प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

बालों की ग्रोथ और खूबसूरती के लिए प्याज के रस के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. प्याज के रस से न केवल बालों की जड़ें मजबूत होती हैं बल्क‍ि बालों में चमक भी आती है. प्याज के रस को आप बाल के हर हिस्से में लगा सकती हैं.

प्याज का रस लगाकर बालों को कुछ घंटों के लिए यूं ही छोड़ दें. जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तब उन्हें हल्के गुनगुने पानी से धो लें. प्याज की गंध दूर करने के लिए किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें या फिर बेबी शैंपू का प्रयोग करें.

प्याज का कसैलापन बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होता है. एक अध्ययन के अनुसार, बालों में नियमित रूप से प्याज रस का इस्तेमाल करने और दूसरे पोषक तत्व लेते रहने से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. पर किसी भी चीज को सही तरीके से इस्तेमाल करना आना बहुत जरूरी है. ऐसे में इन पांच तरीकों से प्याज के रस का इस्तेमाल करके आप भी लंबे, काले और घने बाल पा सकती हैं.

1. प्याज के रस को नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाना फायदेमंद रहेगा. प्याज के रस की ही तरह नारियल तेल के इस्तेमाल से भी बाल जल्दी बढ़ते हैं. हल्के गर्म नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बाल तो जल्दी बढ़ेंगे ही साथ ही बालों में चमक भी आएगी.

2. बालों की सेहत के लिए शहद का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है. आधे कप प्याज के रस में दो से चार चम्मच शहद मिलाकर उसे अच्छी तरह फेंट लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बालों की ग्रोथ तो अच्छी होगी ही साथ ही उन्हें आवश्यक पोषण भी मिलेगा.

3. जैतून के तेल के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाने से भी बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. प्याज के रस को जैतून के तेल में अच्छी तरह मिलाकर बालों की जड़ों और सिरों पर लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.

4. बियर के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाना भी काफी फायदेमंद है. सबसे पहले बालों को किसी अच्छे बियर शैंपू से धो लें और उसके बाद बालों में प्याज के रस से मसाज करें. इस उपाय से बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी. साथ ही बालों में चमक भी बनी रहेगी.

5. अगर आप चाहें तो प्याज के रस का इस्तेमाल इसमें बिना कुछ मिलाए भी कर सकते हैं. प्याज का रस निकाल लें और इससे बालों में मसाज कीजिए. कुछ देर तक मसाज करने के बाद प्याज के रस को सूखने के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो किसी अच्छे शैंपू से बाल धो लीजिए.

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    1/8

    प्याज का रस बालों में लगाने के हैं कई फायदे

    लड़के हों या लड़कियां, सभी के चेहरे की सुंदरता काफी हद तक बालों पर निर्भर करती है। अगर आपको भी खूबसूरत और सेहतमंद बालों की चाह है तो प्याज का रस बालों में लगाना शुरू कर दें। आसान है इसे लगाना और फायदे देखकर तो आप खुश हो जाएंगे...

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    2/8

    बालों लंबाई बढ़ाता है

    लंबे बालों की चाहत हो तो सिर पर सप्ताह में कम से कम दो बार प्याज का रस जरूर लगाएं। आप इसे कॉटन की मदद से सीधे स्कैल्प पर लगा सकते हैं। चाहें तो नारियल तेल के साथ मिक्स करके पैक बनाकर बालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू कर लें।

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    3/8

    बालों को घना बनाता है

    प्याज के रस में प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। इससे नए बालों को उगने में मदद मिलती है और बालों का वॉल्यूम बढ़ता है।

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    4/8

    बालों में शाइन लाता है

    आपके बाल लंबे हैं और घने भी हैं लेकिन इनमें वो चमक नहीं है, जो आप चाहती हैं, तब भी आप प्याज का रस अपने बालों में लगाएं। इसके लिए अपने बालों की लंबाई के हिसाब से प्याज का रस और नारियल तेल बराबर मात्रा में लें और इनमें कुछ बूंदे ऑलिव ऑइल की मिला लें। सप्ताह में दो बार 30 मिनट के लिए इसे जड़ों सहित पूरे बालों पर अच्छी तरह लगाएं।

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    5/8

    सिर की त्वचा के लिए लाभकारी

    प्याज के रस में ऐंटिबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं। जब हम इसे बालों की जड़ों यानी स्कैल्प में लगाते हैं तो ये सिर की त्वचा में किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन को पनपने नहीं देता। इस कारण हमारे सिर की त्वचा स्वस्थ बनती है और बालों को अच्छी ग्रोथ और मजबूती मिलती है।

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    6/8

    बालों को मजबूती देता है

    प्याज के रस और नारियल तेल के पैक से सिर की त्वचा को पोषण मिलता है, इंफेक्शन से बचाव होता है और बालों की जड़े मजबूत होती हैं।

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    7/8

    ऐसे मिटाएं स्मेल

    प्याज में तीखी स्मेल आती है तो इसके रस में भी यह स्मेल तेज हो जाती है। इसे बालों में लगाने के बाद यदि शैंपू से भी इसकी गंध न जाए तो आप बाल सूखने के बाद आप 2 से 3 चम्मच गुलाबजल लेकर बालों में लगा लें। स्मेल से राहत मिलेगी।

  • प्याज में क्या मिलाकर बालों में लगाएं? - pyaaj mein kya milaakar baalon mein lagaen?

    8/8

    इस बात का रखें ध्यान

    पहली बार प्याज का रस लगाते समय इसे पहले सिर के कुछ ही भाग में लगाकर देखें। अगर आपको जलन जैसी कोई समस्या ना हो तभी इसे पूरे सिर में लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि हर नुस्खा हर तरह की त्वचा के लिए नहीं होता है।

प्याज के रस के साथ बालों में क्या मिलाकर लगाएं?

नारियल का तेल और प्याज का रस साथ ही 5 बूंद टी ट्री ऑयल की भी लें। एक स्मूद ब्लेंड आने तक सभी इंग्रेडिएंट्स को एक साथ अच्छे से मिलायें। अब इस प्याज के मिश्रण को बालों में अच्छे से लगा लें और कुछ मिनट के लिए मसाज करें। जब आपका स्कैल्प कवर हो जाए तो आधे घंटे तक इस मिश्रण को ऐसे ही छोड़ दें और फिर सिर धो लें।

बालों में कच्चा प्याज लगाने से क्या होता है?

यह बालों और स्कैल्प को पोषण देता है। प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इस कारण यह स्कैल्प में होने वाले किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाव कर बालों का झड़ना रोक सकता है (2)। इसमें प्रचुर मात्रा में सल्फर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर नए बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद कर सकता है (2)।

बालों के विकास के लिए प्याज का उपयोग कैसे करें?

प्याज के रस के 3 बड़े चम्मच और जैतून के तेल के 11/2 बड़े चम्मच का एक मिश्रण तैयार करें। इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर एक माइल्‍ड शैंपू का उपयोग करके बालों को धो लें। दो दिनों में एक बार इस तेल को लगाने से आपको काफी फायदा मिलेगा।

बालों के लिए प्याज का रस कैसे बनाएं?

इसके लिए प्याज का पेस्ट बना लें और 30 मिनट के लिए बालों की जड़ो में लगा कर छोड़ दें। फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। और हां अगर डेंड्रफ ज्यादा हो तो प्याज का रस लगाएं। प्याज के रस को दही और नींबू के मिश्रण में मिला लें और बालों पर इसे लगाएं।