लोहे की वस्तु को जस्ती करण क्यों किया जाता है? - lohe kee vastu ko jastee karan kyon kiya jaata hai?

लोहे की वस्तु को जस्ती करण क्यों किया जाता है? - lohe kee vastu ko jastee karan kyon kiya jaata hai?

Dileep Vishwakarma

6 months ago

Explanation: पेंट करने से लोहे के पदार्थ का ऊपरी भाग छुप जाता है। वह वायु के साथ सीधे संपर्क में नहीं आता जिसके कारण उसमें जंग नहीं लगता। इसलिए पेंट करने से हम लोहे के उस पदार्थ को जंग लगने से बचा सकते हैं।

लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरिके बताइएl


लोहे को जंग से बचाने के तरिके:

(a) पेंट करके- लोहे की किसी भी वस्तु को जंग से बचाने के लिए उसके ऊपर पेंट करना चाहिएl क्योंकि पेंट के अवरोध से लोहा वायु के साथ क्रिया नहीं कर पाता और जंग लगने से बच जाता हैl

(b) तेल या ग्रीस की तह जमाकर- लोहे को जंग से बचाने के लिए लोहे पर तेल या ग्रीस की तह जमा देनी चाहिए जिससे नम वायु लोहे के संपर्क में नहीं आ पाती जिससे जंग नहीं लगताl मशीनों के पुर्जों पर ऐसा ही किया जाता हैl

(c) ज़िंक की परत चढ़ाकर- लोहे की धातु पर ज़िंक की परत चढ़ा दी जाती हैl जिससे वायु और जल का संपर्क लोहे से नहीं हो पाता और लोहे से बानी वस्तुओं को जंग लगने से बचाया जा सकता हैl

3169 Views


इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए
(i) भाप के साथ आयरन
(ii) जल के साथ कैल्सियम तथा पोटैशियम


(i) 3Fe (s) + 4H2O (g) 

लोहे की वस्तु को जस्ती करण क्यों किया जाता है? - lohe kee vastu ko jastee karan kyon kiya jaata hai?
 Fe3O4 + 4H2 
लोहे की वस्तु को जस्ती करण क्यों किया जाता है? - lohe kee vastu ko jastee karan kyon kiya jaata hai?

(ii) Ca (s) + 2H2O (l) → Ca (OH)2 +H2 

लोहे की वस्तु को जस्ती करण क्यों किया जाता है? - lohe kee vastu ko jastee karan kyon kiya jaata hai?

971 Views


सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है?


सोडियम सक्रिय धातु है जो वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके सोडियम ऑक्साइड बनाती हैl यह पानी के साथ क्रिया करके सोडियम हाइड्रोक्साइड तथा हाइड्रोजन उतपन्न करती हैl वायु में खुला छोड़ देने पर यह आग पकड़ लेती हैl इसलिए बहुत सक्रिय धातु होने के कारण इसे मिट्टी के तेल में डुबो कर सुरक्षित रखते हैंl

4010 Views


ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो-
(i) कमरे के ताप पर द्रव होती हैl
(ii) चाकू से आसानी से काटा ज सकता हैl
(iii) ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती हैl
(iv) ऊष्मा की कुचालक होती हैl


(i) पारा

(ii) सोडियम

(iii) चाँदी

(iv) सीसा ( लेड )

2922 Views


आघातवर्ध्य तथा तन्य का अर्थ बताइएl


आघातवर्ध्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उन्हें पीट कर पतली चादरों में परिवर्तित किया जा सकता हैl सोना और चाँदी सबसे ज्यादा आघातवर्ध्य धातुएँ हैंl

तन्य- धातुओं का वह गुण जिसके द्वारा उनके लंबे और पतले तार बनाए जाते हैंl

1219 Views


A, B, C एवं D चार धातुओं के नमूनों को लेकर एक-एक करके निम्न विलयन में डाला गया इससे प्राप्त परिणाम को निम्न प्रकार से सारणीबद्ध किया गया है:

धातु

लोहा II सल्फ़ेट

कॉपर II सल्फ़ेट

ज़िंक सल्फ़ेट

सिल्वर नाइट्रेट

A

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

   

B

विस्थापन

 

कोई अभिक्रिया नहीं

 

C

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

विस्थापन

D

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं

कोई अभिक्रिया नहीं


इस सरणी का उपयोग कर धातु A, B, C एवं D के संबंध में निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु कौन-सी है?
(ii) धातु B को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो क्या होगा?
(iii) धातु A, B, C एवं D को अभिक्रियाशील के घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करेंl


(i) धातु (B) सर्वाधिक अभिक्रियाशील है, क्योंकि कोई अन्य धातु FeSO4 ( आयरन सल्फ़ेट ) में से धातु को विस्थापित नहीं कर सकतीl

(ii) धातु (B) सर्वाधिक अभिक्रियाशील हैl इसलिए यदि धातु को कॉपर (II) सल्फ़ेट के विलयन में डाला जाए तो यह कॉपर को उसके विलयन से विस्थापित कर देगा और विलयन का नीला रंग फीका पड़ जाएगाl

(iii) B > A > C > D

1051 Views


लोहे की वस्तुओं को हम क्यों पेंट करते हैं?


