प्रश्न 8 मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है यह कैसे बनाया जाता है सेल में होने वाली अभिक्रियाएँ लिखिए? - prashn 8 maanak haidrojan ilektrod kya hai yah kaise banaaya jaata hai sel mein hone vaalee abhikriyaen likhie?

Solution : मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड - इसमें प्लैटिनम ब्लैक की परत चढ़ी हुई प्लैटिनम की एक पतली पत्ती का इलेक्ट्रोड हाइड्रोजन आयन `(H^(+))` के एक मोलर सांद्रता के विलयन में डुबाकर रखा जाता है । यह काँच की एक नली से ढँका रहता है । नली में से एक वायुमंडलीय दाब पर शुद्ध हाइड्रोजन गैस प्रवाहित की जाती है । जैसा की चित्र में दिखाया गया है । <br> <img src="https://d10lpgp6xz60nq.cloudfront.net/physics_images/NAV_HIN_CHE_XII_C03_E09_001_S01.png" width="80%"> <br> प्लैटिनम पर हाइड्रोजन गैस अवशोषित होती है तथा शीघ्र ही `H_(2) " तथा "H_(2)O^(+)` आयनों के बीच साम्य स्थापित हो जाता है । परिस्थिति के अनुसार हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड एनोड एवं कैथोड दोनों की भाँति कार्य करते है । <br> मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड (SHE) एनोड होने पर सेल अभिक्रिया - <br> ` H_(2) to 2H^(+) + 2e^(-)` <br> इस इलेक्ट्रोड को सेल में बायीं ओर निम्न प्रकार दर्शाया जाता है - ` H_(2) ("1 atm ") Pt |H^(+) (1*0 M)` <br> SHE कैथोड होने पर सेल अभिक्रिया - <br> ` 2H + 2e^(-) to H_(2)` <br> इसे सेल में दायीं ओर निम्न प्रकार दर्शाया जाता है - <br> ` H^(+) (1*0 M) | H_(2(g)) (1" 1 atm") Pt` <br> इस इलेक्ट्रोड का मानक इलेक्ट्रोड विभव स्वेच्छा से शून्य माना जाता है ।

मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है यह कैसे बनाया जाता है?

Solution : मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड - इसमें प्लैटिनम ब्लैक की परत चढ़ी हुई प्लैटिनम की एक पतली पत्ती का इलेक्ट्रोड हाइड्रोजन आयन `(H^(+))` के एक मोलर सांद्रता के विलयन में डुबाकर रखा जाता है । यह काँच की एक नली से ढँका रहता है । नली में से एक वायुमंडलीय दाब पर शुद्ध हाइड्रोजन गैस प्रवाहित की जाती है ।

मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड क्या है सचित्र समझाइए?

यह प्लेट चित्र के अनुसार एक काँच की नली से घिरी रहती है, जिसमें एक वायुमण्डल दाब पर हाइड्रोजन गैस प्रवाहित करने हेतु ऊपर से एक मार्ग होता है तथा काँच की नली के नीचे अवशेष हाइड्रोजन गैस निकालने हेतु एक अन्य मार्ग भी होता है इस इलेक्ट्रोड को एक मोलर सान्द्रण वाले हाइड्रोजन आयन विलयन (1.0 M-HCI) में डुबा दिया जाता है।

एक मानक हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड का इलेक्ट्रोड विभव शून्य होता है क्योंकि?

हाइड्रोजन का सर्वाधिक सरलता से ऑक्सीकरण हो सकता है यह इलेक्ट्रोड विभव शून्य मान लिया गया है हाइड्रोजन परमाणु में केवल एक इलेक्ट्रॉन होता है हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है । Step by step solution by experts to help you in doubt clearance & scoring excellent marks in exams.