सोने चांदी के आभूषण कैसे साफ करें? - sone chaandee ke aabhooshan kaise saaph karen?

PDF डाउनलोड करें।

PDF डाउनलोड करें।

वैसे तो सोने पर, चांदी के जैसे, समय के साथ कालस नहीं जमती। तथापि अक्सर इस्तेमाल करने से यह आसानी से गन्दा और मैला हो जाता है। अपनी कीमती अंगूठियों, कंगन, हार और अन्य सोने के गहने पर फिर से वही चमक लौटाने के लिए आपको केवल कुछ ही घरेलू औज़ार व सामग्रियों की आवश्यकता होगी। बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  1. 1

    लिक्विड डिश डिटर्जेंट की कुछ बूँदें गर्म पानी (उबलता नहीं) से भरे एक कटोरी में डालें: अच्छे से मिलाएं। वैसे तो नल के साधारण पानी से भी काम हो सकता है, पर बेहतर परिणामों के लिए आप सोडियम-फ्री सेल्टज़र या क्लब सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लिक्विड में उपलब्ध कार्बोनेशन जमी गंदगी व मैल को ढीला करने में मदद करता है।[१]

    • बहुत ज्यादा गर्म या उबलते पानी का उपयोग ना करें, खासकर यदि आपके गहने नाज़ुक और कीमती रत्नों से जड़े हैं। ज्यादा तापमान के कारण, ओपल जैसे बहुमूल्य रत्नों में दरार पड़ सकती है। [२]

  2. 2

    सोने के गहनों को करीब 15 मिनट तक इस मिश्रण में भिगो कर छोड़ें: जब तक यह पानी में भीगता है, गर्म डिटर्जेंट का पानी गहनों की दरारों में घुस कर वहां जमी गंदगी को ढीला कर देगा।[३]

  3. 3

    गहनों को फिर नर्म दातों वाले टूथब्रश से हल्के हाथों से धोएं: हर गहने को अलग अलग धोएं और उन छोटी-मोटी दरारों पर विशेष ध्यान दें जहाँ गंदगी जमी हो सकती है। टूथब्रश जितने नर्म दातों का होगा, उतना बेहतर है। कड़े दातों वाले ब्रश से गहनों की सतह पर खरोचें आ सकती हैं। खासकर, यदि आपके आभूषण को सोने का पानी चढ़ा कर बनाया गया है (अर्थात ठोस सोने से नहीं बना) तो कड़े ब्रश से सोने की परत पूरी तरह से गायब हो सकती है।

    • वैसे तो इन कामों के लिए विशेष ब्रश डिज़ाइन की गयी हैं और उनका प्रयोग ही सर्वोच्च है, लेकिन ज्यादातर छोटे और मुलायम ब्रश (उदाहरण के लिए- ऑय ब्रो ब्रश) भी ठीक हैं।

  4. 4

    बहते पानी में प्रत्येक गहने को अच्छे तरीके से धोएं: इससे ब्रश के रगड़ने से जितना भी ढीला पड़ा मैल शेष है वह हट जायेगा। पुनः यह ध्यान रखना आवश्यक है कि यदि आपके जेवर बहुमूल्य रत्नों से जड़े हैं तो पानी “बहुत गर्म” ना हो।

    • अगर आप एक सिंक में अपने आभूषण धो रहे हैं तो नाले को प्लग कर लें या ढक लें ताकि अकस्मात हाथ से फिसलने पर भी आपके गहने खोएं नहीं। वैकल्पिक तौर पर, अपने जेवर आप पास्ता या कॉफ़ी छलनी में धो सकते हैं ।

  5. 5

    नर्म कपडे से पोंछ कर सुखाएं: तौलिये पर रख कर खुली हवा में पूरी तरह से सूखने दें। यदि आप गीले गहनों को पहनते हैं तो इससे आपकी त्वचा के बीच जमी नमी आपको परेशान कर सकती हैं।

