मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

Lal Kitab Upay In Hindi: लाल किताब में मंगल को शुभ और अशुभ दोनों ग्रह माना गया है. मंगल को मंगलकारी और नाश करने वाला दोनों माना गया है. लाल किताब के अनुसार मंगल साहस, ऊर्जा, पराक्रम और शौर्य का कारक होता है. कुंडली में मंगल अच्छा हो तो इसके बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं. व्यक्ति में निडरता बढ़ती है और वो हर कार्य में सफल होता है. वो हर तरह की चुनौतियों को मात देता है. वहीं मंगल कमजोर हो तो व्यक्ति को कई गंभीर बीमारियों से गुजरना पड़ता है. लाल किताब में कमजोर मंगल को मजबूत बनाने के कई उपाय दिए गए हैं. 

मंगल के नकारात्मक प्रभाव  

कुंडली में मंगल कमजोर हो तो यह जातक के लिए कई तरह की समस्या पैदा करता है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. पीड़ित मंगल जातक के जीवन में कई तरह की समस्याएं लेकर आता है. कमजोर मंगल की वजह से कई तरह की पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जमीन संबंधी विवाद बढ़ता है और कर्ज जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

मंगल ग्रह शांति के उपाय

News Reels

लाल किताब में मंगल ग्रह की शांति के लिए बताए गए टोटके बहुत ही सरल और लाभकारी होते हैं. जिनका मंगल कमजोर हो उन्हें घर में ठोस चादी रखें. धार्मिक स्थल पर गुड़ और चने की दाल का दान करें. लाल किताब के अनुसार जिनका मंगल कमजोर हो उन लोगों को दूसरों को मीठा खिलाना चाहिए.

Name Astrology: स्पष्टवादी होते हैं M नाम वाले, पैसा खर्च करने में रहते हैं सबसे आगे

Guruwar Upay: गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए ये 5 काम, घर में आता है दुर्भाग्य

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

  • मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

    मंगल खराब हो तो होती हैं ऐसी द‍िक्‍कतें

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार कोई भी ग्रह अगर खराब हो तो उसका संकेत हमें पहले से ही म‍िलने लगता है। जरूरत बस समय रहते उन्‍हें समझने की होती है। ऐसे ही कुछ संकेत तब भी म‍िलते हैं जब मंगल ग्रह खराब होता है। तो आइए जान लेते हैं मंगल खराब हो तो कैसे संकेत म‍िलते हैं? साथ ही वह कौन से कार्य हैं ज‍िन्‍हें करने से मंगल ग्रह खराब होता है और क‍िन उपायों से मंगल सुधारा जा सकता है?

  • मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

    ये बीमार‍ियां करें परेशान तो समझ लें मंगल है खराब

  • मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

    ऐसी भी होने लगती हैं परेशान‍ियां

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक का मंगल खराब हो तो ऐसे जातकों की क‍िसी से पटनी नहीं। इसके अलावा कोर्ट-कचेहरी संबंधी मामलों में भी फंस जाते हैं। इसके अलावा बड़े भाई से भी व‍िवाद होता रहता है। संतान उत्‍पत्ति में भी समस्‍याएं आती हैं।

  • मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

    इन कार्यों को करने से होता है मंगल खराब

  • मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

    इन उपायों से मंगल देता है शुभ-लाभ

    ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार मंगल खराब हो तो हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ करना चाह‍िए। इसके अलावा भाईयों और म‍ित्रों पर भी क्रोध करने से बचना चाह‍िए। गाय को चारा ख‍िलाना चाह‍िए, मीठी तंदूरी रोटी दान करें। बहते हुए पानी में रेवड़ी और बताशा डालें। क्रोध करने से बचें, लाल वस्‍त्र में सौंफ बांधकर उसे अपने बेडरूम में रख लें। इसके अलावा गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा, माच‍िस और गुड़ का दान करना चाह‍िए। मान्‍यता है ऐसा करने से मंगल शुभ प्रभाव देने लगता है।

