर्ती 4800 पदों तक आ सकती है। जिसकी घोषणा अगले बजट में की जा सकती है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं अन्य सभी जानकारी नीचे दी गई है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी होने पर जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर आयु सीमा - raajasthaan pulis kaanstebal draivar aayu seema

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 Education Qualifications

Rajasthan Police Constable Bharti 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रहेगी.

  • Police/Intelligence : Senior Secondary or 12th class pass or equivalent thereof from a recognised school/examining body.
  • RAC/MBC Battalion : Secondary or 10th class pass from a recognised school.
  • Police Telecommunication : Senior Secondary in Science with Physics & Maths/ Computer Science as subjects by a Board established by law or equivalent, or 10+2 examination declared equivalent there to by the Government.

Rajasthan Police Constable Bharti 2022 Age Limit

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 के लिए सामान्य वर्ग की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. ड्राइवर पद हेतु अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष रहेगी. आरक्षित वर्ग के पुरुष और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. आरक्षित वर्ग की महिलाओं को आयु में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. एक्स सर्विसमैन के मामले में अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होगी. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी होने पर जानकारी अपडेट कर दी जाएगी।

Rajasthan Police Bharti 2022 Application fee

  • सामान्य वर्ग और राजस्थान से बाहर के अभ्यर्थियों हेतु : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, TSP & Saharia के अभ्यर्थियों हेतु : 400 रुपए

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 Selection Process 

Rajasthan Police Bharti 2022 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट अलग-अलग जिलों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. राजस्थान पुलिस भर्ती में हर जिले के लिए अलग-अलग पेपर होगा. इसलिए मेरिट भी हर जिले की अलग-अलग बनेगी. अभ्यर्थी 1 से अधिक जिलों में आवेदन कर सकेंगे. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी.

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता & क्षमता
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Exam Name

CT/GD CT/Driver

Written Test

150 150

Physical Standard & Physical Efficiency Test

30 20
Proficiency Test

N/A

30
Special Qualification (N.C.C., Home guard), Marks to be awarded on basis of certificate 20

N/A

Total Marks 200

200

एनसीसी सर्टिफिकेट वाले विद्यार्थियों को अधिकतम पांच नंबर मिलेंगे जिनका विभाजन इस प्रकार किया गया है.

  • C प्रमाण पत्र = 10
  • B प्रमाण पत्र = 8
  • A प्रमाण पत्र = 6

जिन आवेदकों के पास होमगार्ड सर्टिफिकेट होगा उन्हें होमगार्ड में दी गई सेवा के अनुसार अधिकतम पांच नंबर इस प्रकार दिए जाएंगे.

  • 3 वर्ष = 10 नंबर
  • 2 वर्ष = 8 नंबर
  • 1 वर्ष = 6 नंबर

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 Syllabus & Exam Pattern

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 लिखित परीक्षा में पेपर के 4 पार्ट होंगे. पिछली बार तीनों पार्ट को अलग-अलग पास करना अनिवार्य था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है इस बार तीनों पार्ट को जोड़कर मिनिमम क्वालिफिकेशन अंक प्राप्त करने होंगे. अब लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम इतने अंक कैटेगरी वाइज लाने होंगे. लिखित परीक्षा में 2 घंटे का समय मिलेगा.

  • General & OBC = 40%
  • SC & ST = 36%
  • Saharia & TSP area no minimum passing marks

Rajasthan Police Constable Bharti 2022 की लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 होगी और लिखित पेपर 150 नंबर का होगा. यानी प्रत्येक प्रश्न आधा 1 नंबर का होगा. और नेगेटिव मार्किंग 25% Marks की होगी. अब 2 घंटे का समय मिलेगा.