  1. 1

    जानें कब करें अमोनिया का इस्तेमाल: अमोनिया एक शक्तिशाली क्लीनर है, लेकिन रासायनिक तौर पर यह अत्यंत कठोर एवं दाहक हो सकता है। अपने गहनों को टिकाऊ रखने के लिए अमोनिया का नियमित रूप से इस्तेमाल ना करें- ‘गहरी सफाई ’ के लिए अमोनिया का इस्तेमाल (नियमित नहीं) एक अच्छा विकल्प है।

    • गहनों के निर्माण के लिए अकसर इस्तेमाल होने वाले पदार्थों को अमोनिया नुकसान पहुंचा सकता है। सोने के उन गहनों को अमोनिया से साफ ना करें जिनमे प्लैटिनम या मोती का इस्तेमाल हुआ हो।

  2. 2

    1 भाग अमोनिया को 6 भाग पानी में मिलाएं। अच्छे से मिलाएं ताकि दोनों एक हो जाये।

  3. 3

    गहनों को इस मिश्रण में 1 मिनट से ज्यादा भिगो कर ना रखें: गहनों को इस मिश्रण में ज्यादा देर तक भिगो कर ना छोड़ें क्योंकि एक कठोर बेस के रूप में अमोनिया क्षयकारी हो सकता है।

    • सभी गहनों को जल्दी से बाहर एक छलनी में निकाल लें, ठीक उसी प्रकार जैसे आप पास्ता पकाते वक़्त करते हैं। इसके लिए या तो आप हाथ से गहनों को मिश्रण में से निकाल सकते हैं या फिर एक सिंक में छलनी के ऊपर मिश्रण का कटोरा उलटा सकते हैं।

  4. 4

    गहनों को अच्छे से बहते पानी के नीचे धोएं: सिंक के नल को प्लग या कवर कर दें ताकि कीमती गहने आपके हाथों से फिसल ना जाये। वैकल्पिक रूप से, बस उस छलनी को चलते पानी के नीचे रखें जिसमें आपने अमोनिया के मिश्रण वाला कटोरा उलटाया था।

  5. 5

    एक नर्म कपडे से हलके हाथों से पोंछ कर सुखाएं: पहनने से पहले तौलिये पर रख कर खुली हवा में पूरी तरह से सूखने दें।

  1. 1

    जानें किन गहनों को सूखा रखें: गहने जिन पर रत्न चिपकाये गए हों (जैसे, अधिकांश कान की बालियां या झुमके)[४]) को पानी में भिगो कर नहीं करना चाहिए। गर्म पानी रत्नों को चिपकाये रखने वाले गोंद को ढीला कर देती है, जिससे कीमती पत्थर झड़ सकते हैं, खासकर तब जब गहनों को ब्रश से अच्छे से रगड़ा जाना हो। इस प्रकार के गहनों के लिए विशेष सफाई विधि का प्रयोग करें जिसमे जेवर भिगो कर रखने की आवश्यकता ना हो।

  2. 2

    गहनों को साबुन के मिश्रण में भिगो कर पोछें: थोड़ी मात्रा में डिश सोप का मिश्रण बनाएं जैसा की क्रम १ में बताया गया है। उसके पश्चात् एक मुलायम तौलिये को इस घोल में डुबो कर जेवरों को अच्छे से पोछें।

  3. 3

    दूसरे कपड़े को सादे पानी से भिगोकर इस गीले कपड़े से गहनों को अच्छे से धोएं। पोंछते वक़्त यह सुनिश्चित करें की साबुन या डिटर्जेंट का लेशमात्र भी ना रहे।

  4. 4

    गहनों को कहीं लटका कर रखें और इसी प्रकार सूखने दें: आभूषणों को उल्टा कर सुखाने से उसके छेदों में शेष ज़रा सी भी नमी पूरी तरह से गायब हो जाएगी।

  1. 1

    इस विधि को सावधानी से उपयोग करें: इस विधि से आपके गहनों पर खरोंच आ सकती है। इसलिए अगर आपको ऐसा लगता है कि इस विधि से आपकी ज्वेलरी खराब हो सकती है तो दूसरी किसी विधि का प्रयोग करें जिससे गहने खराब होने का खतरा कम हो।

