पीएनबी का एटीएम पिन कैसे बनाएं - peeenabee ka eteeem pin kaise banaen

मुख्यपृष्ठPunjab National bankPNB ATM Card Green PIN कैसे बनाये और एक्टिवेट करे

11 अप्रैल

पीएनबी का एटीएम पिन कैसे बनाएं - peeenabee ka eteeem pin kaise banaen

पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाये 

पंजाब नेशनल बैंक के अब जो नए एटीएम कार्ड जारी हो रहे है उन्हें आपको ग्रीन पिन द्वारा activate करना पड़ता है. ग्रीन पिन बनाने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए क्यूंकि इसी की सहायता से आप ग्रीन पिन बना पायेगे. इस तरीके का उपयोग कर आप नया पिन के साथ ही अपना पिन बदलने के लिए भी कर सकते है. PNB ATM Card ka PIN  Generate/Change kaise kare.

पीएनबी एटीएम पिन आप कई तरीको से set/ reset कर सकते है. आप green pin generate कर atm machine , pnb one app और pnb net banking से नया पिन generate कर atm card activate कर सकते है.

पीएनबी एटीएम कार्ड ग्रीन पिन कैसे बनाये और एक्टिवेट करे 

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक sms टाइप करके भेजना है.
  • अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे   DCPIN<space>CARD NUMBER  और इसे भेज दे  5607040 पर
  • example – DCPIN 4567893456783456  send to  5607040
  • अब बैंक की तरफ से आपको एक 6 Digits का OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगा जोकि 72 घंटे तक valid रहेगा.
  • आप तीन दिन के अन्दर इस OTP के जरिये किसी भी PNB के एटीएम मशीन पर जाकर नया पिन generate कर सकते है.

पंजाब नेशनल बैंक एटीएम मशीन से नया पिन कैसे बनाये 

  • सबसे पहले आप अपने नजदीक के पीएनबी एटीएम पर जाए और साथ में अपना OTP ले जाना न भूले
  • एटीएम मशीन में card swipe कर  अपनी भाषा सेलेक्ट करे
  • इसके बाद सामने स्क्रीन पर  GREEN PIN  का आप्शन सेलेक्ट करे
  • अब registered mobile number पर आया अपना 4 digits OTP दर्ज कर ok करना है
  • अब आपसे एक नया 4 digits का PIN enter करना है और ok कर देना है
  • एक बार फिर इस पिन को इंटर कर कन्फर्म करे
  • अब आपको स्क्रीन पर successfully pin set का मेसेज नजर आएगा जिसका मतलब है आपने अपना नया पिन बना लिया है अब आप इसका उपयोग कर अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते है.

PNB One mobile banking से ATM Card PIN set करे 

  • पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग यूजर्स  "PNB One app"  में login करे 
  • अगले स्टेप में  "Debit card" पर क्लिक करे और फिर  "Generate Green PIN"  को सेलेक्ट करे 
  • इसके बाद अगले पेज पर अपना account number सेलेक्ट करे और continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपना debit card number , expiry date और 6 digit OTP जो आपके registered mobile number पर आया था दर्ज कर continue पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको एक new 4 digit pin डालना है और इसे re-enter कर सबमिट कर देना है.
  • आपको सामने स्क्रीन पर "your pin has been set successfullly" का मेसेज दिखाई देगा.
  • आप इस पिन का इस्तेमाल एटीएम से पैसा निकालने में कर सकते है.

PNB net banking से ऑनलाइन  ATM PIN Generate कैसे करे 

आप punjab national bank की net banking service का उपयोग कर भी अपना  pnb atm pin generate कर सकते है. इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे

पीएनबी का एटीएम पिन कैसे बनाएं - peeenabee ka eteeem pin kaise banaen

  • सबसे पहले अपने computer के browser में pnb net banking website को open कर login पर क्लिक  करे.
  • अब साइड में दिख रहे आप्शन  "Generate Debit Card PIN"  पर जाकर क्लिक करे.
  • अगले स्टेप आपसे account number वाले बॉक्स में अपना सही अकाउंट नंबर डालकर continue पर क्लिक करना है.
  • अब आपके registered mobile number पर एक  OTP  send किया जायेगा. मोबाइल पर आये इस password को आपको स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में दर्ज कर continue पर क्लिक कर देना है.
  • अब अगले पेज पर card number वाले बॉक्स में अपना debit card का number दर्ज करे और नीचे वाले बॉक्स में मोबाइल पर आया हुआ  Green PIN OTP  डाले और captcha code भरकर submit पर क्लिक करदे.
  • इसके बाद  "Set/Reset Debit Card PIN" का पेज खुलेगा यहाँ New PIN वाले बॉक्स में आपको एक new 4 digit PIN डालना है और इसे एक बार फिर re-enter करना है. ध्यान रहे इस पिन को आपको ध्यान रखना है या लिखकर रख ले.
  • इसके बाद submit पर क्लिक करते ही आपके सामने  “Your debit card PIN has been set. please do not share it with anyone”  लिखा मेसेज दिखाई पड़ेगा जिसका मतलब है आपने सफलतापूर्वक अपना पिन बना लिया है.
  • इस पिन का इस्तेमाल आप एटीएम मशीन से पैसा निकालने में कर सकते है. 

ये थी जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को ग्रीन पिन के द्वारा एक्टिवेट कैसे करे. अपने एटीएम पिन को बनाते समय विशेष सावधानी बरते और इसे किसी के साथ भी शेयर ना करे. समय – समय पर इसे बदलते भी रहे.

Read More -

  • पंजाब नेशनल बैंक वर्चुअल डेबिट कैसे प्राप्त करे 
  • PNB Kitty Wallet का उपयोग कैसे करे 
  • PNB नया एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाये . pnb atm pin generate kaise kare. green pin kaise banaye.

पीएनबी का न्यू एटीएम पिन कैसे बनाएं?

मेसेज में कैपिटल लेटर्स में टाइप करें "DCPIN" और इसके ठीक बाद एक Space छोड़ कर अपने "PNB ATM Card 16 Digit Number" को टाइप करें. इसके बाद इस मेसेज को अपने PNB Bank में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 5607040 पर भेज दीजिये.

घर बैठे एटीएम का पिन कैसे बनाएं?

और एटीएम आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं तो उसके बाद हम आपको बताएंगे कि एटीएम का पासवर्ड कैसे बना सकते हैं हम घर बैठकर भी अपने एटीएम के पासवर्ड को बना सकते हैं..
Bank Website या app मे Login करें,.
ATM Card Services पर click करें,.
Forget pin पर click करें,.
नया pin डाले,.
OTP डाले. आपका Pin बदल जायेगा.

मोबाइल से एटीएम का पिन नंबर कैसे बनाएं?

Step 1: आपको Registered Mobile Number से PIN<space>XXXX<space>YYYY लिख कर 567676 नंबर पर SMS भेजना है. Step 2: जहां XXXX का मतलब ATM कार्ड के आखरी चार अंक और YYYY का मतलब Account Number के आखरी के चार अंक है. Step 3: जहां PIN लिखा है वहाँ आपको कोई अंक नहीं डालना है, बस Capital Letters में PIN लिख देना है.

एटीएम कार्ड से पिन कैसे बनाएं?

पिन बदलने के लिए आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग भी कर सकते हैं या अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा, आप 18004253800 या 1800112211 पर कॉल भी कर सकते हैं और पिन जेनरेशन के लिए अनुरोध कर सकते हैं।