पेंट करने से लोहे के पदार्थ का उपरी भाग छुप जाता हैl वह वायु के साथ सीधे संपर्क में नहीं आता जिसके कारण उसमें जंग नहीं लगताल हर वर्ष बहुत अधिक पैसे लोहे की खराब वस्तुओं को ठीक करने में लग जाते हैl इसलिए पेंट करने से हम लोहे के उस पदार्थ को जंग लगने से बचा सकते हैंl

1772 Views


किसी पदार्थ ‘X’ के विलियन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता हैl
(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखेंl
(ii) ऊपर (i) मैं लिखे पदार्थ ‘X’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखेंl


(i) ‘X’ का नाम है- बिना बुझा हुआ चुना अर्थात कैल्शियम ऑक्साइड, CaO

(ii) कैल्शियम ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करके कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( बुझा हुआ चुना ) बनाता हैl

  CaO (s)+ H2O (l) → Ca(OH)2 (aq)

कैल्शियम ऑक्साइड ( बिना बुझा हुआ चुना ) + पानी → कैल्शियम हाइड्रोक्साइड ( बुझा हुआ चुना )

1307 Views


जल के विद्युत अपघटन ( क्रियाकलाप 1.7 ) में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताएंl


जल के विद्युत अपघटन में निम्न अभिक्रिया होती है-

लोहे की वस्तु को जस्ती करण क्यों किया जाता है? - lohe kee vastu ko jastee karan kyon kiya jaata hai?

इस अभिक्रिया में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन 2 : 1 की मात्रा में मिलती हैl

दुगनी पाई जाने वाली गैस हाइड्रोजन हैl

2492 Views


निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखें-
(i) हाइड्रोजन + कलोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड
(ii) बेरियम क्लोराइड + एलुमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + एलुमीनियम क्लोराइड
(iii)सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन


(i)    H2 + Cl2 → HCl
       H2 + Cl2 → 2HCl

(ii)    BaCl2 + Al2(SO4)3 → BaSO4 + AlCl3
        3BaCl2 + (Al2  SO4)3 →3BaSO4 + 2AlCl3


(iii)    Na + H2O →  NaOH + H2
         2Na + 2H2O → 2NaOH + H2

1231 Views


वायु में जलने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ़ क्यों किया जाता है?


यदि मैग्नीशियम रिबन नम वायु के संपर्क में रहता है तो उस पर सफेद रंग की मैग्नीशियम ऑक्साइड की पर्त जम जाती है, यह पर्त मैग्नीशियम के जलने में अवरोध पैदा करती है। इसलिए मैग्नीशियम रिबन को पहले रेगमार से साफ़ किया जाता है।

4427 Views


निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखें-

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट का विलियन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलियन ( जल ) में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलियन ( जल ) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा जल बनाते हैं।


(i) BaCl2 (aq) + Na2SO4 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl (aq)

(ii) NaOH (aq) + HCl (aq) → NaCl(aq) + H2O (l)

1028 Views


लोहा की वस्तुओं को जस्ती करण क्यों किया जाता है?

यशदीकरण (अंग्रेजी:Galvanization) या गैल्वानीकरण या यशदलेपन एक धातुकार्मिक प्रक्रम है जिसमें इस्पात या लोहे के उपर जस्ते की परत चढ़ा दी जाती है। इससे इन धातुओं का क्षरण (विशेषत: जंग लगना) रूक जाता है।

जस्ती करण से आप क्या समझते हैं?

Solution : लोहे पर जस्त की एक पतली परत चढ़ाने को जस्तीकरण कहते है ।

14 लोहा की वस्तुओं का जस्तीकरण Galvanisation क्यों किया जाता है?

सही उत्तर जस्ता है। जस्तीकरण स्टील और लोहे को जस्ता की एक पतली परत के साथ कोटिंग करके जंग से बचाने का एक तरीका है। जस्तीकरण एक धातु में जस्ता की एक सुरक्षात्मक परत लगाने की प्रक्रिया है। यह लोहे की जंग को रोकने की एक बहुत ही सामान्य विधि है।

लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों नहीं करते?

Solution : लोहे की वस्तुओ पर वायुमंडलीय ऑक्सीजन तथा नमी के कारण जंग ( rusting ) लग जाता है । इनकी सतह पर पेंट करने से सतह खुली नहीं रहती तथा सतह ऑक्सीजन ओर नमी के संपर्क में नहीं आती है ।