मोबाइल से कंप्यूटर में नेट कैसे चलाएं - mobail se kampyootar mein net kaise chalaen

क्या आप जानना चाहते है Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye? यदि आपके पास कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए internet dongle और wifi connection जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नही है. तो आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने में आपका mobile data आपके बहुत काम आ सकता है.

मोबाइल से computer या laptop पर internet चलाने के तीन तरीके होते है. जिसमे USB cable, WiFi hotspot, और Bluetooth tethering शामिल है. इन तीनों तरीकों में आप simply अपने mobile data का use कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने में कर सकते है. इस पोस्ट में हम आपको एक – एक करके इन तीनों तरीकों के बारे में बताएंगे.

ये जानने के बाद आपको अपने Computer पर Internet चलाने के लिए dongle या wifi connection की कोई जरूरत नही होगी. तो चलिये बिना समय नष्ट किये जानते है Computer Par Internet Kaise Connect Kare अपने मोबाइल से.

Method 1 (USB Cable)

पुराने Computers पर WiFi और Bluetooth Hotspot जैसे options available नही होते है. ये समस्या अधिकतर assembled computers में दिखाई देती है. इसकी वजह से आपको अपने computer को mobile से connect करने में problem आती है. ऐसे में आप USB cable का use करके अपने mobile को computer से connect कर सकते है.

ये करने पर आप अपने कंप्यूटर पर मोबाइल से mobile data, MTP files, और PTP files इत्यादि share कर सकते है. तो चलिये USB cable का use करके मोबाइल से कंप्यूटर पर इंटरनेट कैसे चलाये यह जानते है.

Step 1. सबसे पहले अपना Mobile Internet Data ON कर लीजिये.

Step 2. अब USB cable के एक हिस्से को computer case में मौजूद USB port में लगाये और दूसरे हिस्से को Mobile में लगाकर connect कर ले.

Step 3. Mobile setting में जाये और More पर क्लिक करे.

Step 4. यहां पर USB tethering का विकल्प दिखाई दे रहा होगा उसे ON कर दे.

अब आपके computer के notification bar में Internet Access का msg दिखाई देगा. इसका मतलब अब आप mobile data का use कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते है. पहले तरीके के बारे में तो आप जान चुके है कि USB cable से द्वारा mobile से computer पर internet share कैसे करते है. चलिये अब WiFi hotspot के द्वारा कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने का तरीका जाने.

Method 2 (Wi-Fi Hotspot)

इस तरीके से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने के लिए आपके computer पर wifi hotspot का option होना चाहिए. अगर आपके कंप्यूटर पर ये सुविधा नही है तो आप मार्केट से या ऑनलाइन एक WiFi adapter मंगा लीजिये और उसे अपने computer पर install कर लीजिए. ये करने के बाद नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.

स्टेप 1 Mobile data को ON कर लीजिये.

स्टेप 2 Phone setting में जाये और Personal Hotspot पर क्लिक करे.

स्टेप 3 अब Portable WiFi Hotspot को ON कर दीजिये.

स्टेप 4 कंप्यूटर स्क्रीन के left side में Network पर क्लिक करे और phone hotspot address को search करके connect कर लीजिये.

Method 3 (Bluetooth tethering)

Bluetooth के द्वारा mobile से computer पर internet share करने के लिए पहले अपने कंप्यूटर और मोबाइल के bluetooth को open कर लीजिए. अब इन दोनों को pairing कर लीजिये अब नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

1) Phone data को ON कर लीजिये.

2) अब Phone setting में जाये और More पर क्लिक करे.

3) यहाँ दिख रहे Bluetooth tethering के विकल्प को ON कर दे.

ये करने के बाद automatically आपके computer पर internet access हो जाएगा. इसके बर्फ आप आसानी से अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट चला पाएंगे.

  • फ़ोन की स्क्रीन रिकॉर्ड कैसे करे
  • जिओ फोन में हॉटस्पॉट कैसे चलाये
  • ई-रिचार्ज कैसे करे

Conclusion

तो इन तीन तरीकों से आप mobile data का उपयोग अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने में कर सकते है. उम्मीद है, इस पोस्ट Mobile Se Computer Par Internet Kaise Chalaye? को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाने में सफल रहे होंगे. यदि इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे comment कर जरूर बताएं. आप चाहे तो इस पोस्ट को Social Media पर Share भी कर सकते है.

मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे कनेक्ट करते हैं?

स्टेप 1 Mobile data को ON कर लीजिये. स्टेप 2 Phone setting में जाये और Personal Hotspot पर क्लिक करे. स्टेप 3 अब Portable WiFi Hotspot को ON कर दीजिये. स्टेप 4 कंप्यूटर स्क्रीन के left side में Network पर क्लिक करे और phone hotspot address को search करके connect कर लीजिये.

कंप्यूटर को इंटरनेट से कैसे कनेक्ट करें?

सुनिश्चित करें कि आपका नेटवर्क काम कर रहा है: इंटरनेट नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए, नेटवर्क के मॉडेम को इंटरनेट आउटपुट (जैसे एक केबल आउटलेट) से कनैक्ट किया जाना चाहिए, नेटवर्क के राउटर को मॉडेम से कनैक्ट किया जाना चाहिए, और राउटर और मॉडेम दोनों को चालू किया जाना चाहिए।

मोबाइल से पीसी कैसे कनेक्ट करें?

मोबाइल को कंप्यूटर से कनेक्ट कैसे करे?.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में File Manager नाम का एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है. ... .
अब अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जा कर WiFi हॉटस्पॉट चालू करे और अपने कंप्यूटर को WiFi से कनेक्ट करे. ... .
अब आप File Manager एप्लीकेशन को खोल सकते है..

लैपटॉप में नेट कैसे चलाया जाता है?

कई बार लैपटॉप Wireless Connections को सपोर्ट नहीं करता है अगर आपके लिए भी पहले वाला मेथड काम नहीं कर रहा है तो आप USB Tethering से लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते है इस मेथड में आपको एक USB केबल की जरुरत पड़ेगी . मोबाइल का डाटा और USB टेथरिंग अगर आपने शुरू कर लिया है तो आपके लैपटॉप में इंटरनेट चलने लगेगा !

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग