मंगल पांडे को फांसी देने का कारण क्या था? - mangal paande ko phaansee dene ka kaaran kya tha?

 साल 1827 में यूपी के बलिया से ताल्लुक रखने वाले एक ऐसे क्रांतिकारी ने जन्म लिया था, जिसके नाम से अंग्रेज थर्राते थे. जिन्होंने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ बैरकपुर में विद्रोह कर क्रांति शुरू की थी. जिन्हें अंग्रेजों ने डरकर 10 दिन पहले ही फांसी दे दी थी. यहां हम अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1857 में क्रांति का बिगुल फूंकने वाले मंगल पांडेय की बात कर रहे हैं. 

मंगल पांडेय का बचपन आम बच्चों की तरह बीता. वो करीब 18 साल के थे, जब वह ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैन्ट्री में सिपाही के तौर पर भर्ती हुए थे. नौकरी के करीब 1 साल बाद ही उनकी कंपनी में नई इनफील्ड राइफल लाई गई. कथित तौर पर इस राइफल की कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी मिली होती थी. इस कारतूस को चलाने के लिए मुंह से काटकर राइफल में लोड करना होता था, जोकि भारतीय सैनिकों को मंजूर नहीं था. आखिरकार इसी के विरोध में मंगल पांडे ने 29 मार्च 1857 को विद्रोह कर दिया.

29 मार्च 1857 को अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई

मंगल पांडे को फांसी देने का कारण क्या था? - mangal paande ko phaansee dene ka kaaran kya tha?
Twitter

बंगाल के बैरकपुर छावनी में मंगल पांडे ने कारतूस का इस्तेमाल करने से मना कर दिया. यही नहीं 'मारो फिरंगी को' नारे के साथ उन्होंने अंग्रेजों पर हमला तक कर दिया था. परिणाम स्वरूप उनकी गिरफ्तारी हुई और मुकदमा चलाया गया. उन्हें इस विद्रोह के लिए फांसी की सजा सुनाई गई थी. 18 अप्रैल, 1857 यही वो तारीख थी, जब उन्हें फांसी दी जानी थी. मगर अंग्रेजों को डर था कि मंगल पांडे ने विद्रोह की जो चिंगारी जलाई है, वह देशभर में क्रांति ला सकती है. इसलिए तय तारीख से 10 दिन पहले ही उन्हें 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गई.

अंग्रेजों के इस फैसले का खूब विरोध हुआ था. यहां तक कि जल्लाद मंगल पांडे को फांसी तक देने के लिए तैयार नहीं थे. हालांकि, अंग्रेजों के दवाब के कारण उन्हें यह काम करना पड़ा था. मंगल पांडे की फांसी के बाद अंग्रेजो को लगा था कि वो सब संभाल लेंगे, मगर क्रांति की ज्वाला जल चुकी थी. मंगल पांडे की फांसी के बाद देशभर में अंग्रेजों के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था. आम लोगों में भी अंग्रेजों के प्रति आक्रोश बढ़ने लगा. इस तरह से 1857 की क्रांति के रूप में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम ने जोर पकड़ा और आगे चलकर भारत को आजादी मिली.

1984 में भारत सरकार ने सम्मान में डॉक टिकट जारी किया था  

मंगल पांडे को फांसी देने का कारण क्या था? - mangal paande ko phaansee dene ka kaaran kya tha?
Wikki

मंगल पांडे अब हमारे बीच में नहीं हैं, मगर उनका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज है. उनके साहस की कहानी हमेशा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. इस अमर सपूत के सम्मान में भारत सरकार ने 1984 में एक खास डॉक टिकट जारी किया था. मंगल पांडे के जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बन चुकी है. 2005 में 'मंगल पांडे- द राइजिंग' नाम की यह फिल्म रिलीज हुई थी.

मंगल पांडे को फांसी दी गई थी क्यों दी गई थी?

ईस्‍ट इंडिया कंपनी के खिलाफ क्रांति की शुरुआत करने वाले मंगल पांडे ने बैरकपुर में 29 मार्च 1857 को अंग्रेज अफसरों पर हमला कर घायल कर दिया था. कोर्ट मार्शल के बाद उन्‍हें 18 अप्रैल 1857 को फांसी देनी तय की गई थी लेकिन हालत बिगड़ने की आशंका के चलते अंग्रेजों ने गुपचुप तरीके से 10 दिन पहले उन्हें फंदे पर लटका दिया.

मंगल पांडे की मृत्यु कैसे हुई?

उस ज़माने में गोरे अफ़सर पर हमला करना एक तरह से अपनी मौत के वॉरंट पर दस्तख़त करना था. सिपाही नंबर 1446 मंगल पांडे को इसके लिए मौत की सज़ा सुनाई गई और 8 अप्रैल, 1857 को सुबह साढ़े पाँच बजे उनके सैनिक साथियों के सामने उन्हें फाँसी पर चढ़ा दिया गया.

मंगल पांडे ने देश के लिए क्या किया था?

भारतीयमंगल पांडे / राष्ट्रीयताnull

क्रांतिकारी मंगल पांडे को फांसी कब दी गई थी?

18 अप्रैल, 1857 यही वो तारीख थी, जब उन्हें फांसी दी जानी थी. मगर अंग्रेजों को डर था कि मंगल पांडे ने विद्रोह की जो चिंगारी जलाई है, वह देशभर में क्रांति ला सकती है. इसलिए तय तारीख से 10 दिन पहले ही उन्हें 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दी गई.