पति पत्नी की नोक झोंक शायरी - pati patnee kee nok jhonk shaayaree

पति -पत्नी की नोक झोंक 

*अब तक की सबसे बढ़िया पति -पत्नी की नोक झोंक।*
निवेदन है सभी शादी-शुदा पतियो से कि ये सवांद जरूर जरूर पढे।और अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।।

????
*पति:* अजी सुनती हो ?
*पत्नी;* नहीं, मैं तो जनम कि बहरी हूँ ।बोलो?
*पति:* मैंने ऐसा कब कहा ?
*पत्नी:* तो अब कह लो, पूरी कर लो एक साथ, कोई भी हसरत अगर अधूरी रह गयी हो। 
*पति:* अरी भाग्यवान!!
*पत्नी:* सुनो एक बात…. आइन्दा मुझे भाग्यवान तो कहना मत , फूट गए नसीब मेरे तुमसे शादी करके और कहते हो भाग्यवान हूँ ।
*पति:* एक कप चाय मिलेगी?
*पत्नी:* एक कप क्यों?

 लोटा भर मिलेगी और सुनो किसको सुना रहे हो ?

मैं क्या चाय बना के नहीं देती ?
*पति:* अरे यार कभी तो सीधे मुह बात…
*पत्नी:* बस …. आगे मत बोलना ,नहीं आता मुझे सीधे मुँह बात करना।

मेरा तो मुँह ही टेढ़ा है , यही कहना चाहते हो ना ?
*पति:* हे भगवान!!
*पत्नी:* हाँ … माँग लो भगवान जी से एक कप चाय ।

मै चली नहाने, और सुनो मुझे शैम्पू भी करना है देर लगेगी।

बच्चों को स्कूल से ले आना मेरे अकेले के नहीं हैं ।
*पति:* अरे ये सब क्या बोलती हो ?
*पत्नी:* क्यों झूठ बोल दिया क्या ? 

मैं क्या दहेज़ में ले कर आयी थी इनको ?
*पति:* अरे मैं कहाँ कुछ बोल रहा हूँ ?
*पत्नी:* अरे मेरे भोले बाबा, तुम कहाँ बोलते हो ? 

मैं तो चुप थी।

बोलना किसनेशुरू किया ? 

बताओ …?
*पति:* अरे मैंने तो एक कप चाय मांगी थी।
*पत्नी:* चाय मांगी थी या मुझे बहरी कहा था ? 

क्या मतलब था तुम्हारा ? 

“अजी सुनती हो ?”का क्या मतलब था बताओगे ?
*पति:* अरे श्रीमती जी।

कभी तो मीठे से बोल लिया करो।
*पत्नी:* अच्छा…?.

मीठा नहीं बोली मैं कभी ? 

तो ये दो दो नमूने क्या पड़ोसी के हैं. ?

 देख लिया है बहुत मीठा बोल कर।

बस अब और मीठा बोलने कि हिम्मत नहीं है मेरी।
*पति:* भूल रही हो मैडम ।
*पत्नी:* क्या भूल रही हूँ..?
*पति:* अरे मुझे बात तो पूरी करने दो।

मैं कह रहा था कि पति हूँ तुम्हारा।
*पत्नी:* अच्छा ….. मुझे नहीं पता था।

सूचना के लिए धन्यवाद।
*पति:* अरे नहीं चाहिए मुझे तुम्हारी चाय।

 बक बक बंद करो।
*पत्नी:* अरे वाह!! तुम्हे तो बोलना भी आता है ? बहुत अच्छे, 

चाय पी के जाओ।

बाद में नहा लूँगी।
*पति:* गज़ब हो तुम भी।

 पहले तो बिना बात लड़ती हो फिर बोलती हो चाय पी के जाओ।
*पत्नी:* तो क्या करूँ ? 

तुम लड़ने का मौका कहाँ देते हो ? 

लड़ने का मन करे तो क्या पड़ोस में लड़ने जाऊँ?

*नोट:-* पत्नीयों के अधिकारों का हनन ना करें और उन्हें लङने का मौका अवश्य दें।

??????

About The Author

पति पत्नी की नोक झोंक शायरी - pati patnee kee nok jhonk shaayaree

Jokewala Admin

I get ignored so much that my nickname should be Terms And Conditions.

                
                                                                                 
                            क्या बताऊं मैं तुमको दोस्तो,
                                                                                                
                                                     
                            
मेरी पत्नी क्या-क्या करती है।
सुबह सुबह रामायण पढ़ती है,
सारे दिन महाभारत करती है।।

जब उससे तू-तू, मैं-मै होती है,
या उससे मेरी हाथापाई होती है।
सारे घर के दरवाजे बंद करके,
वह बेलन से मेरी खबर लेती है।।

व्यस्त रहती है वह मोबाइल पर,
जरा भी उसे फुर्सत न मिलती है।
संगीत की वह बहुत शौकीन है,
सुने बिना उसे चैन न मिलती है।।

करती रहती है बाते रिश्तेदारो से,
उसकी बाते कभी न खत्म होती है
जब तक दो घंटे बात न कर ले वह,
उसकी कभी तसल्ली न होती है।।

जब से हुआ मैं रिटायर बैंक से,
वह चैन मुझे नहीं लेने देती है।
एक काम खत्म होने से पहले,
वह दूसरा काम मुझे दे देती है।।

चल रहा है कोरोना काल अब,
घर से बाहर नहीं जा सकता हूं।
पड़ा रहता हूं सारे दिन घर पर,
किसी से बात नहीं कर सकता हूं।

चलती रहती है जो नोक झोंक,
उसे ही सच्चा प्यार कहते है।
जो रह नही सकते इसके बिना,
उसे ही हम पति पत्नी कहते है।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

- हम उम्मीद करते हैं कि यह पाठक की स्वरचित रचना है। अपनी रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें।

7 months ago