नाखून काटने पर दर्द क्यों होता है? - naakhoon kaatane par dard kyon hota hai?

Why We Not Feel Pain When Cut Our Nail:  आपने गौर किया होगा जब कभी भी हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में थोड़ी सी खरोंच भी लग जाए तो दर्द का एहसास होता है. कभी -कभी तो हम दर्द से तिलमिला उठते हैं. लेकिन बढ़े हुए नाखूनों और बालों को काटते वक्त दर्द हमें दर्द का बिल्कुल भी अहसास नहीं होता है. आखिर इसका क्या कारण है. अपने इस आर्टिकल में आपको इसे बारे में बताएंगे-     

इसलिए नहीं होता बाल और नाखून काटने पर दर्द -

नाखून और बालों को काटने पर दर्द नही होता है क्योंकि यह मृत कोशिका से बने होते हैं. लेकिन सिर्फ बढ़े हुए नाखूनों को काटने पर दर्द नहीं होता है. जैसे ही हम त्वचा से सटे नाखूनों को काटने की कोशिश करते हैं हमें दर्द महसूस होता है. त्वचा से सटे नाखूनों को काटने में दर्द इसलिए होता है क्योंकि यह जीवित कोशिकाओं से बने होते हैं. वहीं बाल पूरी तरह मृत कोशिका से बने होते है और उनमें दर्द नही होता. इसलिए बाल टूटते हैं तब भी दर्द का एहसास नहीं होता.

किस प्रोटीन से बने होते है नाखून और बाल-

News Reels

शरीर में बाल और नाखून मृत कोशिकाओं से बने होते हैं. ये मृत कोशिकाएं निर्जीव प्रोटीन होती हैं जिसे किरेटिन प्रोटीन कहते है. इनके निर्जीव होने के कारण ही नाखून और बाल काटने पर दर्द नहीं होता. किरेटिन प्रोटीन की कमी होने से नाखून टूटने लगते हैं.

कैसे प्राप्त होता है किरेटिन प्रोटीन-

सही पोषण न मिलने से बालों में सफ़ेदी, टूटना, रूसी और भी समस्याएं होने लगती है . इसमें एक बड़ा कारण किरेटिन प्रोटीन होता है. किरेटिन प्रोटीन शरीर में नाखून और बालों के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि इसकी कमी से नाखून के टूटने की समस्या होने लगती है.

बालों और नाखूनों को स्वस्थ रखने के लिए हमें हरी सब्जियों, अंडे, दूध, ब्रोकली को खाने में शामिल करना चाहिए. विटामिन-ए किरेटिन  का संश्लेषण करता है. इसके लिए हमें विटामिन ए से भरपूर  पालक, गाजर, शकरकंद खाना चाहिए. इसके अलावा खट्टे फल भी किरेटिन के लिए जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें-

Fact About Alcohol: अगर पीते हैं शराब तो लिमिट का रखें ध्यान, एक दिन में इससे ज्यादा न पिएं

Effect Of Alcohol: शराब रोज पीने से शरीर पर पड़ता है ये असर, आपकी हेल्थ के लिए विलेन बन जाते हैं जाम

जब हमारे नाखून और बाल बड़े हो जाते हैं तो हमें उन्हें काटना होता है. जब हम ऐसा करते हैं तो हमें बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं होता. जबकि नाखून और बाल दोनों शरीर के ही हिस्से होते हैं. शरीर के बाकि हिस्से ऐसे होते हैं कि उसमें एक मामूली कट भी आ जाए तो दर्द महसूस होने लगता है. आखिर वजह क्या है.

औसतन हमारे हाथ और पैरों को मिलाकर 20 नाखून होते हैं. हाथ और पैरों की अंगुलियों के साथ लगे नाखून अपने आप बढ़ते रहते हैं. जब ये बड़े हो जाते हैं तो इनसे असुविधा होने लगती है, तब इन्हें काटना पड़ता है.

क्यों दर्द नहीं होता

इन्हें काटने पर दर्द इसलिए नहीं होता, क्योंकि ये मृत कोशिकाओं के बने होते हैं. इन्हें डेड सेल्स भी कहते हैं. नाखून हमारे शरीर की विशेष संरचनाओं में हैं जो त्वचा से पैदा होते हैं. ये किरेटिन नामक पदार्थ से बनते हैं. किरेटिन एक तरह का निर्जीव प्रोटीन है.

नाखून का आधार अंगुलियों की  त्वचा के अंदर होता है. नाखून के नीचे की त्वचा शरीर की शेष त्वचा की तरह होती है. लेकिन इसमें लचीले रेशे होते हैं.

किस चीज से जुड़े होते हैं नाखून

ये रेशे नाखून से जुड़े होते हैं और इसे मजबूती से अपने स्थान से जकड़े रखते हैं. आमतौर पर नाखून मोटे होते हैं. लेकिन त्वचा के नीचे इनकी जड़ें काफी पतली होती हैं. जड़ के पास के भाग का रंग सफेद होता है औऱ इसका आकार अर्ध चंद्रमा या अर्ध वृत्त जैसा होता है. इस हिस्से को लनून कहते हैं. अगुलियों के नाखून हर साल करीब दो इंच बढ़ते हैं.

महिलाओं में नाखून को सजाकर रखने की प्रवृत्ति

नाखून हमारे शरीर के लिए काफी उपयोगी हैं. ये हमें चीजों को चुनने औऱ कलात्मक काम करने में सहायता करते हैं. ये हमारी अंगुलियों के सिरों को भी सुरक्षित रखते हैं. महिलाओं के लिए नाखूनों का संबंध भी उनकी सुंदरता से होता है.ये करई रंगों की पालिश लगाकर उसको सजाती हैं. सुंदरता की दृष्टि से नाखूनों को लंबा करने का भी प्रचलन रहा है.

नाखून की रचना भुरभूुरी होती है. कुछ पोषक तत्वों की कमी के कारण नाखूनों में दोष पैदा हो जाते हैं. इन दोषों से नाखून टूटने चटखने या टूटने लगते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Amazing facts, Science, Science facts

FIRST PUBLISHED : April 28, 2022, 16:24 IST

Knowledge: हमारे शरीर के किसी हिस्से में छोटी सी चोट भी लग जाए तो दर्द होता है. लेकिन आपने नोटिस किया होगा कि नाखून और बाल काटते वक्त दर्द नहीं होता है, जबकि ये दोनों ही चीजें हमारे शरीर का हिस्सा हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. क्यों हमें नाखून और बाल काटते वक्त दर्द का अहसास नहीं होता है. आइए बताते हैं.

इसके पीछे है साइंस

आपको बता दें कि इसके पीछे साइंस है. दरअसल, बाल और नाखून मृत कोशिकाओं यानी डेड शेल से बनी होती हैं. इस वजह से शेल बेजान होती हैं. यही वजह से कि नाखून और काटने पर हमें दर्द नहीं होता. लेकिन इसमें एक बात ध्यान देने वाली ये है कि हमारे बाल पूरी तरह से डेड शेल से बने होते हैं लेकिन नाखूनों में ये बात पूरी तरह लागू नहीं होती. 

डेड शेल के बने होते हैं नाखून

नाखून की बात करें तो ये हमारे शरीर की विशेष संरचनाओं में से एक हैं, जो त्वचा से पैदा होते हैं. किरेटिन एक तरह का निर्जीव प्रोटीन है. इससे ही हमारे नाखून बने होते हैं. आपने नोटिस किया होगी कि बड़े हुए नाखून को काटने पर दर्द नहीं होता, लेकिन त्वचा से सटे नाखून को काटने पर दर्द होता है. क्योंकि केवल बड़े हुए नाखून ही डेड शेल से बने होते हैं और त्वचा से सटे हुए नाखून जीवित कोशिकाओं के.

ये भी पढ़ें- सांसदों की संख्‍या नहीं हुई कम फिर भी अबकी बार इस कारण घटेगा इनके मतों का मूल्‍य

बालों को काटने पर नहीं होता दर्द

आपको जानकर हैरानी होगी कि हमारे अंगुलियों के नाखून हर साल लगभग दो इंच बढ़ते हैं. वहीं बाल पूरी तरह से डेड शेल के बने होते हैं. इसलिए इन्हें कितना भी काटा जाए दर्द नहीं होता. इंसान के शरीर में बाल का काफी महत्व है. ये धूप, गर्मी समेत वातावरण से हमारे सिर की रक्षा करते हैं.

LIVE TV