मंगल ग्रह का प्रभाव और उपाय - mangal grah ka prabhaav aur upaay

Mangal Grah  |  तस्वीर साभार: Instagram

मुख्य बातें

  • मंगल ग्रह बिगड़ने पर व्यक्ति गुस्सैल व चिड़चिड़ा हो जाता है

  • यही नहीं व्यक्ति अच्छे और बुरे में भी फर्क नहीं समझ पाता है

  • स्वभाव में बदलाव आना मंगल ग्रह के बदलाव के कारण ही होता है

How to strengthen Mangal Grah: ग्रहों का हमारे जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है। ग्रह खराब व अच्छे दोनों हो सकते हैं। माना जाता है कि ग्रहों कि चाल से ही जीवन में कई बदलाव होता है। कभी खुशी कभी गम यह ग्रहों के ही कारण होता है। इसी में एक ग्रह हैं मंगल ग्रह है।हिंदू धर्म में मंगल को सभी ग्रहों का सेनापति माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगल ग्रह अशुभ होने पर इसका प्रभाव न केवल आपके जीवन में पड़ता है, बल्कि आपके स्वभाव में भी इसका कापी असर पड़ता है। मंगल ग्रह बिगड़ने पर व्यक्ति ग़ुस्सैला व चिड़चिड़ा हो जाता है। यही नहीं व्यक्ति अच्छे और बुरे में भी फर्क नहीं समझ पाता है। स्वभाव में बदलाव आना मंगल ग्रह के बदलाव के कारण ही होता है। यही नहीं अगर व्यक्ति की कुंडली में मंगल की दशा खराब होती हैं तो इसका स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है। अगर व्यक्ति के कुंडली में मंगल ग्रह खराब होने के संकेत मिल रहे हैं तो तुरंत कुछ उपायों से इसे सही कर लेना बेहतर होगा...

Also Read: Benefits Of Gayatri Mantra: अगर गायत्री मंत्र जपते हुए कर रहे हैं ये गलती तो नहीं मिलेगा पुण्य

मंदिर में दान करना चाहिए ये चीजें

मंगल कमजोर होने पर हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। माना जाता है कि मंगल का कारक हनुमान जी हैं। इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा करना शुभ माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को सिंदूर व चमेली का तेल चढ़ाने से मंगल मजबूत होता है। सिंदूर, चमेली का तेल व इसके साथ लाल कपड़ा, तांबा, गेंहू, गुड़  मंगलवार के दिन मंदिर में दान करना चाहिए।

Also Read: जेब में रखा पर्स भी बनता है उन्नति का कारक, लेकिन इन चीजों को पर्स में रखा तो झेलना पड़ेगा आर्थिक नुकसान

रोज सुबह इस मंत्र का करें जाप

इसके साथ ही मंगल को मजबूत करने के लिए सुबह स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करके इस मंत्र का ओम क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: 3, 5 व 7 बार जाप करना चाहिए। इसके अलावा हनुमान जी के बारह नाम को भी रोज सुबह लेना चाहिए ॐ हनुमान, ॐ अंजनी सुत, ॐ वायु पुत्र, ॐ महाबल, ॐ रामेष्ठ, ॐ फाल्गुण सखा, ॐ पिंगाक्ष, ॐ अमित विक्रम, ॐ उदधिक्रमण, ॐ सीता शोक विनाशन।

मांस- मछली से रहना चाहिए दूर

इसके अलावा मंगलवार के दिन मांस- मछली व शराब का सेवन करने से दूर रहना चाहिए, बल्कि पशु पक्षी की रक्षा करनी चाहिए। गर्मियों में उन्हें पानी व भोजन कराना चाहिए।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 

मंगल ग्रह खराब होने पर क्या होता है?

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक का मंगल खराब हो, तो उसे नेत्र रोग की समस्‍या आए द‍िन परेशान करती करती रहती है। इसके अलावा उच्‍च रक्‍तचाप, गठ‍िया रोग, फोड़े-फुंसी या फ‍िर गुर्दे में पथरी की समस्‍या होती है।

मंगल को खुश करने के लिए क्या करना चाहिए?

मंगल को मजबूत करने का उपाय.
मंगल को मजबूत करने के लिए स्नान करने के बाद लाल रंग के कपड़े धारण करें। ... .
मंगलवार के दिन व्रत रखें। ... .
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को सिंदूर चढ़ाना शुभ माना जाता है। ... .
मंगल को मजबूत करने के लिए हनुमान जी को चोला चढ़ा सकते हैं। ... .
कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए मूंगा भी धारण कर सकते हैं।.

मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए क्या करें?

मंगल को मजबूत करने के लिए आपको लाल फूल और भोजन किसी ब्राह्मण को दान देना चाहिए. 7. आप मूंगा, गेहूं, मसूर दाल, लाल बैल, कनेर का फूल, गुड़, लाल कपड़ा, तांबा, सोना, लाल चंदन आदि का दान करते हैं, तो इससे भी मंगल ग्रह मजबूत होता है. मंगल दोष से मुक्ति मिलती है.

मंगल दोष के लक्षण क्या है?

मंगल दोष के लक्षण जब लग्न में ये स्थिति होती है तो जातक का स्वभाव अत्यधिक तेज, गुस्सैल, और अहंकारी होता है। चतुर्थ में मंगल जीवन में सुखों में कमी करता है और पारिवारिक जीवन में कठिनाइयां आती हैं। सप्तम भाव में मंगल होने से वैवाहिक सम्बन्धों में कठिनाई आती है।