पेड़ पौधे की सुरक्षा क्यों आवश्यक है? - ped paudhe kee suraksha kyon aavashyak hai?

  • Hindi News
  • National
  • पेड़ पौधों की सुरक्षा करना हमारा परम दायित्व: पवन बुवानीवाला

पेड़-पौधों की सुरक्षा करना हमारा परम दायित्व: पवन बुवानीवाला

भिवानी | पौधेप्रकृति की सुंदरता के लिए ही आवश्यक नहीं हैं अपितु ये हमारे जीवन के रक्षक हैं। पौधे हमारे लिए प्रकृति का अनुपम उपहार हैं। इसलिए इनकी सुरक्षा करना हमारा परम दायित्व है। यह बात समाजसेवी एवं हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश महासचिव वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव पवन बुवानीवाला ने वैश्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने नर्सरी के छोटे छोटे बच्चों के साथ पौधारोपण किया। बच्चों ने कविता के माध्यम से बताया कि हमें पेड़ पौधों से क्या मिलता है और हमें इनकी सुरक्षा क्यों करना चाहिए। बुवानीवाला ने कहा कि घटती पेड़ पौधों की संख्या से प्रकृति का संतुलन भी बिगड़ रहा है जो नुकसान दायक है। प्रोमिला सिहाग ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की वेशभूषा को देखकर लग रहा है कि आज इन छोटे होनहारों ने ग्रीन डे मनाया। प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने बताया कि छोटे बच्चों की यह पहल सराहनीय थी। इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय की सेल्फ फाइनेंस विभाग की निदेशक प्रोमिला सिहाग, कमला गुरेजा, प्राइमरी विंग इंचार्ज रजनी भुटानी, मीना खत्री, शोभा गुप्ता, रितू, मनीषा, गीता, सारिका और नीलम आदि थे।

पेड़ पौधों की सुरक्षा क्यों आवश्यक है?

पेड़ हवा से कार्बन डाइऑक्साइड ले कर हमें ऑक्सीजन देते हैं, जो हमारे तथा सभी प्राणियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पेड़ हमारे वातावरण में हवा को साफ तथा स्वच्छ रखतें हैं जिससे वायु प्रदुषण जैसी समस्या उत्पन नहीं होती। पेड़ों की जड़ें मिट्टी को जकड़े रखतीं हैं जिससे हम भूमि के कटाव से तथा बाढ़ के खतरे से बच सकतें हैं।

पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए आप कौन कौन से उपयोग करेंगे?

पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होने के साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं। इसके बिना कोई भी अपने जीवन की संभावना नहीं कर सकता है। इसलिए लोगों को पेड़-पौधों को लगाने के लिए आगे आना चाहिए।

वृक्षों को बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

हवा स्वच्छ बनाने के लिए ज़रूरी है कि कार्बन उत्सर्जन कम से कम किया जाए. पौधे वातावरण के लिए फेफड़ों का काम करते हैं. ये ऑक्सीजन छोड़ते हैं. और, वातावरण से कार्बन डाईऑक्साइड सोख कर हवा को शुद्ध बनाते हैं.

पेड़ों से क्या लाभ हैं पेड़ों का महत्व एवं लाभ और रक्षा के बारे में एक अनुच्छेद चित्रों सहित?

पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। पेड़ पर्यावरण को शांत रखते हैं