  2. 2

    टूथपेस्ट की छोटी मात्रा को पानी में मिलाएं: करीब १ इंच टूथपेस्ट को एक कटोरी में (या फिर अपनी हथेली पर) निचोड़ कर निकालें और इसमें करीब 1 या 2 टेबलस्पून पानी मिलाकर एक पतला घोल तैयार कर लें। एक सौम्य अपघर्षक होने के कारण, आपके पसंदीदा गहनों पर से संचित मैल को बगैर खुरचे ढीला करने के लिये, टूथपेस्ट उपयुक्त है।

    • यह तरीका आप तब इस्तेमाल कर सकते हैं जब अकसर पहने जाने वाले स्वर्ण आभूषणों को शीघ्र सफाई की जरुरत हो या तब जब आपके पास अन्य सफाई सामग्री उपलब्ध ना हो (जैसे जब आप सफ़र कर रहे हों)।

  3. 3

    मुलायम दाँतों वाले ब्रश से रगड़ कर साफ़ करें: जमी मैल की सफाई के लिए पुरानी नर्म दातों वाली ब्रश व पेस्ट का इस्तेमाल करें। टूथपेस्ट को कपड़े पर लगाकर इससे भी रगड़ कर अच्छे से चमकाया जा सकता है। यदि आ अपने गहनों पर खरोचें देखते है तो सभवतः यस टूथब्रश है ना कि टूथपेस्ट- इसीलिए जितना संभव हो नर्म ब्रश का उपयोग करें ।

    • या फिर केवल टूथपेस्ट (ना कि टूथपेस्ट एवं पानी का घोल) से घिस कर साफ़ करें । यह हालांकि गहनों की छोटी दरारों में से साफ़ करना कठिन साबित हो सकता है ।

  4. 4

    सादे पानी में अच्छे से धोएं: ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार आप अपने दांत मांजने के बाद प्रचुर पानी से कुल्ला करते हैं । यह फुले मैल को साफ़ करने के लिए अनिवार्य है ।

  1. 1

    जानें की कब उबलते पानी का उपयोग उचित है: ठोस सोने को बगैर किसी समस्या के उबाला जा सकता है। तथापि नाज़ुक रत्नों (जैसे ओपल, मोती, मूंगा और मूनस्टोन) को खौलाने से उनमें दरार या फिर वे क्षतिग्रस्त हो सकते हैं- खासकर जब गहने उबालने से पूर्व शीतल हों । उबालना तब भी अनुचित है जब गहनों पर रत्न गोंद से चिपकाये गए हों क्योंकि ऐसा करने से गोंद नर्म पड़ जाता है । परन्तु अगर आपको अत्यधिक मैले आभूषणों या फिर जिन स्वर्ण आभूषण में ‘मजबूत’ रत्न (जैसे हीरा) शामिल हो की सफाई करनी है तो उबालना प्रमुख विकल्प है।

  2. 2

    पानी को उबालें: बहुत अधिक पानी उबालने की आवश्यकता नहीं- गहने सारे पानी में अच्छे से डूब जाये बस इतना पर्याप्त होगा। जब तक पानी खदकता है, तब तक गहनों को ऐसे बर्तन में रखें जो उबलते पानी से ख़राब ना हो। पायरेक्स या स्टील के बर्तन इस काम के लिए उचित रहेंगे।

    • गहनों को बर्तन में इस तरह रखें ताकि कोई भी गहना एक दूसरे का ढके ना जिससे कि पानी हर गहने के हर कोने तक पहुंचे।

  3. 3

    उबलते पानी को बर्तन में डालें: पानी उढ़ेलते वक़्त बहुत सावधानी बरतें ताकि गर्म पानी उछलके आपको गंभीर रूप से जलाये ना। पानी सारे गहनों के ऊपर तक होना चाहिए।

  4. 4

    पानी के ठंडा होने तक इंतज़ार करें: जब पानी इतना ठंडा हो जाये की आप आसानी से उसमें हाथ डाल सकें, तब आप गहनों को बाहर निकाल सकते हैं। इसके पश्चात हर आइटम को कोमल दाँतों वाले ब्रश से रगड़ कर साफ़ करें, नर्म तौलिये से पोंछ कर खुली हवा में पूरी तरह से सूखने के लिए छोड़ें ।

    • पानी यदि मटमैला लगता है तो घबराएं ना- बल्कि यह अच्छा है। चूँकि गर्म पानी संचित धूल, मिट्टी, गंदगी को ढीला करती है, ये सभी मैल पानी की सतह पर तैर कर आ जाते हैं। पानी जितना मैला प्रतीत हो, उसका अर्थ है उतनी जमी गंदगी की सफाई।

सलाह

  • स्वर्ण आभूषणों को इस तरह सहेज कर रखें जिससे की उस पर खरोचें ना आए। हर जेवर को उसके अलग अलग कपडे की थैली में रखें।
  • आप सोने के गहनों पर जमी जिद्दी चिकनाई को अल्कोहोल में भिगो कर मिटा सकते हैं (शर्त यह की गहनों पर कीमती पत्थर गोंद से साटे ना गये हों) ।[५]
  • याद रहे की आप अपने गहनों पर पुनः वही चमक लौटने के लिए पेशेवरों के पास ले जा सकते हैं।
  • सोने के आभूषण साफ़ करने के एक और तरीके में आप समुद्र के पास मिलने वाली सफ़ेद चॉक (chalk) को अपने अंगूठे में लेकर सोने के गहने पर रगड़ें। और फिर सूखे कपडे से गहने को साफ़ कर लें।

चेतावनी

  • यदि आपकी अंगूठी में हीरा या अन्य बहुमूल्य रत्न जड़ा है तो साफ़ करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उन पत्थरों को पकड़ के रखने वाले दांत किसी भी प्रकार से क्षतिग्रस्त तो नहीं ताकि पत्थर झड़े नहीं ।
  • ब्लीच का इस्तेमाल ना करें । असल में गहनों को किसी भी प्रकार के क्लोरीन के संपर्क में ना रखें क्योंकि इससे गहने स्थायी रूप से बदरंग हो सकते हैं ।
  • ओपल बहुत नाज़ुक होते हैं । इसीलिए इन पर कभी भी किसी प्रकार के रसायन, अपघर्षक टूथपेस्ट या अल्ट्रासोनिक क्लीनर का इस्तेमाल ना करें, इसके बजाय किसी चेहरा पोंछने वाले टिश्यू या फिर रेशम के कपड़े से इसे हल्के हाथों से पोंछ कर साफ़ करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६२,५७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?

घर पर सोने के आभूषण कैसे साफ करें?

सोने की ज्वेलरी (Gold Jewellery) की सफाई के लिए सबसे पहले, एक बाउल में गर्म पानी लें. इसमें माइल्ड सोप डालें और अच्छे से मिक्स करें. आप इसके लिए हल्के डिटर्जेंट या डिशवॉशिंग लिक्विड की कुछ बूंदों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस मिश्रण में अपनी गोल्ड ज्वेलरी को डुबोएं.

चांदी के गहनों की सफाई कैसे करें?

सफेद सिरका सफेद सिरके को गर्म पानी में डालकर इसमें नमक मिलाइए और इसमें अपना चांदी का सामान डाल दीजिए। 15 मिनट तक इंतजार कीजिए और फिर चांदी के सामान को निकाल कर किसी कपड़े की सहायता से साफ करके साफ पानी से धो लीजिए। चांदी चमक उठेगी।

सोने के गहने को कैसे चमकाएं?

सोने के गहने खासतौर पर तब जब आपको लगे कि उनकी चमक कम होने लगी है। इसके लिए एक बड़े बोल में हल्का गरम पानी लें और बेहद माइल्ड लिक्विड सोप उसमें मिक्स करें। इसमें अपने गहनों को करीब 15 मिनट के लिए डूबा दें। इसके बाद बच्चों के लिए आने वाले सॉफ्ट ब्रिसल वाले टूथब्रश से गहनों को रब करें।

स्वर्ण आभूषणों की सफाई हेतु कौन से एसिड का प्रयोग किया जाता है?

सही उत्‍तर नाइट्रिक ऐसिड है।

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग