रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

ओवल
आखिरकार वह लम्हा आ ही गया जिसका रोहित शर्मा को लंबे अरसे से इंतजार था। हिटमैन के नाम अब विदेशी सरजमीं पर भी टेस्ट शतक आ चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने छक्का उड़ाकर यह कारनामा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा मौका था, जब रोहित शर्मा ने सिक्सर के साथ टेस्ट सेंचुरी पूरी की। रोहित की इस पारी से अब भारत मुकाबले में बेहद मजबूत स्थिति में आ चुका है।

ये आंकड़े दिलचस्प हैं
42 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित का यह क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारुप में आठवां शतक था। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं। इंग्लैंड में ओवरऑल नौवीं और साल 2021 की दूसरी सेंचुरी थी। टी-20, वनडे और टेस्ट मिलाकर हिटमैन के नाम अब 41 शतक हो चुके हैं। इंग्लैंड में खेल के तीनों फॉर्मेट में भी अब वह शतकवीर हो चुके हैं। रोहित के आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक पूरे किए हैं।


2013 के बाद निखरा करियर
दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेले गए वर्ल्ड टी-20 चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य रहे रोहित शर्मा टीम में अपनी पक्की जगह नहीं बना पा रहे थे। अंदर-बाहर होते रहे यहां तक कि 2011 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें स्क्वॉड तक में जगह नहीं मिली। नैसर्गिक प्रतिभा के धनी रोहित का करियर साल 2013 में पलटा, जब चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग करनी शुरू की। टूर्नामेंट के वह चौथे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे थे।

पिछले इंग्लैंड दौरों में रोहित शर्मा
  • 57.66 vs इंग्लैंड, टेस्ट 2021
  • 81.00, वर्ल्ड कप, 2019
  • 77.00 vs इंग्लैंड, ODI 2018
  • 68.50 vs इंग्लैंड, T20Is 2018
  • 76.00, चैंपियंस ट्रॉफी 2017
रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?
Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने छक्के से पूरी की सेंचुरी, ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे 'नजफगढ़ के नवाब'

हर कैलेंडर ईयर में 1000+ रन
  • 2013- 1537 रन
  • 2014- 1015 रन
  • 2015- 1269 रन
  • 2016- 1349 रन
  • 2017- 1793 रन
  • 2018- 1804 रन
  • 2019- 2442 रन
  • 2021- 1007* रन

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। वह जल्द ही बांग्लादेश में टीम के साथ जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे। फिलहाल भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटोग्राम में खेला जा रहा है।
दूसरे वनडे में हो गए थे चोटिल
टेस्ट सीरीज से पहले खेली गई वनडे सीरीज के दैरान मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित चोटिल हो गए थे। मैच का 9वां ओवर शार्दूल ठाकुर कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं लग पाई और बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की ओर गई। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इसे पकड़ने की कोशिश की, पर गेंद की स्पीड काफी तेज थी। बॉल उनकी हथेली में अंगूठे के पास लगी। वह कैच नहीं ले पाए। इसके बाद रोहित दर्द से कराहने लगे। उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। बाद में चोट की गंभीरता को देखते हुए एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया।

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

दूसरे वनडे में चोट के बाद भी रोहित बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।

दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से
रोहित अब दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में होना है। रोहित शनिवार या संडे तक बांग्लादेश पहुंच जाएंगे। हिट मैन ने टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 46.13 की औसत से 3137 रन बनाए हैं। इनमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में रोहित की वापसी के टीम को मजबूत मिलेगी।

रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को किया था शामिल
रोहित की जगह पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्चरन को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, पहले टेस्ट में केएल राहुल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की।

बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर होते नजर आ रहे हैं। वह टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा के लिए जगह खाली करेंगे। रोहित के आने से प्लेइंग-11 में उनकी जगह नहीं बनेगी।

आगे खबर में हम जानेंगे कि गिल प्लेइंग-11 में क्यों नहीं हो सकते। उनकी जगह ओपनिंग करने वाले रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पिछले कुछ टेस्ट में कैसा प्रदर्शन किया। साथ ही जानेंगे कि गिल किस तरह टीम इंडिया के ऑल-फॉर्मेट प्लेयर के रूप में तैयार हो रहे हैं।

सबसे पहले चट्टोग्राम टेस्ट में गिल की परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं...

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

क्यों बाहर हो सकते हैं गिल?
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वनडे सीरीज में चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। अगर वे दूसरे टेस्ट में खेलते हैं तो युवा शुभमन गिल को ही उनके लिए जगह खाली करनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित के बाद उपकप्तान राहुल टीम में होंगे। नंबर-3 पर इन-फॉर्म चेतेश्वर पुजारा आएंगे, जिन्होंने पहले टेस्ट में 192 रन बनाए। कोहली अपने पीक फॉर्म में लौटने लगे हैं।

अय्यर 2022 में भारत के बेस्ट बैटर हैं और पंत 2022 के टेस्ट में भारत के बेस्ट बैटर हैं। मतलब किसी अन्य बल्लेबाज को बाहर नहीं किया जा सकता है। इसलिए अगर रोहित टीम में आए तो गिल को ही बाहर होना पड़ेगा। अब इसे थोड़ा डिटेल में समझते हैं...

क्या रोहित शर्मा ही खेलेंगे दूसरा टेस्ट?
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। अंगूठे में चोट लगने के बाद इलाज कराने के लिए वे मुंबई लौट गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रोहित अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। वे शनिवार या रविवार तक टीम के साथ जुड़ भी जाएंगे।

रोहित ने 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए खुद को अवेलेबल बताया है। रोहित टीम इंडिया के फुल-टाइम टेस्ट कैप्टन हैं। ऐसे में अगर वे टीम के साथ रहे तो प्लेइंग-11 का हिस्सा भी जरूर ही होंगे। दूसरे टेस्ट से पहले अगर उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई तब ही वे प्लेइंग-11 से बाहर बैठेंगे और गिल को मौका मिल सकेगा।

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

राहुल बाहर क्यों नहीं हो सकते?
ओपनिंग बैटर और पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे केएल राहुल भी दूसरे टेस्ट से बाहर नहीं होंगे, क्योंकि राहुल टीम के उपकप्तान हैं। दूसरे टेस्ट के दौरान अगर रोहित इंजरी या किसी और कारण से मैदान से बाहर गए तो उस सिचुएशन में राहुल ही टीम की कप्तानी करेंगे।

हालांकि, 2022 में खेले 3 टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इस साल की 6 पारियों में वह 50, 8, 12, 10, 22 और 23 रन के स्कोर ही बना सके। लेकिन, 2021 के 5 टेस्ट में उन्होंने 46.10 के औसत से 461 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने लॉर्ड्स और सेंचुरियन में शतक जड़े। ऐसे में राहुल को टेस्ट में आउट ऑफ फॉर्म मानना भी बेवकूफी ही होगी।

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

मिडिल ऑर्डर में जगह क्यों नहीं बन रही?
भारत के लिए खेले 12 टेस्ट की 23 पारियों में शुभमन गिल ने 22 बार ओपनिंग की। एक बार वे तीसरे नंबर पर उतरे। तीसरे नंबर पर इस वक्त चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं। जो पहले टेस्ट में 90 और 102* रन की पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में नंबर-3 पर उनकी जगह नहीं ही बनती है।

चौथे नंबर पर विराट कोहली आते हैं। पिछले 3-4 महीनों में विराट के ओवरऑल प्रदर्शन के बाद उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। 5वें नंबर पर अय्यर और 6ठे नंबर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत आते हैं। अय्यर ने 2022 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, पंत इस साल टीम इंडिया के बेस्ट टेस्ट बैटर हैं।

ऐसे में ओपनिंग से लेकर नंबर-6 तक भी गिल की जगह नहीं बनती। 7 से 9 नंबर तक भारत के 3 स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नंबर आता है। वहीं, 10 और 11 नंबर पर पेस बॉलर उमेश यादव और मोहम्मद सिराज खेलते हैं। इससे साफ है कि रोहित शर्मा के फिट होने की सिचुएशन में युवा शुभमन गिल ही प्लेइंग-11 से बाहर होंगे।

अब देखें दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन...

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

2022 में भारत के टॉप रन स्कोरर में शामिल हैं गिल
पहले टेस्ट में सेंचुरी से पहले गिल ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भी खुद को साबित करना शुरू कर दिया है। भारत के लिए अब तक खेले 15 वनडे में उन्होंने 57.25 के औसत से 687 रन बनाए। इनमें 4 फिफ्टी और एक सेंचुरी भी आई। 2019 में वनडे डेब्यू के बाद 2021 तक उन्होंने भारत के लिए 3 ही मैच खेले।

2022 में टीम इंडिया ने उन्हें 12 मौके दिए। वे इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

ऑल फॉर्मेट प्लेयर हैं गिल
रोहित शर्मा या केएल राहुल की गैरमौजूदगी में गिल लगातार टेस्ट टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। दिसंबर 2020 में टेस्ट डेब्यू के बाद गिल ने भारत के लिए 12 टेस्ट खेले। इनमें 33.76 के औसत से 709 रन बनाए। इनमें एक शतक और 4 फिफ्टी आईं।

2021 में गिल ने भारत के लिए 9 टेस्ट खेले। वह इस साल भारत के लिए 6 में से 2 टेस्ट का हिस्सा रहे। वनडे और टेस्ट में मिल रहे इतने मौकों से साफ है कि टीम मैनेजमेंट गिल को ऑल फॉर्मेट प्लेयर के रूप में तैयार कर रहा है।

रोहित शर्मा ने अब तक कितने टेस्ट मैच खेले हैं? - rohit sharma ne ab tak kitane test maich khele hain?

IPL में अपनी टीम को चैंपियन बनाया
23 साल के गिल इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस से खेलते हैं। 2018 में भारत की विजेता अंडर-19 टीम के प्लेयर रहे गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ IPL सफर की शुरुआत की। तब से लेकर अब तक 74 IPL मैचों में उन्होंने 125.25 के स्ट्राइक रेट से 1900 रन बनाए। इनमें 14 फिफ्टी आईं।

पिछले IPL सीजन में उन्होंने टीम के लिए 16 मैचों में 132.30 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए। क्वीलिफायर-1 में उन्होंने 21 बॉल पर 35 और फाइनल में 43 बॉल पर 45 रन की नॉटआउट पारियां खेलीं। उनकी दमदार बैटिंग ने टीम की ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, उन्हें अभी तक टीम इंडिया की टी-20 टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है।

रोहित शर्मा का फोन नंबर क्या है?

reason behind dhoni kohli rohit jersey number | क्यों धोनी 7, कोहली 18 और रोहित 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं?

रोहित शर्मा टेस्ट क्यों नहीं खेल रहा है?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे। रोहित की अंगूठे की चोट अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और टीम मैनेजमेंट उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता है।

रोहित शर्मा का गांव कौन सा है?

रोहित शर्मा का जन्म भारतीय राज्य महाराष्ट्र के नागपुर ज़िले के बंसोड़ क्षेत्र में ३० अप्रैल १९८७ को हुआ था। इनकी माता पूर्णिमा शर्मा जो विशाखापट्नम से है। जबकि इनके पिता गुरुनाथ शर्मा जो किसी परिवहन कम्पनी में देखभाल करने वाले (caretaker) है।

रोहित शर्मा के नाम कितने रिकॉर्ड है?

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3443 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. सबसे ज्यादा 4 शतक भी इनके ही नाम हैं. मगर रोहित के नाम एक ऐसा भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो कोई भी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहता है. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में इस रिकॉर्ड को और भी मजबूत किया है...