प्रेगनेंसी में पहले 3 महीने में क्या खाना चाहिए? - preganensee mein pahale 3 maheene mein kya khaana chaahie?

प्रेग्‍नेंसी में डाइट का बहुत महत्‍व होता है क्‍योंकि इसी पर मां की सेहत और बच्‍चे का विकास टिका होता है। मां जो कुछ भी खाती है, उसका सारा पोषण शिशु को मिलता है। यही वजह है कि गर्भावस्‍था में महिलाओं को संतुलित और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी जाती है।

यहां हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो गर्भस्‍थ शिशु को ताकत और पोषण देने का काम करते हैं।

​अंडे

मां और बच्‍चे दोनों के लिए प्रोटीन और अमीनो एसिड के मामले में अंडे सबसे बेहतरीन स्रोत होते हैं। अंडे में कई तरह के विटामिन और खनिज पदार्थ जैसे कि कोलिन होता है जो कि शिशु के मस्तिष्‍क के विकास को बढ़ावा देता है। अंडे को कच्‍चा या कम पका हुआ न खाएं।

यह भी पढ़ें : गर्भावस्था के वक्त महिलाएं डायट का रखें खास ख्याल

​डेयरी प्रोडक्‍ट्स

प्रेगनेंट महिलाएं रोज दूध, दही और छाछ पिएं। इसमें कैल्शियम और प्रोटीन होता है। फ्लेवर्ड दही न खाएं क्‍योंकि इसमें ज्‍यादा शुगर होती है। दही में फल डालकर खाएंगी तो इसका पोषण और बढ़ जाएगा।

​बींस

आप राजमा और सोया खा सकती हैं। बींस को सब्‍जी, सलाद या पास्‍ता में डाल सकते हैं। इनमें प्रोटीन, फाइबर और आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम और जिंक जैसे पोषक तत्‍व भरपूर मात्रा में होते हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में ये फूड्स हैं प्रेगनेंट महिलाओं के साथी, स्‍ट्रेस होगा दूर और इम्‍यूनिटी होगी दोगुनी

​हरी पत्तेदार सब्जियां

पालक फोलिक एसिड और आयरन से भरपूर होता है। वहीं ब्रोकली में भी कैल्शियम और फोलिक एसिड पाया जाता है। ब्रोकली प्रेग्‍नेंसी में पॉवर फूड का काम करती है। इसमें फाइबर, विटामिन सी, एंटीऑक्‍सीडेंट और कई तरह के अन्‍य पोषण तत्‍व होते हैं। यह अन्‍य खाद्य पदार्थों से आयरन को सोखने में भी मदद करती है।

एवोकाडो को कई लोग सब्‍जी की तरह भी खाते हैं। इसमें पोटैशियम बहुत ज्‍यादा होता है। फाइबर भी एवोकाडो उच्‍च मात्रा में पाया जाता है। यह विटामिन ई का भी अच्‍छा स्रोत है।

​गाजर और टमाटर

गाजर में बीटा-कैरोटीन और विटामिन सी खूब पाया जाता है। ये कैंसर, हार्ट की बीमारियों से बचाव और हेल्‍दी स्किन और आंखों की रोशनी बढ़ाने का काम करता है।

टमाटर में ल्‍यूटिन और लाइकोपिन होता है जो शरीर को एनर्जी प्रदान करता है। यह आंखों की सेहत के लिए भी अच्‍छा होता है।

सौंफ शरीर को साफ करने का काम करती है। यह खासतौर पर लिवर पर काम करती है। सौंफ में पोटैशियम भी ज्‍यादा होता है जो शरीर में फ्लूइड के लेवल को भी संतुलित करने में मदद करता है। शरीर के लिए सौंफ बहुत अच्‍छी होती है और इससे शरीर को अनेक पोषक तत्‍व भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Pregnancy के पहले महीने में ये diet खाएंगी तो होगा बच्‍चा स्‍वस्‍थ

​बीज और मसाले

सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज और अलसी के बीज ओमेगा-3 एसिड और ओमेगा-6 ऑयल से युक्‍त होते हैं। ये हार्ट की बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। इससे इम्‍यूनिटी बढ़ती है और स्किन भी हेल्‍दी होती है।

आप सलाद या स्‍मूदी में इन बीजों को डालकर खा सकती हैं। ये बीज बहुत पौष्टिक और हेल्‍दी होते हैं और मां और बच्‍चे दोनों को स्‍वस्‍थ रखते हैं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

गर्भवती महिला को सुबह उठकर क्या खाना चाहिए?

प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं खाली पेट प्रोटीन से भरपूर चीजों का सेवन कर सकती हैं. इससे ना केवल शिशु का शारीरिक विकास हो सकता है बल्कि मानसिक विकास होने में भी मदद मिल सकती है. प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को डेरी उत्पाद चीजें जैसे दूध, दही, छाछ आदि का सेवन जरूर करना चाहिए.

प्रेगनेंसी के पहले और दूसरे महीने में क्या खाना चाहिए?

कैल्सियम: दूसरे महीने में गर्भवती महिला को बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम लेने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि नवजात की हड्डियां इसी समय बनना शुरू होती हैं। इसलिए अंडे, दूध, दही, हरी सब्जियां, पत्‍तागोभी वगैरह खाने में शामिल करना चाहिए

1 महीने की प्रेगनेंसी में क्या नहीं खाना चाहिए?

प्रेगनेंसी के पहले महीने में क्या नहीं खाना चाहिए? - What not to eat in first month of pregnancy in Hindi?.
प्रेग्नेंसी के दौरान मरक्यूरी फिश का सेवन नहीं करना चाहिए. ... .
आधे पके हुए मछली के सेवन से भी दूरी बनाएं रखें..
गर्भावस्था में कच्चा अंडा न खाएं..
कैफीन-युक्त ड्रिंक्स - जैसे चाय और कॉफी - से दूरी बनाएं..

3 महीने की प्रेगनेंसी में क्या nahi खाना चाहिए?

प्रेग्नेंसी के तीसरे महीने में क्या नहीं खाएं / Third Month Pregnancy Diet Chart - What not to Eat In Hindi.
कॉफी व चाय – गर्भावस्था के तीसरे महीने में चाय, कॉफी का अधिक सेवन करने से बचना चाहिए। ... .
जंक फूड – इस समय में आपको जंक फूड के सेवन से भी बचना चाहिए।.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग