राजप्पा नेअिबम के जिाए जाने की बात नागराजन से क्यों नहीं कह पता है - raajappa neaibam ke jiae jaane kee baat naagaraajan se kyon nahin kah pata hai

राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को क्यों नहीं कह पाता है? अगर वह कह देता तो क्या कहानी के अंत पर कुछ फ़र्क पड़ता? कैसे?

राजप्पा पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाने के डर से नागराजन को नहीं बता पाता है कि उसको अलबम उसने जला दिया है। अगर वह बता देता तो कहानी का अंत कुछ और होता। संभव है नागराजन उससे लड़ पड़ता। उसके माता-पिता से इसकी शिकायत करता। राजप्पा को डाँट सुननी पड़ती। हो सकता है, नागराजन स्कूल में भी सबको बता देता और राजप्पो को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती।

Concept: गद्य (Prose) (Class 6)

  Is there an error in this question or solution?

राजप्पा ने अिबम के जिाए जाने की बात नागराजन से क्यों नहीं कह पता है?

उत्तर:- राजप्पा अलबम के जलाए जाने की बात नागराजन को नहीं कह पाता क्योंकि इससे उसका विश्वास टूट जाता। अगर कह देता तो उसे सब भला-बुरा कहते और नागराजन उससे लड़ भी सकता था।

राजप्पा नागराजन की अलबम क्यों नहीं देखना चाहता था?

नागराजन शांतिपूर्वक सभी को अपना अलबम दिखाता, पर किसी को हाथ नहीं लगाने देता। अलबम को गोद में रख लेता और एक- एक पन्ना पलटता, लड़के बस देखकर खुश होते । और तो और कक्षा की लड़कियाँ भी उस अलबम को देखने के लिए उत्सुक थीं । पार्वती लड़कियों की अगुवा बनी और अलबम माँगने आई।

राजप्पा अपना एल्बम नागराजन को क्यों दे रहा था?

राजप्पा ने सोचा कि नागराजन के पिता पुलिस में शिकायत करेंगे और पुलिस आकर उसे पकड़ लेगी। 'अप्पू' ने राजप्पा को बहुत डरा दिया था। जब राजप्पा की माँ ने किवाड़ खटखटाया तो राजप्पा ने समझा कि पुलिस आ गई है। उसने हड़बड़ाहट में वह अलबम अंगीठी में डाल दिया जिससे पुलिस को अलबम का पता न चले।

यदि राजप्पा नागराजन को उसके टिकट अलबम को जलाने की बात बता देता तो क्या होता?

राजप्पा नागराजन को पश्चाताप के रूप में अपनी अलबम रखने के लिए दे देता इससे नागराजन को आश्चर्य होता कि उसने अपनी सारी मेहनत उसे दे दी है। अगर राजप्पा अलबम जलाए जाने की बात नागराजन को कहती, तो नागराजन उसे ईष्यालु और चोर समझती और दोनों में शत्रुता हो जाती।