Paper Part

Subject Name Question Marks

Part-A

Reasoning & Logical Ability, Basic Computers 60 60
Part-B General Knowledge, General Science, Current Affairs 35

35

Part-C

Knowledge about crimes against women & children and legal provisions/rules relating to it (some reference material is available on departmental website also) 10

10

Part-D History, Culture, Art, Geography, Economy and Polity etc. of Rajasthan. 45

45

  • विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कंप्यूटर के 60 सवाल 60 अंकों के होंगे.
  • सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और समसामयिक विषयों के 35 सवाल 35 अंकों के होंगे.
  • महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे संबंधित कानूनी प्रावधान, नियमों की जानकारी के 10 सवाल 10 अंकों के होंगे.
  • राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति से संबंधित 45 सवाल 45 अंकों के होंगे.
  • इस तरह से 150 सवाल 150 अंकों के होंगे.

Rajasthan Police Constable Recruitment में दौड़ 5 किलोमीटर की रखी गई है. सामान्य कॉन्स्टेबल को तय समय में दौड़ पूरी करने पर 30 नंबर पूरे मिलेंगे. ड्राइवर, बैंड, डॉग स्क्वायड को 20 नंबर मिलेंगे. कॉन्स्टेबल ड्राइवर के लिए अलग टेस्ट होगा. जिसमें अबकी बार लाइसेंस के अनुसार ना होकर ड्राइविंग दक्षता के अनुसार नंबर दिया जाएगा.

  • पुरुष – 5Km (दूरी) – 25 मिनट (समय)
  • महिला – 5Km. – 35 मिनट
  • Ex.men – 5Km – 30 मिनट
  • saharia & sc/st candidates of TSP area – 5Km – 30 मिनट

Rajasthan Police Constable Bharti 2022 Physical Eligibility

 

General area

For Saharia of Distt. Baran Men

Men

Women men Women
Height (minimum) 168cms 152cms 160cms

145cms

Minimum Chest measurement and expansion (only for men)

Without expansion- 81 cms With expansion 86 cms (Min. expansion of 5 cms is required) Not appliable Without expansion- 74 cms With expansion- 79 cms (Min. expansion of 5 cms is required)

Not appliable

Minimum weight (only for women) Not appliable 47.5kgs Not appliable

43kgs

How To Apply Online Rajasthan Police Constable Recruitment 2022

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की प्रोसेस नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2022 के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है।
  • इसके बाद अपनी एसएसओ आईडी को लॉग इन करना है और रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाना है।
  • इसके बाद राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एंड सिगनेचर अपलोड करने हैं।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

Start Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 form

बजट सत्र के बाद स्टार्ट होंगे

Last date Online Application form

Coming Soon
Apply Online form

Coming Soon

Syllabus

Coming Soon
Official Notification

Coming Soon

Official Website

Click Here

Join WhatsApp Group

Click Here

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन बजट सत्र के बाद जारी किया जाएगा। जल्द ही राजस्थान पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की संपूर्ण प्रोसेस ऊपर दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

You may also like

राजस्थान पुलिस में फॉर्म भरने के लिए उम्र कितनी चाहिए?

आयु सीमा: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 18 वर्ष से 23 वर्ष तक। As on 01 January 2022. राज्य सरकार द्वारा विभिन्न आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु सीमा में 5 से 10 वर्ष तक की छूट दी गई है।

राजस्थान पुलिस में दौड़ कितनी होती है 2022?

Ans: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफल होने के लिए शारीरिक दक्षता की परीक्षा मे सफल होना जरुरी होता है। जहां पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 5 किलोमीटर तथा महिलाओं अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ को पार करना जरुरी होता है।

राजस्थान पुलिस में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2022?

अब लिखित परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम इतने अंक कैटेगरी वाइज लाने होंगे. अब 2 घंटे का समय मिलेगा. Rajasthan Police Constable Bharti की लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 150 होगी और लिखित पेपर 75 नंबर का होगा. यानी प्रत्येक प्रश्न आधा (1/2) नंबर का होगा.

राजस्थान पुलिस की भर्ती 2022 में कब निकलेगी?

Rajasthan Police Constable Bharti 2022-23:राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की भर्ती का 4800 पदों पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जा रहा है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भर सकते है।